News Reporter Kaise Bane – न्यूज़ रिपोर्टर बनने की पूरी जानकारी।

हम सभी देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण खबरों को टीवी पर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से प्राप्त करते है, जिसमें News Reporter बिज़नेस, पॉलिटिक्स, कल्चर, हिस्ट्री,

Editorial Team

News Reporter Kaise Bane

हम सभी देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण खबरों को टीवी पर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से प्राप्त करते है, जिसमें News Reporter बिज़नेस, पॉलिटिक्स, कल्चर, हिस्ट्री, इकोनोमिक और फ़िल्मी जगत से जुडी सभी छोटी-बड़ी खबरें हम तक पहुँचाते है। देश के विकास में News Reporter का मुख्य रोल होता है, यह एक ऐसा चर्चित पद है जिसमें आप नाम के साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते है। इसलिए इस आर्टिकल में आपको News Reporter Kaise Bane की जानकारी प्रदान की गई है जो आपके न्यूज़ रिपोर्टर बनने के सपने को पूरा करने में आपकी मदद करेगी।

अगर आप टीवी न्यूज़ रिपोर्टर बनकर देश-दुनिया तक अपनी आवाज पहुंचना चाहते है तो आपको बता दें कि, न्यूज़ रिपोर्टर का पद चुनौतियों से भरा होता है। अगर आपको भी चुनौतियां लेना पसंद है और आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे है तो आज यहां हम आपके साथ न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने, या TV Reporter Kaise Bane से जुडी पूरी जानकारी जैसे- योग्यता, परीक्षा एवं News Reporter Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai, कौन सा विषय लेना पढ़ता है आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे।

News Reporter Kaise Bane

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आप BA In Journalism का कोर्स कर सकते है। यह कोर्स करने के लिए आपके 12th क्लास में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है। इस कोर्स को पूरा करने की अवधि 3 वर्ष की होती है जिसमें मीडिया/पत्रकारिता से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ाया जाता है।

Journalism Courses करने के बाद अगर आप इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जाना चाहते है, तो आप किसी भी Media House या News Channels में इंटर्नशिप कर सकते है, इसके अलावा प्रिंट मीडिया में जाने के लिए आप किसी अच्छे न्यूज़ पेपर में इंटर्नशिप भी कर सकते है। TV पर बहुत से बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल है, जहाँ पर आप पत्रकार के पद पर कार्य करके अपनी एक अच्छी पहचान बना सकते है।

इसके अलावा अगर आपको कुछ नया करना पसंद है जिसके लिए आपने News Reporter बनने का रास्ता चुना है? तो यह बहुत ही शानदार रास्ता है आपके करियर को सफल बनाने का।

News Reporter कौन होता है?

न्यूज़ रिपोर्टर को सरल भाषा में पत्रकार (Journalist) भी कहा जाता है। इनका काम News बनाना है और उन्हें टीवी एवं अन्य साधनों के माध्यम से देश-दुनिया के लोगों तक पहुँचाना है। Journalism एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें किसी भी समाचार, घटना या किसी जानकारी को इकट्ठा करके Media के द्वारा जनता तक पहुँचाना होता है।

Journalism यानि पत्रकारिता का सम्बन्ध प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से देश-विदेश के सभी समाचारों को प्रसारित करना है।न्यूज़ मीडिया बहुत शक्तिशाली होती है। इसके द्वारा समाज सेवा भी की जाती है। यानि की सामाजिक समस्या को देश के सामने लाकर उसका समाधान किया जाता है। वे News Reporter ही होते है जो देश की आवाज़ को मीडिया के माध्यम से जनता के सामने लाते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Newspaper Kaise Download Kare? – फोन में न्यूज़ पेपर डाउनलोड कैसे करें!

रिपोर्टर बनने के लिए योग्यता

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के दो रास्ते है एक है डिप्लोमा कोर्सेज और दूसरा है बेचलर डिग्री कोर्स। अगर आप डिप्लोमा कोर्स या बैचलर डिग्री कोर्स करते है तो इसे आप अपनी 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम मैथ्स, साइंस, कॉमर्स, या आर्ट्स से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद कर सकते है। एक न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको किन-किन योग्यताओं को पूरा करना होगा इसके बारे में आपको निचे बताया गया है –

  • अपनी अपनी 12th कक्षा किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड एवं स्कूल से कम से कम 50% के साथ पास करनी होगी।
  • आप ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी पत्रकारिता कोर्स कर सकते है जिसके लिए संबंधित विषय में आपके न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?

अब अगर आपने 12th पास कर ली है तो आप इन टीवी रिपोर्टर कोर्स को कर सकते है।

1. Bachelor Of Arts Journalism

यह कोर्स 12th के बाद किया जाता है। इस कोर्स में आपको Basic And Journalism के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जाती है।

  • Bachelor Of Arts में प्रवेश लेने के लिए आपको 50% के साथ 12th पास होना ज़रुरी है।
  • इस कोर्स को करने की पूरी अवधि 3 साल का होता है।

2. Bachelor Of Science – Animation And Multimedia

यह एक टेक्निकल डिग्री कोर्स है, इसमें आपको Animation, Multimedia के साथ-साथ Visual Editing, Graphics, Video Making आदि सिखाया जाता है।

  • 12th में यदि आपके 50% है तो आप इस कोर्स को कर सकते है।
  • इस कोर्स को करने पर आपको News Channel, Print Media इन बड़े पदों पर न्यूज़ रिपोर्टर जॉब्स मिल सकती है।

3. Bachelor Of Journalism And Mass Communication

यह कोर्स खासकर पत्रकारिता एवं उससे जुड़े दूसरे सब्जेक्ट से सम्बन्धित है। इस कोर्स में आपको बेसिक से लेकर Advance Journalism की जानकारी दी जाती है।

  • इस कोर्स को करने के लिए 50% के साथ आपका 12th पास होना ज़रुरी है।
  • इस कोर्स के बाद आप News Channel, Print Media, Reporter, Editor इन पदों पर नौकरी कर सकते है।

यदि आप 12th पास है तो आप अपनी स्ट्रीम के अनुसार इनमें से किसी एक पत्रकारिता का कोर्स कर सकते है। पत्रकारिता के लिहाज से “Bachelor Of Journalism And Mass Communication” एक सही कोर्स है।

पत्रकारिता के लिए आपके पास यह योग्यता होना चाहिए। आप इन कोर्स में से किसी एक कोर्स को करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में नौकरी कर सकते है। क्या आप जर्नलिज्म का सिर्फ Diploma Certificate लेना चाहते है जिससे की आपको कम समय में ही इसकी जानकारी मिल सके।

न्यूज़ रिपोर्टर से सम्बंधित डिप्लोमा कोर्सेस

यदि आप न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए डिप्लोमा करना चाहते है तो आप Executive Diploma In Journalism कर सकते है, जो सिर्फ एक साल का होता है। इस कोर्स को आप अपनी ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करने के बाद कर सकते है।

इसके अलावा आप इन जर्नलिस्ट कोर्स को भी कर सकते है।

  • BA Journalism And Mass Communication
  • BA Journalism In English
  • Master Of Communication And Journalism
  • BA Journalism
  • MA In Journalism And Mass Communication
  • MA In Journalism
  • Ph.D. In Journalism And Mass Communication
  • M.Phil In Journalism And Mass Communication

मास्टर डिग्री कोर्सेस

Patrkar Diploma Course को करने के बाद आप कम समय में ही पत्रकारिता को अच्छे से समझ पाएँगे और यदि आप Graduation Complete कर चुके है और Master Degree करना चाहते है तो भी इस क्षेत्र में आपके लिए Course उपलब्ध है। जो आपको नीचे बताये गए है।

  • Master Of Art (Journalism)
  • Master Of Art (Mass Communication)
  • Executive Diploma In Journalism
  • PG Diploma In Journalism And Mass Communication
  • PG Diploma In Broadcast Journalism
  • Sports Journalism
  • Photojournalism
  • Fashion Journalism
  • Investigative Journalism
  • Business And Financial Journalism

यह तो हुई Course की बात लेकिन इतना ही काफी नहीं है आपके पास वो सभी Skills होना चाहिए जो एक Journalism के लिए जरुरी है।

एक नज़र यहाँ भी: UC News Par Views Kaise Badhaye – UC News में Video कैसे बनाये!

News Reporter बनने के लिए आपमें कौन से गुण होने चाहिए?

  • अपनी बात दूसरों को बताने का हुनर आप में होना चाहिए।
  • शब्दों का सही Knowledge होना चाहिए की कब आपको क्या बोलना है।
  • दूसरों को सुनने की आदत भी होना चाहिए अगर आप खुद ही बोलते रहेंगे तो यह एक Journalism के लिए अच्छा गुण नहीं है।
  • सवाल करने की कला भी बेहतरीन होना चाहिए। तो आप जिससे सवाल कर रहे है वह उसका एकदम सही जवाब दे।
  • किसी उलझन को सुलझाने की क्षमता होना चाहिए।
  • इस Field में काम करने के लिए Confidence और Patience होना बेहद ज़रुरी है।

न्यूज़ रिपोर्टर के प्रकार

टेलेविज़न पर यूँ तो सभी ख़बरें एक जैसी लगती है, लेकिन रिपोर्टर के लिए यह अलग होती है। न्यूज़ को कवर करने के लिए रिपोर्टर के अलग-अलग डिपार्टमेंट बँटे होते है और वह अपने डिपार्टमेंट के लिए ही कार्य करता है।

  • राजनितिक रिपोर्टिंग (Political Reporting) : इसमें प्रेस कांफ्रेंस, संसद, विधानसभा, मंत्रालय, राजनीतिक पार्टियाँ और उसके नेता तथा दूसरे देशों की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।
  • व्यापारिक पत्रकारिता (Business Reporting) : व्यापारिक और आर्थिक खबरों को लोगों तक पहुँचाना बिज़नेस रिपोर्टिंग कहलाती है। इकॉनमी से जुड़ी तकनीकी बातें आम जनता से जुड़ी होती है, जिसका लोगों को सही से नॉलेज नहीं होता है। सरकार का कौन सा आर्थिक कदम जनता के लिए लाभदायक होगा और कौन सा कदम नुकसान पहुँचाने वाला इसे सरल भाषा में बिज़नेस और इकॉनमी न्यूज़ से जुड़े रिपोर्टर के द्वारा जनता तक पहुँचाया जाता है।
  • खेल रिपोर्टिंग (Sports Reporting) : इसमें रिपोर्टर को स्पोर्ट्स जैसे- क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, टेनिस जैसे लोकप्रिय खेलों की समझ होना चाहिए। रिपोर्टर को खेलों के तकनीकी शब्दों का भी ध्यान होना चाहिए। इस क्षेत्र के रिपोर्टर को सक्रिय रहने की ज्यादा जरुरत होती है।
  • अपराध रिपोर्टिंग (Crime Reporting) : अपराध की खबर देने वाले रिपोर्टर को IPC, CRPC की जानकारी रखना ज़रुरी होती है। इसके साथ ही यह भी ज़रुरी है की पुलिस प्रशासन में भी उसकी अच्छी पहचान हो।
  • फिल्म और सांस्कृतिक रिपोर्टिंग (Film Or Cultural Reporting) : फिल्म और सांस्कृतिक ख़बरें ख़ास रिपोर्टर कवर करते है। इस पत्रकारिता में काम करने के लिए ज़रुरी है की रिपोर्टर को सिनेमा और टीवी से जुड़ी सारी बातों की जानकारी हो। इसके अलावा देश-विदेश के संगीत, नृत्य और दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियां की जानकारी हो।

न्यूज़ रिपोर्टर के मुख्य कार्य (Journalist Duties)

एक पत्रकार के रूप में आपको क्या-क्या काम करने होंगे इसके बारे में आपको बिंदुओं के माध्यम से बताया गया है।

  • Journalist का सबसे मुख्य कार्य News तैयार करना होता है। यह अपनी आसपास की घटनाओं पर News बनाते है।
  • Reporter News Paper, Television एवं E-news के माध्यम से लोगों तक जानकरी पहुँचाते है।
  • यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी के बारे में सूचना प्रदान करते है।
  • यह केवल सूचना और शिक्षा प्रदान करने तक ही सीमित नहीं है, इसका क्षेत्र बहुत विशाल हो गया है। यह लोगों का Entertainment करने के माध्यम के रूप में उभरकर सामने आया है।
  • पत्रकारिता लोकतंत्र की सुरक्षा और बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है। नेता इसके माध्यम से जनता तक पहुँच पाते है। पत्रकारिता के माध्यम से उनके द्वारा किये गए कार्य को जनता तक पहुँचाया जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे की एक अच्छी News कहाँ से और कैसे तलाश की जाए दोस्तों दुनिया में ऐसी बहुत सी समस्याएं है जिनमें वाकई में बदलाव लाने पर बहुत ध्यान देना होगा। बस जरुरत है तो अपनी आँखों और कानों को चौकन्ना रखने की।

भारत में प्रसिद्ध न्यूज़ रिपोर्टर

  • रवीश कुमार
  • बरखा दत्त
  • अर्नब गोस्वामी
  • राजदीप सरदेसाई
  • विक्रम चंद्रा (पत्रकार)
  • गौरी लंकेशो
  • श्वेता सिंह
  • रजत शर्मा
  • शेरीन भानो

News Reporter Salary In India

अगर शुरुआत में एक न्यूज़ रिपोर्टर की औसत सैलरी की बात करे तो यह भारत में लगभग 15,000-30,000 रुपए प्रति माह तक होती है। फिर धीरे-धीरे अनुभव एवं कार्य के हिसाब से उनकी सैलरी बढ़ती जाती है। अगर आप किसी लोकप्रिय न्यूज़ चैनल (आज तक, ABP न्यूज़, न्यूज़ 24, BBC न्यूज़, NDTV इंडिया आदि) से शुरुआत करते है तो यह काफी अच्छी हो सकती है।

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए भारत के टॉप कॉलेज

भारत में न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए टॉप कॉलेजेस की लिस्ट आपको निचे प्रदान की गयी है –

  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
  • भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली
  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़
  • माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपूर
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
  • व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई
  • लखनऊ विश्वविद्यालय
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली में डेटिंग
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • एपीजे विश्वविद्यालय

यह भी पढ़े: NewsDog Kya Hai? – न्यूज़ डॉग से पैसे कैसे ट्रांसफर करें!

न्यूज़ रिपोर्टर के लिए आवेदन कैसे करें?

भारत के विश्वविद्यालयों में न्यूज़ रिपोर्टर के आवेदन करने की प्रक्रिया, इस प्रकार है –

  • सबसे पहले किसी अच्छे कॉलेज को चुने जहां पर न्यूज़ रिपोर्टर के लिए कोर्स प्रदान किया जाता है।
  • फिर उस कॉलेज की जो भी यूनिवर्सिटी लगती हो उसमें ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसमें लॉगिन करने के बाद अपने चुने हुए कोर्स को चुने।
  • कोर्स चुनने के बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता, वर्ग और पर्सनल डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरकर उसे जमा करें और निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

Conclusion

उम्मीद है कि रिपोर्टर कैसे बने या ज़ी न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने के बारे में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। फिर भी अगर मीडिया रिपोर्टर कैसे बने से संबंधित आपके को सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपसे जरूर संपर्क करें। Reporter Kaise Bane in Hindi से जुड़ी अपने दोस्तों एवं सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें, ताकि दूसरे लोगों की भी मदद हो सके।

News Reporter से जुड़े FAQs

  • पत्रकारिता का कोर्स कितने साल का होता है?

बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन कोर्स करने की अवधि 3 वर्ष है।

  • पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं?

रिपोर्टर या पत्रकार विभिन्न प्रकार के होते है जिनमें पॉलिटिकल रिपोर्टर, बिज़नेस रिपोर्टर, हेल्थ रिपोर्टर, स्पोर्ट्स रिपोर्टर, क्राइम रिपोर्टर, फिल्म या कल्चरल रिपोर्टर और अन्य कई शामिल है।

  • न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी कितनी होती है?

एक न्यूज़ रिपोर्टर की शुरुआती औसत सैलरी 15000-30000 रूपये प्रति माह होती है जो अनुभव एवं कार्य के हिसाब से अलग-अलग बढ़ती रहती है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 305

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

9 thoughts on “News Reporter Kaise Bane – न्यूज़ रिपोर्टर बनने की पूरी जानकारी।”

Leave a Comment