नरेंद्र मोदी जी
का शुरुआती
जीवन परिचय
।
White Scribbled Underline
नरेंद्र मोदी जी का पूरा नाम
नरेंद्र दामोदरदास मोदी
है।
नरेंद्र मोदी जी का जन्म
17 सितंबर, 1950
को हुआ था। इनकी वर्तमान आयु
72 वर्ष
है।
नरेंद्र मोदी जी का गृहनगर
व जन्मस्थान
वड़नगर, गुजरात
है।
नरेंद्र मोदी जी के
पिता
का नाम
स्व. दामोदरदास मूलचंद मोदी
है।
नरेंद्र मोदी जी की
माता
का नाम
श्रीमती हीराबेन दामोदरदास मोदी
है।
नरेंद्र मोदी जी के 4 भाई
(सोमा मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी,)
व 1 बहन
(वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी
) है।
नरेंद्र मोदी जी की
पत्नी
का नाम
श्रीमती जशोदाबेन चिमनलाल मोदी
है।
नरेंद्र मोदी जी का अपनी
पत्नी से तलाक़
नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी वे
दोनों एक – दूसरे से अलग
हो गए।
नरेंद्र मोदी जी
साहित्य में
,
योग करने
एवं
पढ़ने में
अपनी
रूचि
रखते है।
नरेंद्र मोदी जी को
नमो, मोदी जी
इन नामों से भी जाना जाता है।
पेशे से एक
राजनेता
, नरेंद्र मोदी जी
वर्तमान में भारत के
प्रधानमंत्री
है।
नरेंद्र मोदी जी की
प्रारंभिक शिक्षा वडनगर के स्थानीय स्कूल
से पूरी हुई थी।
नरेंद्र मोदी जी ने
1978
में
Delhi University
से राजनीती विज्ञान में
B.A. (Graduation)
पूर्ण किया था।
उसके बाद उन्होंने 1983 में
गुजरात विश्वविद्यालय
से
राजनीती विज्ञान
में
M.A.(Post Graduation)
पूर्ण की।
नरेंद्र मोदी जी वर्तमान में
7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली (आधिकारिक नाम - पंचवटी)
में निवास करते है।
नरेंद्र मोदी जी के
राजनीती करियर
के बारे में जानने के लिए व
Swipe UP
करें।
Swipe UP