Bestie Meaning In Hindi – बेस्टी का मतलब क्या होता है हिंदी में।

दोस्ती एक ऐसा हसीन रिश्ता होता है जिसे हम चुनते नहीं है बल्कि ये रिश्ता खुद ही बन जाता है। आमतौर पर ज़िन्दगी में दोस्त

Editorial Team

Bestie Meaning In Hindi

दोस्ती एक ऐसा हसीन रिश्ता होता है जिसे हम चुनते नहीं है बल्कि ये रिश्ता खुद ही बन जाता है। आमतौर पर ज़िन्दगी में दोस्त तो बहुत होते है लेकिन एक सच्चा दोस्त होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि एक वही होता है जो बिना कहे हमारे दिल की बात जान लेता है और ऐसे दोस्तों को प्यार से पुकारने के लिए कई तरह के नाम रखे जाते है जैसे कि बेस्टी (Bestie) लेकिन बहुत से लोगो को इस नाम का मतलब नहीं पता होता, इसी के चलते आज मैं आपको इस पोस्ट में Bestie Meaning In Hindi क्या होता है ये बताने जा रही हूँ।

Bestie, ये एक ऐसा Nickname है जिससे एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त को पुकारता है। आपने भी किसी ना किसी को कहते हुए जरूर सुना होगा कि “ये मेरी Bestie है” या फिर “ये मेरा Bestie” है। जिसके बाद आपका मन भी किया होगा कि, क्यों ना मैं भी अपने दोस्त को Bestie कहकर पुकारूँ। अगर आप भी अपने दोस्त को इस नाम से पुकारना चाहते है तो सबसे पहले जानते है My Bestie Meaning In Hindi क्या है?

Bestie Meaning In Hindi

Bestie Meaning In Hindi

Bestie शब्द का हिंदी में मतलब जिगरी यार या करीबी दोस्त होता है। वे दोस्त जो हर दुख-सुख में हमारे साथ खड़े रहते है या जो हमारे बहुत करीब होते उनके लिए Bestie शब्द का प्रयोग किया जाता है। Bestie शब्द दोस्ती के रिश्ते में एक ऐसा खूबसूरत शब्द है जिसका प्रयोग वर्तमान समय में काफी ज्यादा किया जा रहा है जिसके चलते ये नाम काफी लोकप्रिय हो गया है।

इसी के साथ अब आपको Bestie Meaning क्या होता है ये तो क्लियर हो गया होगा। तो चलिए अब आगे जानते है कि जिगरी यार और करीबी दोस्त के अलावा Bestie का हिंदी में (Bestie In Hindi) क्या मतलब होता है।

Meaning Of Bestie In Hindi

बेस्टी एक ऐसा शब्द है जिसका एक अर्थ नहीं बल्कि विभिन्न अर्थ होते है। आज की युवा पीढ़ी अपने दोस्तों को अलग-अलग नाम से पुकारती है उन्हीं में से कुछ लोकप्रिय Dear Bestie Meaning In Hindi की सूचि आपको निचे दी गयी है जिससे आप भी जान पाएंगे कि Bestie Ka Hindi भाषा में और क्या-क्या अर्थ होते है।

  • जिगरी यार
  • सच्चा दोस्त
  • सच्चा मित्र
  • दुख-सुख का साथी
  • वो दोस्त जिस पर आप आँख बंद करके भरोसा कर सके
  • खास मित्र
  • दोस्त
  • प्यारा दोस्त

ऊपर मैंने आपको Bestie मीनिंग इन हिंदी क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी है। अगर आपका भी कोई सच्चा दोस्त है जिस पर आप आंख बंद करके भरोसे करते है और उसके साथ अपनी हर बात छोटी सी बड़ी बात Share करते है तो आप ऊपर Bestie नाम का अर्थ (Bestie In Hindi Meaning) देखकर उसे इस नाम से बुला सकते है।

क्या आपने इसे पढ़ा: Word Meaning English to Hindi – 240 अंग्रेजी शब्दों के अर्थ।

Bestie Ka Matlab क्या होता है?

Bestie का मतलब सच्चा मित्र होता है। एक ऐसा मित्र जिसके साथ हम बिना संकोच करे हर छोटे से बड़ा दुख-सुख बांटते है और उस पर आंख बंद करके भरोसा करते है।

Bestie एक ऐसा शब्द है जिसको लोगों द्वारा अलग-अलग तरीके से लिखा जाता है जैसे कि Besti, Besty तथा Bestie आदि। पर इन तीनों का मतलब एक ही होता है यानी कि सच्चा दोस्त। ये एक ऐसा शब्द है जिसे दोस्ती के रिश्ते में काफी खूबसूरत माना जाता है।

Bestie Meaning In English

बेस्टी शब्द के अंग्रेजी में विभिन्न अर्थ होते है। नीचे मैंने आपको Bestie को अंग्रेजी में किन-किन नामों से जाना जाता है उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया है।

  • Best Friend Forever
  • Best Friend
  • Close Friend
  • Loyal Friend
  • Loved one
  • Life Partner
  • Partner In Crime
  • Long time Person
  • Constant Friend

Synonyms Of Bestie

Bestie को अलग-अलग नामों से जाना जाता है आगे आपको बेस्टी के कुछ लोकप्रिय पर्यायवाची शब्द दिए गए है –

  • Buddy
  • Dearest Friend
  • Close Friend
  • Good Friend
  • Brother
  • Sister

इसे भी जरूर पढ़े: I’ll Call You Right Back Meaning in Hindi क्या होता है।

Use of Bestie Sentence (English to Hindi)

नीचे मैंने आपको कुछ वाक्यों की मदद से समझाया है कि किस तरह आप Bestie शब्द का प्रयोग कर सकते है, ताकि आप आसानी से You Are My Bestie Meaning In Hindi क्या का अर्थ क्या होता है समझ पाए।

English Sentences Hindi Sentences
1. Sunita is going to meet her bestie, they both are Childhood Friends. सुनीता अपनी प्रिय मित्र से मिलने जा रही है, वे दोनों बचपन के दोस्त है।
2. Riya is my Bestie from school to college. रिया मेरी स्कूल से लेकर कॉलेज तक की जिगरी यार है।
3. Meera had called his bestie on her Marriage. मीरा ने अपने प्रिय मित्र को अपनी शादी में बुलाया था।
4. She is my bestie. वो मेरी खास मित्र है।
5. My mother is my best friend. मेरी माँ मेरी सच्ची मित्र है।

Conclusion

ज़िन्दगी में सच्चे दोस्त की बहुत अहमियत होती है अगर आपका भी कोई सच्चा दोस्त है तो आप बहुत किस्मत वाले है क्योकि वर्तमान समय में सच्चा दोस्त मिलना कोई आसान बात नहीं है। सच्चा दोस्त वो होता है जो आपको हर छोटी सी छोटी चीज़ में काफी ज्यादा Special Feel करवा देता है। इसी के चलते आज मैंने आपको Mine Bestie Meaning In Hindi की इस पोस्ट में एक ऐसे प्यारे से नाम के बारे में जानकारी दी है जिससे आप अपने दोस्तों को पुकार सकते है।

आशा करते है कि आपको For My Bestie Meaning In Hindi की जानकारी पसंद आयी होगी और अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल है तो आप हमे जरूर पूछे हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 109

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment