Google Plus Kya Hai? Google Plus Ke Fayde Aur Nuksan Kya Hai – जानिए Google Plus Kaise Use Kare सरल भाषा मे!

हैलों दोस्तों! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे Google Plus Kya Hai और Google Plus Account Kaise Banaye हमने हमारी पिछली

Editorial Team

google plus

हैलों दोस्तों! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे Google Plus Kya Hai और Google Plus Account Kaise Banaye हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की RBI Kya Hai आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी।

आपने Google Plus का नाम तो सुना होगा लेकिन आपको शायद ही पता होगा की Google Plus Kya Hota Hai, आपके अलावा भी ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्हें नहीं पता की Google Plus Kya Hai, इसलिए हम आज की पोस्ट में आपको बताने वाले है What Is Google Plus In Hindi.

जब आप किसी काम के लिए इंटरनेट का उपयोग करते है तो आपने कई बार देखा होगा की किसी भी नई वेबसाइट पर Login करते वक़्त Sign In With Google Plus लिखा होता है।

इतना ही नहीं अगर आप Google की कोई भी सर्विस जैसे Blogger, Drive, और Photos का Use करते है तो वहां भी Continue With Google Plus का आप्शन होता है।

तो हम आपको बता दे की Google Plus भी Facebook और Twitter की तरह एक सोशल नेटवर्क वेबसाइट और एप्लीकेशन है, लेकिन ज्यादातर लोग केवल फेसबुक और ट्विटर को ही यूज़ करते है और Google Plus को यूज़ नहीं करते है, क्योंकि उन्हें Google Plus के बारे में जानकारी नहीं होती है।

Google Plus के यूनिक और स्पेशल फीचर्स इसको एक उपयोगी सोशल नेटवर्किंग साईट बनाते है सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में Google Plus बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है, आइए विस्तार से जानते है Google Plus In Hindi

Google Plus Kya Hai

Google+

Google Plus, गूगल कंपनी के द्वारा दिसम्बर 15, 2011 में लांच किया गया था, Google Plus एक Social Networking वेबसाइट और एप्लीकेशन है। Google Plus के Feature और सुविधाएँ Facebook से मिलती-जूलती हैं।

Google Plus पर आप Posts के माध्यम से अपना Status Update कर सकते हैं और अपनी बातों को लाखों करोडो लोगों के सामने रख सकते हैं। Google Plus में आप अपने मित्रों या दुसरे लोगों को अपने Circle में Add भी कर सकते हैं।

Google Plus के Hangouts की मदद से आप अपने Google Plus के दोस्तों के साथ Video Call भी कर सकते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त।चलिए अब आपको समझ आ गया होगा की Google Plus Kya Hota Hai

अब आपका भी मन कर रहा होगा की Google Plus Account Create किया जाए, लेकिन आपको नहीं पता की Google Plus Account Kaise Banaye, तो हम आपको बताते है।

जरूर पढ़े: Google Kya Hai? Google Kisne Banaya – जानिए History Of Google के बारे में संक्षिप्त मे!

Google Plus Account Kaise Banaye

दोस्तों हम आपको बता दे की अगर आप Google Plus Account Create करना चाहते है तो,उसके लिए आपके पास अपना Google Account (Gmail ID) होना चाहिए।

अगर आपके पास अपनी Gmail ID है तो आप बहुत ही आसानी से अपना Google Plus Account Create कर सकते है, अगर आपकी Gmail ID नहीं है तो आप हमारी पोस्ट Gmail Par Email Id Kaise Banaye पढ़कर आप अपना Google Account बना सकते है।

अब जब आपकी Gmail ID (Google Account) बन जाए तो आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Google Plus की वेबसाइट Open करनी होगी| आप यहाँ पर क्लिक करके भी Google Plus की वेबसाइट पर जा सकते है।

Google Plus की वेबसाइट Open होने के बाद Join Google Plus पर क्लिक कीजिए, क्लिक करने के बाद आपसे आपकी Gmail Id मांगी जाएगी, Gmail Id डालने के बाद आपका Google Plus Account Create हो जाएगा।

Google Plus Download Kaise Kare

जी हां दोस्तों Google Plus की वेबसाइट के साथ इसकी मोबाइल एप्लीकेशन भी है, जिसके द्वारा मोबाइल का उपयोग करने वाले व्यक्ति Google Plus Download करके अपने मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते है।

Google Plus Download करने के लिए आपको अपने फ़ोन के App स्टोर में जाना होगा| आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके भी Google Plus Download कर सकते है।

Google Plus Download करने के बाद आप Google Plus Sign In करके अपने मोबाइल में भी Google Plus का इस्तेमाल कर सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Google Photos Kya Hai? – Google Photos Me Photos Aur Videos Kaise Save Kare जानिए हिंदी मे!

Google Plus Kaise Use Kare

दोस्तों Google Plus Use करना बहुत सी सरल है, अगर आप Facebook Use करते है तो Google Plus को Use करने के लिए आपको अलग से कुछ सिखने की जरुरत नहीं होती है, Google Plus में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को Follow कर सकते है।

और उन्हें अपने Circle में Add करके उनकी गतिविधियों की जानकारी रख सकते है और उन्हें लाइक व कमेंट भी कर सकते है| Google Plus पर आप अपना स्टेटस भी अपडेट कर सकते है, और फोटो Video भी Upload कर सकते है।

Google Plus Ke Fayde

  • Google Plus एक Google की ही फ्री सर्विस है,और Google Plus Account Create करने के लिए हमे अलग से Account बनाने की जरुरत नहीं होती है।
  • Google Plus एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है,जिसके द्वारा हम स्टेटस, फोटो,विडियो और लिंक आसानी से शेयर कर सकते है।
  • Facebook, Whatsapp की तरह हम Google Plus में भी ग्रुप बना सकते है।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Google Drive Kya Hai? Google Drive Par Account Kaise Banaye? – जानिए Google Drive Use करने के फायदे!

Conclusion

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Google Plus Kya Hai In Hindi और Google Plus Account Kaise Banaye उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है।

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी।

अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके।

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.2 / 5. Vote count: 10

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

1 thought on “Google Plus Kya Hai? Google Plus Ke Fayde Aur Nuksan Kya Hai – जानिए Google Plus Kaise Use Kare सरल भाषा मे!”

Leave a Comment