Artificial Intelligence Kya Hai? जानिए Artificial Intelligence Meaning In Hindi की पूरी जानकारी।

वर्तमान समय में Automatic चीजों और Automatic Machine का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लग गया है और इनमें जिस तकनीक का उपयोग होता है...

Editorial Team

अगर आप इस बात से अनजान है कि Artificial Intelligence Kya Hai? तो आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Artificial Intelligence Meaning in hindi, Artificial Intelligence in Hindi, What is Artificial Intelligence in Hindi, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग,यह सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। टेक्नोलॉजी दिन पे दिन एडवांस होती जा रही है, और आज की तारीख में हर कोई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। इसी टेक्नोलॉजी ने हमारी जिन्दगी को बहुत आसान बना दिया है, और Artificial Intelligence भी उसी कही एक उदाहरण है। आगे आपको यह बताएंगे कि AI in hindi, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है, AI kya hai बहुत आसान और सरल भाषा में।

वर्तमान समय में Automatic चीजों और Automatic Machine का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लग गया है। और इनमें जिस तकनीक का इस्तेमाल होता है, उसे हम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Al) कहते है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की बात करे तो आर्टिफीसियल मतलब कृत्रिम जो किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया जाता है और इंटेलिजेंस का मतलब है बुद्धिमत्ता जो खुद की सोचने की शक्ति रखता हो। आप आगे यह भी जानेंगें कि what is AI in hindi, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस in hindi, Artificial Intelligence kya h, what is Artificial Intelligence in computer.

आप सभी मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्में तो देखते ही होंगे यदि नहीं भी देखी है तो आपने रजनीकांत की रोबोट और 2.0 तो देखी ही होगी। इस फिल्म में दर्शाया गया रोबोट चिट्टी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक बेहतरीन नमूना है।

अब आगे जानने को मिलेगा कि Artificial Intelligence kya hota hai, AI kya hota hai, Artificial Intelligence hindi यह सारी जानकारी आपको आगे आसानी से मिल जाएगी।

Artificial Intelligence Kya Hai

Artificial Intelligence Kya Hai

Computer Science में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को मशीन इंटेलिजेंस के नाम से भी जाना जाता है। यह मशीनों के माध्यम से प्रदर्शित एक इंटेलिजेंस होती है, जो इंसानों के माध्यम से दिखाई जाने वाली नेचुरल इंटेलिजेंस से विपरीत होती है। ये सब computer के माध्यम से किया जाता है। बोलचाल की भाषा में, “कृत्रिम बुद्धिमत्ता” शब्द का उपयोग अक्सर मशीनों या कंप्यूटर का वर्णन करने के लिए किया जाता है। Artificial Intelligence ke janak john Maccarthy को कहा जाता है।

इंसानो के अंदर एक ऐसी Intelligence पावर होती है, जिसके जरिये से वह अपने आप कुछ ना कुछ सीखता रहता है जैसे- किसी चीज़ को देखकर, किसी आवाज़ को सुनकर और किसी को टच या महसूस करके इससे उसे यह पता चल जाता है की उसे अब क्या करना है। ठीक इसी प्रकार Automatic Machine और Robots के अंदर भी एक इंटेलिजेंस विकसित किया जाता है जिसे हम Artificial Intelligence कहते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: SSL Certificate Kya Hai? SSL Kaise Kaam Karta Hai? – जानिए SSL Certificate Kaise Install Kare हिंदी में!

History Of Artificial Intelligence In Hindi

वैसे तो प्राचीन समय से ही कृत्रिम शिल्पों के मिथकों, कहानियों और अफ़वाहों के साथ मास्टर कारीगरों की सोच से Artificial Intelligence History के बारे में जानकारी प्राप्त होती है परन्तु आधुनिक AI शास्त्रीय दार्शनिकों द्वारा शुरू की गयी। जिन्होंने मानव सोच को यांत्रिक हेरफेर के रूप में प्रदर्शित करने का प्रयास किया तथा इस कार्य का समापन 1940 के दशक में प्रोग्रामेबल डिजिटल कंप्यूटर के आविष्कार में हुआ, जो कि गणितीय तर्क पर आधारित एक मशीन थी।

What Is Artificial Intelligence In Computer

Artificial Intelligence कंप्यूटर विज्ञान की एक ब्रांच है, जिसके द्वारा से एक ऐसी मशीन या रोबोट का निर्माण किया जाता है, जो कि इंसानों की तरह सोच सके और काम कर सके। जैसे- खुद से कुछ ना कुछ सीखना, काम करने की प्लानिंग करना, किसी की आवाज़ से उसे पहचान लेना,इस तरह से मैकेनिकल रोबोट तैयार किया जाता है। जो बिल्कुल इंसानों की तरह ही सोचता है।

Artificial Intelligence Ke Upyog In Hindi

नीचे प्रदर्शित बिन्दुओ के आधार पर Advantages Of Artificial Intelligence को आसानी से समझा जा सकता है:

24/7 उपलब्धता

मशीनों को इंसानों की तरह लगातार आराम या रिफ्रेशमेंट की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए इन्हे लंबे समय तक कार्य करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है और यह बिना किसी थके लगातार काम करने में सक्षम होती है। इसका उदाहरण है एटीएम मशीन।

डे टू डे आवेदन

हमारी रोज की ज़रूरतों में स्मार्टफोन भी बहुत अहम भूमिका निभाता और इसके बिना हमारा काम भी नही चलता है।अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है, तो इसका मतलब यह है कि आप Artificial Intelligence का उपयोग कर रहे है। और आपको यह मालूम भी पड़ता की आप Artificial Intelligence का use कर रहे है । इसके अलावा हम लॉन्ग ड्राइव और ट्रेकिंग के लिए GPS से मदद लेना भी बहुत पसंद करते है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सर्वाधिक उपयोग वित्तीय संस्थानों और बैंकिंग क्षेत्रों में डाटा को व्यवस्थित और प्रबंधित करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा AI का उपयोग धोखाधड़ी का पता लगाने तथा स्मार्ट कार्ड आधारित लेन-देन के सिस्टम में भी किया जाता है।

डिजिटल सहायता

बहुत से उन्नत संगठनों ने इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपने ग्राहकों के साथ बातचीत करने के लिए मशीनों को लागू कर दिया है। जो कि एक डिजिटल सहायक है और यह मानव संसाधनों की आवश्यकता को कम करने में मदद करती है। रोबोट उपयोगकर्ता के इमोशंस की पहचान नहीं कर सकते है। यह वास्तव में केवल तार्किक रूप से सोचने के लिए प्रोग्राम किया गया है और यह उस मशीन को सिखाए गए अनुभव के आधार पर ही निर्णय लेते है।

रेपिटेटिव जॉब को संभालना

एक ही काम को हर बार करना बहुत ही थकान वाला होता है। हम AI के जरिये इस प्रकार की नौकरियों को बहुत ही सरलता से हैंडल कर सकते है। इन जॉब्स में  बहुत इंटेलिजेंस की जरूरत नहीं होती है। मशीनें बहुत तेजी से सोचती है और यह अच्छे रिजल्ट पाने के लिए अनेक प्रकार के कार्य को भी आसानी से कर सकती है। इसके साथ ही इन मशीनों को खतरनाक कार्यो में भी उपयोग किया जा सकता है जहां मनुष्य के कार्य करने पर चोट लगने की संभावना हो। जब भी हम किसी मशीन को गेम खेलने या कंप्यूटर नियंत्रित रोबोट चलाने के लिए संचालित करते है, तो इसका अर्थ होता है कि हम वास्तव में AI मशीनों के साथ बातचीत कर रहे है।

चिकित्सा अनुप्रयोग

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महान लाभों में से एक चिकित्सा का क्षेत्र भी है। चिकित्सक, रोगी के स्वास्थ्य से संबंधित आंकड़ों का आकलन करके AI की मदद से स्वास्थ्य देखभाल उपकरणों को चिकित्सा के लिए सूचित करते है। यह रोगियों पर होने वाली अलग-अलग दवाओं के दुष्प्रभावों को जानने में मदद और व्यक्तिगत डिजिटल देखभाल का कार्य भी कर सकती है। AI मानव मस्तिष्क की कार्य-क्षमता का अनुकरण कर सकती है, इसलिए मानसिक रूप से बीमार रोगियों के अवसाद से बाहर आने के लिए अक्सर इलाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे वे वास्तविक दुनिया में भी सक्रिय रहते है।

Artificial Intelligence Examples

आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग काफी बढता जा रहा है, और बहुत सारे वैज्ञानिक इसको एक महान technology बताते है। और AI का इस्तेमाल हर जगह पर होता है, इसको हम अपने आने वाला फ्यूचर भी बोल सकते है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कुछ उदाहरण बताने जा रहे है कि जो इस तकनीक को इस्तेमाल कर रहे है।

Siri

यह सीरी एप्पल के जरिये ही मिलता है, और यह पर्सनल असिसटेंट का बहुत बढ़िया उदाहरण है। परन्तु यह सर्विस सिर्फ आईफोन तथा आईपैड में ही मिलती है। इसके द्वारा हमारी भाषा को समझने के लिए मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा इसके जैसी ही डिवाइस एलेक्सा, बिग्सबी और गूगल भी है।

 

Tesla

आज की तारीख में कारों में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाता है, जो हमारे अनुभव को बहुत अच्छा बनती है। टेस्ला इस प्रकार की कारे बनती है और इस technology का खूब उपयोग करती है।

Google AI

Google AI की मदद से आप बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते जैसे- Education के लिए आपको पढ़ाई की बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी। इसमें आपको अपनी योग्यता को बढ़ाने के लिए भी केटेगरी मिलती है, मज़ाक मस्ती या बातचीत करने के लिए भी इसमें बहुत सी अलग-अलग केटेगरी है साथ ही यहाँ पर आपको अपने काम को आगे कैसे बढ़ाया जाए उसके लिए भी अलग से केटेगरी मिल जाएगी।

 

Artificial Intelligence Course

आज के समय में Artificial Intelligence की डिमांड काफी बढ़ गई है, और इस technology का लोगों में काफी उत्साह भी है। आजकल Artificial Intelligence को कॉलेजों में भी पढाया जाता है, युवाओं में यह कोर्स बहुत लोकप्रिय है। हमने कुछ कॉलेजों की लिस्ट दी है जो कि इस प्रकार है:

संस्था का नामपाठ्यक्रम का नाम
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालयM.Tech आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स में
जेवियर स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड कम्प्यूटर, जेवियर यूनिवर्सिटी भुवनेश्वरM.Tech आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में
एमिटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्रामM.Tech आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स में
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, श्रीनगरसर्टिफिकेट इन रोबोटिक प्रोग्रामिंग एंड मेंटेनेंस
चंडीगढ़ विश्वविद्यालयआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में एम.ई.
एजिस स्कूल ऑफ बिजनेस, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी एंड टेलीकम्युनिकेशनआईबीएम के साथ मिलकर एप्लाइड एआई, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, गोरखपुररोबोटिक्स में सर्टिफिकेट
IIT जोधपुर - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITJ)M.Tech आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में
PU - पूर्णिमा विश्वविद्यालयएआई और प्रोसेस ऑटोमेशन में बीसीए
SSOU - सिम्बायोसिस कौशल और मुक्त विश्वविद्यालयपोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
iLEAD इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप, एंटरप्रेन्योरशिप एंड डेवलपमेंटएमएससी मानव कम्प्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में
उषा मार्टिन यूनिवर्सिटीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में डिप्लोमा

यह पोस्ट भी पढ़े: Google Assistant Kaise On Kare? – जाने गूगल असिस्टेंट का उपयोग व इसे हिंदी में कैसे करे!

Artificial Intelligence Ke Nuksan

Artificial Intelligence एक बहुत बढ़िया तकनीक है, इसको हम कल का भविष्य भी बोल सकते है। परन्तु इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है, जैसे की यह तकनीक किसी आतकंवादी के हाथ लग गई तो वह इसका दुरुपयोग कर सकता है। और पुरे मानव जाती के लिए हानिकारक हो सकता है।

Conclusion:

Artificial Intelligence Ke Janak जॉन मैकार्थी (सितम्बर 4, 1927 – अक्टूबर 24, 2011) को माना जाता है जो कि एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक थे। Applications Of Artificial Intelligence में हेल्थ केयर, ऑटोमोटिव, फ़ाइनेंस तथा इकोनॉमिक्स, सरकारी काम-काज, गेम्स, मिलिट्री, आर्ट, ऑडिट, विज्ञापन आदि प्रमुख है। आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की Artificial Intelligence hindi, a i kya hai, Artificial Intelligence means in hindi, application of Artificial Intelligence in hindi, आर्टिफिशियल् इंटेलिजेंस इन हिंदी आपको आर्टिफिशियल् इंटेलिजेंस क्या है इन हिंदी की जानकारी पसंद आयी हो तो इसे शेयर करना न भूले।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.1 / 5. Vote count: 9

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment