जी हाँ दोस्तों! अब आप भी पहली बार में UPSC की परीक्षा देकर IAS आईएएस अफसर या अन्य पदों को प्राप्त कर सकते है, हम आपको बतायेंगे की आप IAS kaise ban sakte hai, बस आपको जरुरत है तो सही दिशा व् सही रणनीति की!
हेलो दोस्तों, Hindi Sahayta में आपका स्वागत है,आज हम आपको बताएँगे की IAS Exam मै सफलता केसे प्राप्त की जाये, और इसके साथ आईएएस का फुल फॉर्म, आईएएस योग्यता, आईएएस के लिए आयु, आईएएस के कार्य, आईएएस की पूरी जानकारी|
IAS बनने के लिए आपको सिर्फ सही रणनीति से पढाई, मेहनत और लगन की जरुरत है| आमतोर पर ऐसा माना जाता है की IAS या अन्य बड़ी परीक्षा को पास करने के लिए कई सालों का समय लगता है, पर दोस्तों ये सब सिर्फ आपकी सोच पर निर्भर करता है|
Contents
- 1 IAS बनने से जुडी सारी जानकारी – IAS Kaise Bane
- 2 Conclusion
अगर हम ग्रेजुएशन के साथ ही इसकी तैयारी शुरू कर दे तो आखिरी साल में हम परीक्षा देने के काबिल हो जाते है तथा इसे पहली बार में ही उत्तीर्ण कर सकते है |
IAS की तैयारी करने के लिए एक साल पर्याप्त माना जाता है, किन्तु ये विद्यार्थियों की सोच और क्षमता पर निर्भर करता है, किसी विद्यार्थी के लिए छ: महीने भी काफी होते है तो किसी के लिए तीन साल भी नहीं |और ऐसा भी नही है की हम कमज़ोर है तो कभी भी कोई परीक्षा पास नही कर सकते हैं, हर इन्सान का अभिप्रेरण (मोटिवेशन) अलग होता है और हम उसे अलग लेवल पर ले जा सकते हैं, निराश होने की जगह हम मेहनत कर अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकते है |
IAS बनने से जुडी सारी जानकारी – IAS Kaise Bane
अगर आप भी IAS बनना चाहते है और आईएएस की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज हम आपको बताएँगे आईएएस की पूरी जानकारी, और हम आपको IAS banne ke tips भी देंगे |
क्या आपने ये पोस्ट देखी: IAS Ki Taiyari Kaise Karein? आईएएस से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में |
IAS बनने के लिए आपको सिर्फ सही रणनीति से पढाई, मेहनत और लगन की जरुरत है |
आईएएस क्या है- IAS kya hai
हमारे देश में सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा IAS (UPSC) मानी जाती है , जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है ! संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत की केंद्रीय संस्था है , यह संस्था सीविल परीक्षा IAS , IPS, IFS , NDA , CDS जेसे लगभग 24 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाता है |
IAS full form – भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service)
IAS exam – यह संस्था सिविल परीक्षा को तीन चरणों में पूरा करवाती है:
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा (Main Examination)
- साक्षात्कार (Interview)
सिविल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाला परीक्षार्थी या उम्मीदवार IAS या अन्य अधिकारी बनाये जाते है |
आईएएस के कार्य ?
IAS बनने के बाद IAS अधिकारी संसद में बनने वाले कानूनो को अपने इलाको या शहरों में लागू करवाते है तथा इसके साथ नए कानून व् नीतिया बनाने में भी अपना योगदान देते है !
IAS का पाठ्यक्रम (सिलेबस) 2018
UPSC द्वारा आयोजित सिविल परीक्षा में नई परीक्षा प्रणाली के अनुसार वर्तमान में प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होते है, यह क्वालीफाइंग पेपर के रूप में होते है , दोनों प्रश्नपत्र 200 – 200 अंको के होते है !
प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न पूछे जाते है , जिसमें हमे 4 जवाबों में से किसी एक सही जवाब का चयन करना होता है !
- पहले प्रश्नपत्र (सामान्य अध्ययन ) में 2-2 अंको के 100 प्रश्न होते है ,
- तथा दुसरे प्रश्नपत्र (CSAT) में 2.5-2.5 अंको के 80 प्रश्न होते है !
- दोनों प्रश्नपत्रो में नेगेटिव (मायनस मार्किंग) रहती है !
प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र
पहला प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन (GENERAL STUDIES)
- वर्तमान मामले (CURRENT AFFAIRS) – राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाये !
- सामान्य विज्ञान (GENERAL SCIENCE)
- भारत का इतिहास (HISTORY OF INDIA)
- पर्यावरण (ENVIRONMENT) – जलवायु परिवर्तन , जैव विविधता , पर्यावरण पारिस्थिकी !
- भारतीय राजनीति और शाशन (INDIAN POLITY & GOVERNANCE) – संविधान, राजनीतिक प्रणाली , पंचायती राज आदि !
- विश्व और भारतीय भूगोल (GEOGRAPHY) – अधिकारों के मुद्दे , भारत और दुनिया के आर्थिक व् भोतिक भूगोल !
- सामाजिक विकास और आर्थिक (SOCIAL DEVELOPMENT & ECONOMIC) – सामाजिक क्षेत्र की पहल , सतत विकास , समावेश , जनसांख्यकी और गरीबी |
पढ़ना ना भूले: SSC Kya Hai? – SSC Ka Full Form in Hindi, SSC Me Kya Hota Hai, SSC Ki Puri Jaankaari
दूसरा प्रश्नपत्र – सिविल सेवा अभिवृत्ति परीक्षा (CIVIL SERVICES APTITUDE TEST) या CSAT
- समस्या को हल करना और निर्णय लेना (PROBLEM SOLVING OR DECISION MAKING)
- सामान्य मानसिक योग्यता (GENERAL MENTAL ABILITY)
- समझ (COMPREHENSION)
- डेटा व्याख्या (DATA INTERPRETATION)
- विश्लेषणात्मक क्षमता और तार्किक तर्क (ANALYTICAL & LOGICAL REASONING)
- संचार कोशल सहित पारस्परिक कोशल (INTERPERSONAL SKILLS INCLUDING COMMUNICATION SKILLS)
मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र
सिविल सेवा परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य परीक्षा होती है , प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात् ही मुख्य परीक्षा दे सकते है , इसके लिए उम्मीदवारो को लगभग 2 से 3 महीने का समय दिया जाता है , जिस प्रकार प्रारंभिक परीक्षा पूरी तरह वस्तुनिष्ठ (OBJECTIVE) प्रश्न पर आधारित होती हे|
उसके विपरीत मुख्य परीक्षा अलग–अलग शब्द सीमा वाले वर्णात्मक प्रश्न पूछे जाते है ,जिसमें अपने शब्दों में हमें उत्तर लिखना होता है | इसमें सफल होने के लिए अच्छी लेखन शेली की आवश्यकता होती है! IAS की परीक्षा में विषयों का चयन एक महत्वपूर्ण चरण होता है , इसी पर आपकी सफलता निर्धारित होती है | आईएएस की पूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक है |
- प्रश्नपत्र 1
निबंध
- प्रश्नपत्र 2
सामान्य अध्ययन 1 (संस्कृति और भारतीय विरासत, विश्व का इतिहास और भूगोल)
- प्रश्नपत्र 3
सामान्य अध्ययन 2 (संविधान,प्रशासन ,राजनीति ,सामाजिक न्याय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंध)
- प्रश्नपत्र 4
सामान्य अध्ययन 3 (आर्थिक विकास,जैव विविधता ,पर्यावरण ,प्रोधोगिकी ,आपदा प्रबंधन)
- प्रश्नपत्र 5
सामान्य अध्ययन 4 (अभिवृत्ति ,सत्यनिष्ठा)
- प्रश्नपत्र 6
वैकल्पिक विषय – पेपर 1
- प्रश्नपत्र 7
वैकल्पिक विषय – पेपर 2
साक्षात्कार (Interview)
UPSC परीक्षा को पास करना बहुत कठिन होता है, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार लिया जाता है, IAS एग्जाम या UPSC का अंतिम चरण इंटरव्यू होता है, जिसमें सफल होने पर आपकी नोकरी पक्की हो जाती है, IAS एग्जाम के इंटरव्यू का कोई पैटर्न नही होता है, ये किसी भी विषय से जुड़ा हो सकता है, इंटरव्यू के सवाल थोड़े अलग टाइप के हो सकते है|
किन्तु उम्मीदवारो का चयन इसी के आधार पर किया जाता है, कई सवाल स्थिति के अनुसार भी हो सकते है जिसमें आपकी सोचने की क्षमता तथा मानसिक सतर्कता व् बुद्धिमता का आंकलन किया जाता है, तथा आपकी हाजिर जवाबी का भी पता लगाया जाता है |
उम्मीदवार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए चुना जाता है चूँकि वह दोनों परीक्षा पास कर चूका होता है तो उसके लिए यह राउंड मुश्किल साबित नही होता है, इंटरव्यू में आपका परिचय लिया जाता है तथा रीजनिंग पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है, ये सवाल कलात्मक, रचनात्मक तथा पाठ्यक्रम से बहार के भी हो सकते है !
हम कुछ सवाल (जो IAS इंटरव्यू में पूछे जा चुके है) आपकी जानकारी के लिए बता रहे है –
- 1 सवाल – आधे सेब की तरह क्या दिखता है ?
जवाब – दूसरा आधा सेब !
- 2 सवाल – एक आदमी 8 दिन बिना नींद के केसे रह सकता है ?
जवाब – रात में सो कर !
- 3 सवाल – यदि 2 एक कंपनी है और 3 भेड़ है , तो 4 और 5 क्या होंगे ?
जवाब – 4 और 5 हमेशा 9 होते है !
- 4 सवाल – चाय को हिंदी में क्या कहते है ?
जवाब – दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी !
- 5 सवाल – हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स का रंग केसा होता है ?
जवाब – नारंगी !
आईएएस के लिए आयु ?
- IAS के परीक्षा देने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए !
- अगर आप जनरल (सामान्य) केटेगिरी से आते है तो आपकी आयु सीमा 32 साल है तथा आप 6 बार परीक्षा दे सकते है!
- OBC उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 35 साल है और ये 9 बार परीक्षा दे सकते है !
- अन्य पिछड़े वर्गो SC/ST के उम्मीदवारो के लिए आयु सीमा 37 साल रखी गयी है तथा ये अपनी आयु पूरी होने तक परीक्षा दे सकते है !
- विकलांग उम्मीदवारो के लिए आयु सीमा 42 साल रखी गयी है व् सामान्य और OBC के उम्मीदवार 9 बार तथा SC \ ST उम्मीदवार जीवन भर इस परीक्षा को दे सकते है!
IAS के लिए योग्यता / आईएएस योग्यता
ये भी पड़ें: SSC Ki Taiyari Kaise Kare – बिना कोचिंग के कैसे करे एसएससी की तैयारी
UPSC परीक्षा देने के लिए विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएट) है तो आप इस परीक्षा को दे सकते है इसमें भाग ले सकते है !
यदि आप स्नातक के अंतिम वर्ष में हे या परिणाम का इंतज़ार कर रहे तो भी आप इस परीक्षा में भाग ले सकते हे किन्तु मुख्य परीक्षा में भाग लेने से पहले आपको आवेदन पत्र के साथ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की डिग्री देना आवश्यक होगी!
आईएएस की कुछ महत्पूर्ण बातें
जैसा की आप लोग जानते हे संघ लोक सेवा आयोग सिविल परीक्षा करवाता है जिसमे 3 चरण होते है, प्रत्येक चरण का अपना एक पाठ्यक्रम और महत्व होता है, इन चरणों के द्वारा ही उम्मीदवारो की छटनी की जाती ये या फिर यह कह सकते है की इन चरणों के द्वारा ही योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाता है|
अगर आप भी एक योग्य उम्मीदवार है और ये नोकरी पाकर समाज व् अन्य जगह हो रहे अत्याचार व् भ्रष्टाचार को रोकना चाहते है तो आपको आज से ही तैयारी शुरू करनी होगी वो भी पूरी मेहनत व् लगन के साथ |
आप आज से NCERT की कक्षा 6 से कक्षा 12 वी की किताबों का अध्ययन शुरू कर दे, तथा समय समय पर UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नयी जानकारी प्राप्त करते रहैं !
Conclusion
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट केसी लगी ? आज हमने आपको बताया की IAS की तैयारी केसे करें व आईएएस की पूरी जानकारी |
आशा करते है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी | अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल हे तो कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते है| हम और हमारी टीम कामना करते है की आप परीक्षा में जरुर सफल हो | धन्यवाद, आपका दिन मंगलमय हो |
How are you sir main iAs ki tyari krna chahata please told me that ki kon kon se mathe ki tyari Krni Chahiye
Kya Upsc s hi IAS ki taiyari kr skte h mpsc s nhi?
Sir aapka bahut bahut dhanyavad
Sir
IAS exam me { – } marking kaisi hoti h……?
मेरा नाम-अमन कु० गोयल है।मैं गाँव-दुधमी(कुटूम्बा)अम्बा है।औरंगाबाद ,बिहार,का रहने वाला हूँ। मैं IAS करना चाहता हूँ। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। Plz… help me.thanks
Very nice
Thanks for suggest
sir mai 12th me 2 sal fail kar gaya tha to kya graduation ke baad sarkari naukri ka tayari kar sakta hu
Sir 6 se 12 tak all book padna hoga math science sst hin eng san v
Keval history Aur daily newspaper padha karo Aur news bhi dekha karo
ias ki salary or power kitne hoti h
Thanks a lot all of you
sir mene abi 12th kiya hai..ab me Ias ki preparation krna chahti hu me up board se hu..prr mujhse smjh nhi arha me subjects kaise choose kru..plz ap mujhe important subjects jisse IAS exams clear krne me asani ho vo uski list bhej de..
1- Upsc me math or English nhi aati kya ..??
2- jaise mai privet BSc kr rha hu to mai de skta hu Ias ka exam ..??
thank you hum ghar beth kr ias ki konsi side le
बहुत अच्छी जानकारी प्रदान की धन्यवाद सर
Sir ncert ki 6 se 12 tak ki books ke liye
Kos kon se subject ki books le
Please sir help me
Thanks for suggestions but may I know this that when will get me notification of this year
सर मुझे IAS के सब्जेक्ट के बारे में जानकारी चाहिए
Preliminary में कितने और कोन से सब्जेक्ट padhne चाइये
और main में कितने और कौन से सब्जेक्ट पड़ने चाइये
या अपनी मर्जी के सब्जेक्ट भी ले सकते है
Ias ke liye physical work ya phir height limit kaisa hona cahiye
thak you for giving such information. It is very helpfull article
6 to 12th ki kaun si book humein read karna chahiye science aur art mei se
Thank you sir
Apko ye jankari kese mili Kya ye bilkul Sahi hei or iski saillory Kya hei
Form apply how are you??
Sir apne bahut achhi jankari di
Iss information ke liye thank u very much.
Sir mene 12th class 92% se pass ki hai kya me I AS ki teyari kar sakati hu
Sir ye upsc ki official website kya h
!! namste ser —–ser mene 12th science strim 2018 me kiya hai to ser mujhe ias banane ke liye snatak me, B.A ya B.Sc karni chahiye ser jankari djye
Sir IAS k exam me kown kown sa subject se question karta hai
IAS banne k liye hame 11th 12th me kown sa subject chose kar k padhna best rahega