मीशो एप (Meesho App) ऑनलाइन शॉपिंग का एक प्लेटफार्म है, जहाँ पर कपड़े, आर्टिफीसियल जेवर, घर का सामान आदि किफायती दामों पर मिलता है। वर्तमान में Meesho का ‘लूं या ना लूं मत सोचो’ वाला विज्ञापन हर जगह छाया हुआ है। मीशो एप पर आप कम पैसों में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स खरीदने के साथ ही उन्हें बेच भी सकते है। इस लेख में मैं भारत की सबसे बड़ी Reselling App- Meesho App (मीशो ऐप) के बारे में बात करने वाले हैं।
Table of Contents
Meesho को पहले सिर्फ एक ऑनलाइन रिसेल्लिंग प्लेटफार्म के तौर पर जाना जाता था। जी हाँ! मीशो पर आप पैसे भी कमा सकते हैं वो भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट किये। साथ ही अगर आप चाहे तो मीशो सप्लायर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। आज का ये ब्लॉग उन लोगों के लिए है जो मीशो के बारे में जानना चाहते हैं। इसमें मैंने आपको Meesho App Kya Hai, मीशो शॉपिंग कैसे करे और Meesho Se Paise Kaise Kamaye, आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है।
मीशो (Meesho) क्या है?
Meesho एक भारतीय रिसेल्लिंग (Reselling) एवं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसमें लोकल से लेकर ब्रांडेड प्रोडक्ट्स तक अच्छी क्वालिटी में सस्ते दाम पर मिलते है। इस पर सभी प्रोडक्ट्स होलसेल रेट पर उपलब्ध है। मीशो से रिसेल्लिंग के ज़रिये आप 25,000 रूपये या उससे भी अधिक प्रति माह कमा सकते है। अपना खुद का बिज़नेस भी आप यहाँ एक रुपया खर्च किये बिना शुरू कर सकते है।
पूरे भारत में मीशो द्वारा प्रोडक्ट्स खरीदें एवं बेचे जाते है। इसलिए यह भी कहा जा सकता है कि भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय रिसेल्लिंग एवं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एप्प है मीशो।
मीशो एप्प का इस्तेमाल करना और इससे पैसे कमाना बहुत ही आसान है। मीशो पर उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स (Top-Quality Products) बहुत ही सस्ते रेट पर उपलब्ध करवाए जाते है, जिससे आप बजट की चिंता किये बगैर मीशो एप शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी हर ज़रूरत का ख्याल मीशो पर रखा जाता है इसलिए यहाँ हर Category में लेटेस्ट प्रोडक्ट्स शामिल होते है।
आज के समय में मीशो पर 650 से ज्यादा Product Categories उपलब्ध है, जिनमें Clothes, Cosmetics, Household Items आदि शामिल है। ज़रूरत का तकरीबन हर सामान Meesho Shopping एप्प पर सस्ते दाम और बेहतर क्वालिटी के साथ मिलता है।
मीशो एप डाउनलोड कैसे करें?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाकर ‘Meesho App’ सर्च करके उसे डाउनलोड एवं इनस्टॉल करें।
2. इसके बाद मीशो एप्प Open करें और उसमें अपना ‘Mobile Number’ दर्ज करके,उसे प्राप्त किये गए OTP से वेरीफाई करें।
3. फिर कुछ ज़रूरी परमिशन जैसे- गैलरी, कैमरा, लोकेशन आदि आपको देनी होगी। इसके बाद आपको ‘Continue’ और ‘Allow’ पर क्लिक करना है।
4. अब आप मीशो शॉपिंग एप से खरीदारी करने के लिए तैयार है।
Meesho app का इस्तेमाल कैसे करें
मीशो एप्प इस्तेमाल करना आसान है। इसे अपने फायदे के लिए प्रयोग करने के लिए आपको इसके कुछ प्रमुख सेक्शन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मीशो के प्रमुख टैब्स/सेक्शन की जानकारी (Meesho App Details) नीचे दी गयी है।
इस सेक्शन में आपको मीशो ओपन करते ही स्क्रॉल करने पर नीचे विभिन्न Categories के प्रोडक्ट्स देखने को मिलते हैं। इसमें आपके द्वारा सर्च किये गये प्रोडक्ट्स से मिलते-जुलते प्रोडक्ट्स के सुझाव भी दिए जाते हैं।
मीशो पर कई प्रकार के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, उन्हें यूज़र की सुविधा के लिए विभिन्न श्रेणियों (Category) में बाँटा गया है। मीशो की प्रमुख Category की सूची कुछ इस प्रकार है-
Popular | Women Ethnic |
Women Western | Men |
Kids | Home & Kitchen |
Beauty & Health | Jewelry & Accessories |
Sports & Fitness | Electronics |
Bags & Footwear | Pet Supplies |
इस सेक्शन में आपको आपके द्वारा किये गये हर आर्डर से संबंधित जानकारी, जैसे- Shipped, Delivered, Return/Exchange, Cancelled, आदि प्रदान की जाती है। जिससे आप अपने प्रोडक्ट्स को आसानी से ट्रैक कर पाते हैं।
इस सेक्शन में आपको मीशो से सम्बंधित हर जानकारी और आपकी समस्याओं का हल, आदि FAQs के रूप में प्रदान किया गया है। आप इन्हें आवश्यकता के अनुसार खोल कर पढ़ सकते हैं। यदि आपको इन्हें समझने में कोई समस्या आ रही हो या आपकी समस्या का हल न निकल रहा हो तो आप ‘Call Me Back’ पर क्लिक कर सकते हैं। इससे आपको 5 मिनट के भीतर ही मीशो से कॉल आ जायेगा।
आपके मीशो अकाउंट से संबंधित हर जानकारी आपको ‘Account’ सेक्शन में मिलती है। आप इसमें अपने अनुसार बदलाव भी कर सकते है। इसमें आपको Bank Details, Shared Products, Payments, Refer & Earn, इत्यादि टैब्स मिलते है।
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
मीशो एप्प से पैसे कमाने के 3 तरीके है –
- Reselling
- Become a Meesho Supplier
- Refer and Earn
हमने इन तीनो तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बताया है।
1. Reselling
मीशो की Product Categories में से कोई एक या उससे अधिक प्रोडक्ट्स चुन कर, अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे- Facebook, WhatsApp, Instagram, आदि पर शेयर करके, उन्हें बेचकर पैसे कमाना Meesho Reselling कहलाता है। मीशो पर हर प्रोडक्ट दूसरे E-Commerce प्लेटफॉर्म जैसे- Amazon, Flipkart के मुकाबले सस्ता मिलता है और अच्छी क्वालिटी में भी मिलता है।
मीशो आपको अधिकार देता है की आप उसके प्रोडक्ट्स पर अपना मार्जिन लगा कर दूसरों को बेच सकते है। प्रोडक्ट का आर्डर देने के बाद पैकिंग और डिलीवरी से संबंधित हर ज़िम्मेदारी मीशो की होती है।
आइये मीशो से पैसे कमाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
मीशो से पैसे कमाने की प्रक्रिया- (Reselling)
#1. Select Product
मीशो पर प्रतिदिन उपयोग में आने वाले सामान से लेकर गिफ्ट आइटम्स तक, कपड़ो से लेकर ज्वेलरी और जूते तक उपलब्ध है। आप जिस भी Product Category में बिज़नस करना चाहते है, आसानी से कर सकते है। आप चाहे तो एक से अधिक Category के प्रोडक्ट्स भी बेच सकते है।
मीशो के प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आपको सबसे पहले कोई एक Category के प्रोडक्ट का चुनाव करना होगा, उदाहरण के तौर पर हम यहाँ साड़ी ले रहे हैं। इसके लिए आप मीशो के सर्च बॉक्स में ‘Saree’ लिख कर सर्च कर सकते है या फिर Category पर क्लिक करके Meesho Products List में से अपने पसंद के प्रोडक्ट पर क्लिक कर सकते हैं।
Meesho Products List में आपको एक प्रोडक्ट की कई वैरायटी दिखाई जाती है आपको उसमें से अपनी पसंद के प्रोडक्ट्स का चयन करना होता है।
#2. Share on Social Media
अब आपको अपने सिलेक्टेड प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर जगह शेयर करना होगा। मीशो पर हर Product Catalogue के साथ 3 विकल्प होते हैं- Wishlist, Share और Add To Cart, इसमें आपको शेयर पर क्लिक करना है।
अगर आप उस कैटेलॉग के सारे प्रोडक्ट्स शेयर करना चाहते है तो आपको ‘Share All Products’ पर क्लिक करना है और अगर आप उस कैटेलॉग में से सिर्फ एक प्रोडक्ट को शेयर करना चाहते हैं तो आपको ‘Share This Product’ पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के आइकॉन दिखाई देंगे, आपको जिस भी प्लेटफार्म पर, जिसके साथ भी शेयर करना है, उसके आइकॉन पर आपको क्लिक करना होगा। ऐसा करने से उस प्रोडक्ट की फोटो और जानकारी शेयर हो जायेंगे। अब आपको संभावित ग्राहक (Prospective Customers) को अपने सिलेक्टेड प्रोडक्ट का दाम, मीशो पर उस प्रोडक्ट के प्राइस के ऊपर अपना मार्जिन रखके बताना है।
#3. Place Order (मीशो पर आर्डर कैसे करे):
जब आपके द्वारा शेयर किये गया कोई प्रोडक्ट कस्टमर आर्डर करना चाहता है तो उसके लिए आर्डर प्लेस करने के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको मीशो पर ‘Account’ पर क्लिक करना है।
- वहां आपको ‘My Shared Products’ टैब दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।
- अब ‘Shared’ में आपको कस्टमर ने जो प्रोडक्ट पसंद किया है वो ढूँढना है, और उस पर क्लिक करना है।
- फिर ‘Add To Cart’ पर जाना है, और प्रोडक्ट की Size, Quality आदि जो पूछा जाए उसे भरना है। इसके बाद आपको ‘Continue’ पर क्लिक करना है।
- अब कस्टमर का नाम और एड्रेस ‘Add New Address’ में डालना है। इसके बाद ‘Deliver To This Address’ पर क्लिक करना है।
- अब आपको ‘Payment Method’ का चयन करना है। मीशो पर ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, Paytm, UPI, के ज़रिये आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। आप चाहे तो ‘Cash On Delivery’ भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
- नीचे आपको ‘Reselling This Order’ पर ‘Yes’ क्लिक करना है, तभी आप प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन रख कर उससे पैसे कमा पाएंगे।
- अब आपको प्रोडक्ट प्राइस के ऊपर अपना जितना भी मार्जिन आप रखना चाहते हैं, वो डालना होगा। जैसे अगर मीशो पर सिलेक्ट की हुई साड़ी का प्राइस 200 रूपये है, और आप उसके ऊपर 150 रूपये कमाना चाहते है तो आपको दिए गये बॉक्स में ‘350’ (200+150 = 350) लिखना होगा।
- इसके बाद आपको ‘Place Order’ पर क्लिक करना है, और हो गया आपका पहला आर्डर।
अब मीशो खुद प्रोडक्ट पैकिंग, डिलीवरी, बिलिंग आदि का काम करेगा। साथ ही, प्रोडक्ट बिकने पर आपकी पेमेंट कुछ दिनों के भीतर आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
इस प्रकार आप मीशो पर उसके मौजूदा प्रोडक्ट्स को रीसेल करके पैसे कमा सकते हैं। मीशो पर हर प्रोडक्ट पर कितना मार्जिन रखना है उसकी अभी कोई लिमिट नहीं हैं। आप जितना चाहे उतना मार्जिन रख कर प्रोडक्ट बेच सकते है। ध्यान रहें, आप प्रोडक्ट का जो प्राइस कस्टमर को बता रहे हैं वो वास्तविक लगना चाहिए तभी कस्टमर आपसे खरीदेगा।
2. Become a Meesho Supplier:
मीशो पर आप खुद के प्रोडक्ट्स लिस्ट करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास GST नंबर और Bank Account होना ज़रूरी है। अब मीशो सप्लायर बनने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसकी जानकारी नीचे दी गयी है-
- गूगल पर ‘Meesho Supplier’ लिख कर सर्च करना है। आप इस लिंक https://supplier.meesho.com पर क्लिक करके भी रजिस्टर कर सकते है।
- अब आपको ऊपर दिए गये ‘Start Selling’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने ‘Welcome To Meesho’ का पेज आएगा। उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालना है, इसके बाद OTP और पासवर्ड क्रिएट करना है।
- इसके बाद अब आपको ‘Create Account’ पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको अपने GST नंबर की जानकारी देनी है और ‘Verify’ पर क्लिक करना है। इसके बाद ‘Continue’ करना है।अब आपको ‘Pick Up’ लोकेशन बताना है यानी उस जगह का पता देना है जहाँ से आपके प्रोडक्ट्स को Pick किया जाएगा। फिर ‘Continue’ करना है।
- इसके बाद सावधानी से आपको अपनी बैंक डिटेल्स भरनी है और फिर ‘Continue’ करना है।
- अब अंत में आपको ‘Supplier Detail’ सेक्शन में बिज़नस नेम और अपना पूरा नाम लिखना है।
- ‘I Agree’ वाले बॉक्स पर टिक करना है और ‘Submit’ कर देना है।
- अब आपका Meesho Supplier Account खुल जायेगा और आप अपने प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग करके मीशो पर प्रोडक्ट्स सप्लाई कर सकते हैं।
3. Refer and Earn:
मीशो पर ‘Refer’ के ज़रिये भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। मीसो अपने Meesho Sellers को हर नए ‘Reseller’ और ‘Supplier’ को मीशो से जोड़ने के लिए कमीशन देता है। जैसे यदि आप किसी ‘Reseller’ को अपने रेफेरल कोड या लिंक के ज़रिये मीशो से जोड़ रहे है, तो उस ‘Reseller’ के द्वारा किये गये 3 सफल मीशो ऑर्डर्स पर आपको कमीशन मिलता है। मीशो के ‘Refer and Earn’ प्रोग्राम के ज़रिये आप हर रेफेर पर रुपये 1000 तक कमा सकते है।
मीशो एप्प सेटअप कैसे करें?
यदि आप मीशो का प्रयोग बिज़नेस या Online Reselling Purpose के लिए करना चाहते है तो आपको अपना मीशो अकाउंट इस प्रकार से सेटअप करना होगा-
#1. Meesho Profile Edit
इसमें आपको अपना बिज़नेस नेम, बिज़नेस लोगो, आपका DOB, About Me (इसमें आप क्या सामान बेचते हैं या आप किस तरीके के प्रोडक्ट में डील करते हो उसके बारे में जानकारी देनी होती है। जैसे अगर आप खिलौनों में डील करते है तो आप लिख सकते हैं- मेरा नाम __ है, मैं बच्चों के सॉफ्ट टॉयज और खिलौने बेचता हूँ।) आदि जानकारी भरनी होगी। इसके बिना आप Meesho Seller नहीं बन सकते और न ही रिसेल्लिंग बिज़नेस कर सकते है।
#2. Bank Details
मीशो आपके द्वारा बेचे गये हर प्रोडक्ट पर कुछ पैसे प्रॉफिट मार्जिन के तौर पर देता है, ये पैसे मीशो आपके द्वारा शेयर की गयी बैंक डिटेल्स से ही आपके अकाउंट में ट्रान्सफर करता है। इसलिए आपको ‘My Bank Details’ पर क्लिक करके अपनी बैंक डिटेल्स जैसे- Account Number, Account Holder’s Name और IFSC Code की जानकारी देनी होती है। ध्यान रहे, आपको सावधानी से अपने बैंक से संबंधित जानकारी भरनी है। जो बैंक डिटेल्स आप मीशो को दोगे उसी पर आपको मार्जिन, रिफंड और बोनस आदि की पेमेंट की जाएगी।
#3. Business Logo
Logo बिज़नेस की पहचान होती है, इसलिए मीशो पर आप भी अपना बिज़नेस लोगो बना कर, प्रोडक्ट्स शेयर करके अपनी एक अलग पहचान बना सकते है। मीशो बिज़नेस लोगो बनाने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है।
- मीशो में ‘Account’ पर क्लिक करें, उसमें नीचे ‘Business Logo’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना बिज़नेस नेम बॉक्स में लिखे और ‘Generate’ पर क्लिक करें।
- आपके सामने आपके बिज़नेस नेम के लोगो की पूरी सूची आ जाएगी, उसमें से कोई भी एक पसंद करके ‘Continue’ करें।
- आप Logo का ‘Font’ और ‘Color’ भी बदल सकते है। इसके बाद ‘Confirm Logo’ पर क्लिक करें और आपका बिज़नेस लोगो तैयार है।
#4. Meesho Settings
अब आपको मीशो एप्प पर दिए गये ‘Settings’ पर क्लिक करना है। उसमें आपको ‘Include Logo in Images While Sharing’ के ऑप्शन को इनेबल करना है। ऐसा करने से आपके द्वारा मीशो से शेयर किये गये हर प्रोडक्ट की फोटो पर आपका बिज़नेस लोगो दिखाई देगा। इसके बाद आप चाहे तो ‘Include Text As Image While Sharing’ को भी इनेबल कर सकते है। इसे इनेबल करने से प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी जैसे Fabric/Material, Size, Color आदि फोटो के रूप में प्रोडक्ट की फोटो शेयर करते समय ही शेयर हो जाएगी।
Meesho App से शौपिंग कैसे करे?
यदि आप मीशो का प्रयोग सिर्फ शौपिंग के लिए करना चाहते है तो आप मीशो ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
- सबसे पहले मीशो एप्प को Open करना है।
- उसके बाद जिस प्रोडक्ट की Meesho खरीदारी आप करना चाहते है, उसका नाम लिख कर सर्च करना है।
- अब प्रोडक्ट लिस्ट में से जो प्रोडक्ट आप खरीदना चाहते हैं, आपको उस पर क्लिक करना है।
- नीचे ‘Add To Cart’ पर क्लिक करना है।
- अब आपको Size, Quantity आदि को सेलेक्ट करना है और फिर ‘Continue’ करना है।
- अब डिलीवरी के लिए आपको अपना नाम और पता डालना है। फिर ‘Deliver To This Address’ पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Payment Method को चुनना है। मीशो पर Net Banking, COD आदि से पेमेंट कर सकते है।
- ‘Reselling The Order’ पर ‘No’ करना है, और ‘Continue’ करना है।
- अब आपका आर्डर प्लेस हो जायेगा और कुछ दिन के अन्दर आपका आर्डर आपको मिल जायेगा।
Meesho App Features
- High-Quality Products (उच्च-गुणवत्ता के उत्पाद)
- Lowest Prices (सबसे कम रेट पर)
- Exclusive First Order Discounts (पहले आर्डर पर 30% डिस्काउंट)
- Trendy Products
- Easy and Free Returns/Refunds (7 दिन के भीतर प्रोडक्ट वापसी पर पूरा पैसा वापस)
- Choice Of Payment Methods (COD, Net Banking, Paytm, etc.)
- Timely Payments (समय पर भुगतान)
- Customer Support
Meesho पर अधिक आर्डर कैसे प्राप्त करें
मीशो पर ज्यादा ऑर्डर्स पाने के लिए आप नीचे दिए गये सुझावों को फॉलो कर सकते है।
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे WhatsApp, Facebook पर ऐसे लोगों का एक ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं जिन्हें शौपिंग करना बहुत अच्छा लगता है। और फिर प्रतिदिन उस पर आप उनकी पसंद से संबंधित प्रोडक्ट्स जैसे- कपड़े, खिलौने, कॉस्मेटिक, आदि शेयर कर सकते हैं।
- आप मीशो पर दिखाए जा रहे ‘Popular’ या ‘Trending Now’ पर क्लिक करके जो प्रोडक्ट्स ट्रेंड में है, उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं।
- कस्टमर्स का मजबूत नेटवर्क बनाना भी बहुत ज़रूरी है, ताकि किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी करने के लिए वो आपके पास ही आयें।
- इसके लिए आपको हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट्स (जिनकी रेटिंग सबसे ज्यादा है) ही उनके साथ शेयर करने चाहिए।
- आप प्रतिदिन कम से कम 5 मीशो प्रोडक्ट्स अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है, स्टेटस और स्टोरी पर डाल सकते है।
Meesho Meaning In Hindi (Meesho Background Story)
‘Meesho’ नाम का अर्थ है या मीशो का फुल फॉर्म है ‘Meri eShop’, यहाँ eShop का मतलब इलेक्ट्रॉनिक या ऑनलाइन दुकान से है। इसलिए हिंदी में मीशो (Meesho In Hindi) को ‘मेरी ऑनलाइन दूकान’ भी कह सकते है। मीशो को भारत में बनाया गया है। इसके संस्थापक IIT Delhi के छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल है। मीशो की स्थापना से पहले ये दोनों सोशल मीडिया की सहायता से प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचा करते थे। भारत में जब ऑनलाइन शौपिंग का ट्रेंड बढ़ने लगा तब इन्होने मीशो का निर्माण किया।
मीशो दिसंबर 2015 में एक वेबसाइट के रूप में लॉन्च किया गया था। इसके बाद मीशो एप्प को 16 फरवरी 2017 को रिलीज़ किया गया। मीशो का हेड ऑफिस बंगलौर में स्थित है। वही से इसकी सभी सर्विसेज दी जाती है। मीशो एप्प का प्रयोग बिलकुल सुरक्षित है। मीशो एप्प के पूरे भारत में 10 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड किये जा चुके हैं या कह सकते हैं की 10 करोड़ से भी अधिक भारतीय Meesho Online Shopping के लिए और रिसेल्लिंग से पैसा कमाने के लिए प्रयोग करते हैं।
FAQs
सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग कहाँ से कर सकते हैं?
भारत में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स सबसे सस्ते रेट पर इन एप्प्स पर उपलब्ध है- Meesho, Shopsy, Alibaba, Earn Karo, Shopee, Mall91 और Amazon आदि।
मीशो एप्प पर आर्डर प्लेस हुआ या नहीं कैसे पता करें?
Meesho पर आर्डर से सम्बंधित जानकारी आपको ‘Order’ सेक्शन में मिल जाती है, जैसे- Ordered Items, Shipped, Return/Exchange, Cancelled, Delivered आदि। इससे आप पता लगा सकते है कि आपका आर्डर Place हुआ है या नहीं। इसके अलावा आप मीशो ‘Help Centre’ की सहायता भी ले सकते हैं।
मीशो एप से आर्डर कैंसिल कैसे करें?
आपको मीशो एप्प पर ‘Orders’ के सेक्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद ‘Cancel Order’ पर क्लिक करना है। आपका आर्डर कैंसिल हो जायेगा।
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने आपको भारत की सबसे भरोसेमंद Reselling App- Meesho के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। इसमें हमने आपको मीशो क्या है, मीशो का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, मीशो से पैसे कैसे कमा सकते हैं, Meeshoseller, मीशो सप्लायर कैसे बन सकते हैं, आदि के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा, फिर भी अगर आपके इस ब्लॉग से जुड़े कुछ सवाल या सुझाव हैं तो वो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।
अंत में, इस ब्लॉग को अपने दोस्तों, परिवारवालों, महिलाओं, खासकर उनके साथ जो घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, इस ब्लॉग को ज़रूर Share करें।