Flipkart Se Paise Kaise Kamaye – फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट सेलर बनकर कमाए अच्छा पैसा!

अगर आप एंड्रॉइड फ़ोन का उपयोग कर रहे है तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में तो पता ही होगा और आपने फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मयंत्रा, स्नैपडील आदि बहुत सारे एप्प्स का उपयोग भी किया होगा...

Editorial Team

अगर आप एंड्रॉइड फ़ोन का उपयोग कर रहे है तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में तो पता ही होगा और आपने फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मयंत्रा, स्नैपडील आदि बहुत सारे एप्प्स का उपयोग भी किया होगा। आज हम इस पोस्ट में Flipkart Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में बात करेंगे। क्या आपको पता है हम Flipkart पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के अलावा, घर बैठे पैसे भी कमा सकते है। यह पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा पार्ट टाइम साधन है।

अगर आपकी कोई भी वेबसाइट है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग या फ्लिपकार्ट सेलर बन कर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है, इसके लिए आपको केवल Affiliate Marketing में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अगर आप भी Flipkart Se Paise Kamana चाहते है तथा Flipkart Seller Kaise Bane के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

यह भारत की सबसे ज्यादा ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी है जहाँ पर आप कुछ भी सामान ऑनलाइन ख़रीद सकते है और इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर आप एफिलिएट मार्केटिंग से अपना कोई भी प्रोडक्ट बेच भी सकते है।

Flipkart Affiliate Program

इसमे आपको Flipkart Affiliate प्रोग्राम में शामिल होकर फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन प्रमोट करना होता है। अगर इसके माध्यम से यदि कोई भी व्यक्ति आपकी Affiliate Link से फ्लिपकार्ट पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके लिए आपको फ्लिपकार्ट द्वारा कमीशन दिया जाता है। आप इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट या वेबसाइट के माध्यम से भी प्रमोट कर सकते है, इस Affiliate प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आप नीचे गए बिंदुओं की सहायता ले सकते है:

Step 1: Visit Affiliate Website

सबसे पहले फ्लिपकार्ट की आधिकारिक तथा एफिलिएट वेबसाइट affiliate.flipkart.com पर विजिट करे।

Step 2: Join Now For Free

वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको “Join Now For Free” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

Join Now For Free

Step 3: Enter Email, Mobile Number & Password

अब आपके सामने “Email”, “Mobile Number” और “Password” डालने के विकल्प आएंगे जिसमे सभी जानकारियों को अच्छी तरह से भरे और इसके बाद “Register” पर क्लिक करे। रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपको एक संदेश प्राप्त होगा, जिसमे “Successful Registered” लिखा होगा।

enter details

Step 4: Open Verification Link

रजिस्ट्रेशन के बाद आपके पास Flipkart की तरफ से एक ईमेल आएगा उसे ओपन करके “Verification” लिंक पर क्लिक करे।

Step 5: Account Details

“Verification” लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको पूरी जानकारी भरना है।

Account Details
  • First Name – इस ऑप्शन में अपना नाम डाले।
  • Last Name – नाम डालने के बाद इस विकल्प में सरनेम लिखे।
  • Mobile Number – आपना दस अंको का मोबाइल इंटर करे।
  • Affiliate Email Address – इस विकल्प में अपना Email Address डाले।
  • Address – यहाँ पर अपने घर का Address टाइप करे।
  • Country Or State – इस ऑप्शन में से अपने देश के नाम और राज्य को चुने।
  • City And Pin Code – यहाँ पर अपने शहर का नाम और पिन कोड डाले।

सभी जानकारियों को अच्छी तरह से भरने के बाद अच्छे से चेक करके “Save” पर क्लिक करे।

Step 6: Website Details

सभी जानकारियों के सेव हो जाने के बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा अब इस New Tab में “Website Details” पर क्लिक करे और नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी जानकारियों को भरे।

  • URL – यहाँ पर अपनी वेबसाइट का यूआरएल एड्रेस डाले।
  • Website Type – इस विकल्प में वेबसाइट के प्रकार को चयनित करे।
  • Monthly Visit – अब आपकी वेबसाइट पर हर महीने जितने विजिट होते है, उसका चयन करे।
  • Website Topic – यहाँ पर अपनी वेबसाइट के “Topic” को चयनित करे।
  • Website Ads Category – इस विकल्प में आपको वेबसाइट की “Ads Category” को सिलेक्ट करना है।

सभी जानकारियों को पूरी तरह से जाँच लेने के बाद “Save” पर क्लिक करे।

Step 7: Payment Details

वेबसाइट डिटेल्स के सेव हो जाने के बाद आपके सामने एक और नया टैब ओपन होगा जिसमे आपको अपने पेमेंट डिटेल्स डालना है। इसके लिए आप नीचे दर्शाये गए निर्देशों की सहायता ले सकते है।

  • Country – इस विकल्प में अपने देश के नाम का चयन करे।
  • Affiliate Type – इस ऑप्शन मे आपको “Individual” को चयनित करना है।
  • Payee Name – इस ऑप्शन में अपने पैन कार्ड पर लिखे हुए नाम को इंटर करे।
  • Payment Mode – यहाँ पर आप Payment का प्रकार चुन सकते है।
  • PAN – इस ऑप्शन में आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है।
  • Save And Upload – सभी जानकारियों को अच्छी तरह से भरने के बाद “Save And Upload” पर क्लिक कर दे।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Flipkart Plus Kya Hai? Flipkart Plus Kaise Le Sakte Hai – जानिए Flipkart Plus Ke Fayde क्या-क्या है हिंदी में!

Flipkart Me Seller Kaise Bane

अब आप सोच रहे है कि फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने और आप Flipkart पर सेलर बनना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको Flipkart Seller Account बनाना होगा सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास TAN और CIN नंबर होना बहुत जरूरी है और इसके साथ ही आपको GST नंबर की भी जरूरत पड़ती है।

जब आप अपने Business को आधिकारिक रूप से रजिस्टर करते है तभी आपको TAN और CIN नंबर मिलता है इसके अलावा आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर करने के लिए किसी भी वकील से भी सलाह लेना आवश्यक है।

यदि आप सोच रहे है कि क्या आप बिना कंपनी रजिस्टर किये Flipkart पर प्रोडक्ट बेच सकते है तो आप Flipkart की इस सुविधा का लाभ नही ले सकते है, फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आपकी कंपनी आधिकारिक रूप से सरकारी मान्यता प्राप्त होना चाहिए जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत ज़रुरी है।

अगर आप अपनी कंपनी को रजिस्टर करवा चुके है और आपको TAN तथा CIN नंबर मिल गया है तो अब आप Flipkart पर सेलर अकाउंट बनाने के लिए पात्र है। फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दी गयी Steps को Follow कर सकते है:

Step 1: Login Account

एक विक्रेता के रूप में फ्लिपकार्ट लॉग इन के लिए रजिस्ट्रेशन सबसे पहला चरण होता है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करने के लिए इस लिंक seller.flipkart.com का उपयोग किया सकता है:

Step 2: Fill The Information

लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको इन आवश्यक जानकारी के साथ एक आवेदन पत्र भरना होगा:

  • नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर
  • नज़दीकी शहर का नाम जहां से उत्पादों को प्राप्त करने में आसानी हो
  • कंपनी का नाम
  • बिज़नेस रजिस्ट्रेशन डिटेल्स
  • कंपनी का एनुअल रेवेन्यू
  • टैक्स रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़
  • नेचर ऑफ़ करंट बिज़नेस
  • क्या आपके पास, उत्पादों को बेचने के लिए अपनी स्वयं की वेबसाइट है?
  • क्या आप पहले से ही किसी ऑनलाइन मंच पर अपने प्रोडक्ट्स को बेच रहे है
  • आपके कितने रीटेल आउटलेट हैं?
  • आप किस केटेगरी के प्रोडक्ट्स को बेचना चाहते है?
  • आप किन ब्रांडो को बेचना चाहते है?

Step 3: Important Documents

फ्लिपकार्ट विक्रेता के रूप में पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ नीचे दर्शाये गए है, जिन्हे पंजीयन करते समय PDF रूप में अपलोड करना अनिवार्य है।

  • GSTIN
  • पैन कार्ड (“प्रोप्राइटरशिप” प्रकार के व्यवसाय के लिए व्यक्तिगत पैन और “कंपनी” के रूप में व्यवसाय के लिए व्यक्तिगत तथा बिजनेस पैन)
  • बैंक खाता और केवाईसी दस्तावेज़ (पता प्रमाण तथा रद्द किया गया चेक)
  • व्यापार के अनुसार GSTIN / TIN जो भी लागू हो।

Step 4: Wait For Approval

सफलतापूर्वक सभी जानकारी, दस्तावेज़ और पंजीकरण होने करने के बाद, फ्लिपकार्ट आपको आगे के सत्यापन के लिए सात दिनों के भीतर संपर्क करेगा। फ्लिपकार्ट से विक्रेता खाते की मंजूरी मिलने के बाद, आप अपने उत्पाद को फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर सूचीबद्ध कर बिक्री शुरू कर सकते है। फ्लिपकार्ट पर रजिस्ट्रेशन के लिए सभी जानकारियाँ और दस्तावेज़ अत्यंत आवश्यक है अन्यथा Flipkart Seller Terms And Conditions का पालन नहीं करने पर आप फ्लिपकार्ट के वेरिफाइड सेलर बनने से वंचित भी रह सकते है।

Step 5: Add Your Product Listings

अकाउंट एप्रूव होने के बाद, फ्लिपकार्ट द्वारा आपको एक डैशबोर्ड प्रदान किया जाएगा। इस डैशबोर्ड में लॉग इन कर, प्रोडक्ट लिस्टिंग की एक उपयुक्त श्रेणी को ढूंढे, और अपने उत्पादों को अपलोड करना शुरू करे। प्रोडक्ट के अच्छी गुणवत्ता के फोटो अपलोड करने के साथ ही उनका संक्षिप्त विवरण भी लिखें। हर प्रोडक्ट के लिए आप अधिकतम 5 फोटो अपलोड कर सकते है।

गुणवत्ता जांच और अप्रूवल के बाद, Flipkart द्वारा आपको एक लिंक प्रदान किया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके मूल्य निर्धारण विवरण, स्टॉक की उपलब्धता, खरीद SLA आदि जानकारियों को भरने के बाद अंत में “Continue” पर क्लिक करे। अब आप अपने उत्पादों को खरीदारों के लिए सूचीबद्ध किया हुआ देख सकते है।

यह पोस्ट भी पढ़े: Online Paise Kaise Kamaye? – ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 सबसे आसान तरीके!

Conclusion:

Flipkart Seller Registration के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप फ्लिपकार्ट सेलर कस्टमर केयर पर भी संपर्क कर सकते है। हमारे में देश में बेरोज़गारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बहुत से लोग स्टार्टअप भी शुरू करते है, परन्तु बाजार में चल रही प्रतियोगिता में पुराने खिलाड़ियों के बीच वो लोग सफल नहीं हो पाते है। आज सभी लोग सस्ता और अच्छा प्रोडक्ट मिलने के कारण ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद कर रहे है।

ऐसे में यदि आप किसी बड़े मंच के साथ मिलकर कार्य करते है तो आप बहुत अधिक मुनाफ़ा कमा सकते है। यह Flipkart Se Paise Kamane Ka Tarika एक ऐसे ही अच्छे सफल बिज़नेस की नीव रखता है, यदि आपको फ्लिपकार्ट सेलर रजिस्ट्रेशन की जानकारी और Flipkart Ke Sath Business Kaise Kare की जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना न भूले।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.1 / 5. Vote count: 7

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment