Mobile Kya Hai – मोबाइल से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में.

आज के दैनिक जीवन में एक ऐसी चीज है जिसका महत्व बहुत ज्यादा है, जिसके बिना हम जीवन जीने की कल्पना भी नही कर सकते

Editorial Team

Mobile Kya Hai

आज के दैनिक जीवन में एक ऐसी चीज है जिसका महत्व बहुत ज्यादा है, जिसके बिना हम जीवन जीने की कल्पना भी नही कर सकते है. वैसे तो ये दिखने में बहुत छोटी सी चीज है जो आसानी से जेब मे भी आ जाती है. हम बात कर रहे हैं मोबाइल फ़ोन की, मोबाइल फ़ोन हमारा एक ऐसा दोस्त है जो 24 घंटे हमारे साथ साथ रहता है. मोबाइल हमारा एक ऐसा सीक्रेट पार्टनर है जिसे हमारे जीवन से जुड़ी सभी सीक्रेट बाते पता होती है. लेकिन क्या आप जानते है कि Mobile Kya Hai और इसका आविष्कार किसने किया था.

मोबाइल एक सच्चे दोस्त की तरह हमेशा हमारी मदद करने के लिए तैयार रहता है. लेकिन बहुत से ऐसे लोग होंगे, जिन्हे मोबाइल का हिंदी अर्थ और मोबाइल क्‍या है? (What Is Mobile in Hindi) के बारे में पता होगा. इसलिए इस आर्टिकल में आपको मोबाइल के बारे में जानकारी हिंदी में प्रदान की गयी है.

Mobile Kya Hai

Mobile Kya Hai

मोबाइल फ़ोन एक ऐसा वायरलेस हैंडहेल्ड डिवाइस है, जिसके माध्यम से आप आसानी से एक दूसरे से बातचीत कर सकते है. यह एक लंबी दूरी का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. इस डिवाइस का उपयोग न सिर्फ बातचीत करने के लिए किया करते है बल्कि मोबाइल फ़ोन का प्रयोग संदेश भेजने में, Email करने में, Internet आदि ऑनलाइन कार्यों में भी करते है. इसके साथ ही Bluetooth, गेमिंग, वीडियो रिकॉर्ड, ऑडियो रिकॉर्ड, MP3 Player, Radio, GPS इत्यादि के साथ-साथ तस्वीर खींचने में भी मोबाइल फ़ोन का उपयोग किया जाता है.

मोबाइल फ़ोन को Cell Phone, Cellular Phone, Wireless Phone जैसे अलग अलग नामों से भी जाना जाता है.

इसी के साथ अब आप Mobile Kya Hai in Hindi में जान गए होंगे. आईये अब आगे जानते है Mobile Ke Bare Mein कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- मोबाइल क्या है हिंदी में, मोबाइल का मतलब हिंदी में क्या होता है या फुल फॉर्म एवं इसके अविष्कारक कौन थे?

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Computer Ka Avishkar Kisne Kiya – आविष्कारक, इतिहास, वर्ष।

Mobile Ka Full Form In Hindi

मोबाइल (Mobile) का फुल फॉर्म Modified Operation Byte Integration Limited Energy होता है. मोबाइल को हिंदी में “दूरभाष यंत्र” कहते है.

Mobile Ka Aviskar Kisne Kiya

दुनिया मे सबसे पहला मोबाइल फ़ोन 1973 में मोटोरोला कम्पनी के इंजीनियर John F. Mitchell और Martin Cooper द्वारा लॉन्च किया गया था. इसका वजन 2 Kg और कीमत 2 लाख रुपये थी. इसके पश्चात 1983 में मोटोरोला का ही Dynatac 8000X मॉडल आया, जिसकी बैटरी को एक बार चार्ज कर करीब 35 मिनट तक बात की जा सकती थी. उनके इस आविष्कार से संचार क्षेत्र में एक क्रांति आ गई. जो आज के समय मे लोगो के लिए ये एक वरदान है.

mobile ka aavishkar

विश्व में सर्वप्रथम Automated Cellular Network जापान में सन 1979 में शुरू किया गया था. यह एक First Generation (1G) System था, जिसकी मदद से एक ही बार में कई लोग आपस में कॉल कर सकते थे. इसके बाद 1991 में 2G टेक्नोलॉजी की शुरुआत फ़िनलैंड में Radiolinja द्वारा शुरू की गयी और 1997 में सर्वप्रथम कैमरे वाले मोबाइल की शुरुआत हुई.

2G मोबाइल फ़ोन आने के पूरे 10 वर्षों बाद सन 2001 में 3G मोबाइल फ़ोन का आगमन हुआ, जो जापान की कंपनी NTT Docomo द्वारा शुरू किया गया. आजकल तो 4G और 5G मोबाइल फ़ोन का ज़माना चल रहा है. इन सभी के अलावा मोबाइल फ़ोन के बारे में एक रोचक तथ्य यह भी है कि 1983 से 2014 तक दुनियाभर में लगभग 700 करोड़ मोबाइल फ़ोन का उपयोग किया गया था तथा अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन Nokia 1100 है.

यह थी Mobile Kya Hota Hai एवं इसके अविष्कारक से जुड़ी रोचक जानकारी.

इसे भी जरूर पढ़े: Keyboard In Hindi – कीबोर्ड क्या है, प्रकार, ले आउट एवं उपयोग।

Mobile Knowledge in Hindi

1) दुनिया के सबसे पहले मोबाइल फोन Motorola DynaTAC 800x की कीमत लगभग 4000$ (2500 पाउंड) थी, जिसे वर्ष 1983 में लॉन्च किया गया था.

2) मोबाइल फोन किसी भी टॉयलेट के हैंडल से ज्यादा गंदे होते है.

3) Apple ने एक बार प्रतिदिन 340,000 iPhone बेचे थे.

4) Nokia 1100 दुनिया सबसे अधिक बिकने वाला मोबाइल फोन है, जिसके 25 करोड़ यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसका वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक कायम है.

5) दुनिया के सबसे पहले मोबाइल फोन का वजन 2.5lbs था.

6) हम दिन में औसतन 150 बार अपने मोबाइल फोन को चेक करते है.

Conclusion

तो थी Mobile Ke Bare Me Jankari जो आपको जरूर पसंद आयी होगी. आज के डिजिटल दुनिया मे मोबाइल फ़ोन ने हमारे सभी कामो को आसान कर दिया है जिससे अब हमें बैंकों में भी लाइन लगाने की जरूरत नही पड़ती और घर में बैठे-बैठे पैसे ट्रांसफर हो जाते है. इसलिए यही हमारी कोशिश थी Mobile से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ आप तक पहुँचाने की.

उम्मीद है, आपको ये लेख मोबाइल क्या है? (Mobile Phone In Hindi) जरूर पसंद आया होगा और आपको अपने प्रश्न Mobile Ke Bare Mein Bataiye का जवाब मिल गया होगा. आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे और उन्हें Mobile Ki Jankari Hindi Me सांझा करे. हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए साथ ही आप अपने सुझाव भी हमारे साथ शेयर कर सकते है.

FAQs

मोबाइल का मुख्य उद्देश्य क्या है?

एक मोबाइल फोन का मुख्य उद्देश्य टेलीफोन कॉल करने और प्राप्त करने में सक्षम होना है।

मोबाइल का आविष्कार किसने किया?

अमेरिकन इंजीनियर मार्टिन कूपर द्वारा मोबाइल का अविष्कार किया गया था।

मोबाइल फोन कितने प्रकार के होते है?

मोबाइल फोन को तीन श्रेणियों में रखा गया है: बेसिक फोन, फीचर फोन और स्मार्टफोन।

दुनिया का सबसे पहला मोबाइल फोन कौन सा था?

Motorola DynaTAC 800x दुनिया का सबसे पहला मोबाइल था।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 362

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment