Online Paise Kaise Kamaye – [10+] घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके।

अगर आप भी पैसा कमाना चाहते है पर नहीं जानते Online Paise Kaise Kamaye या Internet Se Paise Kaise Kamaye तो आज की इस पोस्ट

Editorial Team

Online Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी पैसा कमाना चाहते है पर नहीं जानते Online Paise Kaise Kamaye या Internet Se Paise Kaise Kamaye तो आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बताएँगे कि Online Paise Kaise Kamaye in Hindi और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके क्या होते है।

हम सभी जानते है की पैसा हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है, हर कोई पैसा कमाना चाहता है क्योंकि बिना पैसे के हम अपनी जरूरतों पूरा नहीं कर सकते है। अगर आप भी बेरोजगार है और घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो हम आपको हमारी इस पोस्ट में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए बताने जा रहे है।

आज इंटरनेट का विस्तार इतना हो चूका है की कई सारे काम इंटरनेट के माध्यम से ही किये जाते है। आप भी इंटरनेट का Use कर रहे होंगे और आपने कई लोगो से सुना होगा की Internet Se Paise Kaise Kamaye इस तरीके की जरूरत खास करके उन लोगो को होती है जो स्टूडेंट, हाउस वाइफ या फिर जो घर पर बेरोजगार बैठे होते है।

यदि आप भी Online Paise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बताने जा रहे है Paisa Kamane Ka Sabse Aasan Tarika वो भी हिंदी में।

Online Paise Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye

हर व्यक्ति कोई न कोई Talent रखता है कोई लिखने में अच्छा होता है तो कोई Teaching में। जिनमें से बहुत से व्यक्ति दूसरों से चीजे सीखते है। आज इंटरनेट पर सैकड़ों ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके मौजूद है (Make Money Online), हालांकि आप इंटरनेट से पैसे कमाकर रातों रात आमिर बन जाये यह मुमकिन नहीं। लेकिन बहुत सी ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जहां पर आप अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा इंटरनेट पर Online Paise Kamane Ke Apps और ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम भी मौजूद है तो चलिए बताते है पैसे कैसे कमाए।

1. Blogging करके Online पैसे कमाए

दोस्तों Blogging का मतलब अगर सही शब्दों में समझा जाए तो यही होता है की अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाना। लेकिन दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए शुरू में हमें पैसा इन्वेस्ट करना होता है, इसलिए हमने आपको Blogging का सुझाव दिया है क्योंकि Internet पर बहुत ऐसी साइट्स है जो आपको फ्री में अपना Blog बनाने देती है। आप अपने विचार अपने Blog पर डाल सकते है, अगर आपके विचार लोगो को पसंद आने लग गए तो आपके Blog पर बहुत से लोग आने लगते है और आपका Blog लोकप्रिय हो जाता है।

अगर एक बार आपका Blog लोकप्रिय हो जाता है तो बहुत सी Company आपके Blog पर अपना प्रचार करने आती है और अगर आपके Blog पर आप किसी Company का प्रचार करते है तो आपको अच्छा पैसा मिल सकता है। या अगर आपके विचार किसी Production Company को पसंद आते है तो वह कंपनी विचार खरीदने के लिए आपको अच्छा पैसा दे सकती है इसी तरह आप पैसे कमा सकेंगे।

2. ऑनलाइन Teaching करके पैसे कमाए

इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके में एक यह तरीका भी है अगर आपको लगता है की आप किसी को अच्छी शिक्षा दे सकते है तो आप ऑनलाइन Teacher भी बन सकते है। Internet पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जिन पर Register करके आप Teacher बन सकते है, उसके लिए आपके पास कंप्यूटर में एक Web Camera और Microphone होना चाहिए और लीजिये बन गए आप एक ऑनलाइन टीचर।

3. Writer बनकर पैसे कमाए

अगर आप एक लेखक है तो आप अपनी एक किताब लिखकर भी घर बैठे रोज़गार प्राप्त कर सकते है बस आपकी टाइपिंग स्पीड तेज़ होना चाहिए ताकि आप अपने कंप्यूटर में MS Word पर अपनी किताब लिख सके। Internet पर सी ईएसआई वेबसाइट है जो आपकी किताबें खरीदेंगी जैसे- Amazon’s Kindle और भी कई सारी इसी प्रकार की वेबसाइट है जिनको आप अपनी किताबें बेच सकते है और अगर आपकी लिखावट में सच मुच वह कलाकारी रही तो हो सकता है आने वाले समय में पूरी दुनिया में आपकी किताब के चर्चे हो और साथ ही आप Ghar Baithe Paisa Kamaye

4. चित्र बनाकर

अगर आप एक चित्रकार है तो आपकी जरूरत है उन वेबसाइट को जो ऑनलाइन चित्र खरीदती है जैसे- www.zazzle.com, यकीन मानिए दोस्तों अगर आपकी चित्रकारी किसी वेबसाइट को बहुत ज्यादा पसंद आ गई तो आप सोच भी नहीं सकते है की आप कितने आगे बढ़ सकते है।

5. YouTube Video बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप उसमें इंटरनेट चलाते है तो आप YouTube से भलीभांति परिचित होंगे लेकिन आपने में से बहुत ही कम लोग होंगे जिन्होंने यूट्यूब पर अपनी वीडियो डाली होगी। लेकिन आप यूट्यूब पर वीडियो से डालने से भी घर बैठे अगर च्छे पैसे कमा सकते है आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सत्य है। अगर आपके वीडियो लोगो द्वारा देखे जाने लग गए और आपके चैनल को बहुत सारे लोगो ने सब्सक्राइब कर दिया तो आप अपने वीडियो में Advertisement दिखाकर YouTube Se Paise Kama सकते है यह घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका बहुत ही अच्छा है।

6. ऑनलाइन Music बेचकर पैसे कमाए

यदि आप संगीतकार है तो आप अपने संगीत ऑनलाइन बेचकर काफी पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपने संगीत को बेच सकते है अगर एक बार आप फेमस हो गये और आपका संगीत सभी को पसंद आने लगा तो आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है।

7. अपनी Skill बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप किसी क्षेत्र में Knowledge रखते है जैसे- SEO (Search Engine Optimization), SMO, Web Developing, Web Designing, Link Building, Logo Designing इत्यादि में तो आप ये सभी Online Service प्रोवाइड करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। वर्तमान में बहुत से ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां इस तरह के Experts को ढूंढते है ताकि उन्हें कम समय में अच्छा Profit Earn हो।

8. ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमाए

Online पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है इसमें आपको Online Shopping प्लेटफॉर्म जैसे- Amazon, Flipkart, Meesho, eBay, Snapdeal, OLX, Quicker आदि पर Goods सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है फिर वह सामान कुछ भी हो सकता है जैसे- Mobile Phone, Grocery, Shoes, Cloths इत्यादि। हालांकि इसके लिए आपके पास Marketing Skills होना चाहिए, ताकि आप अपने प्रोडक्ट को दूसरों से अच्छा साबित कर सके और कस्टमर आपके प्रोडक्ट को ही खरीदना पसंद करें।

9. Freelancing से पैसे कमाए

वर्तमान में Freelancing का स्कोप काफी बढ़ चूका है, बहुत सी बड़ी एवं छोटी कंपनियां जिनके पास ज्यादा समय नहीं होता वे अपने काम के बोझ को कम करने के लिए Freelance Experts से कांटेक्ट करती है।

Freelance के रूप में पैसे कमाने के बहुत से रास्ते मौजूद है, लेकिन यह मुख्य रूप से आपके कौशल (Skill) पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में अच्छे है। एक फ्रीलांसर के रूप में आप Writing, SEO, Website Developer या AdSense Service Provider आदि के रूप में काम कर सकते है।

10. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketer वह होता है जो कम्पनीज के प्रोडक्ट को अपनी सोशल मीडिया अकाउंट (जिनके अच्छे खासे Followers होते है) पर प्रमोट करता है जिससे उनके प्रोडक्ट की Sell बढ़ती है। हालांकि वह इस सर्विस के लिए कुछ Commission चार्ज करता है। मान लें कि आपकी कोई शूज की शॉप है, पर प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग नहीं होने कारण उसकी अच्छी Sell नहीं हो रही है तो ऐसे में आप Affiliate Marketer से कमिशन बेस पर कांटेक्ट कर सकते है।

और अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट Affiliate Marketing क्या है? को पढ़े।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – ये है व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के 6 बेहद आसान तरीके!

Online Paise Kamane Wali Website

इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने (Earn Money Online) वाली बहुत सारी वेबसाइट है लेकिन हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताने जा रहे है जिससे आप घर बैठे इंटरनेट से अच्छे पैसे कमा सकते है।

  • Fiverr
  • Skillshare
  • Freelancer
  • Fotolia
  • Zirtual

Online Paise Kamane Wali App

चलिए अब आपको बताते है कुछ पॉपुलर ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप्स जिन्हे लोगो द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye – जानिए 7 बेहतरीन तरीके!

Conclusion

घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए के सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा आशा करते है की अब आप भी घर बैठे वेबसाइट, एप्लीकेशन से पैसे कमा पाएंगे। Online Paise Kamane Ke Tarike जो हमने आपको बताये है वो आपको इंटरनेट पर जरूर मिल जायेंगे और आप भी Internet Se Paise Kamana शुरू कर देंगे।

आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करे ताकि वे भी ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके इन हिंदी के बारे में जान सके, धन्यवाद हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए!

FAQs

ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके कौन से है?

ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आसान और अच्छे तरीके है; Online Survey, YouTube Video बनाकर, Content Writing करके, Affiliate मार्केटिंग करके, Blogging से, Website Developer बनकर आदि।

मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

Mobile से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनमें Short Video बनाकर, मोबाइल से ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग कर सकते है, Online Survey कर सकते है, Online Game खेलकर पैसे कमा सकते है।

हम रोजाना ऑनलाइन कितने पैसे कमा सकते है?

यह पूरी तरह से आपके काम पर निर्भर करता है आप जितना समय काम करेंगे आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 113

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

48 thoughts on “Online Paise Kaise Kamaye – [10+] घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके।”

  1. आपकी बात सही है आप जो भी हो
    मुझे एक सलाह देना कृपया करके
    आने वाले समय में किस चीज का महत्त्व रहेगा
    आपकी महान कृपा होगी धन्यवाद

    Reply
  2. Nice Article …Aap ka blog Fabulas & Attractive Hai hum ap ke Blog Ke Bahoot Bade Fan Hai ,,Thank You Sharing for Atricale

    Reply
  3. Apka drawing aur musician wala idea, Acha or baaki saare blogger se alg hai jinhone is topic pr likha hai. Yhi tarika hm apne kisi bhi talent me istemaal kr sakte hai. Nice. Mne bhi ak post isi topic pr likhi hai. Please have a look.

    Reply
  4. आप ऐसे ही अच्छी वेबसाईट्स बताऐ जैसे की पैसे कमाना बहुत आसान हो

    Reply
  5. Sir, I liked your article very much Explained your very best. And I liked this thing very much. The way you write is great. And now I will always be reading your article. Thank you

    Reply
  6. Me khafi din se research kar raha tha ki paise kaise kamaye apane is article ke jariye meri madad ki hai me apako is liye thanks kahana chahta hu.

    Reply

Leave a Comment