अगर मेरी तरह आपको भी गाने सुनना पसंद है, और आप अपने मनपसंद गानों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको ये पता होना चाहिए कि गाना डाउनलोड कैसे करे और New Songs Download करने के लिए बेस्ट वेबसाइट और एप कौन से हैं, क्योंकि आजकल इंटरनेट पर Song Download करने के लिए बहुत से विकल्प मौजूद हैं, जिनमें से कुछ Illegal होते हैं और Virus और Malware से भरे होते हैं।
Table of Contents
देखा जाए तो गाने सुनने का शौक हर कोई रखता है, किसी को फ्री टाइम में गाने सुनना पसंद होता है, तो कोई काम करते समय गाने सुनना पसंद करता है। किसी को Sad Song सुनना पसंद होता है तो किसी को Romantic Song सबकी अपनी अलग-अलग पसंद होती हैं।
अक्सर यूजर्स मुझे कमेंट में यह पूछते हैं कि गाने डाउनलोड करे तो कैसे करें, Song Mp3 Download के लिए कोई अच्छा ऐप या वेबसाइट बताइए, हम अपना Favorite Mp3 गाना कैसे डाउनलोड करें? क्योंकि कई बार आपको बहुत सर्च करने पर भी वह गाना नहीं मिल पाता है जो डाउनलोड गाना आप करना चाहते है, और अगर मिल भी जाता है तो जब आप उसे डाउनलोड करते है तो उसकी जगह कोई और चीज डाउनलोड होने लग जाती है, जिनमें वायरस होते है और आप बहुत परेशान हो जाते है।
यदि आपको भी गाना डाउनलोड करने में कुछ ऐसी ही परेशानी आती है, तो इस पोस्ट में मैंने गूगल से गाना डाउनलोड कैसे करें इसके लिए कुछ बेहतरीन Apps और Websites के बारे में बताया है, जिनकी जानकारी प्राप्त करके आप अपने मनपसंद गानों का आनंद उठा सकते है।
Vidmate App से गाना डाउनलोड कैसे करें
आपको इंटरनेट पर बहुत सारी एप मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप हिंदी गाना डाउनलोड, MP3 गाने डाउनलोड कर सकते है। जिनमें से एक बेहतरीन ऐप है Vidmate. विडमेट से गाना डाउनलोड कैसे करते हैं, इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर Vidmate App को डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड करने के बाद अब इसे इंस्टाल कर एप्प को ओपन कर लें।
- अब आपको जो भी गाना डाउनलोड करना है उसे सर्च बॉक्स में सर्च करें।
- अब आपको गानों की एक लिस्ट शो हो जाएगी उसके सामने आपको डाउनलोड का ऑप्शन आएगा।
- उस पर क्लिक करें और अब आपका मनपसंद गाना डाउनलोड हो जाएगा।
दी गयी प्रोसेस के माध्यम से अब आपको एप्प की मदद से Download Song कैसे करते हैं यह समझ आ गया होगा। अब आगे आपको वेबसाइट से अपने मनपसंद गाने डाउनलोड कैसे करें (Gana Kaise Download Karen) यह बताया है।
Song Download Karne Ki Website
अगर आप भी फ्री में नए गाने डाउनलोड करना चाहते है लेकिन आप नहीं जानते कि गाना डाउनलोड कैसे करे, तो आगे मैं आपको Download Mp3 Song करने की वेबसाइट बता रही हूँ, जिससे आप बिना किसी परेशानी के गाना डाउनलोड कर सकते है:
1. Saregama.com से गाने डाउनलोड करें
यदि आपको New Song Download Karna Hai तो यह काफी अच्छी साइट है। इस साइट में आपको गाना डाउनलोड करने की अच्छी स्पीड मिलती है।
- सबसे पहले गूगल पर Saregama.com लिखकर सर्च करें और वेबसाइट को ओपन करें।
- फिर वेबसाइट पर Email, Mobile Number या Facebook से Login करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको विभिन्न गानों की केटेगरी दिखाई देगी।
- जो भी गाना आप डाउनलोड करना चाहें उसे लिस्ट में खोजें या फिर आप सर्च बॉक्स में डायरेक्ट गाने का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं।
- गाना मिल जाने पर उसके Download ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- आपका मनपसंद गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
2. Gaana.com से गाने डाउनलोड करें
अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन फ़ास्ट है तो आप इस वेबसाइट से किसी भी गाने को 10-20 सेकंड में डाउनलोड कर सकते है। इसमें आपको A-Z तक मूवी के नाम से सर्च करने का ऑप्शन मिलता है। और Instrumental Song Download करने का ऑप्शन भी इसमें रहता है।
- सबसे पहले Gana.com वेबसाइट को ओपन करें।
- सर्च बॉक्स में अपना मनपंसद गाने का नाम डालकर सर्च करें।
- अब आपके सामने गानों की एक लिस्ट शो हो जाएगी।
- आप जिस क्वालिटी में गाना डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे चुनें।
- अब डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें।
- कुछ ही सेकंड में आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
2. JioSaavn से गाने डाउनलोड करें
यह गाने डाउनलोड करने के साथ ऑनलाइन गाने सुनने के लिए एक बहुत ही फेमस वेबसाइट है, यदि आप कोई पुराने से पुराना गाना या कोई नया गाना डाउनलोड करना चाहते है तो आपके लिए यह वेबसाइट सबसे बेस्ट रहेगी। क्योंकि इस वेबसाइट से आप कोई सा भी गाना बहुत ही आसानी से सर्च कर सकते है।
- JioSaavn से गाने डाउनलोड करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट JioSaavn.com पर जाएँ।
- इसमें आपको गानों की केटेगरी शो होगी, जिससे आप आसानी से अपना मनपसंद गाना ढूँढ सकते हैं।
- अब सर्च बॉक्स में आप जो गाना डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे सर्च करें।
- गाने की क्वालिटी सिलेक्ट करें।
- अब डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें।
- गाना डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
3. Music YouTube से गाने डाउनलोड करें
यह YouTube की ही एक सोंग्स डाउनलोडिंग वेबसाइट है, जहाँ पर आपको अधिकतर Indian Song जैसे- Ever Green Song, Sad Song, Old Song, Song MP3 New और भोजपुरी गाने भी आपको यहाँ से डाउनलोड करने के लिए मिल जाएँगे। इस वेबसाइट में भी आपको क्लीन लेआउट मिलेगा।
- सबसे पहले Music.youtube.com वेबसाइट पर जाएँ और उसे ओपन करें।
- भाषा का चुनाव करें।
- अब जो गाना आप डाउनलोड करना चाहते है, उसे सर्च करें।
- डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- गाना डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
4. Pagalworld से गाने डाउनलोड करें
पागलवर्ल्ड सोंग्स डाउनलोड करने के लिए बहुत ही फेमस और पुरानी वेबसाइट है, इसमें आप बॉलीवुड सोंग्स से लेकर पंजाबी सोंग्स डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको गूगल पर जाकर Pagalworld वेबसाइट को ओपन करना है।
- गाना डाउनलोड करने के लिए सर्च बॉक्स में गाने का नाम डालकर सर्च करें।
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- आपका पसंदीदा गाना डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
5. DJMaza से गाने डाउनलोड करें
DJ]Maza.com एक बेहतरीन Illegal Song डाउनलोडेड वेबसाइट है, जिसमें आप अपने मनपसंद के सभी बॉलीवुड, हॉलीवुड और लेटेस्ट पंजाबी गाने डाउनलोड कर सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री में।
- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर DJMaza.com वेबसाइट को ओपन करना है।
- इसमें आपको गाने केटेगरी वाइज डाउनलोड करने को मिल जाएंगे, जिससे आपको गाने डाउनलोड करने में आसानी जाएगी।
- गाना डाउनलोड करने के लिए सर्च बॉक्स में गाने का नाम डालकर उसे सर्च करें।
- अब आपको गानों की लिस्ट शो हो जाएगी।
- गाने की क्वालिटी सिलेक्ट करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें।
- आपका पसंदीदा गाना डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
Song Download Website
आगे हम आपको ऐसी ही कुछ और वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गाने डाउनलोड करने के लिए काफी फेमस हैं, आईये जान लेते हैं इनके बारे में।
1. Webmusic.Cc
यह गाना डाउनलोड करने की एक बहुत ही पुरानी वेबसाइट है। जिससे आप किसी भी तरह का हिंदी, पंजाबी, और इंग्लिश गाना डाउनलोड कर सकते है। य
इसमें आपको Alphabetic A-Z तक किसी भी मूवी का गाना मिल जाएगा। और जिसे आप एक ही क्लिक में डाउनलोड कर सकते है। इस वेबसाइट की सबसे अच्छी ख़ासियत यह है की इसमें आपको एकदम क्लीन लेआउट मिलता है।
मतलब आपको कोई भी एक्स्ट्रा Ads नहीं मिलते है। अगर आप हिंदी गाना सुनना पसंद करते है तो आप इस वेबसाइट से Song Download Free में कर सकते है।
2. Indiamp3
यह भी गाना डाउनलोड करने की एक बेस्ट वेबसाइट है। बहुत सी वेबसाइट ऐसी होती है जिसमें डाउनलोड के बहुत से Fake लिंक मिलते है। और गाना डाउनलोड या डाउनलोड गाने करने की जगह वायरस डाउनलोड हो जाता है। तो ऐसी वेबसाइट से बचे और अच्छी लेआउट वाली साईट से कोई विशेष गाना या गाने डाउनलोड करे।
3. Hindimasti.Co
यहाँ पर आपको हर सिंगर के गाने की अलग-अलग लिस्ट मिल जाएगी। जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है। अगर आप पंजाबी गाना, डीजे रीमिक्स गाना सुनना पसंद करते है तो यह साइट आपके लिए काफी अच्छी है। और यहाँ आपको अपने किसी गाने को पब्लिश करने का ऑप्शन भी मिलता है।
अगर कोई मूवी रिलीज़ होने वाली है तो आपको उस मूवी का ट्रेलर डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। और इसके साथ ही आप अपने नाम की रिंगटोन भी इस साइट से डाउनलोड कर सकते है।
4. Raaga.Com
यह सभी तरह के गाने डाउनलोड करने की सबसे अच्छी वेबसाइट है। और इसमें आपको कॉपीराइट की किसी प्रकार की कोई समस्या भी नहीं होगी। इसमें आप सभी केटेगरी जैसे – हिंदी, एवर ग्रीन, पंजाबी, भोजपुरी आदि तरह के Song Download Mp3 फ्री में कर सकते है।
5. Jamendo.com`
यह एक लोकप्रिय Song Download करने की वेबसाइट है, जिसमें आपको ङाउनलोङ गाने करने के लिए विभिन्न केटेगरी मिलेंगी जिससे आप अपने फेवरेट गाने को डाउनलोड कर सकते हैं, इसकी एक और खासियत ये भी है, कि इस वेबसाइट में आपको बहुत कम ऐड देखने की मिलेंगी, जिससे आपको गाना डाउनलोड करने की ओरिजिनल लिंक आसानी से मिल जाएगी।
Top Music Apps in India 2022 [Legal]
ये कुछ बेहतरीन Music App है जिनमें आप अपने पसंद के गाने, टॉप आर्टिस्ट के गाने, रोमांटिक, इंग्लिश, हिपहॉप, टॉप 20, टॉप 50 गाने सुन सकते है।
- Spotify
- Gaana
- JioSaavn
- Wynk Music
- Amazon Music
- Apple Music
- Hungama Music
- Google Play Music
- YouTube Music
- SoundCloud
Conclusion
आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की गाना डाउनलोड कैसे करे (Gane Kaise Download Karen) और साथ ही आपको हमने MP3 Song Download करने की वेबसाइट भी बतायी। आशा करते है की हमारे द्वारा बतायी गई वेबसाइट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। गाना कैसे डाउनलोड करें लेख में आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो उन्हें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे जरूर बताये, हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
Song Download कैसे करते है से जुडी जानकारी अपने फ्रेंड्स को भी दे तथा सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे, जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
गाने डाउनलोड करे से जुड़े FAQs
गाना डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा एप्प कौन सा है?
Vidmate App गाना डाउनलोड करने का एक अच्छा थर्ड-पार्टी विकल्प है, इससे आप फ्री में अपने मनपसंद गाने डाउनलोड कर सकते है। यदि आप गाना डाउनलोड करने के लिए किसी Paid App का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए Spotify एप्प अच्छी है।
क्या गाने डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट की ज़रूरत पड़ती है?
जी हाँ, गाना डाउनलोड करने के लिए आपको मोबाइल इंटरनेट या WiFi की ज़रूरत पड़ती है। आपके फोन में गाना डाउनलोड हो जाने के बाद आप उस गाने को ऑफलाइन या इंटरनेट के बिना भी सुन सकते हो।
एप्प डाउनलोड किये बिना गाना डाउनलोड कैसे करे?
आप गाना डाउनलोड करने की वेबसाइट जैसे- JioSaavn, Gaana.com, Pagalworld, DJMaza आदि वेबसाइट से गाना डाउनलोड करे, इसके लिए आपको किसी एप्प को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होती।
Nice information