Driving Licence Kaise Banaye? जानिए ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इस पोस्ट में हम आपको Driving Licence Online Apply in Hindi की पूरी जानकारी देंगे और इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस देखना, परिवहन लाइसेंस चेक और

Editorial Team

Driving Licence Check Kaise Kare

इस पोस्ट में हम आपको Driving Licence Online Apply in Hindi की पूरी जानकारी देंगे और इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस देखना, परिवहन लाइसेंस चेक और ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन की जानकारी भी देंगे। ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा जारी किया गया ऑफलाइन दस्तावेज़ है। अगर आप भी मोटर वाहन चलाते है जैसे – बाइक, कार, बस या ट्रक तो आपको एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चालक को अनुमति देता है की वह वाहन चलाने के योग्य है। यह एक तरह का पहचान पत्र भी होता है। अगर आप वाहन चलाना चाहते है और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो निश्चिंत रहे क्योंकि आज हम आपको बताएँगे की Driving Licence Online Kaise Banaye और लाइसेंस डिटेल्स की भी पूरी जानकारी देंगे।

सन 1988 में जारी की गई Motor Vehicle Act के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन नहीं चला सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाना क़ानूनी अपराध है और अगर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए वह पकड़ा गया तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पहले से अब काफी सरल हो गई है जिसके लिए आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा और घर बैठे ही आपका यह काम हो जाएगा। तो आइए जानते है अब Driving licence online apply कैसे करें

Driving Licence Online Kaise Banaye

Driving Licence Kitne Prakar Ke Hote Hain

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन फॉर्म भरने के पहले यह जान ले की यह कितने प्रकार के होते है। उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करे ताकि आप अपनी आवश्यकतानुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएँगे:

  • Learning Licence (लर्निंग लाइसेंस)
  • Permanent Licence (स्थायी लाइसेंस)
  • International Driving Licence (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
  • Duplicate Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट)
  • Light Motor Vehicle Licence (हल्के मोटर वाहन)
  • Heavy Motor Vehicle Licence (भारी मोटर वाहन)

यह भी ज़रूर पढ़े: 👉👉 RdxHD 2021 Live Link: Bollywood, Hollywood & Punjabi Movies

Driving Licence Documents

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की भी जरूरत होगी, जो नीचे बताए गए है:

Proof Of Address

Proof Of Date Of Birth

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: 👉👉 Driving Licence Check Kaise Kare? – ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का बेहद आसान तरीका!

Driving Licence Kaise Banwaye

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आगे आपको प्रक्रिया बतायी जा रही है जिसे फॉलो करके ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है। तो आइए जानते है Driving Licence Online Kaise Banwaye;

Step 1: Go To Website

सबसे पहले आपको Government Of India की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की Sarathi Website पर जाना है।

Step 2: Select State Name

इसमें आपको अपना स्टेट यानि जिस राज्य के आप निवासी है उसे सिलेक्ट करना है।

Step 3: Apply Online

अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएँगे इसमें से “Apply Online” पर टेप करके “New Driving Licence” पर क्लिक करे।

Step 4: Instructions For Application Submission

यहाँ आपको जो भी स्टेज दी गई है उसे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फॉलो करनी होगी। इसे पढ़कर “Continue” पर क्लिक कर दीजिए।

Step 5: Learner’s Licence Details

दिए गए विकल्पों में आपको “Learner’s Licence Number” और जन्म दिनांक डालना है। इसके बाद OK पर क्लिक कर दीजिए।

Step 6: Fill The Form

अब Driving Licence Online Form आपके सामने आ जाएगा। तो सभी जानकारी को सही-सही भरना है। जो भी डॉक्यूमेंट माँगे गए है उन्हें अपलोड कर दें।

Step 7: DL Appointment

एक बार जब आप सभी दस्तावेज अपलोड कर देते हैं, तो आपको अपनी DL Appointment के लिए समय चुनने के लिए कहा जाएगा। कृपया दिनांक और समय का चयन करें जब आप सीधे RTO में जाने के लिए उपलब्ध होंगे और अपने DL परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे।

Step 8: Pay Fees

एक बार जब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन पत्र जमा करने के लिए Driving Licence Online Fees का भुगतान कर देते हैं, तो आपका आवेदन सफलतापूर्वक आरटीओ को भेज दिया जाएगा।

अपने अपॉइंटमेंट के दिन, सुनिश्चित करें कि आप कुछ मिनट पहले पहुँच जाएँ और अपना टेस्ट दें।

Step 9: Submit Form

फॉर्म के पूरा होने पर और जानकारी को अच्छे से भरने के बाद, आवेदक फॉर्म के अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकता है।

फॉर्म सबमिट करने पर आपको स्क्रीन पर एक ऑटो-जनरेटेड वेब एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा। भविष्य के संदर्भ के लिए संख्या नोट करें, ताकि आप Application Status की जांच कर सके। या आप चाहे तो Driving Licence Download भी कर सकते है।

जरूर पढ़े: Driving Licence Kaise Download Kare? – जानिए Driving Licence Download Karne Ka Tarika बेहद आसान भाषा में!

How To Apply For Learning Driving License (MP)

यदि आप मध्यप्रदेश के लिए ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गई Driving Licence Online Process को फॉलो करे:

Step 1: Go To Website

सबसे पहले dpes.mptransport.org की वेबसाइट पर जाए।

Step 2: Click Licence Appointment

वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको सामने ही स्क्रीन पर “Licence Application & Appointment System” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

Step 3: Tap On New Option

अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें “Learner Licence” में “New” पर क्लिक करे।

Step 4: Fill Out The Application Form

इसके बाद आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म आएगा इसे सही से पूरा भरे और “Apply Learning Licence” पर क्लिक कर दें।

Step 5: Upload The Documents

फॉर्म पूरा भरने के बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करे।

Step 6: Book LL Test Slot Online

डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद LL Test Slot Online को बुक करे।

Step 7: Visit RTO Office

अब टेस्ट देने के लिए आपको RTO ऑफिस जाना होगा।

यदि आप टेस्ट में पास हो जाते है तो आप Learning Licence प्राप्त कर सकेंगे।

Conclusion:

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया है की Driving Licence Online Kaise Banega इस प्रक्रिया के द्वारा आप आसानी से Driving Licence Online Application दे सकते है। तो अपना ड्राइविंग लाइसेंस ज़रुर बनवाए और सेफ ड्राइविंग करे, जिससे की आपको किसी तरह का जुर्माना भी भरना नहीं पड़ेगा। तो दोस्तों यदि आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो लाइक और शेयर ज़रुर करे साथ ही आपके पास कोई आवश्यक सुझाव हो तो हमारे साथ ज़रूर साझा करे। बने रहे ऐसी ही आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हिंदी सहायता पर धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.4 / 5. Vote count: 18

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

4 thoughts on “Driving Licence Kaise Banaye? जानिए ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करे”

  1. फीस क्या रहती हे
    लर्निग,परमानेंट,अंतराष्ट्रीय और हेवी लाइसेंस की

    Reply

Leave a Comment