वेलेंटाइन डे शायरी – 60+ Best Valentine Day Shayari In Hindi

Valentine Day फरवरी की गुलाबी ठण्ड में 14 February को मनाये जाने वाला ख़ास प्यार का दिन होता है। इस दिन सभी प्रेमी अपने प्यार

Editorial Team

Valentine Day फरवरी की गुलाबी ठण्ड में 14 February को मनाये जाने वाला ख़ास प्यार का दिन होता है। इस दिन सभी प्रेमी अपने प्यार का इज़हार कर साथ जीवन बिताने के वादे से अपनी Love-Life की शुरुआत करते हैं। वैलेंटाइन डे को ख़ास बनाने और अपनी प्रेमिका को ख़ास महसूस करवाने का एक सबसे सुन्दर विचार उनके साथ समय बीताकर उन्हें प्यारी-प्यारी वेलेंटाइन डे शायरी सुनना भी है।

दोस्तों Propose करना हो या प्यार का एहसास करवाना दोनों ही आपके साथी की तरह ख़ास होने चाहिए। जितना ख़ास आपका साथी उतना ही ख़ास आपके प्यार का इज़हार करने का तरीका होना चाहिए। अपनी भावनाओं को समझाने, प्यार का इज़हार करने का सबसे सुंदर सुझाव आज हम आपके लिए Valentine Day Shayari In Hindi के रूप में लेकर आये हैं।

हमारी दी गयी 60+ Best Valentine Day Shayari या Valentine Day Love Message in Hindi में से आप अपने पसंद की कोई भी शायरी अपने प्यारे से साथी को सुनायेंगे, तो उनके चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान आ ही जायेगी।

Valentine Day Shayari In Hindi

Shayari Valentine Messages For Girlfriend

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए वेलेंटाइन डे शायरी व प्रेम संदेश

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान तुम हो तुम!!

प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता..!!

कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार॥

एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,
कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…!

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी!!

कितना भी चाहो, ना भूल पाओगे
हम से जितना दूर जाओ नजदीक पाओगे
भुला सकते हो तो भुला दो
यादें मेरी, मगर…
क्या सपनों से जुदा कर पाओगे हमें…!!!

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है और आधी तुझे मनाने से।।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे…

मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है।।

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं।

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
एक पल की जुदाई भी अब सदियों सी लगती है
ना सोचा था पहले कभी मगर अब सोचने लगा हूँ
ज़िन्दगी के हर लम्हों को तेरी ज़रूरत सी लगती है..।।

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो
किसलिए देखती हो शीशा
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…!!

सांस लेने से भी तेरी याद आती है
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है..।।

मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वो मेरी जान हो तुम।

मेरा वजूद सिर्फ मेरी मोहब्बत से है,
मुझे गुरुर बहुत अपनी मोहब्बत पे है,
मुझे चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है..
Happy Valentine’s Day

Valentine Day Shayari In Hindi

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।

हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी इकलौती दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम।

महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
हैप्पी वैलेंटाइन डे प्रिये

मेरी मोहब्बत को ज़रूरत नहीं कोई ख़ास दिन की
बस ज़रूरत है तो तुम्हारे साथ की
हमे जीना है बस साथ तुम्हारे
नहीं परवाह क्या कहता है नसीब या लकीर हाथ की
Happy Valentine’s Day My Love

तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।

मुझे इन राहों मे तेरा साथ चाहिए,
तनहाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में,
मुझे तो बस तेरा प्यार चाहिए।

बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही,
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।

Valentine Day Love Message In Hindi

सोचा आप से बात करूँ,
फिर सोचा, एक मुलाक़ात करूँ,
फिर सोचा, क्यों न इंतज़ार करूँ,
फिर सोचा, क्यों न एक काम करूँ,
एक प्यारा सा SMS आपके नाम करूँ,
Happy Valentines Day!

हम आपके कौन है सनम,
बस इतना बता देना,
मैसेज पढ़ने से पहले
जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।
मैं लब हूं पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूं जब मेरे साथ तुम हो।

न पैसा लगता है
न खर्च लगता है
स्माइल कीजिये जनाब बड़ा अच्छा लगता है।।
हैप्पी वैलेंटाइन डे 

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो ।।

ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊं, जहाँ मैं देखूं
मुझे नज़र आते हो तुम..!!

दिल हमारा Chocolate की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे Dry Fruits का तड़का,
Life होगी Fruit and Nut जैसी,
अगर मिल जाए Valentine तुम्हारे जैसा,
Happy Valentine Day Sweet Heart..!

अच्छा लगता है आपका नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ गयी किसी हसीन शाम के साथ।

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।

7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया।
Happy Valentine Day

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा मैं उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार!

मेरे प्यार की पहचान तू है
मेरे जीने का अरमान तू है
कैसे बयां करें आलम इस दिल का
मेरी आशिकी सिर्फ तू है!!

दिन प्यार का चल प्यार से मनाते हैं
मोहब्बत अपनी एक दूसरे पर बरसाते हैं
भीगा के आज मोहब्बत में एक दूसरे को
चल प्यार में अपन डूब जाते हैं।।
Happy Valentine’s Day Dear

गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।।

एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा,
और एक जिद हमारी चाँद को पाने की।

अजीब सी कशिश है आप में
कि हम आप के ख्यालों में खोये रहते हैं
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे
हम दिन में भी सोया करते हैं।

Shayari For Valentine Day In Hindi

प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है,
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं,
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता है।

ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।

तुझे जो चाहा दिल से है !
मगर लगता नहीं आज कह पाउँगा !
यादें जो दास्ताँ बता गयी है !
इजहार करके अपने नसीब को आजमाऊँगा !!

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !!

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।

तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं
I Love You Baby…Will u be my valentine?

आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।

ये दिल तेरे लिए बेक़रार आज भी है,
मेरी आँख को तेरा इंतज़ार आज भी है,
तू आएगी ये उम्मीद है मुझे..
तुझ को पाने के लिए ये तेरा दीवाना आज भी है..

आज का जो है पूरा दिन,
साथ साथ जायेंगे समुन्दर पार,
अगर आप जो साथ में हो मेरे,
एक ही क्या, करेंगे सात समंदर पार..
Can You Be My Valentine?

मुहब्बत मैं करने लगा हूँ
उलझनों में जीने लगा हूँ
दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना बनने लगा हूँ

एक अजनबी से मिले थे
फिर मिलते चले गए
करनी थी सिर्फ दोस्ती उनसे
मगर वो हमारे दिल की धड़कन बनते चले गए

Valentine Day Special Shayari In Hindi (Long – Distance Couple)

फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं,
मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं।
मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं।

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है।

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार केह दो की तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िंदगी भर आपका इंतेज़ार कर लेंगे।

आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा
आपकी साँसो से है नाता हमारा
भूल कर भी कभी भूल ना जाना
क्योकि आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा ।।

जहाँ देखूं सामने नजर आती हो तुम,
प्यार की परछाइयों से हमेशा याद आती हो तुम,
मेरे ख्वाबों की दुनिया में रहती हो तुम,
मेरे पास आकर मुस्कुराती हो तुम,
मोहब्बत की इन राहों में आके तड़पाती हो तुम,
प्यार हमें दे कर दूर चली जाती हो तुम!!

कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए।।

चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए।

कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना
ये पल तो युहीं आते जाते रहेंगे
बस होंठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना।।

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।

Most Romantic Shayari Valentine Messages For Girlfriend

लबों को आज लबों से लड़ जाने दो
आँखों को आँखों में खो जाने दो
आज तो दिन ही प्यार का है
तो प्यार जी भर के हो जाने दो।।
Happy Valentine’s Day Jaan..!

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं।

रात को रात का तोहफा नहीं देते,
दिल को जज़्बात का तोहफा नहीं देते,
हम तो तुम्हें चाँद भी दे देते..
मगर चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते..!

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो।

चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं
आग-ऐ-इश्क़ से गर्मा के तेरे जिस्म को
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं..!

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।

तुम सदा खुश रहो शायरी
तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं।
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ..!!!

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम..
मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम..
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा..
सदा खुशियो से भरा रहे दामन तुम्हारा।।

महफ़िल थी दुआओं की, हमने भी एक दुआ की
तुम खुश रहो सदा, मेरे साथ भी मेरे बाद भी।

यह जीवन गम और खुशियों का पन्ना है
तुम सदा खुश रहो यही मेरे दिल की तमन्ना है!

तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे..
तुम्हे क्या दूँ, यह पूछते हैं मुझसे सारे..
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है..
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशीयां मैं तुम्हारे!!

शायरी का जवाब शायरी में हो जाए तो क्या कहना। आप भी पढ़कर Shayari Bataiye अपने दिल का हाल।

अपनी कलम से दिल से दिल तक बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते,
हम से प्यार करते हो।

आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है….!

इन आँखों को तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो त्यौहार हो जाता है.!

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।

आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है
कह न पाना हमारी मज़बूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को
क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है !!

जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो,
इस तरह आप हमें परेशान करते हो,
पूछते हो कि क्या पसंद है आपको,
खुद जवाब होकर ये सवाल करते हो।।
हैप्पी वैलेंटाइन डे..!!

Conclusion

हमें उम्मीद है की हमारी 60+ Best Valentine Day Shayari, एवं Valentine Day Love Message in Hindi में से आपके द्वारा चुनी गयी मनपसंद शायरी पढ़कर आपके खूबसूरत साथी को आपके प्यार का खूबसूरत एहसास हो ही जायेगा। आप अपने साथी को कौन सी Valentine De Shayari भेजने या सुनाने वाले है ये हमें भी कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करने न भूलें, आखिर वो भी तो अपने प्यार का एहसास करवाने का कोई Unique तरीका खोज रहे होंगे।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 38

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment