हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Hike Kya Hai के बारे में बताएँगे और साथ ही आप Hike Messenger Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानेंगे अगर आप इसके बारे में नही जानते तो हम आपको हमारी आज की पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Table of Contents
Hike पर आप घर बैठे पैसे कमा सकते है लेकिन Hike पर पैसे कमाने के लिए आपका Hike Account होना चाहिए अगर आपको Hike पर Account नही बनाना आता है तो कोई बात नही हम आपको हमारी आज की पोस्ट Hike Par ID Kaise Banaye में Hike पर Account कैसे बनाते के बारे में भी बताएँगे।
Hike Messenger का Development India में ही किया गया है Hike Messenger के द्वारा आप अपने दोस्तों और Family के साथ Messages टाइप करके बात कर सकते है और इसमे Users Chating के साथ-साथ Audio और Video Calling भी कर कर सकते है यह App Whatsapp के जैसा ही है।
यह इंटरनेट के द्वारा Smart फ़ोन पर चलने वाली एक Messaging Service है और साथ-साथ यह Payment App भी है इसमे कोई भी यूज़र आसानी से किसी भी दूसरे User को Payment कर सकता है अगर आप इसके बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो हमारी पोस्ट Hike Messenger Meaning In Hindi को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।
Hike Messenger Kya Hai
Hike Messenger एक Social Chat Application है जिसे आप Google Play Store से Download कर सकते है Hike Messenger के द्वारा आप अपने Messages को लिख कर एक दूसरे के साथ में Share कर सकते है|

Hike ने अभी हाल ही में New Update Version निकला है जिससे आप Audio, Video Calling भी कर सकते है यह पूरी तरह से Free Application है और इसमे बहुत सारे Animation Stickers भी मौजूद है जिससे आप अपनी बातों को Shortcut Animated Sticker के द्वारा भी बता सकते है।
इसमे आप 1000 Member का Group भी Create कर सकते है और इसका एक खास Features यह है की आप इसमे अपने दोस्तों से Wifi Direct को On करके Offline Chating, Video, Images और Movies भी भेज सकते है बस इसके लिए आपके Friends 100 मीटर के अंदर होना चाहिए।
Hike Messenger Application को भारतीय Interprise के केविन भारती मित्तल ने 12 दिसम्बर 2012 को Launch किया गया था इसमे Voice Calling का Update Version 2015 में मिला था इसमे आप 2G, 3G, 4G और Wifi की Help से भी Clearly Voice Calling कर सकते है।
Hike Par ID Kaise Banaye
Hike Messenger का Use करने के लिए आपको सबसे पहले इसे Download करना होगा अगर आपको Hike Messenger पर Account बनाना नही आता है तो आप नीचे हमारे द्वारा बताई गयी Steps को Follow करके अपना Hike Account बना सकते है तो चलिए जानते है इसके बारे।
Download Hike Messenger
Hike Messenger को आप Google के Play Store से Download कर सकते है आप हमारे द्वारा दी गयी Link से भी इसे Download कर सकते है।
Get Start
Hike App को Download करने के बाद उसे Open कर ले और Get Start पर क्लिक करे।
Enter Mobile Number
इस Page पर Country Select करने के बाद Hike Account को अपने Mobile नंबर से Verify करना है यह पर अपना Mobile Number डालकर Next पर Click करना।

Verification Code
इस Page पर आपका Mobile Number Verify होगा और आपने जो Mobile Number डाला था उस पर एक Verification Code आयेगा जो Automatically Verify हो जायेगा।

Upload Image And Add Name
यहाँ पर आपको अपनी Image को Upload और Name को Add करके Next पर क्लिक करना है।

Choose Gender
Next पर क्लिक करने के बाद आपको Male और Female के Option को Choose करना है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Facebook Kya Hai? Facebook Par Account Kaise Banaye – जानिए Facebook Par Account बनाने के 6 बेहद सरल तरीके हिंदी मे!
Add Contacts
अब आपका Hike Messenger Account बनकर तैयार है अब आप अपने Phone में जितने भी Contact है और जो भी Hike Messenger का Use करते है उनकी लिस्ट Show हो जाएगी उनमें से आप जिनको Add करना चाहते है उन्हें Add कर सकते है।

Hike App Kaise Use Kare
Hike App को Use करना बहुत ही आसान है आप Hike पर Chat, Audio, Video Chat और Group भी बना सकते हो तो चलिए जानते है इसके बारे में:
Create Group Chat
आप कुछ Simple Steps को Follow करके Group Chat बना सकते हो और अपने दोस्तों और Family के Touch में रह सकते है।
New Group
Hike Menu से New Group पर क्लिक करे।

Group Name
यहाँ पर अपने Group का नाम दे और Select करे अगर आप चाहते है की Group के Members को Add सिर्फ आप ही करे तो नीचे लिखे Only Admins Can Add Member के Check Box पर Check करे और Next पर Click करे।

Add Member
यहाँ पर आप अपने हिसाब से जिस Member को Add करना है कर सकते है और Done कर देना है अब आप अपने Group के साथ Chat शुरू कर सकते है और Photo, Video कुछ भी शेयर कर सकते है।
Chat
Hike Messenger से आप Chat भी कर सकते है आप इन Steps से Hike पर Message भेज सकते है:
Open Hike Messenger
सबसे पहले Hike Application को Open करे।
Select Friend
जैसे ही आप Hike को Open करते है तब उपर Right Side में इस तरह (+) का Option दिखाई देता है उस पर क्लिक करना है अब आपके सामने आपके Friends की लिस्ट Show हो जाएगी यहाँ पर आप जिससे Chat करना चाहते है उस पर Click करे।

Start Typing
वहां पर आपको सबसे नीचे Start Typing का Box दिखाई देगा वह पर आप जो भी अपने दोस्त को भेजना चाहते है टाइप करके भेज सकते है।

Attachment
अगर आप अपने दोस्त को या अपने Family Member को Audio, Video, Document भेजना चाहते है तो वह भी भेज सकते है इसके लिए आपके Right Side में Attachment का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करने पर आपके सामने कई सारे Option Show होते है|

जैसे – अगर आप Recently कोई Photo Click करके भेजना चाहते है, कोई Video भेजना चाहते है तो Gallery पर Click करे जहाँ पर आपकी सारी Files Open हो जाएगी आप जिस Video या Image को भेजना चाहते है उसे Select करे और Send पर Click कर दे।

Hike Se Paise Kaise Kamaye
Invite Friends And Earn Money
Hike से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Hike पर Account बनना होता है Hike के Home के सबसे उपर Invite Friends And Earn Money का Option Show होगा आपको Earn Money पर Click करना है।
Invite And Earn
Earn Money के Option पर Click करते ही Invite And Earn का Page Open होगा यहाँ पर आपको अपने दोस्त को Invite करना है। आप सोच रहे होंगे की Hike Se Invite Kaise Kare इसके लिए आपके पास दो Option है।
आप Referral Link और Invite Via SMS से अपने Friends को Invite कर सकते है Referral Link से आप अपने दोस्तों को Facebook, Whatsapp, Instagram या Email पर Link Send करके Invite कर सकते है और Invite Via Sms Option से आप Sms के जरिये भी अपने Friends को Invite कर सकते है।
Download Hike From Referral Link
जब आप किसी व्यक्ति को Invite करते हो तब उस व्यक्ति के पास एक Link Send होता है अगर वह व्यक्ति उस Link पर Click करके Hike App को Download करके Hike को Join करता है तब आपके Hike Wallet पर 25 रुपये Add हो जायेगा। इस तरह से आप अपने दोस्तों को Invite करके पैसे कमा सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Instagram Kya Hai? Instagram Kaise Download Kare? – Instagram से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में!
Conclusion:
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट How To Use Hike In Hindi कैसी लगी जिसमे हमने आपको सरल भाषा में Hike Se Paise Kaise Kamaye In Hindi में बताया हमे उम्मीद है की हमने आपको इस पोस्ट के जरिये Hike के बारे में सही जानकारी दी होगी।
आप हमारी पोस्ट Hike Kaise Chalaye को अपने दोस्तों और Family Member के साथ भी शेयर कर सकते है क्योंकि यह पोस्ट उनके लिए भी महत्वपूर्ण है इस पोस्ट के जरिये उनको Hike से Messages कैसे भेजते है और Hike पर Audio और Video कैसे भेजते है के बारे में भी जानने को मिलेगा।
अगर आपके मन में हमारी पोस्ट Hike Messenger In Hindi से संबंधित किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment Box में Comment करके इसके बारे में पूछ सकते है हम कोशिश करेंगे की आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिले।
हमारी Hindi Sahayta की Latest Update पाने के लिए हमारी Website के Notification को ज़रुर Subscribe करे जिससे आपको हमारे New Updates मिलते रहेंगे तो दोस्तों आज की लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और Important जानकारियों के साथ धन्यवाद! आपका दिन मंगलमय हो।
अस्थायी परिणाम आपकी चिंता का ख्याल नहीं रखेंगे. इसलिये इससे आपको कोई फायदा भी नहीं होगा. ठोस वजन घटाने के विकल्प पर निर्भर होना बेहतर है जो जीवनभर के लिए परिणाम देगा. आपको समझदार उद्देश्यों को स्थापित करने की आवश्यकता है और सीमित या कम समय में ज्यादा वजन कम करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिये.