Bitcoin Kya Hai? जानिए फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए

आज दुनिया के हर देश की अपनी एक करेंसी (मुद्रा) होती है और हर करेंसी का एक मूल्य (Value) है जिस प्रकार हमारे देश भारत की करेंसी रुपया है, और अमेरिका की करेंसी डॉलर है।

Editorial Team

Bitcoin Kya Hai

आज दुनिया के हर देश की अपनी एक करेंसी (मुद्रा) होती है और हर करेंसी का एक मूल्य (Value) है जिस प्रकार हमारे देश भारत की करेंसी रुपया है, और अमेरिका की करेंसी डॉलर है. ठीक इसी प्रकार इन्टरनेट की दुनिया में भी एक करेंसी है जिसे हम वर्चुअल करेंसी या डिजिटल करेंसी कहते है, उसका नाम है ‘Bitcoin’ यह एक तरह की पहली विकेन्द्रीकृत डिजिटल मुद्रा है, जो कि केन्द्रीय बैंक द्वारा नहीं संचालित होती. यह एक “ओपन पेमेंट नेटवर्क” है, जिसके द्वारा आप दुनिया भर में कही भी पैसों का लेन-देन आसानी से कर सकते है. आइये अब जानते है बिटकॉइन कैसे कमाए और बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाते हैं.

वर्तमान में बिटकॉइन काफ़ी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है, कम्प्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित यह वह करेंसी होती है जिसे हम ना अपनी जेब में रख सकते है ना ही उसे छु सकते हैं. अगर आप भी इस वर्चुअल करेंसी के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं, कि Bitcoin Kya Hai और Bitcoin Me Paise Kaise Lagaye अथवा इसमें निवेश कैसे करें और बिटकॉइन प्राइस इन इंडिया क्या है, इसकी पूरी जानकारी मैंने आपको इस लेख में विस्तार से समझायी है.

बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाये (Bitcoin Me Account Kaise Banaye) इसकी पूरी प्रोसेस मैंने स्टेप बाय स्टेप आगे बतलाई है, तो आईये अब बिना देर किए बिटकॉइन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी bitcoin क्या है पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जान लेते हैं.

Bitcoin Kaise Kamaye

Bitcoin Kya Hai In Hindi

Bitcoin एक वर्चुअल करेंसी है, जिसकी खोज सन 2009 में की गई थी, इसके संस्थापक या खोजकर्ता सातोशी नाकामोटो है. जैसा हमने आपको बताया कि बिटकॉइन एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है इसे हम न तो अपनी जेब में रख सकते है और न ही किसी बैंक में जमा कर सकते है.

बिटकॉइन का लेनदेन सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ही किया जा सकता है और बिटकॉइन को जमा करने के लिए ऑनलाइन वॉलेट या Bitcoin Wallet की जरुरत होती है। यह एक ओपन सोर्स करेंसी है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है. क्रिप्टो करेंसी भारत में गैरकानूनी नहीं है लेकिन फिर भी इसे खरीदते समय सही जानकारी ले.

अगर आप यह जानना चाहते है कि बिटकॉइन कैसे खरीदें तो सबसे पहले यह जानकारी रखना आवश्यक है कि यह करेंसी एक पॉइंट्स की तरह होती है. जिसे हम अपने देश की मुद्रा के हिसाब से कन्वर्ट कर सकते है. Bitcoin Price में उतार-चढ़ाव आता रहता है. बिटकॉइन एक स्वतंत्र मुद्रा है जो किसी भी बैंक या सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है इसलिए बिटकॉइन के द्वारा तुरंत दुनिया में किसी भी जगह पैसा भेजा जा सकता है और बिटकॉइन के द्वारा कितने भी पैसे भेजने या प्राप्त करना संभव है.

बिटकॉइन उपयोगकर्ताओं का अपने पैसों पर पूरा नियंत्रण रहता है। बिटकॉइन का उपयोग करने के लिए बस आपके पास Bitcoin Account या Bitcoin Wallet होना चाहिए। क्रिप्टो करेंसी भारत में लीगल है लेकिन Bitcoin Me Paisa Kaise Lagaye इसके लिए किसी भी प्रकार की बैंक की छूट या सीमा नहीं है

हमारे यूजर्स के अक्सर यह प्रश्न पूछते हैं कि Bitcoin Kaise Banta Hai (How to Get Bitcoins) और Bitcoin Me Paisa Kaise Lagaye तो उनके लिए यह लेख बहुत उपयोगी है.

बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाये

Bitcoin Ke Baare Mein तो हमे पता चल गया अब बात आती है की Bitcoin Account Kaise Banaye? तो इसके लिए वैसे तो मार्केट में बहुत सारी Bitcoin Wallet कंपनियां है जिनके द्वारा आप घर बैठे मोबाइल एप्लीकेशन से या कंप्यूटर से वेबसाइट पर जाकर अपना Bitcoin Account बना सकते है.

बिटकॉइन अकाउंट बनने के बाद आप अपना Bitcoin Address प्राप्त कर सकते है. बिटकॉइन अकाउंट बनाने के लिए हम एक पॉपुलर एप्लीकेशन के द्वारा आपको अकाउंट बनाना सिखायेंगे जिसका नाम Zebpay है। बिटकॉइन अकाउंट बनाने के लिए आपको Zebpay की एप्लीकेशन के माध्यम से अकाउंट बनाना होगा तभी आप उसका उपयोग कर पाएंगे.

यदि आप भी बिटकॉइन पर अकाउंट कैसे बनाये के बनाये के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Step 1: Download Zebpay

सबसे पहले आपको अपने फोन में प्लेस्टोर से Zebpay की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा.

Step 2: Enter Mobile Number

डाउनलोड होने बाद आपको उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके ओपन करना होगा फिर उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Accept And Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 3: Verify OTP

आपके द्वारा दर्ज किये हुए मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड (OTP) आएगा आपको उस कोड वेरिफाइड करना होगा.

Step 4: Enter Pin

आप जो भी पिन अपने बिटकॉइन अकाउंट का रखना चाहते है वह 4 डिजिट का पिन दर्ज कर दे.

Step 5: Enter Email Address

उसके बाद अगले ऑप्शन में आप से ई-मेल एड्रेस माँगा जायेगा आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है और एंटर कर देना है.

Step 6: Verified Email

ईमेल Id एंटर करने के बाद आपकी ई-मेल Id पर एक मेल आएगा उसमे लिंक होगा आपको उस लिंक पर क्लिक करके अपनी ईमेल Id वेरीफाई करनी होगी.

Step 7: Other Verification

उसके बाद अगले ऑप्शन में एक-एक करके आपको अपनी आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स भी इसी तरह से वेरिफाई करनी होगी.

इसमें आपके पैन कार्ड को वेरीफाई होने में तीन दिन और बैंक अकाउंट वेरीफाई होने में सात दिन का समय लग सकता है. इस तरह से आपका Zebpay पर बिटकॉइन अकाउंट बन जायेगा.

बिटकॉइन कैसे कमाए

यदि आप सोंच रहे है कि Bitcoin Kaise Kamaye? या Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye? तो हम आपको बता दे कि भारत में बिटकॉइन की कमाई करना बहुत ही सरल है. भारत में बिटकॉइन कमाने के दो वैध तरीके है.

Bitcoin Mining

अपने साथ शुरू करने के लिए आप बिटकॉइन माइन कर सकते है. इसके लिए आपके पास एक पॉवरफुल कंप्यूटर, स्मार्टफोन या एक समर्पित बिटकॉइन माइनिंग मशीन की आवश्यकता होती है जिसमें बहुत अधिक कम्प्यूटिंग पावर हो। यदि आपको लगता है कि एक अकेले व्यक्ति के रूप में बिटकॉइन की माइनिंग करने में शायद कई साल लगेंगे, तो इसके लिए आपको बिटकॉइन को माइन करने के लिए कुछ ऑनलाइन पोल्स में शामिल होना चाहिए. बिटकॉइन की माइनिंग के लिए हजारों लोगों की संयुक्त शक्ति का उपयोग करें.

