दोस्तों Bluetooth Technology से तो हर कोई वाक़िफ़ है लेकिन एक ऐसी Technology “Nfc” जो Data Transfer और Online Payment करने जैसे काम कुछ ही Seconds में कर देती है जिसके लिए आपको किसी Process को Complete करने जैसी झंझटो में नहीं उलझना होता है।
ऐसा क्या है ख़ास Nfc में जानिए आगे…
Nfc Kya Hai ? (What Is Nfc On A Phone) ?
विषयों की सूची
- Nfc Kya Hai ? (What Is Nfc On A Phone) ?
- Nfc Ka Full Form “Near Field Communication” होता है।
- Nfc Ka Kya Matlab Hota Hai यह तो आप जान गए।
- Nfc कैसे काम करता है – How Does Nfc Work ?
- Nfc Kaise Use Kare – How To Use Nfc?
- Nfc Jio Phone Kya Hai (What Is Nfc In Jio Phone In Hindi)
- जियो फोन में एनएफसी क्या है?
- Jio Phone Me Nfc Kaise Use Kare (Nfc In Jio Phone)
- Types Of Nfc (Nfc In Mobile)
- Nfc के फ़ायदे – Advantage Of Nfc
- Nfc के नुकसान – Disadvantage Of Nfc
- Comparisons With Bluetooth : Nfc Vs Bluetooth
Nfc Uses
इतनी बेहतरीन Technology के बारे में तो आपको जानकारी ज़रुर होनी चाहिए।
तो आइये जानते है एनएफसी क्या है ……
Nfc Ka Full Form “Near Field Communication” होता है।
आपने Phone में Wifi का Use तो किया ही होगा। यह भी Wifi की तरह ही काम करता है। जिस तरह हमारे Phone में Bluetooth को Connect करने के लिये हमे दोनों Device को Paired करना पड़ता है जिसमे हमे कभी-कभी काफी समय लग जाता है और फिर भी हम अपने Phone में Bluetooth को Connect नही कर पाते।
Nfc ब्लूटूथ से बहुत ही अच्छा है Nfc तभी काम करता है जब आपके फ़ोन में Nfc होता है और अगर आप किसी दूसरे Device से Nfc Connect करना चाहते है तो इसके लिए सामने वाले के Mobile में Nfc होना चाहिए।
यह वायरलेस Communication Technology है जिसमें आप 4-5 C.M तक की दूरी से दो Device के बीच Data Transfer कर सकते है Nfc की Help से आप Data को सिर्फ Touch करने से ही तेज़ गति से भेज सकते है।
Nfc Device Touch करने पर ही Connect हो जाता है और काम पूरा होने के बाद Automaticaly Off हो जाता है। यह Bluetooth की तुलना में 106-424 Kbps की Speed से Data Transfer कर सकता है।
Nfc में आप Data Transfer करने के साथ ही बहुत कुछ कर सकते है जैसे- पैसे Transfer करना, Shopping करने के बाद बिल का Payment करना और भी बहुत कुछ कर सकते है जब यह Communication करती है तो इसमे Battery Consumption भी कम होती है।
Nfc Ka Kya Matlab Hota Hai यह तो आप जान गए।
लेकिन आपके मन में अब सवाल आ रहा होगा की Nfc Kaise Use Karte Hai
तो आगे जानते है इसका जवाब।
Nfc कैसे काम करता है – How Does Nfc Work ?
क्या आपको इसके काम करने का तरीका पता है की यह किस तरह से काम करता है तो दोस्तों Nfc Communication करने के लिए Device में Nfc Antenna ज़रुर होना चाहिए। एनएफसी साधन द्वारा Data Radio Waves के Through भेजा जाता है। Nfc में जिस तरह की Technology का Use किया जाता है वह Older Radio Frequency Identification से लिया है।
Nfc को 3 Mode Of Operation में बाँटा जाता है।
- Peer To Peer Mode (File Transfer करने के लिए)
- Reader/ Writer Mode (Nfc Tags पढ़ने के लिए)
- Card Emulation Mode (Payments के लिए)
Peer To Peer Mode
इस Mode का सबसे ज्यादा Use किया जाता है। यह 2 Nfc Device के बीच Information को Exchange करने का काम करता है। इस Mode में जब Data Send किया जाता है तो Device Active Mode में रहते है और Data Receive करते समय Device Passive Mode में रहते है।
Reader/ Writer Mode
यह Nfc Tags के लिए Use होता है यह One Way Data Transmission होता है।
इसमें Active Device दूसरे Device के साथ Link Up करता है उस Device से Information को पढ़ने के लिए।
Card Emulation Mode
इस Mode को Payment के लिए एक Smart Card के रूप में Use किया जा सकता है जिससे की Easily Payment किया जा सकता है।
Nfc Kaise Use Kare – How To Use Nfc?
एनएफसी का प्रयोग कैसे करें
इतनी बेहतरीन Nfc Technology का Use भला कौन नहीं करना चाहेगा।
तो चलिए ज्यादा समय ना लगाते हुए आगे चलते है और जानते है।
Nfc Ko Kaise Use Kare…
Nfc से Communication करने के लिए आपके Device में Nfc का Antena होना बहुत जरूरी है। यह एक Cheap Design किया हुआ Antena होता है जो आपके Mobile के Back Cover या Top पर लगाया जाता है।
यह Nfc Data को 4-5 C.M Range तक ही Support करता है। आप Nfc को अलग-अलग तरह से Use कर सकते हो।
Data Transfer
Nfc की Help से एक Mobile से दूसरे Mobile में Data को आसानी से Transfer और Receive कर सकते है। इसमे आप कोई भी Photo, Video, Document और भी बहुत कुछ दूसरे Mobile में भेज सकते है।
अगर आपको अपने Mobile से दूसरे Mobile में Data Send करना नही आ रहा हो तो आप नीचे दी गयी Steps को Follow कर सकते है।
- Go To Setting – Nfc से Data Transfer करने के लिए सबसे पहले अपने Device की Setting में जाए।
- Tap On More Option – Setting में जाने के बाद More में जाए। Nfc के More Option में आपको एनएफसी ऑन करना है।
- Opens File You Wish To Teansfer – अब आप जिस Data को भेजना चाहते है जैसे- Contact, Photo, Video या कोई दूसरी File उस Data या File को Select करे।
- Place Your Android Devices Back To Back – Data को Select करने के बाद आपको दोनों Device को एक दूसरे से Touch करना है। Nfc में दोनों Mobile को Pair करने की जरूरत नही होती है। इसमे आपको अपने Mobile को पास लाना है जिससे दोनों मोबाइल Automaticaly Connect हो जायेंगे।
- Tap To Beam – अब जिस Device से Data Share किया जा रहा है। उस पर Tap To Beam का Option आएगा तो आपको उस पर Click करना है। अब Beaming Start हो जाएगी। Beaming Complete होने पर आपको Notified कर दिया जाएगा बस अब आपका Data Share हो जायेगा।
Nfc Payment
Nfc Ka Use करके Payment भी किया जा सकता है। Nfc में आप Debit/Credit कार्ड की मदद से Payment कर सकते है। Nfc का यह बहुत ही अच्छा Feature है। जिसमे आपको Debit/Credit कार्ड को साथ में ले जाने की जरूरत नही होती बस अपने Phone की Help से ही यह काम कर सकते है।
जैसे- जब हम स्वाइप मशीन से Payment करते है तब हमे अपना कार्ड उस मशीन में स्वाइप करना होता है लेकिन Nfc में आप Debit कार्ड की Detail मोबाइल के Nfc में सेव करने के बाद स्वाइप मशीन से Touch करवाकर Payment कर सकते है।
Nfc Tag
यह Nfc का Store Tag है जिसमे आप अपने Data को सेव कर सकते है। यह एक Cheap की तरह होता है जिसमे आप आपके Password, Document और Personal Data को भी Save कर सकते है। आप ज्यादा बड़े Data को Save नही कर सकते है। इसमे आप छोटी Files और Data ही Save कर सकते है।
Nfc Business Card
Nfc Business Card अभी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमे Nfc Chip लगी रहती है जिसमे अगर कोई व्यक्ति Mobile के Nfc को उस Card के पास ले जाकर Touch करता है तो उस Card में उपलब्ध सारी जानकारी जो Business के बारे में हो वह आपको आपके Phone में Display हो जाती है। इसमे आप आपके Business की Social Media Link, Website और Images की जानकारी डाल सकते है।
Nfc Jio Phone Kya Hai (What Is Nfc In Jio Phone In Hindi)
जियो फोन में एनएफसी क्या है?
Reliance Jio Phone Launch होने पर बहुत से लोगों ने Jio Phone ख़रीदा था।
शायद आप भी उनमें से एक हो…
… तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप इतनी बढ़िया Service Nfc का Use अपने Jio Phone में भी कर सकते है।
Jio Phone Users अपने Jio Phone में Nfc Service का Use कर सकेंगे। एनएफसी Jio Phone में भी “Apple Pay” और “Samsung Pay” की तरह काम करेगा।
Users इस Features के द्वारा Jan Dhan Account, Bank Account, Debit/ Credit Card, Upi Account आदि Accounts को Link कर पाएँगे।
जब आप अपने Bank Account Details को Jio Phone Account से Link करते है तो यह Information दूसरे Format में Convert हो जाती है और Small Chip में Store हो जाती है।
Jio Phone में आप Nfc का Use बहुत सी जगह पर कर सकते है। तो जानते है Jio Phone में Nfc का Use कहाँ कर सकते है।
- Movie / Parking Ticket Pos
- Shopping Pos
- Business Card For Identity
- Vehicles Like Cars
- Inside Smart Credit Card
- High-End Secure Doors At Labs, Banks, And Hospital Secure Areas
- Bluetooth Pairing
यह तो बात हुई जियो फोन में एनएफसी क्या है की, अब हम बात करेंगे जियो एनएफसी Use करने की।
तो जानिये…
Jio Phone Me Nfc Kaise Use Kare (Nfc In Jio Phone)
जियो एनएफसी Use करना कठिन काम नहीं है। आप Easily इस Feature का Use कर सकेंगे।
इसके लिए बस नीचे दी गई आसान सी Steps को Follow करे।
- सबसे पहले Jio Phone में Setting को Open करे।
- यहाँ आपको Nfc का Option मिलेगा।
- Nfc का Use करने के लिए आपके Jio Money App में पैसे होना चाहिए।
- Net Banking, Debit Card, Credit Card का Use करके। आप कितना भी Amount अपने Jio App में Add कर सकते है।
- Jio Money App का Use करने के लिए आपका Kyc Verification होना चाहिए।
- Jio Phone में पैसे Add करने के बाद यह आपके Jio Money App में दिखायी देगा।
- बस इसके बाद Phone को Receiver Device के पास ले जाये।
- अब जितना Amount आप Transfer करना चाहते है वो Receiver के Device में Enter करे अब Money आपके Account से Debit हो जाएगा और Receiver के Account में Add हो जाएगा।
तो इस तरह आप एक Jio Phone से दूसरे Jio Phone में Money Transfer कर सकते है।
आपका यह काम बस 2 से 3 Second में हो जाएगा।
Types Of Nfc (Nfc In Mobile)
क्या आपको पता है इस बढ़िया Technology के प्रकार भी होते है।
यह मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है।
-
Active Nfc Device
Nfc के इस प्रकार में Data को Send भी किया जा सकता है और Receive भी किया जा सकता है।
यह Active Device और Passive Device दोनों में ही Connect हो जाता है।यह Device Power Source की Help से Work करता है।
-
Passive Nfc Device
यह Device सिर्फ़ Information को Send करती है और ना ही Passive Nfc Device को किसी Power Source की जरुरत होती है। यह Device Information को Process नहीं कर पाते है इस तरह के Device का Use Tags और Transmitter में होता है।
यह 2 तरह के Nfc होते है जिनका आप अपनी जरुरत के According Use कर सकते है।
Nfc के फ़ायदे – Advantage Of Nfc
अगर आप Nfc का Use करते है तो इसके आपको कई तरह के फ़ायदे भी मिलते है।
तो इस Service का Use करने से आपको क्या फ़ायदे मिलेंगे जानते है आगे।
-
Versatility
Nfc को बहुत सी Situations में Adapt किया जा सकता है जैसे- Bank Cards के Use में, Reward System, Movie Passes इन सभी Situations के लिए Nfc को अच्छी तरह से Adapt किया गया है।
-
Fetch Real-Time Data
Nfc के द्वारा कई जगह पर Real-Time Data को Fetch कर सकते है। इसकी Help से आप अपने बहुत से कामों को Maintain कर सकते है।
-
Safety
आप अपने Wallet को Mobile Device में Safe कर सकते है। आपका Wallet चोरी होने पर उसमें रखा Credit Card या Information सभी चोर के पास पहुँच जाती है। Smartphone में लगा Password आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने में मददगार होता है।
-
Payment
Online Payment करने के लिए कुछ Process करनी पड़ती है। तब जाकर Payment Complete होता है, लेकिन Nfc से बस Mobile को Machine के पास लाना होता है और एक Simple Touch से Payment हो जाता है।
तो यह थे वो फ़ायदे जो आपको Nfc Use करने पर मिलते है।
लेकिन आपने तो सुना ही होगा की अगर किसी चीज से फ़ायदा है तो उसके पीछे नुकसान भी होते है।
Nfc के नुकसान – Disadvantage Of Nfc
अगर आप Nfc का Use करते है तो पहले एक बार अच्छे से सोच लीजिए की इससे आपको किन नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है।
तो चलिए डालते है एक नज़र इससे होने वाले नुकसानों पर।
-
Costly Technology
यह Technology दूसरी Technology से बहुत महँगी है। इसके महँगी होने की वजह से ही कई कंपनियों ने इसे नहीं अपनाया है।
-
Security
Nfc एक ऐसी Service है जो पूरी तरह से Mobile में Merge हो जाती है। इसलिए यदि आपका Phone Hack कर लिया जाता है तो आपके Phone की सारी Details Hackers के पास चली जाएगी। जिससे की वह आपके Phone की Information का वह गलत इस्तेमाल कर सकता है।
-
Company Agreements
इस Service का इस्तेमाल कहीं भी कभी भी कर सकते है। बहुत सी Company ऐसी है जो Nfc का Use करने पर रोक लगाती है। जिस वजह से Company के Agreements में परेशानी होती है।
- एनएफसी सुविधा सभी Phone के लिए नहीं है। इसे सभी तरह के Phone में Use नहीं किया जा सकता है। Nfc Android Phone में Use कर सकते है। Nfc Iphone 6 और 6 Plus में आता है वो भी Payments के लिए और Iphone 7, 8 और X में यह Additionally होता है वो भी Payments के लिए।
तो दोस्तों यह थे वो नुकसान जो आपको Nfc का Use करने पर हो सकते है।
अब हम Nfc को एक ऐसी Technology से Compare करेंगे जिसे आप अच्छे से जानते होंगे और आपने इसका इस्तेमाल भी किया होगा।
Comparisons With Bluetooth : Nfc Vs Bluetooth
दोस्तों Bluetooth के बारे में तो आपको पता ही होगा यह Technology सभी Phone में होती है लेकिन अगर Bluetooth को Nfc से Compare करे तो बहुत सी बातें सामने आती है।
हाँ वैसे तो दोनों ही Technology का Purpose Same होता है।
पर यह कहना तो मुश्किल है की दोनों ही Technology में से कौन सी ज्यादा अच्छी है तो आगे हम इसे कुछ Points में समझ लेते है।
- Nfc की Transmission Range 4 Cm से ज्यादा होती है जबकि Bluetooth की Transmission Range 10 Meter से ज्यादा होती है।
- Nfc Passive Device के साथ भी Work कर सकता है जबकि Bluetooth नहीं।
- Nfc से एक समय में 2 Device Connect किये जा सकते है और Bluetooth से एक ही समय में 8 Device को Connect किया जा सकता है।
- Bluetooth, Nfc से ज्यादा Power Consume करता है।
- Bluetooth का Use करने में Device को Pair करना पड़ता है लेकिन Nfc में नहीं।
- Nfc की Data Transfer Speed Bluetooth से ज्यादा है।
तो यह थे वो Difference जो Bluetooth और Nfc को एक-दूसरे से अलग बनाते है।
Conclusion
इतनी बेहतरीन Technology का Use करना अब आपके लिए आसान हो गया है आप इस Post के Through Nfc का Use अच्छे से कर पाएँगे…
… और अपने काम को Fast, Secure और Versatile बना सकेंगे।
तो दोस्तों यहाँ आपने Nfc के बारे में Full Information प्राप्त की।
जिसमें आपने जाना …
- Nfc क्या होता है इसका Use कैसे करते है।
- Nfc कैसे काम करता है।
- और साथ ही Nfc के Advantage और Disadvantage भी आपने जाने।
तो वो कौन सा Advantage है जिसका लाभ उठाने के लिए आप Nfc का Use करना ज़रुर चाहेंगे Comment करे।
दोस्तों ऊपर बतायी गई Nfc की Full Information पर आपकी क्या राय है Comment Box में Comment करके बताए और इस Post को Social Media Sites जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram पर Share करना ना भूले अपने दोस्तों के साथ।
Thank You.
Apki hindi sahayata se bahut achee jankari mili thank you