AdNow Kya Hai? AdNow Par Account Kaise Banaye – जानिए AdNow Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएँगे की AdNow Kya Hai है अगर आप भी AdNow Par Account Kaise Banaye

Editorial Team

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएँगे की AdNow Kya Hai है अगर आप भी AdNow Par Account Kaise Banaye के बारे में जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है इस पोस्ट के जरिये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।

हम आपको इस पोस्ट में AdNow Se Paise Kaise Kamaye के बारे में ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी आपको देने जा रहे है जिसके बारे में ज्यादातर लोग नही जानते है अगर आप AdNow Kaise Kaam Karta Hai के बारे में भी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरु से लेकर अंत तक ज़रुर पढ़े।

दोस्तों अगर आप Website या Blog पर काम करते है तो आपने AdNow के बारे में ज़रुर सुना होगा यह Google Adsense के समान ही है जिसे आप अपनी Website या Blog पर लगा कर पैसे कमा सकते है इसमे कई सारे Features है जो Bloging पर High CPC Provide करता है|

अगर आप Adsense से मिलने वाली Low CPC से परेशान है तो आप AdNow से जुड़ सकते है यह Adsense के मुकाबले High CPC (Cost Per Click) Provide करता है। AdNow का Approval लेना बहुत ही आसान है New Blogger Low Traffic पर AdNow का Use करके अच्छे पैसे कमा सकते है|

इसमे Adsense की तरह Approval लेने में ज्यादा समय नही लगता कुछ Blog ऐसे होते है जिनके Ads को Adsense Approve नही करता वे Blogger AdNow का Use कर सकते है। आज हम आपको हमारी पोस्ट में AdNow Ki Puri Jankari देंगे चलिए अब आपको बताते है की AdNow क्या होता है।

AdNow Kya Hai

AdNow एक Advertising नेटवर्क है जिससे आप अपने Blog पर Ads लगा कर पैसे कमा सकते है। AdNow Uk की Advertising Company है जो CPC & Cpm (Cost Per Mile) पर Ads Provide करती है यह 110 से भी ज्यादा देशों में अपनी Service दे रही है।

AdNow 2014 में एक Group द्वारा बनाई गयी थी यह Group Digital Marketers का Group है RBT And Big Data Group। AdNow Company ने Publisher के साथ काम करना 2015 में शुरू किया था।

AdNow के साथ 1,50,000 से भी ज्यादा Publisher काम कर रहे है और इसके साथ 1700 से ज्यादा Advertiser जुड़े हुए है। AdNow का सबसे अच्छा Feature यह है की अगर आप कोई Hindi Blog Upload करते है तो यह आपको हिंदी Fonts में Ads Provide करता है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Google AdWords Kya Hai? Google AdWords Kaise Kaam Karta Hai – जानिए Google AdWords Account Kaise Banaye इन बेहद आसान तरीको से!

AdNow Se Paise Kaise Kamaye

AdNow से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको आपके Blog या Website पर Visitor को बढ़ाना होगा क्योंकि जितने Visitor आपके Blog पर Visit करेंगे उतने की आप पैसे कमा सकते है अगर 100-200 Visitor रोज़ाना आपके Page को Open करते है तो आप AdNow से अच्छा पैसा कम सकते है|

AdNow से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको AdNow पर Account बनाना होगा चलिए अब हम आपको AdNow पर Account कैसे बनाते है इसके बारे में बताते है।

AdNow Par Account Kaise Banaye

  • AdNow Official Website

सबसे पहले AdNow की Official Website पर Visit करे या आप AdNow पर क्लिक करके भी इसकी Website पर जा सकते है।

AdNow

  • Signup

यह पर आपको Top Right Side में Signup का Option देखाई देगा उस पर क्लिक करे।

  • Registration

जैसे ही आप Signup के Button पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने Registration का Form Open हो जायेगा जहाँ पर आपको अपनी Detail Fill करनी है।

  • Name – यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम डालना है।
  • Email – जिस Mail से आप अपना Account बनाना चाहते है वह यहाँ पर Enter करे।
  • Password – यहाँ पर आपको अपनी पसंद का Strong Password डालना है।
  • Confirm Password – जो Password आपने Enter किया था वो Password दोबारा यहाँ पर डाले।
  • I Accept And Agree To All Of The Terms And Conditions – इसके Checkbox पर क्लिक करे।
  • I Am Not A Robot – यहाँ पर Click करके आपको Recaptcha को Verify करना है।
  • Submit – अपनी सारी Details को Check करने की बाद Submit Button पर क्लिक कर दे।

 

  • Activate Account

सारी Details भरने के बाद आपके Email Address पर एक Confirmation Mail आयेगा जिसमे आपको एक Link दी जाएगी जिस पर क्लिक करके आपको अपने Account को Activate करना है अब आपका AdNow पर Account बन चुका है।

जरूर पढ़े: Google Adsense Kya Hai? Google Adsense Account Kaise Banaye – Google Adsense से सम्बंधित सारी जानकारी!

AdNow Kaise Use Kare

  • Login AdNow Account

Account Activate होने के बाद आपको AdNow में Login करना है Login करने के लिए अपना Email और Password Enter करे और Login Button पर क्लिक कर दे।

  • Add Site

जैसे ही Login करते है तब आपके सामने के Page Open होगा वहां पर आपको Add Site का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

  • Fill Blog Details

यहाँ पर आपको अपने Blog की Details देनी है।

  • Website Name – यहाँ पर आपको अपनी Website का नाम देना है जिस पर आप Ads लगाना चाहते है
  • Website Address – आप अपने Blog के लिए जो Website देना चाहते है उसे यहाँ पर डाल दीजिये
  • Website Language – आपकी Website की जो Language उसे Select करे
  • Website Traffic – इस Option में आपको आपने Blog का Traffic Select करना है

सारी Details देने के बाद Add Button पर क्लिक दे जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक New Pop Page Open होगा।

  • Click On Ok Button

Agree With The Penalties In Case Of Violence Of The Rule के सामने वाले Check Box पर क्लिक करे और Ok Button पर क्लिक कर दे।

जैसे ही आप Ok Button पर क्लिक करेंगे तो आपकी Site AdNow Account पर Add हो जाएगी अब आपके Mail पर AdNow Account के Approval का Mail आयेगा Email प्राप्त होते ही आप AdNow के Ads बनाकर अपने Blog या Site पर लगा सकते है।

  • Add Widgets

अब आपके सामने एक Dashboard Open हो जायेगा जहाँ पर आप Add Widgets पर क्लिक करके आपके Blog के लिए Add बनाकर अपने Blog पर लगा सकते है।

AdNow Ke Fayde

  • AdNow का सबसे अच्छा फायदा यह है की अगर आप कोई Hindi Blog या किसी दूसरी Language में Blog Upload करते है तो यह आपको हिंदी Fonts में Ads Provide करता है।
  • AdNow आपको 7 दिन के अंदर Payment कर देता है यह 7 Payment Scheme को Follow करता है।
  • इसमे Payment आपको Payoner, Paypal, और Wire Transfer के द्वारा की जाती है।
  • यह Ad Network आपको कम से कम 20$ Pay करती है।
  • ये Ads आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित होते है क्योंकि इस Ad Network की Ad पहले से ही Check की हुई होती है।
  • इस Ad नेटवर्क में आप अपना Personal Account Create कर सकते है जिसमे आपके Ads की पूरी Information होती है।
  • ये Ad आपकी Website पर किसी तरह की कोई Problem Create नही करते है इस नेटवर्क की Speed Fast होती है इससे आपकी Website पर कोई फर्क नही पड़ता।
  • Widget Ads को आप अपने हिसाब से Customize कर सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Bitcoin Kaise Kamaye? Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye? – घर बैठे कैसे कमाए Bitcoin से पैसे पूरी जानकारी!

Conclusion:

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट What Is AdNow In Hindi जिसके बारे में हमने आपको पूरी तरह से विस्तार से इसके बारे में जानकारी दी हम आशा करते है की हमने आपको AdNow Account Kaise Banaye अच्छे से समझाया होगा और आपको हमारी पोस्ट अच्छे से समझ में आयी होगी।

हमे उम्मीद है की आपको AdNow Kya Hai की जानकारी अच्छी लगी होगी जिसके साथ ही आपको AdNow Se Paise Kaise Kamaye के बारे में भी सीखने को मिला आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social Media पर भी शेयर कर सकते है।

अगर आपको हमारी पोस्ट AdNow Kaise Use Kare में कोई भी परेशानी हो तो हमे Comment करके बता सकते है हम आपकी परेशानी को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे आप हमारी पोस्ट को Like और Share ज़रूर करे जिससे और लोग भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

इस तरह की और पोस्ट को पढने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को ज़रूर Subscribe करे इससे आपको हमारी नयी पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे कुछ और Interesting पोस्ट के साथ आपका दिन मंगलमय रहें।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 2.8 / 5. Vote count: 5

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment