आज हम आपको यह बताएंगे कि Custom Officer kaise Bane इस पोस्ट के माध्यम से आपको custom officer के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी जैसे कि Custom Officer kya hota hai, Custom vibhag kya hai, Custom department meaning in hindi, Custom inspector kaise bane यह सारी चीजे आपको बताएंगे। कस्टम ऑफिसर बनना बड़े गर्व की बात होती है, आप custom officer बनकर देश की सेवा कर सकते है। कस्टम ऑफिसर वह होता है जो यह सुनिश्चित करता है, की देश के बाहर कहीं माल की तस्करी तो नही हो रही है जिस पर Custom Officer द्वारा रोक लगायी जा सकती है। और साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि कस्टम विभाग क्या है, Custom department in hindi, co banne ke liye kya kare, Custom inspector in hindi, customs officer in hindi, कस्टम विभाग आदि।
Table of Contents
तो आइये जानते है…
Custom Vibhag Kya Hai
कस्टम विभाग का काम होता है, कि आयत और निर्यात आने वाली वस्तु पर नियंत्रण रखना। और प्रतिबंधित वस्तुओं की जांच करना होता है। Custom Duty भारतीय सीमा अधिनियम के तहत सन 1962 को लागू किया गया था। यह एक तरह का कर होता है जो हमारे देश में होने वाले माल के आयात और निर्यात पर वसूला जाता है। आप समझ सकते है, की सरकार को इससे कितना लाभ होता है। इसके अलावा सरकार को एक और फायदा यह होता है कि Custom विभाग से गैरकानूनी Import और Export पर भी टैक्स मिलता है, जो Custom Officer के द्वारा वसूल किया जाता है। और आप आगे यह भी जानेंगें कि Custom Officer meaning in hindi, Custom vibhag, Custom Officer kaise bane, कस्टम डिपार्टमेंट और कस्टम डिपार्टमेंट in hindi।
आपकी जानकारी के लिए बता देते है की सरकार के पास Revenue Tax से 17-18% Tax Revenue Custom Duty से ही प्राप्त होता है। जिससे आप समझ सकते है की सरकार को इससे कितना फायदा होता है। इसके अलावा सरकार को एक और फायदा Custom विभाग से गैर कानूनी Import और Export पर मिलता है जो Custom Officer के द्वारा वसूल किया जाता है।
कस्टम डिपार्टमेंट वह होता है जो सामानों के आयात-निर्यात पर Custom Duty मतलब कर वसूलने का कार्य करती है इसके अलावा यह प्रतिबंधित वस्तुओं के प्रवेश की जाँच भी करती है। Custom Officer का काम बहुत ही ज़िम्मेदारी वाला होता है।
Custom Officer Kya Hota Hai
कस्टम अधिकारी अर्थ
Custom Officer वह होता है, जो अपने अधिकार के दायरे में आने वाले सभी सामानों की जांच करता है।
इनका मुख्य काम होता है किसी भी माल के आयात-निर्यात पर नज़र रखना होता है की कहीं किसी माल की तस्करी तो नहीं हो रही है या प्रतिबंधित माल का आयात-निर्यात तो नहीं किया जा रहा है।
इसके अलावा तस्करी करने वाले लोगों की जाँच – पड़ताल कर उन्हें गिरफ्तार करवाना भी Custom Officer का काम होता है।
अब आप जाना गए होंगे की custom adhikari क्या होता है। अब हम आपको बताएंगे कि co kaise bane in hindi:
Custom Officer Banane Ke Liye Qualification
कस्टम अधिकारी योग्यता
Custom Officer बनने के लिए भी जो योग्यताएं निर्धारित की गई है, उन्हें आपको पूरा करना होता है।
- Education Qualification : जो उम्मीदवार Custom Officer बनना चाहते है उनका किसी भी मान्यता प्राप्त University से किसी भी Stream में 55% अंकों के साथ Bachelour Degree पास होना अनिवार्य है।
- Age Limit : Custom Officer बनने के लिए Candidate की Minimum आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिये। इसके अलावा सरकार के नियमों के अनुसार Sc/St Candidate को Age में कुछ वर्ष की छूट दी गयी है।
- Physical Ability : Custom Officer बनने के लिए उम्मीदवार की शारीरिक योग्यता इस प्रकार होनी चाहिये।
Height – 157.5 Cm
Chest – 81 Cm
यह सारी योग्यताओं के अलावा भी आपके पास कुछ आवश्यक गुण होने चाहिए। जो कस्टम अधिकारी बनने के लिए जरुरी होते है।
- आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
- आपके पास किसी भी एक Vehicle का License होना आवश्यक है।
- आपने कभी किसी प्रकार का Drug इस्तेमाल नहीं किया हो।
- Reliable Transportation होना चाहिए।
- आप जिस Community के साथ काम कर रहे है उनके साथ आपके संवाद और व्यवहार बेहतर होना चाहिए और उनके साथ आप सहयोग करे। यह भी गुण एक Custom Officer में होना चाहिए।
- आपको रेडियो और टेलीफोन को operate करने की अच्छी knowledge होनी चाहिए।
तो इन योग्यताओं को पूरा करने के बाद आप Custom Adhikari बनने के योग्य हो जाएँगे। आइये जानते है कस्टम ऑफिसर कैसे बनते हैं।
Custom Officer Kaise Bane
Custom Adhikari बनने के लिए सरकार द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जाती ,है जो आपको पास करनी होती है।
जो Candidate Custom Officer बनना चाहते है उन्हें सबसे पहले Civil Service Exam के लिए आवेदन करना होता है। यह Exam Upsc (लोक सेवा संघ) द्वारा आयोजित की जाती है।
यह परीक्षा 3 Steps में Divide की गयी है।
- Civil Service Aptitude Test (Csat)
Civil Service Aptitude Test के 2 Paper होते है प्रत्येक Paper में 200 Marks के Objective Type Question पूछे जाते है। इस Exam में National और International Level का Current Affair, भारत का इतिहास, General Awareness, भूगोल, आर्थिक और समाजिक विकास, General Science, Reasoning, Maths और English से प्रश्न पूछे जाते है।
- Civil Service Main Examination
Candidate Civil Service Aptitude की Exam करने के बाद Civil Service की Main Exam दे सकते है। शायद आपको पता न हो लेकिन सिविल Service की मुख्य परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा होती है, इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। Civil Service की इस Exam में 9 Papers होते है।
- Personality Test
अगर आप Civil Service की Main Exam को पास कर लेते है, उसके बाद आपको Personality Test के लिए बुलाया जाता है।
तो इस तरह आपने जाना Custom Officer Banane Ke Liye Kya Kare इन सभी Exams को पास करने के बाद Custom Officer बन सकते है।
क्या आप जानते है कस्टम ऑफिसर के अधिकारों में कौन-कौन से कार्य शामिल है?…
Custom Officer Ke Karya
Custom Officer को Custom Department के द्वारा नियुक्त किया जाता है। Custom Officer ports और Airport पर काम करते है।
तो चलिए अब आपको कस्टम अधिकारी के कार्य के बारे में बताते है।
- लोगों को अपराध करने के पहले, संभावित जोखिम आदि के आधार पर प्रश्न पूछने की पहचान करना।
- तस्करी वाले सामान और व्यक्ति की तलाश करना।
- तस्करी के संदेह वाले लोगों को गिरफ्तार करना।
- Import किये जाने वाले सामान से संबंधित Document की जाँच करना।
- ड्रग तस्करी करने वाले और जिन पर Case चल रहा है उनका पता लगाना।
- जानवरों और पक्षियों की विलुप्त प्रजातियों के दुनिया भर में अवैध व्यापार को रोकना।
- Illegal सामान के आयात-निर्यात पर रोक लगाना।
- जो सामान प्रतिबंधित है, उनकी जांच कर उन पर रोक लगाना।
Customs Officer Jobs
तो Custom Department में काम करने के लिए आप इन Job के लिए प्रयास कर सकते है। आप online भी कस्टम Department की vacancy देख सकते है।
- Custom Inspector
- Tax Assistant
- Assistant Commissioner
- Preventive Officer
- Custom Clearance Officer
- Case Processing Officer
- Commercial Executive/ Officer
- Import Executive
तो Custom Department में काम करने के लिए आप इन Job के लिए Try कर सकते है। आप Online Custom Vibhag Vacancy देख सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की Custom अधिकारी को इतने ज़िम्मेदारी वाले काम करने होते है तो उनकी Salary इसके अनुसार कितनी होती होगी ?
Custom Vibhag Salary
कस्टम अधिकारी वेतन
Custom Officer की भी अलग-अलग Rank होती है, जिसके अनुसार Custom Officer Salary होती है। Custom Officer पद पर कार्यरत अधिकारी को 25,000 रुपए से 42,000 रुपए तक हर महीने सैलरी दी जाती है जो की एक अच्छा वेतन है। इतनी बेहतरीन Salary के साथ ही और भी कई तरह के लाभ है जो Custom अधिकारी को प्राप्त होते है।
- House Rent Allowance (हाउस रेंट भत्ता)
- Travel Allowance (यात्रा भत्ता)
- Pension (पेंशन)
- Professional Tax (प्रोफेशनल टैक्स)
- Employee Life Insurance (कर्मचारी जीवन बीमा)
- Dearness Allowance (महालाभ भत्ता)
- Central Government Health Insurance (केन्द्रीय सरकारी स्वास्थ्य बीमा)
तो यह Salary होती है Custom Officer की और इसके अलावा भी Custom Officer को लाभ प्राप्त होते है जो आपको ऊपर बताए गए है।
Conclusion
आज की Post में आपने Custom Officer के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है,जो आपको Custom Department में Job करने के लिए मदद करेगी।
इस Post में आपने जाना कि Custom vibhag kya hota hai, Custom inspector kya hota hai, Custom department, Custom Officer in hindi, Custom Officer salary, Custom department kya hota hai यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से मिल गई होगी।
तो इस Post ने आपकी Custom Officer बनने में कितनी मदद की है Comment Box में Comment करके में बताए।
इस Information को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram पर भी Share करे।