Table of Contents
Crashed Hard Disk Se Data Recover Kaise Kare आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में बताएँगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट Hard Disk Ka Data Recover Kaise Kare भी ज़रूर पसंद आयेगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे।
हमारे लिए Computer या Laptop में रखा Data बहुत Important होता है अगर कभी ये Data Delete हो जाए तो क्या करे इसके लिए हम सीधे Recycle Bin में जाकर Data को प्राप्त कर सकते है मगर कभी Recycle Bin से भी Data Delete हो जाए और उस Data की हमें जरूरत पड़ जाए तो फिर क्या करे इसी लिए आज हम आपको Data Recovery करना बताएँगे।
आज हम आपको कुछ Free Software की मदद से Permanently Delete Data को Recover करना बताएँगे जिसका Use करके आप कुछ समय पहले Delete हुए Data और बहुत समय पहले Delete हुए Data को भी आसानी से अपने System में प्राप्त कर सकते है इसके हम आपको बहुत आसान तरीके बताएँगे।
अगर आपको Hard Disk Data Recovery Kaise Kare के बारे में नहीं पता है तो हम आपको बताएँगे। इसके लिए आपको हमारी इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना होंगी तो क्या आप Delete हुए Data को कैसे Recover करे जानना चाहते हो तो बने रहिए हमारी आज की Post में सभी जानकारी पाने के लिए शुरू से अंत तक।
Hard Disk Data Recovery Kaise Kare
अब हम आपको Hard Disk से Delete हुए Files को Recovery करना बताएँगे एक Software की मदद से वो भी Step By Step
Step 1: Download Software
सबसे पहले आपको अपने Computer, Laptop में Recuva नाम का Software Download करना होगा।
Step 2: Install And Open Software
Recuva Software को Download करने के बाद Install कर लें और फिर उसे Open करे।
Step 3: Select File
अब आपको कौन सी Files को Recover करना है उसे Select करना है जैसे- Pictures, Music, Documents, Video, Etc या आप All Files को भी Select कर सकते है और उसके बाद नीचे Next Button पर Click करे।
Step 4: Select File Locations
अब आपको उस जगह को Select करना है जिस जगह से Data Delete हुआ है यदि आप अपने पूरे Computer या Laptop से Delete Data को Recover करना चाहते है तो आपको पहला Option Select करना होगा और अगर आप किसी Drive से Data Select करना चाहते हो तो आपको In A Specific Location को Select करना होगा और फिर Browser पर Click करके उस Drive को Select कर लेना है और उसके बाद नीचे Next Button पर Click कर देना है।
Step 5: Choose Enable Beep Scan
अगर आपके Data को Delete हुआ बहुत समय हो गया है तो आपको Enable Beep Scan पर मार्क कर देना है और अगर आपका Data अभी ही Delete हुआ है तो आप बिना कुछ किये Start Button पर Click कर दे।
Step 6: Show Delete Files
इसके बाद अब कुछ समय Process होने में लगेगा उसके बाद आपकी सारी Delete Files दिखने लगेंगी अब आपको जो भी Files चाहिए उन पर मार्क करके नीचे Recover Button पर Click कर दे।
Step 7: Select Folder
अब आपको अपने Data को कहाँ Save करना है ये पूछा जाएगा आपको उस Folder को Select कर देना है जहाँ पर Data को Save करवाना है और उसके बाद OK पर Click कर दे।
Step 8: Recover Data Successful
अब इसमें कुछ समय लगेगा और फिर जो Folder अपने Select किया था उसमे आपका Data Recover हो जाएगा।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Pendrive Se Deleted Data Recover Kaise Kare? – जानिए How To Recover Data From Pendrive In Hindi!
Corrupted Hard Disk Data Recovery Kaise Kare
Crashed और Corrupted Hard Disk से अपने Data को कैसे Recovery करे इसके लिए हम एक Software का इस्तेमाल करेंगे जिसका नाम Easeus है जिसमें हम आपको Step By Step Corrupted Hard Disk Data को Recover करने के बारे में बतायेंगे तो चलिए जानते है इसके बारे में।
Step 1: Download Software
सबसे पहले आपको अपने Computer, Laptop में इस Easeus Software को Download कर लेना है।
Step 2: Install And Run
अब आपको इस Software को अपने PC, Laptop में Install कर लेना है और उसके बाद इसे Run करना है।
Step 3: Select Files
इसमें आपको किस Type की Files को Recover करना है उसे Select करना है आप किसी एक Type की Files को Recover करना चाहते है तो उसे Select करे या आप पूरे PC की Files को Recover करना चाहते है तो All Files Type के Option को Select करें और उसके बाद Next पर Click कर दे।
Step 4: Drive Selection
इसमें आपको Hard Disk के किस Drive से Data Recovery करना है उसको Select करना है और यदि आपके System पर कोई Drive नहीं दिखा रहा है तो आपको Lost Disk Drive पर Click करना है और उसके बाद Sacn पर Click कर देना है।
Step 5: Show Files
अब कुछ देर Scanning होगी उसके Complete होने के बाद आपने जो भी Drive Select की थी उसकी सारी Files Show होने लगेंगी अब आपको जो भी Files को Save करना है उन्हें मार्क करके Recover पर Click कर दे।
Step 6: Recover Files
अब आपने जो भी Files को मार्क किया था वो सब Recover हो जाएगी अगर अभी भी आपकी Files Show नहीं हो रही है तो एक बार Deep Scan पर Click करके देख ले।
तो इस तरह आप अपने System की सारी Files Recover कर सकते है।
Conclusion:
आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट Corrupted Hard Disk Data Recovery Kaise Kare पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको Hard Disk Recovery Kaise Kare के बारे में जानकारी प्राप्त हुई अगर आप चाहते हो की आपको इस तरह की महत्पूर्ण जानकारी पढ़ने को मिले तो इसे Like और Share ज़रूर करे।
तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट How To Recover Data From A Crashed Hard Disk In Hindi कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको Hard Disk Recovery Kaise Kare के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।
अगर आपको हमारी पोस्ट Hard Disk Ka Data Recover Kaise Kare के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी Damaged Hard Disk Data Recovery Kaise Kare के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहे।