नरेंद्र मोदी जी
के जीवन का राजनीती घटनाक्रम।
नरेंद्र मोदी जी
8 वर्ष
की आयु से ही
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)
से जुड़ गए थे।
1971
में नरेंद्र मोदी जी
औपचारिक रूप से RSS
में शामिल हो गये।
1978
में नरेंद्र मोदी जी को RSS का
संभाग प्रचारक
बनाया गया।
198७
में नरेंद्र मोदी जी
भाजपा में सम्मलित
हुए। उसके कुछ वर्षो के बाद इन्हे
गुजरात ब्रांच के महासचिव
के रूप में चुना गया।
1995
में नरेंद्र मोदी जी ने भाजपा का
राष्ट्रीय सचिव
पद संभाला।
नरेंद्र मोदी जी को
1996
में बीजेपी के
महासचिव (संगठन)
के रूप में
पदोन्नत
दिया गया।
2001 में
तत्कालीन मुख़्यमंत्री
केशुभाई पटेल
के स्वास्थ में अवनति के कारण
नरेंद्र मोदी जी
पहली बार
गुजरात
के
मुख्यमंत्री
बने।
2002
में
दूसरी बार
उन्हें गुजरात के
मुख़्यमंत्री
के पद के लिए चुना गया था।
नरेंद्र मोदी जी
2002
से
2014
तक लगातार गुजरात के
मुख्यमंत्री के पद
पर काबिज़ रहे।
2014 के लोकसभा चुनाव
के चलते नरेंद्र मोदी जी ने
विधानसभा से इस्तीफ़ा
दे दिया था।
2014
के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद
नरेंद्र मोदी जी
ने
भारत के 14वें
प्रधानमंत्री
के तौर पर
शपथ
ग्रहण किया था।
2019
में फिर से
लोकसभा सांसद
चुनाव जीत कर मोदी जी ने
दूसरी
बार
भारत के प्रधानमंत्री
पद की शपथ ली जो की अभी कार्यकारी है।
ऐसे ही नये नये Web Stories पढ़ने के लिए नीचे
Swipe UP
करें
Swipe UP