Road Safety Rules in Hindi – यह होते है यातायात के नियम, संकेत और चिन्ह जरूर जाने!

Road Safety Rules in Hindi: आप सब यह तो जानते ही है की आज के समय में हमारे लिए यातायात के नियमों का पालन करना

Editorial Team

Road Safety Rules in Hindi: आप सब यह तो जानते ही है की आज के समय में हमारे लिए यातायात के नियमों का पालन करना कितना ज़रुरी हो गया है और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए Traffic Rules यानी कि Yatayat KE Niyam के बारे में पता होना बहुत ज़रुरी है सरकार ने यातायात के कुछ नियम बनाये है जिनको ध्यान में रखते हुए Driving करते समय सड़क दुर्घटना होने से बचा जा सकता है।

आज के समय में हर आम आदमी गाड़ी चलाते समय रोज Traffic Safety Rules तोड़ता है और इसी कारण से दुर्घटना होने की सम्भावना ज्यादा रहती है सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने कई सारे ट्रैफिक नियम भी बनाये है इससे Signal तोड़ने वाले को तथा सामने वाले की जान को भी खतरा रहता है ऐसे में आपको भी Traffic Safety Rules Kya Hote Hai के बारे में ज़रुर जानना चाहिए।

आज की पोस्ट में हम आपको Safety Rules on Road in Hindi के बारे में बताने जा रहे है अगर आप भी Indian Traffic Rules In Hindi तथा Road Safety Points in Hindi जानना चाहते है तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Yatayat Niyam Ki Jankari देंगे। अगर आप हमारी पोस्ट रोड सेफ्टी रूल्स इन हिंदी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी पाना चाहते है तो बने रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ शुरुवात से अंत तक।

Road Safety Rules In Hindi

रोड सेफ्टी रूल्स बहुत सारे होते है तो चलिए अब हम आपको बताते है रोड सेफ्टी रूल्स के बारे में।

  • सड़क पर पैदल चलते समय फुटपाथ का उपयोग करे जहाँ फुटपाथ ना हो वहां सड़क के नीचे की साइड पर चले।
  • रोड पार करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखे की आइड-साइड से कोई वाहन तो नहीं आ रहा उसके बाद आगे बढे।
  • सुरक्षा नियमों के आदेशों का पालन करना बच्चों को भी ज़रुर सिखाए ताकि उनकी भी रोड पर चलते समय सुरक्षा बनी रहे और यह तभी होगा जब आप पूरी तरह से इन नियमों का पालन करेंगे।
  • इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखे की अगर आप किसी Public Transport पर खड़े है तो दौड़कर बस ना पकडे इससे आपके साथ दुर्घटना भी घट सकती है।
  • रोड पर वाहन चलाते समय या वाहन चलाते समय मोबाइल हेडफ़ोन का ज्यादा उपयोग ना करे।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की रोड सुरक्षा से जुड़े सारे नियमों का पालन करे चाहे आप पैदल यात्री हो या फिर अपने वाहन से ही क्यों ना हो इससे आपके साथ दुर्घटना होने के आसार कम रहेंगे।

Yatayat Ke Niyam

भारत जैसे देश में यदि देखा जाये तो आज कल यातायात के नियमों का पालन ना करने से सबसे ज्यादा लोगो की मृत्यु सड़क दुर्घटना में ही होती है क्योंकि उन्हें Rules के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है ऐसी ही ग़लतियों के कारण उनका चालान बनता है इसलिए अपनी सुरक्षा बनाये रखने के लिए हमेशा यातायात के नियमों का पालन करे ताकि वाहन चलाते समय दुर्घटना होने से आप बचे रहे और यातायात पुलिस बार-बार आपका चालान भी ना बना सके।

तो चलिए अब जानते है Traffic Ke Niyam के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते:

Horn Uses

आपने Traffic में लोगो को कई बार लगातार हॉर्न बजाते हुए देखा होगा वे सोचते है की ज्यादा हॉर्न बजाने से Traffic जल्दी खुलेगा लेकिन यह बिल्कुल गलत है ज्यादा हॉर्न का प्रयोग करने से ध्वनि प्रदूषण होता है और अब तो सरकार ने ध्वनि प्रदूषण पर रोक भी लगा दी है इसलिए वाहन चलाते समय हॉर्न का उपयोग कम करना चाहिए।

U Turn

वाहन चलाते समय बिच रास्ते पर कही से भी मुड़ना बहुत गलत होता है क्योंकि U टर्न लेना बहुत रिस्क वाला काम होता है। U टर्न लेने से पहले सड़क के किनारे पर रुककर पीछे आने वाला ट्रैफिक देखे और जब ट्रैफिक कम हो जाए तब आप Turn ले सकते है।

Overtake

किसी भी प्रकार से हमारे आगे चल रहे वाहन से आगे निकलना यानि उसे Overtake करना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है और इससे दुर्घटना होने के भी बहुत Chance होते है। Overtake करते समय इन सब बातों का विशेष ध्यान रखे।

One Way

वाहन चलाते समय ध्यान रहे की आप कही गलत साइड पर तो नहीं चल रहे क्योंकि अगर आप गलत साइड पर चलते है तो सामने से आने वाले वाहन के साथ आपकी टक्कर हो सकती है और आप दुर्घटना के शिकार हो सकते है इसलिए हमेशा वाहन एक सही दिशा में ही चलाए जिससे आप भी सुरक्षित रहे और दुसरो की सुरक्षा भी बनी रहे।

Indicator & Hand Signal

जब आप कही जा रहे हो और अचानक से आपको अपना रास्ता बदलना पड़े तो जिस और आपको टर्न लेना है उस साइड का इंडिकेटर चलाकर या अपने हाथ का उपयोग कर सकते है ताकि पीछे आने वाला व्यक्ति आपके संकेत से समझ सके की आपको किधर जाना है तो इस तरह से दोनों सुरक्षित रहेंगे।

Speed

आपने देखा होगा की कई जगह पर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगे होते है तो उसी को देखते हुए अगर आपके वाहन की Speed Limit 45 Km/hr है तो वहां अपने वाहन की गति 45 से ज्यादा ना रखे ताकि आपका वाहन आपके Control में रहे और सावधानीपूर्वक आप वाहन चला सके। इससे आपको एक फायदा यह भी है की आप अगर धीमी गति से वाहन चलाते है तो आप तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही आपके वाहन की भी सुरक्षा हमेशा रहेगा।

Parking

अपने वाहन को हमेशा Parking स्थल पर ही खड़ा करे तथा वाहन पार्क करने से पहले ये ज़रूर देख ले की जहाँ आप अपना वाहन पार्क कर रहे है वह जगह Parking स्थल की है या नहीं। और इस प्रकार से अपना वाहन पार्क करे की दूसरे पार्किंग में खड़े वाहन को निकलने में कोई परेशानी ना हो।

Lane Discipline

अगर आप किसी लाइन में है तो उसी लाइन में चलते रहे बिना लाइन को तोड़े क्योंकि लेन तोड़ने से दूसरे लोग भी प्रभावित हो जाते है इसी तरह पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए भी अलग से रास्ता होता है उस रास्ते पर हमें एक कतार में चलना है अगर आप उस कतार को तोड़ेंगे तो आपके आगे पीछे वालो को भी परेशानी होगी और समय भी अधिक लगेगा।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Registry Kaise Hoti Hai? Registry Ke Liye Dastavej – जानिए Registry Ke Niyam क्या-क्या है हिंदी में!

Traffic Signs And Symbols In Hindi (यातायात के नियम सांकेतिक चिन्ह)

चलिए अब हम आपको बताते है Traffic Symbols In Hindi के बारे मे की यह कैसे होते है और इनका क्या मतलब होता है।

Red Light Signal

चौराहे के बिच में Poll पर सबसे ऊपर की और Red Light दिखाई दे तो स्टॉप लाइन से पहले अपने वाहन को रोक ले इस लाइन को ज़ैब्रा क्रॉसिंग भी कहते है इस पर अपना वाहन ना खड़ा करे क्योंकि इससे आपका चालान भी कट सकता है इसका विशेष रूप से ध्यान रखे।

Green Light Signal

अगर Pole पर आपको Green Light जलती हुई दिखाई दे तो समझिये की अब आपको चलना है या मतलब अब आप वाहन आगे ले जा सकते है लेकिन इस बात का ध्यान रहे की जब आप आगे जा रहे हो तब पैदल यात्री और दूसरी साइड से आने वाले वाहन सर्किल पर ना हो।

Yellow Light Signal

Pole पर जब Yellow Light जलती दिखाई दे तो समझ लीजिये अब बस Red Light होने वाली है अपने वाहन तो तुरंत आगे बढ़ा ले या Stop Line से पहले वाहन रोक दे।

Green Arrow Signal

Green Light में जो चिन्ह दिशा को दर्शाता है उनसे आप समझ सकते है की आपको उसी दिशा में जाना है गलत दिशा में जाने से आपके वाहन पर चालान कट सकता है।

Flashing Red Signal

Flashing Red Signal का मतलब है जब Pole पर पैदल यात्री और अन्य वाहन है तो आपको अपना वाहन रोकना होगा। सामने का रास्ता साफ होने के दौरान आप धीमी गति से अपना वाहन आगे लेकर जा सकते है।

Flashing Yellow Signal

Flashing Yellow Light का मतलब है की अगर आपको Pole पर चमकती हुई Yellow Light दिखाई दे तो आप धीमी गति से अपने वाहन को Pole के पार लेकर जा सकते है।

जरूर पढ़े: ITR Kya Hai? Income Tax Ke Niyam Kya Hai – जानिए Income Tax Kaise Bhare हिंदी में!

Traffic Signal Rules In Hindi

आइये अब जानते है Yatayat Ke Niyam In Hindi के बारे में इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताये गए Rules को ध्यान से एक बार ज़रुर पढ़े।

No Entry

इसका मतलब यह है की अपना वाहन दूसरे रास्ते से ले जाएं या इसके आगे जाने की अनुमति नहीं है।

One Way

इस चिन्ह से यह पता चलता है की आप इस दिशा में जा सकते है लेकिन उस साइड से वाहन लेकर इधर नही आ सकते।

One Way

इस चिन्ह का अर्थ यह है की आप वाहन लेकर आगे नही जा सकते लेकिन उस दिशा से वाहन लेकर आ सकते है।

Vehicle Prohibited In Both Direction

इस चिन्ह में बताया गया है की इस क्षेत्र में वाहन लाने ले जाने की अनुमति नहीं है।

All Motor Vehicles Prohibited

मतलब इस क्षेत्र में आप कोई भी वाहन नहीं ला सकते।

Truck Prohibited

इस क्षेत्र में Truck चलाने की आज्ञा नहीं है।

Bullock & Hand Cart Prohibited

इस क्षेत्र में आप बैलगाड़ी नहीं लेकर जा सकते।

Give Way

इस चिन्ह में बताया है आपके सीधे हाथ की और जो वाहन है उसे आगे निकलने के लिए रास्ता दे।

Hand Cart Prohibited

इस क्षेत्र में हाथ गाड़ी लाना मना है।

Cycle Prohibited

इस क्षेत्र में आप Cycle नहीं चला सकते।

Pedestrians Prohibited

इस क्षेत्र में पैदल चलने या घूमने की अनुमति नहीं है।

Compulsory Bus Stop

इस चिन्ह का मतलब है की इस जगह पर बस रुकना जरूरी है।

Right Turn Prohibited

सीधे हाथ की और वाहन ले जाना मना है।

Left Turn Prohibited

बायें यानि उलटे हाथ की और वाहन ले जाना मना है।

U-turn Prohibited

वाहन के साथ यू टर्न लेना मना है।

Overtaking Prohibited

आने-जाने वाले वाहन से ओवर टेक करना मना है।

Horn Prohibited

इस क्षेत्र में Horn बजाना मना है।

No Parking

इस क्षेत्र में वाहन खड़े करना मना है।

Speed Limit

इस क्षेत्र में वाहन 50 kph की रफ्तार से ज्यादा नहीं चला सकते हो।

Stop

इस चिन्ह में बताया है की अपना वाहन आपको यहाँ रोकना होगा यह चिन्ह आपको Toll Plaza और Check Point पर देखने को मिलेगा।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: E Way Bill Kya Hai? जानिए E Way Bill Kaise Generate Kare और E Way Bill Ke Niyam क्या है? हिंदी में!

Conclusion:

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट Yatayat Niyam Hindi Me यह हमें Comment Box में Comment करके ज़रूर बताये। हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट Yatayat Ke Rules In Hindi जरूर पसंद आयी होगी और Road Safety Rules in Hindi के माध्यम से मिली सारी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

Traffic Ke Niyam Ke Bare Mein Jankari पाने के लिए आप हमारी इस पोस्ट की सहायता ज़रूर ले और आपको यह जानकारी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अधिक से अधिक शेयर करे ताकि वो भी Traffic Rules In Hindi के बारे में जान सके और हमें कमेंट करके ज़रुर बताएं।

अगर आप चाहते है की आपको Traffic Ke Niyam Ke Bare Mein Jankari इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी हमारी पोस्ट रोड सेफ्टी रूल्स इन हिंदी के द्वारा मिले तो आप हमें बता सकते है हम कोशिश करेंगे की आपको हमारी इस तरह की पोस्ट Yatayat Ke Niyam Hindi के बारे में पढ़ने को मिले तो उसके साथ ही आप हमारी पोस्ट को Like और Share करते रहे।

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो हमारी Hindi Sahayta के Notification को Subscribe करना ना भूले ताकि इससे हमारी आने वाली New पोस्ट के Latest Update मिलते रहे तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 92

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment