हैलों दोस्तों! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताएँगे Facebook Account Kaise Banaye हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Dream11 Kya Hai आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|
Table of Contents
क्या आपको भी Facebook Par ID Banana Hai, लेकिन आपको नहीं पता की Facebook ID Kaise Banate Hain, तो चलिए हम आपको बताते है, कैसे Facebook Par New ID Banana Hai लेकिन उससे पहले Facbook के बारे में कुछ जान लेते है|
अगर आपको Facebook Account Kholna Hai तो वो भी बिल्कुल Free है, Facebook अपनी सर्विस का कोई पैसा नहीं लेती है, इसके अलावा Facebook के माध्यम से आप अपने फोटो, वीडियो और समाचार, जानकारियाँ और सूचनाएँ अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते है।
Facebook ID बनाने के लिए एक उम्र तय की गयी है, जिससे छोटे बच्चे इसका इस्तेमाल न कर पाए, Facebook Par ID Banana Hai तो आपकी उम्र 13 साल से उपर होना चाहिए, चलिए अब आपको ये तो समझ आ गया की Facebook Kya Hai, अब जानते है की Fb Pe Account Kaise Banaye
Facebook Kya Hai
Facebook एक “सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट” है, Facebook को 4 February 2004 को लॉन्च किया गया था, Facebook का शुरुआत में नाम The Facebook था|
Facebook का मुख्यालय मेनलो पार्क, कैलिफ़ोर्निया अमेरिका में है| Facebook की स्थापना हार्वर्ड विश्ववविद्यालय के पांच छात्रों ने मिलकर की थी, जिनमें Mark Zuckerberg, Eduardo Saverin, Dustin Moskovitz, Andrew Mccollum, Chris Hughes शामिल थे|
Facbook के द्वारा आप अपने व्यक्तिगत, पारिवारिक, और सामाजिक जीवन में जान पहचान के लोगों से जुड़ने और बातचीत करने और अपने ख़ास पलों को उन लोगों के साथ शेयर करने का काम करते है|
आम तौर पर ज्यादातर लोग Facbook का इस्तेमाल अपने पुराने मित्रों को ढूंडने, उनसे जुडने और अपने रिश्तेदारों के साथ बातचीत करने के लिए करते है।क्योंकि Facbook की ये सभी सुविधाए बिल्कुल Free है|
जरूर पढ़े: FACEBOOK KA PASSWORD KAISE CHANGE KARE? जानिए इन 7 आसान STEPS की मदद से!
Facebook Par Account Kaise Banaye
Fb ID Kaise Banaye ये बताने से पहले हम आपको बता दे की Facebook Account और Facebook ID का मतलब एक ही होता है, जिन्हें Short में Fb Account और Fb ID बोला जाता है|
Open FB Account
New Fb ID Banani Hai तो सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook की Application Download कीजिये, Facebook की Application Android, iOS और Windows प्लेटफार्म पर उपलब्ध है|
अगर आपके Android मोबाइल है तो आप दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी Facebook की Application Download कर सकते है| अगर आप चाहे तो Facebook की वेबसाइट पर जाकर भी अपना Facebook Account बना सकते है|
Create New Facebook Account
Facebook Open कीजिए, Open करने के बाद Facebook Login का आप्शन आपको दिखाई देगा उसके नीचे “Create New Facebook Account” का आप्शन होगा उस पर क्लिक करिए| क्लिक करने के बाद एक नई Screen आपके सामने होगी| उसपर Next बटन पर क्लिक करिए|
Enter First & Last Name
Next बटन पर क्लिक पर करने के बाद आपको First Name में अपना नाम डालना है और Last Name में अपना Surname, नाम डालने के बाद फिर Next पर क्लिक करे|
Enter Date Of Birth
उसके बाद आपकी Date Of Birth यानि जन्म तारीख पूछी जाएगी, उसे Select कीजिए| उसके बाद अपना Gender Select कीजिए और Next पर क्लिक कीजिये|
Sign Up With Email Address
इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा उसे डालिए, अगर आपकी Gmail ID है तो आप नीचे Sign Up With Email Address पर क्लिक करके अपनी Gmail ID भी डाल सकते है|
Choose Password
इसके बाद आपसे पासवर्ड डालने को कहा जाएगा, आप अपना नया पासवर्ड डाल दीजिए, और Next पर क्लिक करिए, क्लिक करने के बाद एक नयी Screen Open होंगी, उसमे Sign Up पर Ok कीजिए|
लीजिए आपका Facebook Account बनकर तैयार है, अब आप अपनी Profile Photo लगा लीजिए जिससे आपके पहचान वाले आपको पहचान सके, अब आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपनी पहचान वालों को Friend Request Send कर सकते है और उन्हें अपनी Friend List में जोड़ सकते है|
इतना ही नहीं, Facebook Account बनने के बाद आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों की सभी गतिविधियों पर नज़र भी रख सकते है, और उन पर अपनी प्रतिक्रियाएँ (Comment) भी कर सकते है|
Facebook Pe ID Kaise Banaye ये तो आपने सिख लिया, लेकिन क्या आपको पता है Facebook के बहुत सारे Features होते है, जिसके द्वारा आपको कई प्रकार के लाभ भी हो सकते है जैसे अगर आपका कोई व्यापार है और आप उसे बढाना चाहते है तो आप Facebook के द्वारा अपना व्यापार प्रोमोट कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको Facebook पर अपना पेज बनाना होगा, Facebook पर पेज बनाना भी बिल्कुल Free है, अगर आप अपने बिज़नेस या व्यापार को नयी ऊचाईयो पर ले जाना चाहते है|
तो आज ही अपना Facebook पेज बनाए, अगर आपको Facebook Page बनाना नहीं आता तो आप हमारी पोस्ट Facebook Page Kaise Banaye पढ़कर अपना Facebook Page बना सकते है|
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: FACEBOOK ACCOUNT BLOCK HONE PAR RECOVER KAISE KARE? FACEBOOK DISABLE ID KAISE OPEN KARE? FACEBOOK ACCOUNT RECOVER करने का बहुत आसान तरीका हिंदी में!
Conclusion
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Facebook Par Account Kaise Banaye और Facebook Pe ID Kaise Banaye उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है|
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी|
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके|
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|
आपने बहुत सरल तरीके से समझाया है कि Facebook पर कोई अपना अकाउंट कैसे बना सकता है.