Valentine Day in Hindi – वैलेंटाइन डे Week Calendar 2023

वैलेंटाइन डे को प्यार का दिन या प्रेम दिवस कहा जाता है। इस दिन Couples एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते है। वैसे तो

Editorial Team

वैलेंटाइन डे को प्यार का दिन या प्रेम दिवस कहा जाता है। इस दिन Couples एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते है। वैसे तो कहा जाता है कि प्यार का इज़हार करने के लिए कोई खास दिन या मुहूर्त की जरूरत नहीं होती, यह किसी भी समय किया जा सकता है। पर आखिरकार सवाल ये उठता है कि Valentines Day क्यों मनाया जाता है। तो वैलेंटाइन डे (Valentine Day in Hindi) की यही जानकारी यहां मैं आपको देने जा रही हूँ।

Valentines Day हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। ये फरवरी महीना Lovers के लिए कुछ खास लेकर आता है, जिसे हम Valentine’s Week के नाम से जानते है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है। इस हफ्ते में कपल्स एक दूसरे को Rose, Chocolates, Teddy और कई तरह के Gifts देते है। तो यहां मैं आज आपके लिए Valentine Week List लेकर आयी हूँ, जिससे आपको पता चलेगा किस दिन कौन-सा Day है।

Valentine Day Meaning In Hindi

वैलेंटाइन दिवस को संत वैलेंटाइन दिवस भी कहा जाता है, जिसकी शुरुआत यूरोपीय देश से हुई थी। वर्तमान में इस अवकाश या प्रेम दिवस को हर साल दुनियाभर में लोगों द्वारा 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन दो प्रेम करने वाले एक दूसरे से अपने प्रेम का इज़हार कार्ड देकर, फूल देकर करते है।

वैलेंटाइन दिवस (Valentine's Day)

वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है

Valentines Day हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। ये Valentine Week का सबसे आखिरी दिन होता है।

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है

वैलेंटाइन एक पादरी (Priest) का नाम था जो कि, उस समय रोम में रहता था। वहाँ क्लॉडियस नाम का राजा हुआ करता था, जिसका राज चलता था। क्लॉडियस एक बहुत बड़ी सेना बनाना चाहता था, पर उसने देखा की रोम में जिनके परिवार है वो सेना में नहीं आना चाहते। जिसके बाद उसे लगा कि, विवाह करने से पुरुषो की दिमाग की शक्ति खत्म हो जाती है। जिसके चलते उसने पुरे राज्य में आदेश जारी कर दिया कि कोई भी सैनिक विवाह नहीं करेगा।

राजा के इस फैसले के बाद सारे सैनिक परेशान रहने लग गए, पर राजा के डर से कोई कुछ नहीं बोला और उसकी आज्ञा का पालन करते रहे। लेकिन संत वैलेंटाइन ने राजा के इस फैसले का विरोध किया और रोम के लोगों को प्यार और विवाह के लिए प्रेरित किया। जिसको भी शादी के लिए मदद चाहिए होती थी, वो संत वैलेंटाइन के पास आते और मदद लेते।

ये सच ज्यादा समय तक क्लॉडियस से छिपा नहीं, जैसे ही राजा को इस बात का बात चला वो भड़क उठा और उसने संत वैलेंटाइन को मौत की सजा सुनकर जेल में बंद कर दिया। वैलेंटाइन एक अच्छा इंसान था जो सबकी मदद करता था।

कहा जाता है कि उनके पास कोई दिव्य शक्ति थी, जिसके चलते वो मदद किया करते था। एक दिन उसके पास Asterius नाम का जेलर आया। Asterius की एक अंधी बेटी थी, वो वैलेंटाइन के पास जाकर हाथ जोड़कर कहने लगा कि मेरी बेटी की आँखों की रौशनी को अपनी दिव्य शक्ति से ठीक कर दो। वैलेंटाइन ने उनकी बेटी को अपनी शक्ति से ठीक कर दिया।

