Google Assistant Kya Hai – गूगल कैसे बोलता है, इसे यूज कैसे करें!

गूगल एक ऐसा Search Engine है जिस पर हमें सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जाती है। हमें जो भी जानकारी प्राप्त करनी होती है उस पर हम Type करके सर्च कर सकते है।

Editorial Team

Google Assistant Kya Hai

Android Phone के इस्तेमाल ने हमारी Life बहुत आसान बना दी है, और ये सब गूगल और इसके द्वारा बनाये गए Google Assistant के कारण ही मुमकिन हो पाया है। गूगल से तो आप सभी परिचित ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं, Google Assistant Kya Hai और गूगल कैसे बोलता है। अगर नहीं जानते..तो हम आपको बता दें कि गूगल असिस्टेंट, एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का एक Feature है, जिसे Google Now ने Design किया है। यह गूगल की सह सहायक है, जो आपके सभी सवालों के जवाब दे सकती है। इससे पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब हमेशा सही आते है।

पर आज भी बहुत लोग Google Assistant Meaning In Hindi और यह कैसे काम करता है, इसके बारे में नहीं जानते, इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में गूगल असिस्टेंट के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं, जानने के लिए इस लेख को ध्यान से जरुर पढ़ें।

Google Assistant Kya Hai

Google Assistant गूगल का अपना Smart Voice Controlled Assistant है जो मुख्यतः AI (Artificial Intelligence) पर काम करता है। वास्तव में इसे Google Now का Extension भी माना जा सकता है। गूगल असिस्टेंट से आप किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं, इसके अलावा यह व्यक्तिगत खोज करने के लिए हमारे निजी सहायक (Personal Use) के तौर पर भी काम करती है।

इसे ख़ास तौर पर मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट होम डिवाइस में Voice Commands को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए Design किया गया है। गूगल असिसटेंट की तरह Apple का Siri और माइक्रोसॉफ्ट का Cortana भी Artificial पर काम करने वाले असिसटेंट है। और अगर आप गूगल असिस्टेंट से कहेंगे कि हेलो गूगल असिस्टेंट, हाय गूगल, हाय गूगल असिस्टेंट कैसे हो? तो आपको रिप्लाई आएगा कि मैं ठीक हूँ आप कैसे हो!

क्या आपने इसे पढ़ा: Google Tumhara Naam Kya Hai – पूछे गूगल तुम्हारा नाम क्या है।

गूगल आसिटेंट का इतिहास

Google Voice Search, Google Assistant का सबसे शुरूआती Version था। यह 2011 में Android User Chrome के लिए आया था। अभी हाल ही में हुए एक सर्वे से पता चलता है भारत में मोबाइल चलाने के लिए 40% कमांड बोल कर दिए जाते है। इसका सीधा मतलब है की अब लोग स्मार्टफोन चलाने का बेहतर तरीका चुन रहे हैं। Google Assistant को हिंदी के साथ-साथ 31 अन्य भाषाओं में प्रयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

गूगल कैसे बोलता है

गूगल सहायक की Voice Controlled Commands ‘OK Google’, ‘Hey Google’ का ही Expansion है। आप गूगल असिस्टेंट को हिंदी में उपयोग करने के लिए हिंदी भाषा का विकल्प चुन सकते हैं और अपने मोबाइल के होम बटन को प्रेस करके उसमें बोलकर आप कोई भी जानकारी या कोई पर्सनल काम जैसे- गूगल मेरा अलार्म सेट कर दो, मेरी 3 बजे मीटिंग है रिमाइंडर लगा दो, मेरे इस फ्रेंड (उसका नाम बोलकर) को कॉल लगा दो, ऐसे कई काम आप Google Assistant से करवा सकते हैं, और सबसे बढ़िया तो ये है कि गूगल आपको ये सारी जानकारी मतलब आपके सवालों के जवाब बोलकर देता है।

Google Assistant की विशेषताएँ

गूगल असिस्टेंट उपयोग करने के कई ऐसे फायदे हैं जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे, जो नीचे दिए गए है –

  • इसकी मदद से आप बिना मोबाइल को छुए अपनी Contact List में से किसी को भी कॉल कर सकते है।
  • टाइमर, रिमाइंडर और अलार्म को बोलकर चालू कर सकते है।
  • गूगल असिस्टेंट की मदद से मोबाइल में मौजूद किसी एप्लिकेशन को ओपन कर सकते है।
  • अपने फोन में उपलब्ध सेवाओं को नियंत्रित कर सकते है।
  • गूगल असिस्टेंट के उपयोग से आप डेली ताजा खबरें पढ़ सकते है।
  • आपकी कांटेक्ट लिस में सेव संपर्कों को गूगल असिस्टेंट के माध्यम से हटाया जा सकता है।
  • गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके आप गाना सुन सकते है और यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते है।
  • मौसम की ताजा जानकारी भी गूगल असिस्टेंट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

इसे भी जरूर पढ़े: मेरा घर कहां है – गूगल से पूछे Google Mera Ghar Kaha Hai!

Google Assistant से आप क्या-क्या पूछ सकते है?

गूगल से क्या-क्या पूछ सकते हैं इसकी लिस्ट आपको निचे दी गयी है –

  • गूगल मेरी जन्म तिथि (DOB) क्या है
  • मैं कहाँ रहता हूँ
  • गूगल असिस्टेंट आपका नाम क्या है
  • आज का मौसम क्या है
  • तुम क्या कर सकती हो
  • क्या आस-पास में कोई रेस्टोरेंट है
  • कोई रैप म्यूजिक सुनाओ
  • मुझे घर पहुँचने पर कपड़े धोने की याद दिलाना
  • तुम्हारा पसंदीदा रंग कौन सा है
  • 30*500 का कैलकुलेशन क्या है
  • ‘Gorgeous” का मतलब

Google Assistant क्या-क्या कर सकती है

गूगल असिसटेंट से किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछने पर यह कुछ ही सेकंड्स में जवाब देती है। हेलो गूगल कैसे हो बोल कर बताओ, गूगल हिंदी में बात करो आदि प्रश्नों के जवाब देने के साथ-साथ यह आपके साथ व्यावहारिक बातें भी करती है, जिसके कारण यह Real Personal Assistant के जैसा अनुभव देती है। यह अपनी अत्याधुनिक तकनीक के साथ कहीं ज़्यादा सुविधाजनक है।

यह आपके फोन से जुड़े लगभग सभी काम सिर्फ Voice Search से करने में सक्षम है, इसके लिए आप हाय गूगल असिस्टेंट हिंदी में बोलो इस तरह से भी अपने मोबाइल के होम स्क्रीन में बोल सकते हैं।

आईये अब जानते हैं गूगल आसिटेंट से आप क्या-क्या करवा सकते हैं:

  • Online Information Search कर सकते है।
  • मैसेज को बिना टाइप किए भेज सकते है।
  • Notification पढ़ सकते है।
  • अलार्म तथा टाइमर सेट कर सकते है।
  • न्यूज और मौसम की जानकारी ले सकते है।
  • फ़ोन कॉल कर सकते है और ख़बरें पढ़ सकते है।
  • Music Control कर सकते है।
  • टाइमर और रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
  • Apps ओपन कर सकते हैं।

Google Assistant को यूज करने के लिए फ़ोन में क्या रिक्वायरमेंट्स होना चाहिए

Google Assistants इस्तेमाल करने के लिए आपके Phone में Android 6 या 7 का Version होना चाहिए, तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपके फ़ोन में Google Play Service सपोर्ट करनी चाहिए और Phone की RAM 1GB से अधिक होना चाहिए।

आज कल लगभग सभी एंड्राइड फ़ोन में गूगल आसिटेंट की सर्विस दी जाती है, लेकिन अगर आपके फ़ोन में यह सर्विस नहीं है, तो आप इसे अपने फोन में Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल आसिटेंट कौन सी डिवाइसेस ऑफर करती है?

Google Assistant को मुख्य रूप से गूगल पिक्सल, स्मार्ट फ़ोन और गूगल होम के लिए लांच किया गया था,लेकिन अब यह सभी Latest Android Devices के लिए उपलब्ध है, जैसे:

  • Wear OS Devices
  • Android TV
  • Google Apps
  • Headphone & Earbuds
  • Smart Displays
  • Smart Homes & Appliances
  • Cars

एक नज़र इस पर भी: Google Drive क्या है और इसमें फोटो कैसे सेव करें?

मैं कैसे पता कर सकता हूँ कि मेरे फ़ोन में गूगल आसिटेंट हैं या नहीं?

आपके फोन में Google Assistant है या नहीं इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के होम बटन को Press करके Ok Google बोलना होगा, जिससे गूगल असिस्टेंट आपके मोबाइल में ओपन हो जाएगा इसके बाद आप किसी भी जानकारी को प्राप्त करने और बात करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आपको हमारा यह लेख Google Assistant Kya Hai कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएँ, उम्मीद है इस लेख से आपको गूगल असिसटेंट क्या है इसकी पूरी जानकारी मिली होंगी। अब आप Google Assistant भरपूर इस्तेमाल कर सकेंगे। आप हमारे लेख को अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है। हमारे लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs

  • गूगल असिस्टेंट का क्या काम होता है?

ये आपके डिवाइस को और स्मार्ट होम को कण्ट्रोल करने का काम करती है, मतलब आप भी इंस्ट्रक्शन इसे देंगे यह वह उसे परफॉर्म करेंगे जैसे- Reminder लगाना, Music Play करना, Call लगाना आदि।

  • गूगल असिस्टेंट से बात करने के लिए क्या करें?

अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर गूगल से बात करने के लिए Google Assistant App डाउनलोड करें और उसे Settings से Activate करें, फिर “Ok Google” बोलकर जो भी कमांड आप गूगल को देना चाहते है उसे दे सकते है।

  • गूगल असिस्टेंट की शुरुआत कब की गयी थी?

Google के CEO “Mr.Sundar Pichai” द्वारा सन 2016 में इसे ऑफिसियल Use के लिए लॉन्च किया था।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 215

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment