Love Quotes in Hindi – 30+ बेस्ट लव कोट्स, रोमांटिक कोट्स।

प्यार एक ऐसी फीलिंग होती है जिसे चंद शब्दों में बयां नहीं किया सकता है। जब आप किसी से प्यार करते है, तो आप उसे

Editorial Team

प्यार एक ऐसी फीलिंग होती है जिसे चंद शब्दों में बयां नहीं किया सकता है। जब आप किसी से प्यार करते है, तो आप उसे दिखाने के अधिक से अधिक तरीके खोजते है। क्योंकि कभी-कभी, केवल “आई लव यू” कहना पर्याप्त नहीं लगता। आखिरकार, तीन छोटे शब्द से कोई कैसे किसी के प्यार की गहराई माप सकता है। इसलिए मैं आपके लिए Love Quotes in Hindi में लेकर आया हूँ ताकि आप अपने प्यार का इजहार बिना हिचकिचाएं कुछ अलग अंदाज में कर सके।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने रिलेशनशिप में अपने प्रेमी (Boyfriend) या प्रेयसी (Girlfriend) से मन ही मन कितना प्यार करते है जब तक आप अपने प्यार को दिखाएंगे नहीं, तब तक उसका कोई मूल्य नहीं। इसलिए यह दिखाने के लिए नए तरीके खोजना कि आप उनका कितना ध्यान रख सकते है, जैसे कि आप उनके लिए जो प्यार महसूस करते है, उसके बारे में उन्हें मनमोहक Romantic Quotes in Hindi, या Love Quotes Hindi भेजना इतना सार्थक हो सकता है कि जिसके बारे में आप सोंच भी नहीं सकते।

तो क्या आप अपने पति या बॉयफ्रेंड को भेजने के लिए सबसे अच्छे Hindi Love Quotes या Pyar Quotes की तलाश कर रहे है, जब वह एक व्यस्त सप्ताह में काम कर रहा हो, या आप कोई ऐसे “आई लव यू” वाले Love Quotes Hindi की तलाश में है जो आपकी GF या BF को मंत्रमुग्ध कर दे, तो रोमांटिक Quotes on Love in Hindi की यह बड़ी सूची आपके लिए है।

यहां सबसे अच्छे रोमांटिक प्रेम उदाहरणों में से Top Love Quotes in Hindi 2022 है जो आपको अपने साथी को यह दिखाने में मदद करेंगे कि आप उनसे या उससे कितना प्यार करते है या कितना ध्यान रखते है।

Love Quotes in Hindi

Love Quotes in Hindi

लव कोट्स इन हिंदी

वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे।

उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना।

जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है।

लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो..

वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है।

मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे।
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे।

Best Love Quotes in Hindi

Best Love Quotes in Hindi

Hindi Quotes on Love

मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बड़ी तकलीफ होती है।

आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते।

बडा अरमान था तेरे प्यार को पाने का,
शिकवा है सिर्फ तेरे खोमोश रह जाने का,
दिवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
की आज भी इंतजार है तेरे आने का।

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश है हम किसी के ख़ुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं।

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकीन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप।

वो कहते है मजबूर है हम,
ना चाहते हुए भी तुमसे दूर है हम,
चुरा ली है उन्होंने हमारी दिल की धड़कन,
फिर भी कहते है बेकसूर है हम।

Best Romantic Quotes in Hindi

My Love Quotes in Hindi

किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता।

तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की,
जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की,
आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने की।

अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते।

तुझे भुलकर भी ना भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकीन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पाएंगे हम।

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू।

जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,
दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो।

Wife Love Quotes in Hindi

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम।

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते।

थोड़े नादान थोड़े बदमाश,
हो तुम,
मगर जैसे भी हो, मेरे लिए मेरी,
“जान” हो तुम।

यह इश्क़ है या कुछ और
यह तो पता नहीं, पर जो भी है,
वह किसी और से नहीं।

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!
सामने न सही पर आस-पास हूँ!
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ।

वो चाँद है मगर आप से प्यारा तो नहीं,
परवाने का शमा के बिन गुज़ारा तो नहीं,
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज़,
क्या आपने मुझे पुकारा तो नहीं।

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

Love Quotes for Her in Hindi

तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया है तुझसे,
की हर सासों में सिर्फ तेरा ही नाम।

बस तुम ही मेरे
दिल की ज़िद हो..!
ना तुम जैसा चाहिए
और ना तुम्हारे सिवा चाहिए !

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।

मुस्कुरा दो जरा खुदा के वास्ते,
शमा ए महफिल मे रोशनी कम है,
तुम हमारे नही तो क्या गम है,
हम तुम्हारे तो है ये क्या कम है।

Love Quotes in Hindi for Boyfriend

Love Quotes for Him in Hindi

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी मे जो कभी तनहा ना करे,
जान बनके उतर जा उसकी रूह मे,
जो जान से भी ज्यादा तुझे प्यार करे।

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊ,
तेरी सांसो से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊ,
फासले न रहे हम दोनों के दरमिया,
मैं, मैं न रहूँ बस तू ही तू बन जाऊ।

दोस्ती करना हमे भी सिखा दो जरा,
उस दिल के कोने मे हमको भी बिठा दो जरा,
हम आपके दिल मे है की नही,
जुबान से ना सही SMS से तो बता दो जरा।

Conclusion

तो दोस्तों कैसे लगे आपको मेरे यह Hindi Quotes for Love या Pyaar Quotes in Hindi कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद करते है Hindi Quotes About Love आपके प्यार का इजहार करने में आपके बड़े काम आएंगे। तो अगर आप अपनी फीलिंग्स को काफी समय से अपने अंदर दबाये हुए बैठे है तो ज्यादा समय न गंवाए और जल्द से अपने प्यार का इजहार करके उसे अपने दिल की बात बताये, कि आप उनसे कितना प्यार करते है।

Love Thoughts in Hindi, First Love Quotes in Hindi एवं Quotations on Love in Hindi या Love Caption in Hindi आपको पसंद आये हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter आदि पर शेयर जरूर करें।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.1 / 5. Vote count: 57

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment