Freddy Movie:Kartik Aryan की पहली Psychological थ्रिलर फिल्म
इस फिल्म में Kartik Aaryanव Alaya F. मुख्य किरदार निभा रहे है।
कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए 14 किलो वजन बढ़ाया है।
फिल्म में कार्तिक आर्यनएक संकोची स्वभाव के उम्रदराज होते जा रहे डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं।
शशांक घोष के डायरेक्शन में यह Psychological Thriller मूवी बनी हुई है।
इस फिल्म को OTT प्लेटफार्म Disney + Hot star पर रिलीज़ किया गया है।
रिलीज़ होने के बाद 'Freddy' मूवी कई सारे लोगों को पसंद आ रही है। किसी ने कार्तिक की एक्टिंग की तारीफ की है तो कोई कह रहा है कि इसे थिएटर में रिलीज करना चाहिए था।
Freddy फिल्म कीIMDb पर 8.7/10 RATING मिलीहै।
Freddy को ऑनलाइन देखने के लिए आप Hotstar इस्तेमाल सकते है।