Invest Trade Bitcoin

भारत में बिटकॉइन से पैसे कमाने का एक दूसरा तरीका बिटकॉइन में निवेश करने का होता है. यहां आप बिटकॉइन ख़रीद ले, अगर आप अमीर है या शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है तो आपके लिए यह अच्छा तरीका साबित हो सकता है. बिटकॉइन प्राइस में उतार-चढ़ाव आते रहते है जब बिटकॉइन प्राइस कम होती है तो आप बिटकॉइन ख़रीद ले और आप जानते है की बिटकॉइन प्राइस ऱोज बढ़ रही है, और जैसे ही बिटकॉइन प्राइस आसमान छुए आप अपने बिटकॉइन को बेचकर कई गुना मुनाफा प्राप्त कर सकते है.

अगर आप बिटकॉइन नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आप BitCoin की सबसे छोटी इकाई Satoshi खरीद सकते हैं, और जब आपके पास 1 Bitcoin के बराबर या उससे  अधिक बिटकॉइन हो जाएँ तो आप उन्हें मूल्य बढ़ने पर बेच सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं.

Satoshi Kya Hai

जिस तरह भारत में रुपये के एक भाग को पैसे कहते है, और 1 रुपये में 100 पैसे होते है ठीक उसी तरह बिटकॉइन के एक भाग को “Satoshi” कहा जाता है, क्योंकि बिटकॉइन को सातोशी नाकामोटो ने बनाया था.

एक बिटकॉइन को हम 100000000 भाग में तोड़ सकते है यानि एक बिटकॉइन 10 करोड़ सातोशी से मिलकर बना होता है। दुनिया में अभी तक किसी देश की करेंसी को इतने भागो में तोडा नहीं जा सकता है। जिस प्रकार रुपये का साइन (₹) होता है उसी प्रकार बिटकॉइन का Logo या Sign (฿) होता है।

  • 1 Satoshi = 0.00000001 ฿
  • 10 Satoshi = 0.00000010 ฿
  • 100 Satoshi = 0.00000100 ฿
  • 1,000 Satoshi = 0.00001000 ฿
  • 10,000 Satoshi = 0.00010000 ฿
  • 100,000 Satoshi = 0.00100000 ฿
  • 1,000,000 Satoshi = 0.01000000 ฿
  • 10,000,000 Satoshi = 0.10000000 ฿
  • 100,000,000 Satoshi = 1.00000000 ฿

Bitcoin Kaise Kharide

बिटकॉइन खरीदने की कठिनाई आपके देश पर निर्भर करती है। विकसित देशों के पास अधिक विकल्प होते है। कॉइनबेस दुनिया का सबसे बड़ा बिटकॉइन ब्रोकर माना जाता है और यह संयुक्त राज्य अमेरिका, यूके, कनाडा, सिंगापुर और यूरोप में उपलब्ध है। यदि कॉइनबेस भारत देश की करेंसी को स्वीकार नहीं करे तो आप www.coinmama.com वेबसाइट से खरीद सकते है।

Zebpay एप्प से 

बिटकॉइन को खरदीने और बेचने के लिए आपके पास बिटकॉइन अकाउंट होना जरुरी है आप Zebpay एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमे अपना बिटकॉइन अकाउंट खोल सकते है और अपने Bitcoin Wallet से Bitcoin ख़रीद या बेच सकते है।

वेबसाइट के माध्यम से

अगर आप बिना पैसा लगाये फ्री में बिटकॉइन कमाना चाहते है तो आपके लिए दूसरा तरीका अच्छा होगा, फ्री बिटकॉइन कमाने के लिए बहुत सी वेबसाइट है जिन पर यूजर रजिस्ट्रेशन करके Free Bitcoin या Satoshi कमा सकते है, जैसे-

WebsiteBitcoin/Satoshi
Freebitco.In450 Satoshi
Moonbit450 Satoshi
Easybitcoinfaucet250 Satoshi
Earth Bitcoin200-100000 Satoshi
Icebitcoin100-100000 Satoshi
BTC-central200 Satoshi
Bitlucky40 Satoshi
Luckybit240-13000 Satoshi
Bitcoinget70 Satoshi
Boomfaucet800 Satoshi

आइये अब हम आपको बताते इन सब वेबसाइटों में से एक वेबसाइट के बारे में जिसका नाम है Freebitcoin यह वेबसाइट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि फ्रीबिटकॉइन एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर जाकर हम हर घंटे अपना भाग्य आजमाकर Free Satoshi जीत सकते है, और इस पर गेम्स खेलकर फ्री बिटकॉइन भी कमा सकते है। आइये जानते है किस प्रकार हम फ्रीबिटकॉइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके Free Satoshi और Free Bitcoin कमा सकते है।

  • सबसे पहले www.freebitco.In की वेबसाइट को ओपन कर ले।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे पहले उसमे अपनी ई-मेल आईडी डालिए और नया पासवर्ड डालिए फिर उसके बाद Signup पर क्लिक कीजिये।
  • Signup पर क्लिक करने के बाद आपकी ई-मेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन मेल आएगा उसे Confirm कर दे।
  • Confirm करने के बाद आपका Signup हो जायेगा उसके बाद एक नयी विंडो Open होंगी उस पर लिखा होगा Claim Your Free Bitcoin Now उस पर क्लिक कर दीजिये, फिर आपको Captcha Code डालना होगा।
  • उसके बाद आपको Roll बटन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके भाग्य के अनुरूप Free Satoshi या Free Bitcoin आपके Bitcoin Account में जमा हो जाएगी।

Bitcoin Kaise Kaam Karta Hai

बिटकॉइन मूल रूप से एक कंप्यूटर फाइल होती है जिसे स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर ‘डिजिटल वॉलेट’ एप्प में संग्रहीत किया जाता है। लोग आपके डिजिटल वॉलेट में बिटकॉइन भेज सकते है, और आप अन्य लोगों को बिटकॉइन भेज सकते है। इसमें हर एक लेन-देन को एक सार्वजनिक सूची में दर्ज किया जाता है जिसे ब्लॉकचेन कहा जाता है। इससे बिटकॉइन के इतिहास को ट्रेस करना संभव हो जाता है ताकि वे लोगों को उन सिक्कों को खर्च करने से रोक सकें जो उनके पास नहीं है।

Conclusion:

किसी भी पैसे का निवेश करने से पहले समझ ले कि बिटकॉइन कैसे काम करता है। बिटकॉइन अभी भी उन लोगों के लिए नया है जो इसके बारे में नहीं जानते है दुनिया पर बिटकॉइन के सही प्रभाव को समझने में महीनों लग सकते हैं.  यदि आप बिटकॉइन को समझना चाहते है तो इसके लिए कुछ समय ले और समझे कि बिटकॉइन कैसे काम करता है, बिटकॉइन को कैसे सुरक्षित किया जाए.

उम्मीद करते है दोस्तों What Is Bitcoin In Hindi? और Bitcoin Kaise Buy Kare? में दी गयी जानकारी आपको अच्छे समझ में आ गयी होगी अगर इसमें आपका कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद!

FAQ’s Related to Bitcoin

  • बिटकॉइन का मालिक कौन है?

बिटकॉइन का मालिक Satoshi Nakamoto है.

  • क्या Bitcoin किसी देश की Currency (मुद्रा) है?

जी नहीं..Bitcoin किसी भी देश की करेंसी नहीं है, बल्कि यह डिजिटल करेंसी है, जिसे आप खरीद सकते हैं, और बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं.

  • क्या बिटकॉइन में निवेश करना सुरक्षित है?

जी नहीं.. बिटकॉइन की कीमत में उतार-चदाव के कारण Bitcoin Trade में इन्वेस्ट करना कभी कभी जोखिम भरा होता है.

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.1 / 5. Vote count: 113

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

10 thoughts on “Bitcoin Kya Hai? जानिए फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए”

Leave a Comment