WhatsApp Par Location Kaise Send Kare -स्टेप बाय स्टेप।

क्या आप जानते कि Whatsapp Par Location Kaise send kare? अगर नही जानते है तो फ्रिक मत कीजिये हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से

Editorial Team

WhatsApp Par Location Share Kaise Kare

क्या आप जानते कि Whatsapp Par Location Kaise send kare? अगर नही जानते है तो फ्रिक मत कीजिये हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे की location kaise send karte hain, location kaise bheje, location kaise send kare, WhatsApp par location kaise bheje, apni location kaise bheje, आजकल हर किसी के पास Android फ़ोन है, और WhatsApp का इस्तेमाल भी अधिकतर लोग करते है खासतौर से आज की युवा पीढ़ी। आजकल हम WhatsApp के द्वारा भी लोकेशन भेज सकते है, जैसे हमारे घर पर कोई मेहमान आने वाला है, और उसे हमारा घर नही मिल रहा है तो उसे अपनी current location भेज सकते है।

आप सभी WhatsApp का Use तो करते ही होंगे और अपने दोस्तों के साथ Chatting, Photos, Videos भी शेयर करते होंगे। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये बताएंगे कि kisi ko apni location kaise bheje, live location kaise send kare, location kaise bhejen, kisi ko location kaise bhejen, current location kaise bhejte hain यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी।

Whatsapp Par Location Kaise Send Kare?

WhatsApp Location kaise kam karti hai?

पहले के समय में अगर हमे किसी को अपनी लोकेशन बतानी हो या फिर अगर किसी को अपने पास बुलाना हो तो उसके लिए हमे बहुत दिक्कत का सामान करना पड़ता था, या फिर हमे खुद ही उनको लेने जाना पड़ता था, लेकिन अब डिजिटल दुनिया ने यह सारी चीजे बहुत आसान कर दी है।

WhatsApp Location google maps की मदद से काम करती है, जिस प्रकार आप google maps में location सेट करते है, ठीक उसी प्रकार आपको इसमें करनी होती है। यही सुविधा अब आपको सभी व्हाट्सएप मॉड एप्लीकेशन जैसे यो व्हात्सप्प डाउनलोड, एवं जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड करने के बाद भी मिल जाएगी।

WhatsApp Par Location Kaise Send Kare

WhatsApp पर अपनी Location को Send करना बहुत ही simple है, आप अपने Whatsapp पर से किसी को भी अपनी Current या Live Location भेज सकते है। इसके अलावा आप अपने Whatsapp Group पर भी अपनी Live Location Send कर सकते है, अगर आप Whatsapp पर अपनी Location को कैसे Send करते है।

अब हम आगे बताएंगे कि live location kaise bheje, apna location kaise bheje, location kaise bhejte hain, apni location kaise bhejen, location send kaise kare यह सब जानने इस पोस्ट को पूरा पढ़े। Whatsapp Par Location Kaise Send Kare के बारे में जानना चाहते है, तो नीचे दी गयी हमारी Steps को Follow करे।

Step:1 On Mobile GPS

सबसे पहले Whatsapp पर Location को Share करने से पहले अपने Phone की GPS (Location) को On करे

Step:2 Visit On Whatsapp Chat

Location को On करने के बाद अपने Whatsapp को Open करके उसमें Chat वाले Tab पर जाये

Step:3 Open Friend Chat

अब आप अपने जिस Friend को अपनी Location शेयर करना चाहते है उस Friend की Chat पर Click करके उसकी Chat को Open करे

Step:4 Click On Attachment

Chat को Open करने के बाद जहाँ पर आप Message Type करते है उसके Right Side में आपको Attachment Pin Icon Show होगा उस पर Click करे

Step:5 Click On Location

जैसे ही आप Attachment वाले Option पर Click करेंगे तब कई सारे Option Show होंगे वहां पर Location वाले Option पर Click करे


Location वाले Option पर Click करने पर आपको उसके Option Show हो जायेंगे यहां पर आपके ध्यान देने वाली बात ये है की आप यहां पर अपनी 2 तरह की Location को Send कर सकते है

  • Current Location
  • Live Location

Step:6 Send Your Current Location

आप इन दोनों में से जिस भी Location को Send करना चाहते है कर सकते है Current Location को Send करने के लिए Send Your Current Location पर Click दे जिससे आपकी Current Location आपके Friend को Send हो जाएगी

Step:7 Share Live Location

जब आप अपनी Live Location को Share करते है तब आप कुछ समय के लिए अपनी Location को दिखा सकते है आप अपनी Location को 15 Minute, 1 Hours और 8 Hours के लिए Share कर सकते है


आप जिसके भी साथ अपनी Live Location को शेयर करेंगे वह आपकी Location को Track पायेगा, देख पायेगा की आप कहाँ पर है और कहाँ जा रहे है अपनी Live Location को Share करने के लिए Share Live Location पर Click कर दे

Step:8 Select Time

जैसे ही आप इस पर Click करेंगे तब आपके सामने Time Select करने का Option आयेगा की कितने समय के लिए आप अपनी Location को Share करना चाहते है यहां से आप अपने हिसाब से जितने भी समय के अपनी Location को Share करना चाहते है उतना Time Select कर सकते है

Step:9 Write Message

इसके अलावा आप निचे कुछ भी लिख सकते है जो भी आप अपने Friend को लिखना चाहते है उसके बाद Aero Button पर Click कर अपनी Live Location को Send कर दे

Step:10 Confirm Stop Sharing

जैसे ही आप उस पर Click करेंगे तब आपके सामने एक Popup Open होगा जिसमें आपसे Confirm करने को कहाँ जायेगा यहां पर आपको Stop की Button पर Click करना है इस पर Click करने पर आपकी Live Location बंद बंद हो जायेगी

Whatsapp Par Location Share Karne Ke Fayde

Whatsapp पर अपनी Live Location को शेयर करने के कई फायदे है अगर आप उनके बारे में जानना चाहते है तो चलिए जानते है इसके बारे में

  • Whatsapp पर location शेयर करने का फायदा यह की आप अपने दोस्त को या रिलेटिव अपनी location आसानी से भेज सकते है।
  • अपनी location बहुत जल्दी शेयर हो जाती है।
  • Whatsapp के द्वारा आप अपनी live location भी शेयर कर सकते है।
  • आपका समय भी बच जाता है।

जरूर पढ़े: FDI Kya Hota Hai? FDI Ke Fayde क्या है? – जानिए Difference Between FDI And FII In Hindi!

Conclusion

आशा है हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आप जान गए होंगे कि location share kaise kare, whatsapp par location kaise bhejte hain, location kaise send karen, whatsapp par live location kaise send kare, whatsapp me location kaise bheje यह सारी information आपको इस पोस्ट में आसानी से मिल गई होगी।

इस पोस्ट में आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमे जरूर बताएं हमारी Team आपकी Problem को हल करने की पूरी कोशिश करेगी अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों जरूर शेयर करे ताकि वे भी जान सकें।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.5 / 5. Vote count: 19

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment