"दृश्यम 2" ने तोड़े कई सारे बॉक्स-ऑफिस Record  

White Frame Corner
White Frame Corner

आगे पढ़ें 

'दृश्यम 2' फिल्म 2015 की Suspense Thriller फिल्म  'दृश्यम' का Sequel है।  

फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू,अक्षय खन्ना, और श्रिया सरन मुख्य किरदार में है।

इस बार अजय देवगन के मुकाबले कैमरे के सामने उतरे हैं अक्षय खन्ना

मूल रूप से मलयालम में बनी ‘दृश्यम 2’ हिट रही और अब हिंदी में ‘दृश्यम 2’ भी उसी राह पर है। 

pic credit - bollywoodhangama 

मलयालम भाषा की यह हिंदी रीमेक 18 नवंबर को रिलीज़ हुई थी।

pic credit - bollywoodhangama 

‘दृश्यम 2’ हाल फिलहाल रिलीज़ हुई हिंदी फिल्मों से काफी बेहतर साबित हुई है। 

‘दृश्यम 2 फिल्म को IMDb पर ८.7/10 Rating मिली है। 

pic credit - bollywoodhangama 

Drishyam 2 ने भूल भुलैया 2, गंगूबाई काठियावाड़ी और The Kashmir Files जैसी हिट बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। 

'दृश्यम 2' ने केवल सात दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।

'दृश्यम 2' ने अब तक 17 दिनों में कुल 186 करोड़ रु की कमाई कर ली  है। 

pic credit - bollywoodhangama 

दृश्यम 2 जैसे 2022 के  Top 10 Bollywood फिल्मों के बारे में जानने की लिए Swipe UP करें।