New Traffic Rules In India 2019 In Hindi? – मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत जारी किये गए नए ट्रैफिक नियम!

आज हमारे देश में सभी की जुबां पर एक ही बात है और ये बात है New Traffic Rules की। सड़क को अपनी जायदाद समझने वाले लोग ही आज New Traffic Challan से सबसे ज्यादा परेशान है।

Editorial Team

आज हमारे देश में सभी की जुबां पर एक ही बात है और ये बात है New Traffic Rules की। सड़क को अपनी जायदाद समझने वाले लोग ही आज New Traffic Challan से सबसे ज्यादा परेशान है। वर्षों से बहुत सी समझाइश और छोटी-मोटी कार्यवाही से लोगों को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा था जिससे रोजाना हमारे देश में सेकड़ो लोग सड़क हादसों में मारे जाते है तो हजारों लोग जिंदगी भर के लिए विकलांग हो जाते है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल 1,50,000 से ज्यादा लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है जिनमे से प्रतिदिन लगभग 400 लोग सड़क हादसों में स्पॉट पर ही मर जाते है।

ऐसा नहीं है कि हमारे देश में लोग जागरूक नहीं है या उन्हें मृत्यु का भय नहीं है। हमारे देश में लोग जानबूझ कर नियमों को तोड़ते है और अनुशासन हीनता करते है। इसलिए भारत सरकार द्वारा Yatayat Ke Naye Niyam लागू किये गए है। अगर आप इन Yatayat Ke Naye Niyam Ki Jankari चाहते है और गाड़ी की कीमत से भी ज्यादा चालान भरने से बचना चाहते है, तो आज हम आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से Yatayat Ke Naye Niyam Hindi Mein समझायेंगे बस जुड़े रहिये हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक।

New Traffic Rules In India

New Traffic Rules In India 2019 In Hindi

ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए भारत सरकार द्वारा 1 सितंबर 2019 से नया मोटर वाहन अधिनियम 2019 लागू किया गया है। जिसके अंतर्गत नए Traffic Challan Rules In India लागू किये गए है। Traffic Fines List नीचे प्रदर्शित है:

मोटर वाहन अधिनियम 2019 के अंतर्गत New Traffic Rules In India 2019:

अनुभाग / सेक्शन (धारा)पुरानी पेनल्टीनई पेनल्टी
सामान्य जुर्माना (177)100 रूपये500 रूपये
सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम (नया 177A)100 रूपये500 रूपये
बिना टिकट यात्रा करने पर (178)200 रूपये500 रूपये
अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर (179)500 रूपये2,000 रूपये
बिना लाइसेंस वाले वाहनों के अनाधिकृत उपयोग पर (180)1,000 रूपये5,000 रूपये
बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करने पर (181)500 रूपये5,000 रूपये
बिना योग्यता के ड्राइविंग करने पर (182)500 रूपये10,000 रूपये
सामान्य से बड़े आकार के वाहन चलाने पर (182B)-5,000 रूपये
सामान्य से तेज़ गति से गाड़ी चलाने पर (183)400 रूपयेLMV के लिए 1,000 रूपये तथा MPV के लिए 2,000 रूपये
खतरनाक ड्राइविंग करने पर जुर्माना (184)1,000 रूपये5,000 रूपये से अधिक
नशा करके ड्राइविंग करने पर (185)2,000 रूपये10,000 रूपये
तेज गति / रेस करने पर (189)500 रूपये5,000 रूपये
बिना परमिट के वाहन चलाने पर (192A)5,000 रूपये से अधिक10,000 रूपये से अधिक
लाइसेंस से सम्बन्धित नियमों का उल्लंघन करने की शर्तें (193)-25,000 से 1,00,000 रूपये तक
ओवरलोडिंग करके वाहन चलाने पर (194)2,000 और 1,000 रूपये
प्रति अतिरिक्त टन
20,000 तथा 2,000 रूपये
प्रति अतिरिक्त टन
यात्रियों की ओवरलोडिंग करने पर (194A)-1,000 रूपये प्रति अतिरिक्त यात्री
बिना सीट बेल्ट या हेलमेट के गाड़ी चलाने पर (194 B)100 रूपये1,000 रूपये
दोपहिया वाहनों की ओवरलोडिंग पर (194 C)100 रूपये2,000 रूपये तथा 3 माह के लिए लाइसेंस निरस्त
आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता नहीं देने पर (194 E)-10,000 रूपये
बिना बीमा के गाड़ी चलाने पर (196)1,000 रूपये2000 रूपये
नाबालिगों द्वारा अपराध करने पर (199)-संरक्षक या गाड़ी के मालिक को दोषी समझा जाएगा और उन्हें 25,000 रूपये जुर्माने के साथ 3 साल की कैद तथा नाबालिक के साथ जे.जे एक्ट के तहत व्यवहार किया जाएगा और वाहन का पंजीकरण भी रद्द हो जायेगा।
दस्तावेज़ ज़ब्त करने के लिए अधिकारियों की शक्ति (206)-धारा 183, 184, 185, 189, 190, 194 सी, 194 डी, 194 ई के तहत ड्राइविंग लाइसेंस का निलंबन
इन नियमों को लागू करवाने वाले अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों द्वारा उल्लंघन करने पर-सम्बन्धित धारा के अंतर्गत दोहरा जुर्माना

Important Traffic Rules And Regulations

कुछ महत्वपूर्ण Traffic Laws In India नीचे दर्शाये गए है जिनका पालन करना हमारा कर्तव्य भी है और हम चालान से भी बच सकते है:

दस्तावेज़

कभी भी इन दस्तावेज़ों के बिना गाड़ी नहीं चलाना चाहिए:

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • गाड़ी का वैध बिमा
  • प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन
  • ट्रांसपोर्ट गाड़ियों का फिटनेस तथा परमिट प्रमाण पत्र

हमेशा बांयी तरफ चले

हमारे देश में लेफ्ट हैंड गाड़ियाँ है इसलिए हमेशा सड़क के बांयी तरफ होकर ही वाहन चलाना चाहिए। जिससे दोहरे मार्ग पर विपरीत दिशा से आने वाले वाहन और एकांकी मार्ग पर ओवरटेक करने के लिए पीछे से आने वाले वाहन आपके दांयी (राइट) तरफ से गुज़र सके।

नशा करके वाहन न चलाए

कभी भी नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए, क्योंकि नशा करने के पश्चात् धुंधला दिखाई देना, मानसिक चेतना का समाप्त होना, गाड़ी चलाते समय निर्णय लेने की क्षमता का चले जाना आदि विक़ार उत्पन्न होने लगते है जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है।

बिना हेलमेट तथा सीट बेल्ट के वाहन न चलाये

यदि आप दो पहिया वाहन चला रहे है तो हेलमेट हमारे शरीर के सबसे नाज़ुक हिस्से यानि सिर की रक्षा करता है जिससे जान गँवाने का खतरा बहुत ही कम हो जाता है। इसी तरह यदि आप चार पहिया वाहन चला रहे है तो सीट बेल्ट पहनने से आप वाहन से बंध जाते है तथा वाहन में अंदर फंसने या दूर फेंके जाने की संभावना कम हो जाती है।

वाहन चलाते समय विचलित होने से बचे

हमेशा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना, ईयर-फोन लगाकर गाने सुनना, कुछ भी खाना, सड़क पर देखने के बजाय इधर-उधर देखना आदि सभी कार्य चालक का ध्यान विचलित कर देते है और यह हमारे साथ-साथ दूसरों के लिए भी बहुत ज्यादा खतरनाक होता है।

दूसरे वाहन चालकों का ध्यान रखें

अगर आप यातायात के सभी नियमों का पालन करते हुए ड्राइविंग कर रहे है तो ऐसे में सिर्फ आप सुरक्षित ड्राइविंग कर रहे दूसरे ड्राइवर नहीं। इसलिए हमेशा गाड़ी चलाते समय मिरर आदि की सहायता से आगे-पीछे, दांये-बायें चारों तरफ के वाहनों पर नजर रखें।

ट्रैफिक सिग्नल्स का पालन करे

कई लोग बहुत जल्दी में होते है और ट्रैफिक सिगनल को तोड़ कर निकल जाते है जिससे दुर्घटना की संभावना 100% तक बढ़ जाती है क्योंकि दूसरी तरफ से आने वाले वाहन भी जल्दी में तेज़ गति से आते है। इसलिए हमेशा लाल लाइट होने पर वाहन को ज़ैब्रा क्रॉसिंग के पहले ही रोक दे।

अपने वाहन का नियमित रखरखाव करते रहे

विशेषतः जब आप हाईवे पर ड्राइविंग करते है आपके वाहन का फिट होना बहुत ज़रुरी हो जाता है। क्योंकि यदि आप हाईवे पर चल रहे है और एक दम से आपके वाहन में कोई ख़राबी आ जाती है तो यह आपके पीछे चलने वाली बहुत सी गाड़ियों के लिए खतरनाक हो सकता है।

Conclusion:

ट्रैफिक के नियम हमारी भलाई के लिए ही बनाये गए है परन्तु लोग इनका पालन नहीं करते है इसलिए नियमों का सख़्ती से पालन करवाने के लिए सरकार द्वारा Yatayat Ke Naye Niyam 2019 लागू किये गए है। अगर आप सुरक्षित रहना चाहते और हजारों रूपये के चालान से भी बचना चाहते है तो कभी भी Traffic Rules Violation न करे और वाहन से सम्बन्धित सभी दस्तावेज़ों को भी हमेशा अपने साथ में रखे। दोस्तों आज हमने आपको New Traffic Rules Kya Hai की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने प्रियजनों से शेयर कर उन्हें भी New Traffic Rules Fine से बचाए।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 2

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment