Valentine Day Quotes In Hindi – 30+ वैलेंटाइन डे कोट्स 2022

दुनिया के हर धड़कते हुए दिल को 14 फरवरी यानी कि Valentine Day का बेसब्री से इंतज़ार होता है, आखिर हो भी क्यों ना, Valentine

Editorial Team

दुनिया के हर धड़कते हुए दिल को 14 फरवरी यानी कि Valentine Day का बेसब्री से इंतज़ार होता है, आखिर हो भी क्यों ना, Valentine Day को लवर्स का दिन जो कहा जाता है। ये खास दिन उनके लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता। अगर आप भी किसी से बेइंतहा प्यार करते है और उसे इस Valentine Day प्रोपोज़ करना चाहते है, तो आज हम आपके लिए Valentine Day Quotes In Hindi लेकर आए है जिन्हे आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी को भेजकर या सुनाकर एक अलग अंदाज़ में अपने प्यार का इज़हार कर सकते है।

दोस्तों हर कोई चाहता है कि उसकी Love Story फिल्मी कहानियों की तरह खूबसूरत हो, अगर आप भी ऐसा चाहते है, लेकिन आपको अपनी मोहब्बत का इज़हार करने के लिए कोई शब्द नहीं मिल रहे, तो आप बिलकुल भी चिंता न करें, क्योंकि आपको यहाँ ऐसे प्यार भरे Quotes मिलेंगे जिससे आप अपनी भावनाओं को अल्फाज़ो का नाम दे पाएंगे।

नीचे हमने आपको Romantic Valentine Day Quotes In Hindi दिए है। उनमें से आप अपने पसंदीदा Quotes को उठाकर अपने हमसफ़र को रोमांटिक अंदाज़ में भेजकर प्यार का इज़हार जरूर करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको आपका प्यार इस Valentine Day पर जरूर मिल जायेगा।

Valentine Day Qoutes in Hindi

Valentine Day Quotes In Hindi For Girlfriend

#1. 7 जन्मों से तेरा इंतजार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.

#2. जीने के लिए जान जरुरी हैं !
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!

#3. बस एक छोटी सी हाँ कर दो;
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो;
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं;
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!”
#वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं#

#4. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..
Happy Valentine Day My Love

#5. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो, वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है
Happy Valentine’s Day

#6. एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम
एक सवाल, एक मज़ाल, तुम्हारा ख़याल ओर बस तुम
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद ओर बस तुम
इस Valentine Day,
मेरा सब कुछ बस तुम और बस तुम!

Romantic Valentine Day Quotes In Hindi

#7. न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.
❤️❤️Love you Jaan Happy Valentine Day…❤️❤️

#8. चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें…

.

#9. मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन का दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है..!!

#10. तुम दिल से हमें यूँ पुकारा ना करो
यूँ तुम हमेशा इशारा ना करो
दूर है तुमसे ये मज़बूरी है हमारी
तुम तन्हाइयो में यूँ तड़पाया ना करो

#11. कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना।

#12. ना चाहते हुए भी तेरे बारे में बात हो गई
कल आईने में तेरे आशिक़ से मुलाकात हो गई।।

Valentine Day Quotes In Hindi For Husband

इसे भी पढ़े: वेलेंटाइन डे शायरी – 60+ Best Valentine Day Shayari In Hindi

#13. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है!!

#14. मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…

#15. मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज़ कम मोहब्बत ज्यादा है
“Happy Valentine’s Day”

#16. ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता
MY LOVE

#17. ये दुनियाँ के तमाम चेहरे,
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं!!!
…Happy Valentine Day…

#18. कितनी खुबसूरत सी,
लगने लगती है जिंदगी,
जब कोई तुम्हारे पास आके,
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पूछे..!!
Will you be my Valentine?

Valentine Day Quotes In Hindi For Wife

#19. वो पूछते हैं
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताएं?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…
Happy Valentine’s Day… My Dear

#20. हमने सुना है कि इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूँ कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हॅप्पी वेलेंटाइन डे..

#21. हमने उनसे कहा की वैलेंटाइन डे आने वाला है,
क्या चाहिए? और उन्होंने हमारा हाथ थाम लिया
YOUR LOVE

#22. मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
“हैप्पी वेलेंटाइन डे”

#23. मैंने तो देखा था बस एक नजर की खातिर,
क्या खबर थी कि रग रग में समां जाओगे तुम…!!

#24. उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल ❤️ के जजबाद की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल ❤️ की दास्ताँ
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…।
❤️Happy Valentine Day❤️

#25. हर पल ने कहा एक पल से
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
कि हर पल तुम ही याद आओ।
“वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामना!!”

Valentine Day Quotes For Friends In Hindi

#26. प्यार करना सिखा है,
नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल ❤ में,
दूसरा कोई और नहीं।।
“Happy Valentine’s Day 2022”

#27. दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने, “वैलेंटाइन डे” मनाने के लिए।
“वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो!”

#28. प्यार माना प्यार है
पर दोस्ती भी नहीं कम यार है
प्यार में पड़ के जो न भूले दोस्त को
वो ही तो बस यारो या यार है
“Happy Valentine Day Dost”

#29. सुनो……
फीकी सी ज़िन्दगी में,
इसमें मीठी चाय हो तुम….?
“Happy Valentine Day”

#30.प्यार करना हर किसी की,
बस की बात नहीं,
जिगर चाहिये अपनी ही,
खुशियां बर्बाद करने के लिए!!!

Conclusion

तो दोस्तों कैसे लगे आपको हमारे द्वारा दिए गए Valentine Day Quotes In Hindi, अगर आपको ये कोट्स अच्छे लगे हो तो बिलकुल भी देर न करिए, जल्दी से ऊपर दिए गए Quotes को अपने Lovers को भेजकर अपने प्यार का इज़हार करें। यहाँ मैंने आपको Valentine Day Quotes For Wife In Hindi भी बताएं है जो Husbands अपनी Wife को भी भेज सकते है।

इस पोस्ट का अकेला फायदा ना उठाये अपने दोस्तों को भी जरूर भेजे, ताकि वो भी इसकी मदद से अपने हमसफ़र को प्रोपोज़ कर या उन्हें खास महसूस करवाकर Valentine Day को खूबसूरत बना सके।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.1 / 5. Vote count: 22

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment