Sad Quotes in Hindi – 150+ सैड कोट्स इन हिंदी।

मनुष्य जीवन में दो इमोशन्स सुख और दुःख काफी अहम भूमिका निभाते है। यह दो ऐसे इमोशन्स है जो कभी एक से नहीं रहते। कोई

Editorial Team

Sad Quotes in Hindi

मनुष्य जीवन में दो इमोशन्स सुख और दुःख काफी अहम भूमिका निभाते है। यह दो ऐसे इमोशन्स है जो कभी एक से नहीं रहते। कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो इन दोनों इमोशंस से अछूता रह जाये। जब हम अच्छे समय का सामना कर रहे होते है तब हमारा मन खुश रहता है लेकिन जब हम बुरे समय का सामना कर रहे होते है तो जाहिर सी बात है हम दुख का अनुभव कर करते है। परिस्थिति भले कैसी भी हो हमे हर समय मुस्कुराते रहना चाहिए, हालांकि इस लेख में हम आपके लिए Sad Quotes in Hindi लेकर आये है जो आपको जरूर पसंद आएंगे।

किसी भी नुकसान फिर चाहे वह किसी से बिछड़ने का हो, या किसी के द्वारा दिल तोड़ने का हो, का सामना करने पर मनुष्य का दुखी होना स्वाभाविक है लेकिन हमें हर विषम परिस्थिति में खुश रहने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि कोई भी मुश्किल या कठिनाई कभी भी स्थायी नहीं होती है हमें दुखी होने के बजाय अपनी समस्याओं को हल करने का प्रयास एवं तरीका खोजना चाहिए।

यहां हमने कुछ बेहतरीन 150+ सैड कोट्स इन हिंदी अपलोड किए है, हम आशा करते है कि हमारे द्वारा इस लेख में प्रदान किये गए Best Sad Quotes in Hindi आपके दुख को दूर करने और आपके अंदर शांति, उत्साह और खुशी लाने में आपकी मदद करेंगे।

Best Sad Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi

#1.

जिनकी आँखे आँसू से नम नहीं
क्या समझते हो ?
उसे कोई गम नहीं,
तुम तो तड़प कर रो दिये,
तो क्या हुआ,
गम छुपा के हँसने वाले,
कम नहीं।
»»———-  ———-««

#2.

निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।
»»———-  ———-««

#3.

ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
»»———-  ———-««

#4.

शमशान के बाहर लिखा था,
मंजिल तो तेरी ये ही थी,
बस जिंदगी बित गई आते आते,
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
अपनो ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।
»»———-  ———-««

#5.

“अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !!
»»———-  ———-««

#6.

“सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!”
»»———-  ———-««

#7.

“भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!”
»»———-  ———-««

#8.

“गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात
है !!”
»»———-  ———-««

#9.

हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है..!!
»»———-  ———-««

#10.

जब रिश्ता नया होता है तो
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.
»»———-  ———-««

#11.

भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूं मोहब्बत नहीं है..
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो.
»»———-  ———-««

#12.

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.
»»———-  ———-««

#13.

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
»»———-  ———-««

#14.

“चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती
है !”
»»———-  ———-««

#15.

“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”
»»———-  ———-««

#16.

“किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !!”
»»———-  ———-««

#17.

“ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा
हो !”
»»———-  ———-««

#18.

तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते,
अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए,
अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता।
»»———-  ———-««

#19.

एक बात बोलू
“जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
»»———-  ———-««

#20.

मै हँसकर भी देख लिया,
और रो कर भी देख लिया,
किसी को पाकर और खो कर भी देख लिया,
जिंदगी वही जी सकता,
जिसने अकेले जीना सिख लिया।
»»———-  ———-««

#21.

दौलत की भूख ऐसी लगी कि कमाने निकल गए,
जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए,
बच्चों के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी,
फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए।
»»———-  ———-««

#22.

न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के.
»»———-  ———-««

#23.

अपनी जवानी ‬में ‪रखा‬ ही क्या है‬,
कुछ तस्वीरें‬ ‪‎यार‬ की ‪‎बाकी बोतलें‬ शराब की‬.
»»———-  ———-««

#24.

डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
»»———-  ———-««

Very Sad Quotes in Hindi

#25.

“छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले
आंसू दोनों एक सामान हैं !
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को
बता नहीं सकतें !!”
»»———-  ———-««

#26.

“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
»»———-  ———-««

#27.

“बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है !!”
»»———-  ———-««

#28.

“दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने
का नहीं !
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता
है !!”
»»———-  ———-««

#29.

“हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !!
»»———-  ———-««

#30.

हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में तर्क होता है,
सब कहते हैं हम हँसते बहुत है,
लेकिन हँसने वाले के दिल में भी दर्द बहुत होता है।
»»———-  ———-««

#31.

गलती उसकी नहीं,
कसूर मेरी गरीबी की थी दोस्तों,
हम अपनी औकात भूलकर,
बड़े लोगों से दिल लगा बैठे।
»»———-  ———-««

#32.

बहुत दिनों से महसूस कर रहे है,
तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही,
अगर हम बदल गए तो याद रखना,
हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं।
»»———-  ———-««

#33.

कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
की हम चुप से हो जाते हैं
और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।
»»———-  ———-««

#34.

भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है.
»»———-  ———-««

#35.

एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,
और न ही मोहब्बत.
»»———-  ———-««

#36.

अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी.
»»———-  ———-««

#37.

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी..
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे,
बदल गये हैं.
»»———-  ———-««

#38.

हमे देखकर.
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने.
»»———-  ———-««

#39.

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो.
»»———-  ———-««

#40.

कोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में
जबरदस्ती नही होती है.
»»———-  ———-««

#41.

हमने हर पल दुआ मांगी थी,
उसके साथ रहने की,
और वो मेरे हर पल साथ है,
लेकिन एक याद बन कर.
»»———-  ———-««

#42.

“हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
बस एक तुझे न पाने के बाद !!
»»———-  ———-««

#43.

“हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम
आया !!”
»»———-  ———-««

#44.

“जल्दी सो जाया करो दोस्तों !
यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं
आती !!”
»»———-  ———-««

#45.

“यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!”
»»———-  ———-««

#46.

“ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया
हमने !!”
»»———-  ———-««

#47.

“लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है
रुलाकर जाता है !
»»———-  ———-««

#48.

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले।
»»———-  ———-««

#49.

कभी-कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है बस हार जाता है,
कभी खुद से कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से।
»»———-  ———-««

#50.

दिल को बहुत शिकायत है,
कभी जिंदगी से तो कभी खुद से,
किसी से नाराज है तो किसी से रूठा,
पर आज तक यह नहीं बोला की हार गया हूँ,
बल्कि थक गया हूँ रो कर भी और हंसकर भी।
»»———-  ———-««

#51.

अजीब है मोहब्बत का खेल,
जा मुझे नहीं खेलना,
रूठ कोई और जाता है
टूट कोई और जाता है।
»»———-  ———-««

#52.

किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना,
कि उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए,
बस ये सोच कर साथ निभाना कि,
उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए।
»»———-  ———-««

#53.

एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
»»———-  ———-««

Sad Quotes on life in Hindi

#54.

रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.
»»———-  ———-««

#55.

हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे !
फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें ‪ रिहा‬ कर दिया.
»»———-  ———-««

#56.

लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,
पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,
और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है.
»»———-  ———-««

#57.

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है.
»»———-  ———-««

#58.

दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है,
उसका सब कुछ चला जाता है.
»»———-  ———-««

#59.

हम तो तुमसे दूर हुए थे,
अपनी कमी का एहसास दिलाने को,
लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.
»»———-  ———-««

#60.

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..
»»———-  ———-««

#61.

किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
»»———-  ———-««

#62.

जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं,
अक्सर उन्ही लोगो की,
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है.
»»———-  ———-««

#63.

“तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले !!”
»»———-  ———-««

#64.

“रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों !!”
»»———-  ———-««

#65.

“धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती !!”
»»———-  ———-««

#66.

“ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया !!”
»»———-  ———-««

#67.

“न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की
डिग्री उसने !
जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी
निकले !!”
»»———-  ———-««

Sad Love Quotes in Hindi

#68.

जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान के आदि मत बनाना,
क्योंकि इंसान बहुत खुदगर्ज है,
जब आपको पसंद करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है
और जब नफरत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।
»»———-  ———-««

#69.

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,
दे कर आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।
»»———-  ———-««

#70.

किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना,
जिससे कि उसे आपकी अहमियत का एहसास हो जाये,
पर इतना भी दूर मत होना कि,
वो आपके बिना जीना ही सीख लें।
»»———-  ———-««

#71.

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम,
काश कोई ऐसा हो जो गले लगाकर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।
»»———-  ———-««

#72.

अफ़सोस होता है उस पल
जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.
ख्वाब हम देखते है.
और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.
»»———-  ———-««

#73.

जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.
»»———-  ———-««

#74.

कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.
»»———-  ———-««

#75.

आप को पता है दर्द किसे कहतें है,
दर्द वो होता है जिसमे
जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो.
»»———-  ———-««

#76.

कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ,
जितना उस पगली का हूँ.
»»———-  ———-««

#77.

कैसे करूँ मैं साबित.
कि तुम याद बहुत आते हो.
एहसास तुम समझते नही.
और अदाएं हमे आती नही.
»»———-  ———-««

#78.

कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ,
जितना उस पगली का हूँ.
»»———-  ———-««

#79.

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.
»»———-  ———-««

#80.

कैसे करूँ मैं साबित.
कि तुम याद बहुत आते हो.
एहसास तुम समझते नही.
और अदाएं हमे आती नही.
»»———-  ———-««

#81.

वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.
»»———-  ———-««

#82.

बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं.
»»———-  ———-««

#83.

किसी को प्यार करो तो इतना करों की,
उसे जब भी प्यार मिलें
तो तुम याद आओ.
»»———-  ———-««

#84.

वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.
»»———-  ———-««

#85.

“जो लोग दर्द को समझते हैं !
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते !!”
»»———-  ———-««

#86.

“मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर !!”
»»———-  ———-««

#87.

“जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है !!”
»»———-  ———-««

#88.

“आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में !!”
»»———-  ———-««

#89.

“मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें !!”
»»———-  ———-««

#90.

“कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं !!”
»»———-  ———-««

#91.

“लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें !!”
»»———-  ———-««

Sad Motivational Quotes in Hindi

#92.

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है.
»»———-  ———-««

#93.

शिकायत हैं उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता.
»»———-  ———-««

#94.

किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना
की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.
बस ये सोचकर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए.
»»———-  ———-««

#95.

दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जब कोई दिल से जाता है,
तो दिल तोड़कर ही जाता है।
»»———-  ———-««

#96.

प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता.
»»———-  ———-««

#97.

दर्द दो तरह के होते है,
एक वो जो आपको तकलीफ देता है,
दूसरा वो जो आपको बदल देता है।
»»———-  ———-««

#98.

हम किसी शख्स से तब तक लड़ते हैं,
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है,
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है,
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है।
»»———-  ———-««

#99.

रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
लेकिन हर बार तुम्हे ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
»»———-  ———-««

#100.

न उसका कोई कसूर था,
ना मेरे दिल में कोई बुराई थी,
ये सब किस्मत का खेल है,
जब नसीब में ही जुदाई थी।
»»———-  ———-««

#101.

सबर जब जमीन तुम्हे तंग लगे आसमान की तरफ देखना,
नम आँखों से मुस्कुराना,
और कहना अच्छा तू ऐसे राज़ी है,
मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।
»»———-  ———-««

#102.

होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.
»»———-  ———-««

#103.

जो दिल में आये वो करो.
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.
»»———-  ———-««

#104.

“मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले !!”
»»———-  ———-««

#105.

“हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें
अपनी !
मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर
के तोड़ा !!”
»»———-  ———-««

#106.

“वो किताबों में लिखा नहीं था !
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे !!”
»»———-  ———-««

#107.

“कोशिशों के बाद भी जो पूरी न हो सकें !
तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में है !!”
»»———-  ———-««

#108.

“ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है !
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है !!”
»»———-  ———-««

#109.

जिंदगी एक अभिलाषा है,
क्या गजब इसकी परिभाषा है,
जिंदगी क्या है मत पूछो,
संवर गई तो तकदीर और
बिखर गई तो तमाशा है।
»»———-  ———-««

#110.

मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो,
गहरा समंदर हमेशा खामोश होता है।
»»———-  ———-««

#111.

अक्सर सूखे हुए होठों से ही होती है मीठी बातें,
प्यास बुझ जाए तो अल्फाज और इन्सान दोनों बदल जाते है।
»»———-  ———-««

#112.

सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।
»»———-  ———-««

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

#113.

टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं.
»»———-  ———-««

#114.

यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.
»»———-  ———-««

#115.

जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.
»»———-  ———-««

#116.

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.
»»———-  ———-««

#117.

मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
»»———-  ———-««

#118.

लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है
जब भी आता है रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है.
»»———-  ———-««

#119.

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.
»»———-  ———-««

#120.

मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.
»»———-  ———-««

#121.

“जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं !
अक्सर उनकी फ़िक्र करने वाला कोई नहीं
होता !!”
»»———-  ———-««

#122.

“तेरे बाद हमने दिल का दरवाज़ा खोला ही नहीं !
वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के
लिए !!”
»»———-  ———-««

#123.

“अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता !
तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता !!”
»»———-  ———-««

#124.

“मेरी कोशिश हमेशा से नाकाम रही !
पहले तुम्हें पाने की अब तुम्हें भुलाने की !!”
»»———-  ———-««

#125.

“नाज़ुक लगते थे जो लोग !
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले !!”
»»———-  ———-««

#126.

“तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था !
तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी !!
»»———-  ———-««

#127.

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.
»»———-  ———-««

#128.

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
»»———-  ———-««

#129.

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.
»»———-  ———-««

#130.

किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !
»»———-  ———-««

#131.

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.
»»———-  ———-««

#132.

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.
»»———-  ———-««

#133.

“अगर मुमकिन हो तो मुझे अपना बनालो तुम !
मेरी तन्हाईयाँ गवाह है मेरा अपना कोई भी
नहीं !!”
»»———-  ———-««

#134.

“अभी तक मौजूद हैं मेरे दिल पर तेरे क़दमों के
निशाँ !
हमने तेरे बाद इस राह से किसी को गुज़रने नहीं
दिया !!”
»»———-  ———-««

#135.

“ज़िन्दगी में कभी अगर मेरा ख्याल आये तो एक
बार सोचना ज़रूर !
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें न दें
सकें !!”
»»———-  ———-««

#136.

“वो एक ख़त जो उसने कभी लिखा ही नहीं !
मैं हर रोज़ उसका जवाब तलाश करता हूँ !!”
»»———-  ———-««

#137.

अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हे हमसे जुदा होकर,
तो दुआ है रब से की उसे हम कभी न मिले।
»»———-  ———-««

#138.

तन्हा रहना तो सीख लिया,
पर खुश ना कभी रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पाएंगे।
»»———-  ———-««

#139.

वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
»»———-  ———-««

#140.

बहुत सोचा बहुत समझा,
बहुत देर तक परखा तब जाना,
तन्हा जी लेना मोहब्बत से कही बेहतर है।
»»———-  ———-««

#141.

विश्वास और वादा इसे जिंदगी में कभी टूटने मत देना,
क्योंकि इनके टूटने पर तो आवाज़ तो नहीं होती मगर दर्द बहुत होता है।
»»———-  ———-««

#142.

जिससे मिलना ख्वाहिश थी मेरी,
उससे कभी न मिलने की अब हम,
दुआ करते हैं।
»»———-  ———-««

#143.

गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है.
»»———-  ———-««

#144.

हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया.
»»———-  ———-««

#145.

मोहब्बत ऐसी ही होती है साहब,
कभी दिल जुड़ते तो कभी टूट जाते है..!!
»»———-  ———-««

#146.

कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब आजमाया तो पाया,
कि दुनिया तो सिर्फ मतलब से चलती है।
»»———-  ———-««

#147.

हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो।
»»———-  ———-««

#148.

न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने !
जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी निकले.
»»———-  ———-««

#149.

अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है.
»»———-  ———-««

#150.

उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया.
»»———-  ———-««

#151.

बहुत अजीब सी हो गया है ये दुनिया आजकल,
यहाँ रिश्ते झूठ बोलने से नहीं,
बल्कि सच बोलने से टूट जाते।
»»———-  ———-««

#152.

कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें।
»»———-  ———-««

#153.

अकेले रहने का भी एक अलग सकुन है,
ना किसी की वापस आने की उम्मीद,
ना किसी के छोड़ कर जाने का डर।
»»———-  ———-««

#154.

समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो औरों को रुलाते हैं।
»»———-  ———-««

Conclusion

अगर कोई ऐसी चीज जो हमारे बहुत नज़दीक होती है और वह हमसे दूर या खो जाए है तो ऐसे में हमारा दिल बहुत दुखता है और हम ऐसी तकलीफ से गुजरते है जिसका कोई अंदाज़ा ही नहीं। साथ ही अगर कोई आपका दिल दुखा दें या आपका दिल तोड़ दें, तो इस परिस्थिति में दुःख होना स्वाभाविक है जिसे हम किसी को बयां भी नहीं कर पाते है, लेकिन उसे हम लिख कर बयां कर सकतें हैं।

इसलिए इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन Sad Quotes in Hindi लेकर आये है जो आपको जरूर पसंद आएंगे। अगर आपको दिए गए सैड कोट्स हिंदी में पसंद आये तो उसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करें।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.6 / 5. Vote count: 123

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment