हिंदी सहायता से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙏

नमस्ते,

मेरा नाम नीरज जीवनानी है और में पूरी हिंदी सहायता की टीम की और से आप सबको तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ की आपने हमसे जुड़ने का फैसला लिया।

में आपको बताना चाहता हूँ की हिंदी सहायता की शुरूवात कैसे हुई थी। एक दिन में अपने काम से घर लोट रहा था तब मेने मेरी माँ को गूगल पर हिंदी में चीज़े सर्च करते देखा था (ये 2017 की बात है) और तब उन्हें गूगल पर कुछ नहीं मिल रहा था।

मेरी माँ ने उस दिन मुझसे पूछा की Email ID कैसे बनाते हैं। उन्हें तो मैंने Email ID बनाना सीखा दिया, पर उसके बाद मैंने फैसला लिया की ऐसे Topics पर क्यों न हिंदी में कुछ लिखा जाये ताकि Internet पर सबकी सहायता हो सके।

देखने जाये तो भारत की पूरी जन संख्या की सिर्फ 30 प्रतिशत लोग ही English बोल और पढ़ सकते हैं, और वह भी पुरे अच्छे तरीके से नहीं।

भारत के जनसंख्या में से लगभग 40 करोड़ लोग इंटरनेट चलाना जानते हैं और उनमे से 20 करोड़ से ज्यादा लोग अंग्रेजी नहीं बोल सकते हैं। जो कोई भी भारत में अंग्रेजी नहीं जानता है, उसके लिए अपने प्रश्नों के उपयुक्त उत्तर प्राप्त करना बहुत बड़ा समस्या है। अपने प्रश्नो के उत्तर पाने की कमी के साथ साथ उनको इंटरनेट से ख़राब अनुभव झेलना पड़ता है।

हिंदी सहायता एक नॉलेज शेयरिंग प्लेटफार्म है जो विशेष रूप से भारत के गैर-अंग्रेजी इंटरनेट उपयोग कर्ताओं के लिए बनाया गया था, और देखते ही देखते वेबसाइट बनाने के बाद हिंदी सहायता को 1 लाख से ज्यादा लोग हर महीने पढ़ने लग गए थे। उसके बाद मुझे यह एहसास हुआ की हिंदी सहायता को और भी बड़े पैमाने खड़ा करना चाहिए। आज मेरे पास एक पूरी टीम है जिनका मूल उद्येश आप सब लोगों तक हर इंटरनेट की जानकारी को हिंदी में सरल भाषा में पहुँचाना है।

हिंदी सहायता फ़िलहाल सिर्फ हिंदी भाषा में चल रही है और अगले कुछ महीनों में ही कई नए भाषाओं में लॉन्च होने जा रहा है। मेरा खुदका ऐसा मानना ​​है कि पूरा इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है जो जनता की सवालों पूरा कर सके। एक व्यक्ति जो भारत में अंग्रेजी नहीं जानता है, उसके लिए अपने प्रश्नों के विस्तारित उत्तर प्राप्त करने की एक बड़ी समस्या है। हिंदी सहायता के मदद से मुझे यह अंतर को कम करना है।

हम हिंदी सहायता के माध्यम से एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं जिसका हर कोई Internet से जानकारी प्राप्त करने के लिए रोज इस्तेमाल कर सकें। भारतीय भाषाओं में पर्याप्त जानकारी Internet में ना मिलना एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे एक ठोस भारतीय समाधान की आवश्यकता है।

सबसे मज़ेदार बात तो ये है की में जब में स्कूल में था तब में हिंदी में सबसे ज्यादा कमज़ोर था और आज में वही हिंदी के माध्यम से लोगों के पास जानकारी पहुंचा रहा हूँ।

शिक्षा, हेल्थ, तकनीक, योजनाए, एंड्राइड, कंप्यूटर, ज्ञानकोष, या ताज़ा खबरें सभी तरह की जानकारी आप हिंदी सहायता पर सरल लेखों के द्वारा उम्मीद कर सकते है। तो आज ही हिंदी सहायता से जुड़ें और दूसरों को भी इसका लाभ पहुँचाए। अगर आप किसी भी सवाल का जवाब जानने में असमर्थ है तो आप अपना प्रश्न हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पूछ सकते है।

हमारा Facebook के Group जॉइन करने के लिए निचे दिए गए Button को दबाये