विडमेट ऐप (VidMate App) यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि के वीडियो एवं गाने डाउनलोड करने के लिए वर्तमान में उपलब्ध कुछ सर्वश्रेष्ठ मल्टीमीडिया एप्लीकेशन में से एक है। विडमेट एप्प PC, iOS और Android सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध है। जिसमें आप Mp3 Songs और Videos को फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा अगर आप फिल्में और शोज देखने के शौकीन है तो Vidmate एप Movie Download करने की भी सुविधा देता है।
Table of Contents
पर बहुत लोगों को विडमेट क्या है, Vidmate Free Download कहाँ से करें, एवं विडमेट एप्स को कैसे यूज करते हैं इस बारे में जानकारी नहीं होती, इसलिए आज इस पोस्ट में आपको Vidmate youtube App से जुडी सभी जानकारी प्राप्त होने वाली हैं।
फ्री में विडमेट ऐप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।विडमेट ऐप की मदद से आप किसी भी वेबसाइट से अपने मनपसंद वीडियो और सांग्स को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। अधिकतर कंटेंट्स के लिए विडमेट ऐप वीडियो साइज एवं फॉर्मेट भी चुनने की सुविधा देता है जिसमें HD फॉर्मेट के साथ-साथ अन्य कई Quality Settings शामिल है। विद मेट ऐप पर उपलब्ध कंटेंट सही तरीके से व्यवस्थित किया गया है। Vidmate Video Downloader से आप YouTube Video को भी फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
Vidmate – विडमेट ऐप क्या है?
Vidmate Pc, Android और iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध एक फ्री ऐप है। जिससे आप फोन के साथ ही PC में भी वीडियो, ऑडियो, सांग्स, मूवीज और ऍप्लिकेशन्स आदि को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप YouTube या अन्य किसी सोशल मीडिया ऐप के वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो Vidmate Apk से आप WhatsApp Status से लेकर YouTube मूवीज, विडियो सांग्स को अच्छी क्वालिटी के साथ कम समय में डाउनलोड कर सकते हैं। Vidmate for TV के लिए एक बेस्ट अल्टरनेटिव विकल्प है।
हमारे यूजर अक्सर विद्मते एप्स, विदमेट या फिर विद्मते ऐप्स डाउनलोड गूगल पर सर्च करते है, जिसकी वजह से Google पर उन्हें विडमेट Apps को सर्च करने में परेशानी जाती है, गलत नाम की जगह आप इसका सही नाम विडमेट सर्च करें तो आपको सही परिणाम मिलेगे। आगे आपको Vidmate Download Free (विद्मते) करने की पूरी प्रोसेस बताई है।
क्या आपने इसे पढ़ा: जेन्यूट्यूब (GenYouTube) – Download YouTube Videos
विडमेट ऐप डाउनलोड के लिए जरुरी Requirements
- Android OS 4.1+
- 2GB RAM
- 8GB फ्री इंटरनल स्टोरेज
- Root Access की आवश्यकता नहीं है।
यहाँ से विडमेट डाउनलोड करें (vidmate app download latest version)
विडमेट ऐप्स जिसे वर्ष 2016 में जारी किया गया था एक बेहतरीन Free Video और Apps Downloading ऐप है, जिसके वर्तमान में भारत के लाखों की संख्या में उपयोगकर्ता है। जिसका मुख्य कारण इस पर प्रदान किये जाने वाली फ्री Movies, Music, HD Videos और Live TV है जिसे कोई भी व्यक्ति विडमेट डाउनलोड ऐप्स करके पूरी तरह से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते है। विडमेट ऐप डाउनलोड करने से पहले एक नज़र VidMate की Information पर भी डाल लें:
App Name | VidMate Apk |
---|---|
Version | Latest |
Compatible with | Android 4.1+ |
License Type | Free |
Size | 14.5 MB |
Category | Video Player & Editors |
Latest Updated | March 2023 |
विडमेट ऐप डाउनलोड Mp3 Songs, Movies और TV Shows आदि डाउनलोड करके उसका आनंद लें अपने फ्री समय में देखने का। अगर आपको भी विडमेट डाउनलोड करना है तो विद मेट कैसे डाउनलोड करें? तो इसकी पूरी प्रोसेस आपको आगे बतायी गयी है।
विडमेट के Latest Features
- HD Videos और 4K Quality Movies देखें।
- फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य से मीडिया फाइल्स (video and images) डाउनलोड करें।
- URL दर्ज करके मीडिया फाइल्स सीधे प्राप्त करें।
- Ad-blocker इनेबल /डिसएबल करने का फंक्शन ऐप में ही दिया गया है।
- अपनी Favorite वेबसाइट को Bookmark करें।
- सरल डाउनलोड मैनेजर।
- डार्क मॉड (जल्द ही आने वाला है)।
- 100% वायरस फ्री और उपयोग करने सुरक्षित (और पढ़े>>)।
विडमेट एप के पुराने वर्जन डाउनलोड करें (Vidmate App Old Versions)
- VidMate 5.0339
- VidMate 5.0165
- VidMate 5.0076
- VidMate 5.0052
- VidMate 4.5414
- VidMate 4.5411
- VidMate 4.5302
- VidMate 4.5202
विडमेट एप अपडेट कैसे डाउनलोड करें? (How To Download Updated Vidmate?)
यह Vidmate एक थर्ड-पार्टी वीडियो स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग ऐप है जो ऑफिसियल साइट्स के Video और Songs डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। Google की policy के कारण Vidmate आपको Google Play Store या Apple App Store पर डाउनलोड करने के लिए नहीं मिलेगा, क्योंकि यह Google की नीतियों के अनुसार नहीं है।
विडमेट डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। विडमेट ऐप (Android डिवाइस के लिए) को आप इसकी ऑफिसियल साइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। आप चाहे तो हमारे इस पेज पर दिए गए Vidmate App Download बटन पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए आपको निचे बताई गई इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings के Security सेक्शन से ‘Unknown Sources’ को सक्षम करें।
- अब ऊपर दिए गए ‘Download’ बटन पर क्लिक करके ‘Vidmate Download Apk’ फाइल डाउनलोड करें।
- ऐप सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के बाद उस पर क्लिक करके उसे ‘Install’ करें।
- फाइल एक्सट्रेक्ट होकर इनस्टॉल होने लगेगा, फिर VideMate आइकॉन पर क्लिक करके उसे ओपन करें।
- अब आप होमपेज पर दी गई Category से सांग्स, वीडियो, एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।
VidMate App के Features
Download Unlimited Movie
विद्मते के जरिये से आप बॉलीवुड, हॉलीवुड और अन्य कई भाषाओं की Latest और Old Movies पा सकते हैं वो भी विभिन्न Quality और Format में बिलकुल फ्री।
High-Quality Music Download
विद्मते ऐप लगभग 500,000 High Quality वाले Songs को सपोर्ट करता है जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, पंजाबी, कन्नड़ और कई अन्य भाषाओं में Music शामिल है।
HD Video Download
आप विडमेट ऐप पर YouTube, Facebook, Vimeo और Dailymotion जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को फ्री में डाउनलोड कर सकते है। यह Low Quality से लेकर HD Quality के वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है।
Recommended TV Shows
आप इससे लोकप्रिय TV Channels जैसे- Colors, Star Plus, SAB TV, Sony TV, Zee TV इत्यादि के प्रसिद्ध टीवी शो डाउनलोड कर सकते है।
Social Media Videos Download
इससे आप WhatsApp, Instagram, Twitter, Facebook और अन्य सभी सोशल मीडिया की विडियोज डाउनलोड कर सकते हैं।
WhatsApp Status Save & Download
Vidmate से आप अपने किसी भी फ्रेंड या रिलेटिव के WhatsApp Status download, जैसे फोटोज और विडियोज को डाउनलोड और सेव दोनों कर सकते हैं।
Funny Videos Download
इस ऐप में आपको Funny Videos का अलग section यानि केटेगरी मिलती है, जहाँ से आप Funny Videos को डाउनलोड कर सकते हैं।
Live TV Channels
यह मूवी, संगीत, फैशन, समाचार, मनोरंजन, खेल और अन्य कई प्रकार के चैनलों को कवर करते हुए लगभग 150+ लाइव टीवी चैनल देखने की सुविधा देता है।
इसे भी पढ़े: थोप टीवी (Thop TV Download) Watch IPL 2022 Live Free
Vidmate से विडियो कैसे डाउनलोड करें?
आपने अपने मोबाइल में Vidmate.app डाउनलोड तो कर लिया लेकिन अगर आपको नहीं पता कि Vidmate से वीडियोस कैसे डाउनलोड करते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप Vidmate Apps से बहुत आसानी से कोई भी विडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।
- सबसे पहले आप जो भी विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे ओपन लें।
- अब आपको उस विडियो में Share का Option दिखेगा, उस पर क्लिक करें और विडियो की link को कॉपी कर लें।
- फिर Vidmate (विद्मते) ओपन करें, आपको विडमेट ऐप के होमपेज पर ऊपर सर्च बार दिखेगा, उस पर जाएँ।
- अब जो link आपने कॉपी की थी उसे इस सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दें और search पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने वो विडियो ओपन हो जाएगी, अब आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या विडमेट डाउनलोड करना सुरक्षित है?
Vidmate App एक APK मोबाइल एप्लीकेशन है जो कॉपीराइट कंटेंट अपने प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता है जो कि गैरकानूनी (illegal) गतिविधि है। हालांकि इसके बारे में अब तक ऐसी कोई केस फाइल नहीं हुआ है जिसमें यह लिखा हो कि इससे किसी की पर्सनल जानकारी या मोबाइल को क्षति पहुंची हो।
परन्तु यह गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि ऐसे ऐप जो Google नीति के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करते है ऐसे संबंधित ऐप्स गूगल द्वारा हटा दिए जाते है। क्योंकि Google ऑफिसियल ऐप को छोड़कर किसी को भी कॉपीराइट कंटेंट डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है।
विडमेट ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल करने की लाभ एवं हानियां
VidMate ऐप उपयोग करने के कुछ लाभ और कुछ हानियां भी है जो इस प्रकार है –
विडमेट ऐप इस्तेमाल करने के फायदे:
- असीमित डाउनलोड
- 200 से अधिक स्ट्रीमिंग चैनल उपलब्ध
- 1,000 से अधिक वेबसाइटों के साथ संगत
- उपयोगी फ़ाइल रूपांतरण टूल
विडमेट ऐप इस्तेमाल करने के नुकसान:
- ऐप के भीतर वीडियो एडिट नहीं किए जा सकते।
- ऐप के भीतर वीडियो एडिट नहीं किए जा सकते।
- कुछ स्ट्रीमिंग चैनल ही एंटरटेनिंग है।
- फ़ाइल एक्सट्रेशन टूल का उपयोग करते समय यह कभी-कभी धीमा हो जाता है।
Vidmate ऐप इतना लोकप्रिय क्यों है?
यह यूजर्स के बीच इतना लोकप्रिय इसलिए है क्योंकि Vidmate में कई कैटेगेरी हैं जैसे- मूवीज़, म्यूजिक, रियलिटी शोज, कॉमेडी, ऐप्स इत्यादि। इस ऐप से आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के वीडियोज को आसानी से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। और इसकी एक और खास बात ये है कि यह अपनी मीडिया लाइब्रेरी को नए कंटेंट से अपडेट करता रहता है।
एक नज़र इस पर भी: YouTube Se Video Kaise Download Kare – टॉप 4 तरीके 2022
Conclusion
अगर आप TV Shows देखना पसंद करते है तो Vidmate ऐप पर ऑनलाइन देख सकते है। यह बहुत ही Popular App है जो बहुत से Best Features Provide करता है, तो बस डाउनलोड करें इसे अपने मोबाइल में और Enjoy करे लेटेस्ट वीडियो वो भी बिल्कुल फ्री में। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे Like और Share करना ना भूले।
FAQs
क्या Vidmate डाउनलोडिंग करने के लिए अच्छा है?
जी हाँ, इससे आप Movies, Audio, Video, Songs, Apps और भी बहुत कुछ डाउनलोड कर सकते हैं, वो भी फ्री में।
क्या विडमेट से वीडियो डाउनलोड करना सुरक्षित है?
यह एक थर्ड पार्टी ऐप है, जो आपको गूगल की प्राइवेसी के कारण Google Play Store पर नहीं मिलेगा, इसलिए Vidmate से विडियोज डाउनलोड करने पर आपके डिवाइस में वायरस आ सकते हैं।
क्या Vidmate एक Chinese App है?
जी हाँ..यह एक चाइनीज ऐप है।