Table of Contents
Font Kaise Download Kare आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में बताएँगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट Mobile Me Hindi Font Kaise Download Kare भी ज़रूर पसंद आयेगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे।
यदि आप computer का इस्तेमाल करते है तो उसमे आपने Typing ज़रूर की होगी आज कल अधिकतर लोग Writing के लिए English Language में English Font का ही इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप जानते है आप अपने Computers में बहुत सी Languages के Font Install कर सकते है।
जब आप Article लिखते है या Photoshop पर काम करते है तो इसमें आपको अलग-अलग Fonts की आवश्यकता होती है ऐसे तो आपके Computer में बहुत से Font पहले से ही Install रहते है फिर भी आपको किसी और Font की ज़रूरत पड़ने पर आप इन्हे Download और Install भी कर सकते है।
तो अगर आप Kruti Dev Font Kaise Download Kare के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारी इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी की Computer में Font कैसे Download और Install करते है तो बने रहिए हमारी आज की Post में सभी जानकारी पाने के लिए शुरू से अंत तक।
Font Kaise Download Kare
Computer के Font Download करना कोई ज़्यादा मुश्किल नहीं है Font Download करने की बहुत सारी Website है जहाँ से आप Computer Font Download कर सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Computer Motherboard Kya Hai? Motherboard Kya Kaam Karta Hai? – जानिए Types Of Motherboard In Hindi!
Step 1: Open Website
सबसे पहले आपको इस https://fonts.google.com/ Website को Open कर लेना है।
Step 2: Show Fonts
अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपको बहुत सारे Fonts दिख जाएंगे।
Step 3: Select Fonts
अब आपको जिस भी Styles के Fonts चाहिए उन्हें यहाँ से एक-एक करके Select कर लें। Select करने के लिए आपको उस Font पर जाना है वहाँ आपको (+) का साइन दिखेगा उस पर Click कर देना जिससे वह Font Select हो जायेगा Font Select करने के बाद आपको निचे दिख रहे Familles Selected पर क्लिक कर देना है।
Step 4: Download Fonts
Familles Selected पर आपके सामने सारे Fonts आ जायेंगे जो भी आपने Select किये है यहाँ पर आपको ऊपर एक Download का निशान दिखेगा आपको उस पर जाना है और Download पर Click कर देना है। जैसे ही आप उस पर Click करेंगे आपके Fonts Download होना शुरू हो जायेंगे जो एक Zip File में होंगे तो इस तरह आप Fonts Download कर सकते है।
Computer Me Font Install Kaise Kare
अगर आपने Font को Download कर लिया है तो चलिए अब जानते है Computer में Font Install करना इसके लिए निचे बताई गयी इन Step को Follow करे।
Step 1: Select Font Zip File
सबसे पहले आपको वहाँ जाना है जहाँ पर आपकी Font Zip File रखी है।
Step 2: Unzip Font File
अब आपको Font Zip File पर जाना है और उस पर राइट Click करना है जिससे आपके सामने कुछ Option आएँगे आपको Extract Here पर जाकर Click करना है जिससे आपकी Zip File, Unzip हो जाएगी और उसमे जितनी भी Font File है वो सब True Type Files में बदल कर Open जाएगी।
Step 3: Open Fonts
अब आपके सामने सभी Fonts Show होने लगेंगे Font Style में।
Step 4: Install Font
अब आपको जिस भी Font को अपने Computer में Install करना है उस पर जाकर Click कर दे इसके बाद आपको एक Install का Button दिखेगा आपको उस पर Click करना है अब आपका Font Computer में Install हो चुका है इसे आप MS Word में जाकर इस्तेमाल कर सकते है इस तरह आप सभी Fonts को Install कर सकते है।
Computer Fonts Kaise Activate Kare
अब आपने अपने Computer में Font को Download और install दोनों कर लिया है मगर फिर वह Font नहीं चल रहा है तो इसके लिए आपको उस Font को Activate करना होगा।
Step 1: Open Control Panel
इसमें आपको अपने System के Control Panel में जाना है और वहाँ पर Font वाले Option पर Click करना है।
Step 2: Open Fonts
अब इस Page में आपको अपने Computers के सभी Fonts दिखने लगेंगे।
Step 3: Click On Fonts
अब उस Font को Select करना है जो MS Word में नहीं चल रहा था और आप इसमें अपने Computer के Hide किये हुए Font भी मिल जाएंगे उन्हें भी आप Activate कर सकते है।
Step 4: Activate Your Font
अब आपको उस Font पर जाना है और राइट Click करना है जिससे कुछ Option आपके सामने आएँगे आपको उसमे Show पर Click करना है तो इस तरह आपका Install Fonts अब MS Word पर Show होने लगेगा जिसे आप अपनी Typing में इस्तेमाल कर सकते है।
Kruti Dev Font Kaise Download Kare
अगर आप अपने Computer में हिंदी में Typing करते है तो आपने Kruti Dev Font का उपयोग ज़रूर किया होगा तो अब हम आपको Kruti Dev Font Download करने के बारे में बताएँगे।
Step 1: Open Website
सबसे पहले आपको अपने Browser पर जाकर इस http://indiatyping.com/ Link को Open कर लेना है।
Step 2: Download Font
अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपको Kruti Dev के सभी Font Show होने लगेंगे आपको जिस भी Font को Download करना है उस Font पर जाए उसके सामने एक Try It Yourself के Button पर Click करे। अब एक दूसरा Page Open होगा उसमे आपको Download का Button दिखेगा उसे Enter कर दे अब आपका Font Download हो जायेगा इस तरह आप सभी Font Download कर सकते है।
Mangal Font Kaise Download Kare
Mangal Font Download करना भी आसान है इसके लिए आपको इस http://indiatyping.com Website को Open कर लेना है। अब आपके सामने उसका Webpage Open हो जायेगा जिसमे आपको उसके स्क्रोल बार में Download पर जाना है जैसे ही आप इस पर जायेंगे आपके सामने कुछ Option आएँगे जिनमे से आपको Mangal Font पर Click कर देना है। जिससे एक Page Open होगा उसमे आपको Mangal Font Download का Option मिलेगा उस Click कर दे आपका Mangal Font Download हो जायेगा।
Mobile Me Hindi Font Kaise Download Kare
अगर हम Computer में Ms Word पर Kruti Dev या Mangal Font से कोई Document या File बनाते है जो हिंदी में होती है मगर उस Document या File को Mobile में Open करते है तो उसके Font Change हो जाते है इसलिए अब हम अपने Mobile पर हिंदी Font Install करने के बारे में जानेंगे।
Step 1: Search Font
सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google पर जाना है और वहाँ पर इस http://hindi-fonts.com/ Website को Open कर लेना है।
Step 2: Download Font
अब आपके सामने बहुत सारे Fonts आ जायेंगे जिसमे से आपको दो Font Kruti Dev 010 और Devlys 010 को Download करना है इसके लिए आपको उस Font पर जाकर Click करना है। और अगले Page में Download पर Click कर देना है यहाँ पर File को जिस जगह Download करवाना है उसे Select कर दे यह Zip Files में Download होगी इस तरह आप दोनों Font को Download कर लें।
Step 3: Extract Zip Files
अब इन दोनों Zip Files को Extract करके Open कर लें और इन्हें किसी एक Folder में डालकर यहाँ से उन दोनों Files को Copy कर लें।
Step 4: Open File Manager
- अब अपने Mobile में File Manager को Open करे और उसमे Android Option पर Click करे उसके बाद Data Option पर Click करे।
- Next Step में आपको Cn.Wps.Moffice_eng Option पर Click करने के बाद Cache Option पर Click कर देना है।
- अब आपको Kingsoftoffice पर Click करना है उसके बाद Font नाम के Folder पर Click करना है। अगर आपके File Manager में यह Folder ना हो तो इस नाम का Folder बना लें और उसके बाद उन दोनों Font File को यहाँ पर Paste कर दे।
- अब आपको यहाँ से बाहर निकल जाना है और अपने Mobile को Reboot कर देना है। अब Computer की वह हिंदी Files जो आपके Mobile में नहीं दिख रही थी वो अब ठीक से हिंदी में चलने लगेंगी तो इस तरह आप अपने Mobile में हिंदी Font चला सकते है।
Conclusion:
आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट Hindi Font Kaise Download Kare पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको Computer Me Hindi Font Kaise Install Kare के बारे में जानकारी प्राप्त हुई अगर आप चाहते है की आपको इस तरह की और महत्पूर्ण जानकारी पढने को मिले तो आप हमे बता सकते है साथ ही हमारी पोस्ट को Like और Share ज़रूर करे।
तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट Mangal Font Kaise Download Kare कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको Mobile Me Hindi Font Kaise Download Kare के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Cache Clear Kaise Kare? Mobile Me Cache Memory Clear Kaise Kare? जानिए Computer Me Cache Clear Kaise Kare सरल भाषा में!
अगर आपको हमारी पोस्ट Font Kaise Download Kare के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी Kruti Dev Font Kaise Download Kare के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहें।