प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें 2023 आसान 7 स्टेप्स के साथ!

आज इस पोस्ट प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें में जानिए Play Store डाउनलोड और इनस्टॉल करना स्टेप बाय स्टेप गाइड के साथ.

Editorial Team

Play-Store-Download-Kaise-Kare

सभी Android फोन में Play Store पहले से ही इनस्टॉल आता है, लेकिन अगर आपके मोबाइल में प्ले स्टोर नहीं है या आपसे जाने-अनजाने Delete या Disable हो गया है, तो आज इस पोस्ट में आपको प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में बताया गया है।

हम प्ले स्टोर का उपयोग अपने मोबाइल में Game, Education, Entertainment, Photo Edit, Music आदि कई तरह के ऐप डाउनलोड करने के लिए करते है। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा Apps Download गूगल प्ले स्टोर एप से ही होते है।

अगर आपके मोबाइल में Play Store Apps Download नहीं है, और आप अपने Android फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें प्ले स्टोर अपडेट करना चाहते है, तो इसके लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Paly प्ले स्टोर डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।

प्ले स्टोर

Play Store गूगल की एक सर्विस है, जहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार के Free और Paid Application मिलते है। इससे आप गेम्स, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, जनरल नॉलेज और अन्य कई प्रकार के ऐप्स डाउनलोड कर सकते है। Paid Apps वह ऐप्स होते है, जिन्हें Download करने के लिए आपको पैसे देने होते है. इन पैसों का पेमेंट आप अपने Credit Card अथवा Debit Card के जरिए कर सकते है।

अगर आप प्ले स्टोर इंस्टॉल करना है तो एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर एप्प डाउनलोड (Play Store Download) करना बहुत ही आसान है यदि आप भी अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें प्ले स्टोर अपडेट Download करने की पूरी प्रोसेस क्या है इस बारे में जानना चाहते है तो आईये आगे जानते है इस में स्टेप बाय स्टेप।

App NamePlay Store
Size21 MB
VersionLatest
Installs10,000,000,000+
Latest UpdatedToday

जरूर पढ़े: गूगल प्ले सर्विस Kya Hai? – गूगल प्ले सर्विसेज डाउनलोड और अपडेट कैसे करें

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें

Google Play Store अन्य सभी एंड्राइड ऐप की तरह APK फॉर्मेट में ही Download किया जाता है, बस आपको इस बात का ध्यान रखना है, कि आप App Download करने के लिए किसी Trusted Website का Use करें। इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताया गया Ply प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका फॉलो करके आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड 2023 कर सकते है।

1. प्ले स्टोर डाउनलोड अप्प करने के लिए सबसे पहले आपको Google में जाकर सर्च बॉक्स में ‘Play Store APK Download’ लिखकर सर्च करना है। आप चाहें तो वेबसाइट गूगल क्रोम पर भी सर्च कर सकते है।

2. अब आपके सामने टॉप 10 वेबसाइट की लिस्ट आ जाएगी। इसके बाद आपको इनमें से ‘https://m.apkpure.com‘ की वेबसाइट को ओपन करना है।

3. वेबसाइट ओपन होते ही आपको प्ले स्टोर का Icon दिखाई देगा, जिसके नीचे ‘Download APK’ की बटन दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।

Tap on Google Play Store Download Button

4. Download Apk क्लिक करते ही आपके डिवाइस में Play Store App Download होना शुरू हो जाएगा। डाउनलोडिंग पूरी होते ही प्ले स्टोर को मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए यह आपसे ‘Permissions’ मांगेगा।

Allow Permissions

5. इसके लिए आपको अपने फोन के ‘Settings’ के ‘Security’ सेक्शन से ‘Unknown Sources’ को इनेबल कर देना है। अब आपके डिवाइस में प्ले स्टोर एप्प इनस्टॉल हो जायेगी।

Enable Unknown Sources

6. Install हो जाने पर आपके मोबाइल के स्क्रीन पर प्ले स्टोर का ‘Symbol’ आ जायेगा, उस पर क्लिक करें।

7. इसके बाद आपसे ‘Add A Google Account’ करने को बोलेगा जायेगा। मतलब आपको यहाँ पर अपनी Gmail ID डालना है।

8. अगर आपकी Email-ID पहले से ही बनी है तो ‘Existing’ को चुनें और अगर नही है तो ‘New’ को सिलेक्ट करे।

Add Google Account_Select Existing & New

9. यहाँ पर हम ‘Existing’ सिलेक्ट कर रहे है। अब हमे अपनी Gmail ID और Password दर्ज करके ‘Next’ करना है।

Add A Google Account

9. अब आपको एक पॉपअप मैसेज दिखाई देगा, उसे OK करके फिर ‘Next’ पर क्लिक करें।

10. फिर आपसे ‘Payment’ डिटेल्स दर्ज करने के लिए पूछा जायेगा उसे ‘Skip’ कर दें।

11. इसके बाद आपको एक मैसेज शो होगा उसे ‘Accept’ करना है अब आपका Google Play Store ओपन हो जायेगा।

ऊपर बताई गई इन प्ले स्टोर डाउनलोड सेटिंग को फॉलो करके अब आप अपने स्मार्टफोन में Play Store App Install कर सकते हैं। तो देखा ना आपने कितना आसान था अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड करना।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Play Store Ki ID Kaise Banaen – बेहद आसान तरीका Play Store ID बनाने का!

गूगल प्ले स्टोर एप्प इनस्टॉल कैसे करें

Google Play Store App Install करने के लिए Google Chrome आपकी Security को ध्यान में रखकर Unknown Source से Apps Downloads करने की Permission नहीं देता। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Unknown Source को Enable करना होता है। जानना चाहते हैं एंड्राइड फ़ोन में Unknown Sources Setting को इनेबल कैसे करें? तो इसके लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले फोन के ‘Settings’ और ‘Security’ मेनू में जाएँ।
  • इसके बाद आपको ‘Unknown Sources’ का विकल्प दिखेगा, इसे Enable कर दें।
Enable Unknown Sources
  • अब आप प्ले स्टोर को इनस्टॉल करना चाहते हैं, तो उस पर क्लिक करें।
  • प्ले स्टोर आपके डिवाइस में ‘Install’ हो जाएगा।

Unknown Sources को Disable कैसे करें

Play Store Download App Install या किसी अन्य एप्प को वेबसाइट से इनस्टॉल करने के बाद Unknown Sources को Disable करना बहुत ज़रूरी होता है, अगर आप नहीं चाहते की आपके फ़ोन में Unwanted Apps अपने आप इनस्टॉल हो जाएँ। इसे डिसएबल करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के Settings में जाएँ।
  • Security विकल्प पर क्लिक करें।
  • वहाँ Unknown Sources अगर Enable हैं, तो उस पर क्लिक करने से वो Disable हो जाएगा।
  • इसके बाद आपके डिवाइस में Unknown Apps अपने आप इनस्टॉल नहीं होंगे।
settings

प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें

प्ले स्टोर अप्प डाउनलोड एंड इनस्टॉल करना तो आप सीख ही गए होंगे पर क्या आप इसे अपडेट करना चाहते है अगर हाँ, तो आप हमारी बताई हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपना प्ले स्टोर अपडेट डाउनलोड फ्री में कर सकते हैं। यहाँ आपको बता दें की आप प्ले स्टोर अपडेट डाउनलोड फ्री और प्ले स्टोर डाउनलोड अपडेट फ्री में कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने ‘Google Play Store’ को अपने मोबाइल में खोले।
  • वहां पर आपको दायीं ओर सबसे ऊपर Profile Icon आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
Play store Home Page
  • क्लिक करने पर एक पेज ओपन होगा, जिसमें नीचे Settings का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
Play Store Setting
  • अब ‘Network Preferences’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ‘Auto Update Apps’ को ओपन करना है।
Play-store setting
  • अब आपके सामने तीन विकल्प शो होंगे- (1. Over any network 2. Over Wi-Fi only 3. Don’t auto Update Apps)
Auto-update apps
  • अब इनमें से आप ऑप्शन को चुन सकते है और Play Store Update कर सकते है।

प्ले स्टोर डाउनलोड एप्प इनस्टॉल फॉर एंड्राइड कैसे करते हैं, ये अब आप समझ गए होंगे. इस तरह से आप अपने या दूसरे के मोबाइल में प्ले स्टोर App Install करके उनकी मदद कर सकते है।

मोबाइल में प्ले स्टोर एप्लीकेशन ढूंढे

अगर आप प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें यह जानने के बाद. अगर आप ये सोच रहे है कि प्ले स्टोर कैसे चालू करें तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे आसानी से Start कर सकते है –

  1. अपने एंड्राइड फ़ोन या अन्य डिवाइस में Application यानि Apps Section में जाएँ।
  2. अब Play Store App पर टैप करें।
  3. इसके बाद प्ले स्टोर एप्लीकेशन खुल जाएगा।
  4. अब आप जो भी Apps या कंटेंट डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे सर्च करके Download कर सकते हैं।

प्ले स्टोर Version पता करें

अगर आप भी Google Play Store का वर्जन पता करना चाहते है, तो इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद ‘Settings’ पर जाएँ।
Google Play Store
  • फिर ‘About’ पर क्लिक करें।
About Version
  • आपको Play Store Version शो हो जाएगा।

जैसे ही आप इस पर पर क्लिक करेंगे, आपको एक पॉप-अप शो होगा (Google Play Store is Up to Date) इसका मतलब आपका प्ले स्टोर ऑटोमेटिक अपडेट होता जाता है।

प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड करने के फायदे

एंड्राइड उपयोगकर्ताओं के पास प्ले स्टोर डाउनलोड करने के बहुत से फायदे है। इसकी वजह से हम किसी भी उपयोगी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने काम को ओर आसान बना सकते है। इस पर हर किसी के लिए उनकी जरुरत के हिसाब से कुछ न कुछ उपलब्ध है ही। आगे आपको प्ले स्टोर के कुछ ख़ास फायदों के बारे में बताया गया है जो यह दर्शातें है कि यह इतना लोकप्रिय एवं महत्वपूर्ण क्यों है।

  • प्ले स्टोर पर लाखों एप्प उपलब्ध है।
  • आप अपनी पसंद और ज़रूरत के हिसाब से प्ले स्टोर से एक क्लिक में एप्प डाउनलोड कर सकते है।
  • Play Store से आप अपने फ़ोन की अन्य एप्प को आसानी से अपडेट कर पाते है।

अब चूँकि आप जान गये है कि प्ले स्टोर आपके फोन में होना कितना ज़रूरी है और सोच रहे है कि ‘मुझे प्ले स्टोर डाउनलोड करना है’ तो देर न करें अभी प्ले स्टोर डाउनलोड करें।

कैसे पता करें डाउनलोड किया गया एप्प सुरक्षित है या नहीं?

किसी वेबसाइट द्वारा डाउनलोड किया गया APK सुरक्षित है या नहीं ये जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • अपने फ़ोन में गूगल पर VirusTotal लिख कर सर्च करें।
  • सर्च रिजल्ट में सबसे पहले दिख रही वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको ‘Choose File’ के विकल्प पर क्लिक करना है और इसमें डाउनलोड किये गये Apk को सिलेक्ट करके अपलोड करना है।
  • अब यह आपकी फाइल को स्कैन करेगा और रिजल्ट बतायेगा।

अगर उस APK में किसी प्रकार का वायरस या खतरा नहीं हुआ तो ‘No security vendors flagged this file as malicious’ का रिजल्ट आपके सामने होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो वह फाइल आपके लिए सुरक्षित नहीं है, इसलिए आपको तुरंत डिलीट या अनइनस्टॉल कर देना चाहिए।

प्ले स्टोर से App Download कैसे करें

प्ले स्टोर से अपनी मनचाही ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर एप्लीकेशन खोलें (Open Play Store)।
  • सर्च बॉक्स में उस एप्प का नाम लिखकर सर्च करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • अब आपके सामने कई सारी एप्प की सूची आ जाएगी, उसमें से अपनी सहूलियत के हिसाब से एप्प को चुनें।
  • अब ‘Install’ पर क्लिक करें।

आपके फ़ोन में आपकी पसंदीदा एप्प इनस्टॉल हो जाएगी।

Play Store ऐप्लिकेशन न खुलने की समस्या कैसे हल करें?

अगर आपके डिवाइस में Play Store ऐप्लिकेशन नहीं खुल रहा, तो Play Store ऐप्लिकेशन न खुल पाने के कई कारण हो सकते है जिन्हे हल करने के लिए नीचे दिए गए तरीके अपनाएं –

  • सुनिश्चित करें कि, आपके मोबाइल फोन का डाटा या वाईफाई अच्छे से काम कर रहा है।
  • डाटा स्टोरेज के लिए स्पेस चेक करें कि, जगह बची है या नहीं।
  • देखे की Android System के लिए कोई अपडेट तो नहीं आयी है।
  • प्ले स्टोर को अनइंस्टाल करके फिर से इनस्टॉल कर सकते है।
  • Google Play Service से कैश मेमोरी और अन्य डाटा डिलीट सकते है।
  • अगर प्ले स्टोर के लिए कोई नई अपडेट आयी है तो उसे अपडेट करें।

Conclusion

आपको यह पोस्ट प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें? कैसी लगी जरुर बताएं, इस पोस्ट में हमने मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें,  Update कैसे करें और उसका वर्जन कैसे पता करें, ये पूरी जानकारी बहुत ही आसान और सरल तरीके से समझायी। साथ ही क्यों प्ले स्टोर डाउनलोड करना है ज़रूरी, के बारे में बताया है। यदि आपको या आपके किसी परिचित को Play Store Download Karna Hai तो आप ऊपर बताई गई आसान स्टेप्स को फॉलो करके Play Store App को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है।

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

FAQs Related to प्ले स्टोर

प्ले स्टोर कौन से देश का एप्प है?

गूगल प्ले स्टोर अमेरिका का एप्प है।

प्ले स्टोर किसने बनाया?

गूगल प्ले स्टोर को स्वयं गूगल ने ही बनाया है एवं गूगल ही इसका अधिकृत मालिक है।

प्ले स्टोर कब लॉन्च किया गया?

गूगल प्ले स्टोर को 22 अक्टूबर 2008 को गूगल ने लॉन्च किया था।

Google Play Store पर कितने एप्प मौजूद है?

मार्च 2021 तक, प्ले स्टोर पर 3.48 Million से भी अधिक Applications उपलब्ध है।

क्या Play Store Download करना सुरक्षित है?

गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना पूरी तरह सुरक्षित होता है, मगर यह सिर्फ तब जब आप किसी आधिकारिक या विश्वसनीय वेबसाइट से इसे डाउनलोड करते हैं। कई बार हैकर्स इसको मॉडिफाई करके उपलब्ध करवाते हैं, जिससे आपके डिवाइस की सिक्यूरिटी खतरे में आ जाती है, इसलिए APK डाउनलोड करते वक़्त पहले जांच लें की फाइल आपके डिवाइस के लिए सुरक्षित है या नहीं।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 443

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

21 thoughts on “प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें 2023 आसान 7 स्टेप्स के साथ!”

Comments are closed.