इसके बाद Asterius की बेटी और वैलेंटाइन के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई। 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया। फांसी से पहले उसने Asterius की बेटी के लिए अलविदा सन्देश भी लिखा था। जिसके अंत में उसने “तुम्हारा वैलेंटाइन” लिखा था। यह थी प्यार के लिए अलविदा होने वाली वैलेंटाइन डे की कहानी।

Valentine Week List

क्या आप भी अपने हमसाथी को Special Feel करवाने चाहते है और उनके लिए कुछ प्लान कर रहे है तो सबसे पहले ये Valentine Day List देख लो, जिसके बाद आप पूरे सप्ताह का Schedule जान जाएंगे कि, वैलेंटाइन डे कब आता है (Valentine Day Kab Aata Hai), और रोज डे या प्रपोज़ डे कब आता है।

DATE DAYS
7 FEBRUARY Rose Day
8 FEBRUARYPropose Day
9 FEBRUARYChocolate Day
10 FEBRUARYTeddy Day
11 FEBRUARYPromise Day
12 FEBRUARYHug Day
13 FEBRUARYKiss Day
14 FEBRUARYValentine Day

रोज डे (Rose Day) – 7 फरवरी 2023

वेलेंटाइन डे वीक का सबसे पहला दिन 7 फरवरी को मनाया जाता है, जिसे हम रोज डे भी कहते है। इस पहले दिन की शुरुआत आप अपने चाहने वाले को एक खूबसूरत गुलाब देकर कर सकते है। इस खास मौके पर आप अपने पार्टनर को गुलाब के साथ Rose Day पर खास मैसेज भी भेज सकते है।

Valentines Day In Hindi
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े – Valentine Day Shayari in Hindi

हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे।।
Happy Rose Day 2023..!!

हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे.. !!
Happy Rose Day 2023..!!

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक नहीं
Happy Rose Day 2023..!!

प्रोपोज़ डे (Propose Day) – 8 फरवरी 2023

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन 8 फरवरी को मनाया जाता है, जिसे हम Propose Day कहते है। कहा जाता है कि प्यार करना तो बहुत ही आसान होता है लेकिन प्यार का इजहार करना काफी मुश्किल होता है। क्या आप भी किसी से प्यार का इज़हार करना चाहते है, लेकिन उसको कहने से डर रहे है।

अगर ऐसा है तो बिलकुल भी डरे नहीं, क्योंकि यहाँ हम आपके लिए कुछ खास मैसेज लेकर आए है जिसके जरिए आप अपने प्यार का इज़हार आसानी से कर सकते है।

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है..
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे ए सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है !!

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर
बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा..!!

जुदाई का वक्त हमें बेकरार करता है..
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं..
जरा हमारी आंखें तो पढ़ लो एक बार..
हम खुद कैसे कहें कि आपसे बहुत प्यार करते है!!

चॉकलेट डे (Chocolate Day) – 9 फरवरी 2023

बहुत से लोग Chocolate Day Kab Aata Hai को लेकर Confuse रहते है। रोज डे और प्रोपोज़ डे के ठीक बाद 9 फरवरी को Choclate Day मनाया जाता है। इस दिन Lovers एक दूसरे को चॉकलेट देकर आपने रिश्ते में मिठास घोलते है। हम आपके लिए चॉकलेट डे से जुड़ी शायरी (Chocolate Day Quotes) लेकर आए है जिसे आप अपने Lover को भेजकर चॉकलेट डे Wish कर सकते है।

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ !
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में
आज तो हमें अपने पास बुलाओ।..!!
हैप्पी चॉकलेट डे..!!

त्यौहार प्यार का आया है,
संग अपने खुशियाँ लाया है,
ना रहे कोई भी रंग फीका,
कर लेते है पहले कुछ मुँह मीठा।

दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे,
हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे,
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है,
हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे।

टेडी डे (Teddy Day) – 10 फरवरी 2023

Teddy Day 10 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते है। आप अपने प्यार का इज़हार करने के लिए अपने Partner को एक प्यारे से मैसेज के साथ लाल रंग का टेडी गिफ्ट कर सकते है।

आप अकेले चल दिए हम खड़े रह गए
हर बार की तरह आँसू आज भी बह गए
हमने याद किया आपको हर लम्हा और
आपने हँस के कहा याद किया सबको
एक बस आप रह गए।
हैप्पी टेडी डे…!

तुम टेडी की तरह
हमेशा सबसे प्यारी बनी रहो
यही मेरी कामना है
मेरी तरफ से तुम्हें
टेडी डे की ढेर सारी शुभकामना है।

जा जल्दी से उनके पास
कहना मेरी दिल की बात
आ जाये जल्दी से मेरे पास।
Happy Teddy Bear Day…!!

प्रॉमिस डे (Promise Day) – 11 फरवरी 2023

Promise Day कपल्स के लिए बहुत ही खास दिन होता है। यह दिन 11 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से जीवन भर साथ निभाने का वादा करते है। यहाँ हमने प्रॉमिस डे से जुड़ी शायरी शेयर की है जिसे आप अपने Lover को भेजकर जीवन भर साथ रहने का प्रॉमिस कर सकते है।

ये प्रॉमिस है हमारा
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमें भूल कर
ले आएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day…

हो सके तो तुम अपना एक वादा निभाने आना
मेरी प्यासी आँखों को अपना दीदार करा के जाना
बड़ी हसरत थी, तुम्हारी बाहों में बिताऊं कुछ पल
अगर यह सांस थम गयी तो मेरी लाश से आकर लिपट जाना।

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है।

हग डे (Hug Day) – 12 फरवरी 2023

Hug Day 12 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन प्यार करने वाले अपने साथी को जादू की झप्पी देकर प्यार जताते है तो वहीं Long Distance वाले अपने Lovemates को प्यार भरा मैसेज भेजकर Hug Day विश कर सकते है।

तेरी बाँहों में मुझे उम्रकैद की सजा चाहिए,
मैंने तुझसे मोहब्बत की है यही गुनाह है मेरा।
Happy Hug Day..!!

दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और में खो जाऊ
Happy Hug Day…!!

करती हूँ बातें अपने दिल से मन ही मन,
धीरे धीरे से हर एक बात कह जाती हु,
अब तो भर लो मुझे अपनी बाँहों मै,
ये बात हर बार कहते हुए रुक जाती हु।

किस डे (Kiss Day) – 13 फरवरी 2023

प्रॉमिस डे के अगले दिन यानी कि 13 फरवरी को Kiss Day मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी प्रेमिका अपने पार्टनर को किस करके प्रेम का इज़हार करते है। आप भी इस दिन की शुरुआत अपने चाहने वालो को प्यारा सा Kiss Day का मैसेज भेजकर कर सकते है।

एक बात कहूँ क्या इजाज़त है,
तो सुनो, तुम्हें तंग करना मेरी आदत है
Happy Kiss Day..!!

हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूं,
और आज के दिन तुझे मैं किस करूं।

ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।

वैलेंटाइन डे (Valentine Day) – 14 फरवरी 2023

वैलेंटाइन डे का दिन हर कपल के लिए बहुत ही Special Day होता है। वैलेंटाइन डे कब आता है, इस सवाल का जवाब तो हर कोई जानता है। 14 फरवरी के दिन Couples, दोस्त, और जीवन साथी एक दूसरे के साथ वक्त गुजारते है। इन सभी के लिए ये दिन काफी खास होता है। इस दिन कोई न कोई किसी से प्यार का इज़हार जरूर करता है।

नीचे आपके लिए Valentine Quotes दिए है जिसे आप अपने Husband, Wife, Girlfriend या Boyfriend को भेजकर उन्हें खुश कर सकते है।

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई!!
हैप्पी वैलेंटाइन डे…!!

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है!!
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो..!!

तेरे चेहरे पर सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा!!
हैप्पी वैलेंटाइन डे..!!

वैलेंटाइन डे किसके साथ मनाएं?

ये सवाल काफी लोगों को परेशान करता है की आखिर वैलेंटाइन डे सिर्फ Couples ही मना सकते है। इसका जवाब है नहीं! आप जिससे भी प्यार करते है चाहे वो आपके माता-पिता हो, फ्रेंड या फैमिली हो आप उनके साथ भी वैलेंटाइन डे मना सकते है।

ये है वैलेंटाइन बनाने के कारण –

  • आप अपने लवर के साथ वैलेंटाइन डे प्यार बढ़ाने के लिए मना सकते है।
  • कोई आपके लिए कितना खास है यह दिखाने के लिए इसे मना सकते हो।
  • आप अपने दोस्तों के साथ वैलेंटाइन डे Friendship को मजबूत करने के लिए मना सकते है।
  • परिवार के साथ स्नेह बढ़ाने के लिए आप वैलेंटाइन डे मना सकते है।
  • आप अपनों के साथ रिश्ता बढ़ाने के लिए भी वैलेंटाइन डे मना सकते है।

वैलेंटाइन डे कैसे मनाएं?

Valentine Day Kab Hai ये तो सबको पता होता है, लेकिन जब बात आती है कि वैलेंटाइन डे कैसे मनाएं, तब सब सोच में पढ़ जाते है। यहाँ मैं आपको कुछ Tips दूंगी, जिसकी मदद से आप अपना वैलेंटाइन डे को यादगार और स्मरणीय बना सकते है।

  • आप अपने हमसाथी को एक अच्छा सा यूनिक गिफ्ट दे सकते है।
  • Movie का प्लान बना सकते है, ताकि आप उसके साथ समय बिता सके।
  • आप अपने Partner के लिए Candle Light Dinner का प्लान कर सकते है।
  • अपने Partner को ऐसी जगह लेकर जाएँ, जहाँ आप दोनों की पहली मुलाकात हुई थी।
  • Long Drive पर लेकर जा सकते है।

Conclusion

ये थी आज की पोस्ट Valentine Day in Hindi के बारे में, जिसमे मैंने वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है से जुड़ी सारी जानकारी दी। दोस्तों अगर आप भी किसी को बेहद प्यार करते है तो उसे अपने प्यार का इज़हार इस Valentine Day पर जरूर करें। आशा करते है कि इस Valentine’s Week पर आपको कोई ऐसा मिले जो आपको बहुत प्यार करें।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई Valentine In Hindi की जानकारी उपयोगी लगी होगी। अगर आपको दी गई जानकारी पसंद आई तो नीचे Comment बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले, ताकि ज्यादा से ज्यादा Lovers को हैप्पी वैलेंटाइन डे कब है और Valentine Day Kya Hota Hai से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो सके।

Valentine Day Week (FAQ)

वैलेंटाइन वीक कब से कब तक मनाया जाता है?

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक होता है।

वैलेंटाइन डे कब है?

14 फरवरी

8 फरवरी को कौन-सा डे है?

प्रोपोज़ डे

9 फरवरी को कौन-सा डे है?

चॉकलेट डे

10 फरवरी को कौन-सा डे है?

टेडी डे

11 फरवरी को कौन-सा डे है?

प्रॉमिस डे

12 फरवरी को कौन-सा डे है?

हग डे

13 फरवरी को कौन-सा डे है?

किस डे

Chocolate Day Kab Hai

9 फरवरी

वैलेंटाइन डे क्या होता है?

वैलेंटाइन डे प्यार को इज़हार करने का दिन होता है। इस दिन कपल्स अपने प्यार का इज़हार करते है और अपने चाहने वालो को कई तरह के तोहफे देते है।

वीक वेलेंटाइन डे को हिंदी में क्या कहते हैं?

प्रेम दिवस

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.2 / 5. Vote count: 28

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment