Android Meaning In Hindi – एंड्राइड क्या है, Android का इतिहास।

आज कल हर जगह पर Android का नाम सुना जाता है। अगर आज के समय में आप किसी से भी पूछेंगे कि आपके पास कौन सा मोबाइल है...

Editorial Team

Android Meaning in Hindi

आप सभी ने Android के बारे में तो जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते है कि Android Kya Hai (What is Android in Hindi) और Android Meaning in Hindi क्या है तो आपको बता दें कि, एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे Google द्वारा मुख्य रूप से टचस्क्रीन डिवाइस, सेल फोन और टैबलेट आदि के उपयोग करने के लिए विकसित किया गया था।

वर्तमान में भारत में सभी अधिक मोबाइल उपयोगकर्ता एंड्राइड के ही है। आप भी शायद Android Phone का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर Android का हिंदी क्या होता है, एंड्राइड का मतलब क्या है एवं एंड्राइड को किसने बनाया? एंड्राइड ने बहुत कम समय में खुद को बहुत बेहतर बनाकर पूरी दुनिया में एक महत्वपूर्ण मोबाइल प्लेटफॉर्म बन गया है और इसी का परिणाम है कि जब हम मोबाइल खरीदने जाते हैं तो एंड्राइड फोन ही खरीदना पसंद करते है।

भारत के सभी घरों में आजकल Android Phone उपलब्ध है लेकिन ऐसे बहुत कम लोग है जिनको एंड्राइड का सही मतलब पता होगा। इसलिए इस आर्टिकल Android in Hindi के माध्यम से हम आपको Android Kya Hota Hai और Android Ka Matlab Kya Hota Hai एवं Android Ki Khoj Kisne Ki आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पूर्ण विस्तार से बताने जा रहे है, बस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।

Android Kya Hai_Android Meaning In Hindi

Android Kya Hai

Android कोई एप्लीकेशन या मोबाइल सॉफ्टवेयर नहीं है बल्कि यह एक Operating System है जो सिस्टम को सही तरह से ऑपरेट करने का काम करता है। यह Linux Kernal के ऊपर आधारित होता है। Linux भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो कि सर्वर कंप्यूटर और डेस्कटॉप Computer में इस्तेमाल किया जाता है।

इसे मोबाइल फोन के सभी Application और Function को आसानी से चलाने के लिए डिजाइन किया गया था। मतलब आप अपने फोन में जो भी फीचर्स जैसे- ईमेल/टेक्स्ट मैसेज भेजना या प्राप्त करना, कॉल करना आदि कार्य को प्रोसेस करने का कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है।

Android Meaning in Hindi

  • मानव के समान दिखने और काम करने वाले यंत्र (रोबोट)
  • गूगल द्वारा विकसित एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

Android क्या है, या Android Ke Arth की बात करें तो इसका मतलब सिर्फ मोबाइल फोन में चलने वाला एक प्रचालन तंत्र (Operating System) होता है। Android OS को उसकी सुविधा, संचालन और स्थिरता की हिसाब से अलग-अलग संस्करण (Versions) में बाँटा गया है जैसे- Android Lollipop, Marshmallow और Nougat आदि।

Android Ka Itihas

Android Inc. या Android Operating System को संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासी Andy Rubin और Rich Miner ने बनाया था, जिसे 2005 में Google ने खरीद लिया था। Andy को एंड्रॉयड डेवलपमेंट का मुख्य कार्यकारी बना दिया गया। 2013 में जब Andy ने कंपनी को छोड़ दी, तब उनकी जगह सूंदर पिचाई (Sundar Pichai) जो भारत में रहते थे, Chrome OS के मुखिया बने और उन्होंने अपने अनुभव से गूगल के इस प्रोजेक्ट में अच्छा काम किया।

Android को खरीदने का उद्देश्य यह था कि यह एक दिलचस्प अवधारणा है, जिसकी मदद से शक्तिशाली फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार किया जा सके। Google ने अपना पहला सार्वजनिक Android बीटा संस्करण 1.0, 5 नवंबर 2007 को प्रकाशित किया था।

Current Android Version – Android OS का Latest Version 12 है, जो अक्टूबर 2021 में जारी किया गया था।

Android Versions एवं Features In Hindi

एंड्राइड की जानकारी हिंदी में जानने के लिए इस लेख को पढ़ना जारी रखें, क्योंकि आगे आपको एंड्राइड का वर्तमान संस्करण कौन सा है और 2007 से लेकर अब तक के लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन नाम, Android Version List और New Android Version के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी।

  • Android Beta: यह 2007 में लॉन्च किया गया पहला Android Version था।
  • Android 1.0: साल 2008 में लॉन्च किया गया। यह एंड्राइड वर्जन उस समय का काफी पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम था। इसके फीचर्स की बात करें तो यह यूजर्स को अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करने की अनुमति देता है सिर्फ इतना ही नहीं यह मोबाइल में कैमरा, जीमेल, गूगल कैलेंडर, गूगल मैप, वेब ब्राउज़र इत्यादि को सपोर्ट करता है।
  • Android 1.1 (2009): इस वर्जन को Petit Four के नाम से जाना जाता है। इसमें मैसेज के साथ अटैचमेंट को Save करने की सुविधा उपलब्ध हुई।
  • Android 1.5 Cupcake (2009): इस वर्जन से मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध हुई और इसी के साथ इंटरनेट से कॉपी पेस्ट करने का फीचर भी उपलब्ध हुआ।
  • Android 1.6 Donut (2009): इसमें Voice के माध्यम से सर्च करना और फास्ट एप्लीकेशन ओपन की सुविधा मिली।
  • Android 2.0 Éclair (2009): इसमें कैमरे से फोटो खींचते वक्त फ्लैश, Zoom In/Out, कलर इफेक्ट इत्यादि की सुविधा ऐड की गई।
  • Android 2.2 Froyo (2010): इसमें WiFi Hotspot, Push Notification जैसे फीचर मौजूद थे।
  • Android 3.0 Honeycomb (2011): इसमें Table Optimize था जो एक साथ कई काम करने में सक्षम होता है।
  • Android 4.0 Ice Cream Sandwich (2011): इसमें नया फोल्डर बनाने, पॉवर और मोबाइल Volume के लिए शॉर्टकट बटन उपलब्ध था।
  • Android 4.1 Jelly Bean (2012): इसकी मदद से एप्लीकेशन के लिए नोटिफिकेशन को हम अपनी इच्छा अनुसार बंद और चालू कर सकते हैं।
  • Android 4.4 Kitkat (2013): गूगल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब गूगल किसी और ब्रांड Nestle के साथ मिलकर Nexus 5 Smartphone के साथ इसे लॉन्च किया था। इसमें मॉनिटरिंग, Sensor Optimize, Wireless Printing जैसे कई फीचर्स उपलब्ध है।

New Android Version (लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन) List:

  • Android 5.0 Lollipop (2014): बैटरी लाइफ में सुधार, Home Screen पर नोटिफिकेशन की सुविधा
  • Android 6.0 Marshmallow (2015): Fingerprint, Full Data Backup, एप्लीकेशन को Search Bar में Search की सुविधा।
  • Android 7.0 Nougat (2016): App Shortcut, Night Light की सुविधा।
  • Android 8.0 Oreo (2017): ज्यादा Safe और Secure, Smart Text Selection।
  • Android 9.0 Pie (2018): Auto Brightness, ऐप टाइमर।
  • Android 10 (2019): Faster Sharing, Photo के लिए Depth Focus।
  • Android 11 (2020): यह उपयोगकर्ता को शक्तिशाली डिवाइस कण्ट्रोल प्रदान करता है। जिसमें बातचीत (Conversations), गोपनीयता सेटिंग्स (Privacy Settings) और बहुत कुछ प्रबंधित करने के आसान तरीके शामिल है।

Conclusion

तो दोस्तों ये थी Android Ki Puri Jankari Hindi Me, जो आपको जरूर पसंद आयी होगी। एंड्रॉइड मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है, आज के समय में बहुत से लोग एंड्रॉइड के माध्यम से ही अपना बिज़नेस भी चलाते है। बहुत से यूट्यूबर्स एंड्रॉइड पर यूट्यूब वीडियो के चलाने से ही पैसे कमा रहे है। एंड्रॉइड की मदद से हम सामान की ख़रीददारी से लेकर बैंक में पैसे ट्रांसफर करने तक के सभी काम कभी भी कहीं से भी कर सकते है।

आज-कल की टेक्नोलॉजी पसंद करने वाली इस दुनिया में बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई करना पसंद करते है, जिसमे एंड्रॉइड उनकी मदद करता है। ऐसे बहुत से उदाहरण है जिनसे हमारी जीवनशैली बिलकुल आसान हो गयी है।

तो दोस्तों आज के इस लेख में बस इतना ही। अगर आपको Android Ki Jankari Hindi Me पसंद आयी है तो इसे शेयर करना न भूले, धन्यवाद! आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

FAQs

Android OS क्या है?

यह एक OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) है जिसे गूगल द्वारा मोबाइल डिवाइसेस जैसे- स्मार्टफोन, टेबलेट आदि के लिए बनाया गया है।

 मैं अपने डिवाइस में Android OS का वर्जन कैसे पता कर सकता हूँ?

अपने मोबाइल डिवाइस के Settings>About Phone या Device पर जाए, फिर Android Version पर क्लिक करें।

क्या Android OS को अपडेट करने के लिए कोई शुल्क है?

नहीं, Android OS को अपडेट करना बिलकुल फ्री है।

क्या Android डिवाइस का उपयोग करने के Gmail अकाउंट होना जरुरी है?

ऐसा जरुरी नहीं है, पर गूगल की कई सर्विसेज का उपयोग करने के लिए आपको अपने Gmail अकाउंट से साइन इन करने की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए, आप Google Play Store से ऐप्स डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 286

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

11 thoughts on “Android Meaning In Hindi – एंड्राइड क्या है, Android का इतिहास।”

Leave a Comment