Movie Kaise Download Kare – फ्री में बॉलीवुड, हॉलीवुड मूवीज डाउनलोड करें।

आज इस आर्टिकल में आपको Movie Kaise Download Kare, इसके लिए 4 बेहतरीन तरीकों और बेस्ट वेबसाइट कौन सी हैं, इसके बारे में बताया गया है.

Editorial Team

Movie-Kaise-Download-Kare

Movie Kaise Download Kare बहुत लोग यह सर्च करते हैं, क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर में मूवीज देखना पसंद करते हैं, इसलिए आज इस आर्टिकल में मैंने आपको मूवीज डाउनलोड करने के लिए ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है, जिनसे आप Koi Bhi Movie Kaise Download Kare ये बहुत अच्छे से समझ जाएँगे.

क्योंकि हर कोई थिएटर जाकर या ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे- नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, एमएक्स प्लेयर, हॉटस्टार आदि के सब्सक्रिप्शन लेने में सक्षम नहीं होता। इसलिए यहां हमने फ्री में Google Se Movie Kaise Download Kare इसके लिए ऐसे 100% काम करने वाले तरीके बताये है जहां से आप अपनी मनपसंद किसी भी मूवी या शोज को फ्री में कभी भी किसी भी समय डाउनलोड करके ऑफलाइन देख सकते है।

Movie Kaise Download Kare

अगर आप अपनी मनपसंद मूवी, वेब सीरीज, या OTT शोज आदि फ्री में देखना चाहते है और जानना चाहते हैं, कि Movie Kaha Se Download Kare तो इसके लिए आपके पास तीन तरीकें है: Torrent वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करना, थर्ड-पार्टी मूवी डाउनलोडिंग ऐप से मूवी देखना एवं यूट्यूब के जरिये मूवी या शोज देखना। ये तीनों ही तरीके फिल्में एवं लेटेस्ट वेब सीरीज देखने एवं उन्हें डाउनलोड करने के लिए सबसे कारगर उपायों में से एक हैं।

1. Bittorrent से Movie Kaise Download Kare

हम आपको मूवी डाउनलोड करने का एक सॉफ़्टवेयर बता रहे है। जिसका नाम है Bittorrent और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा –

  1. डाउनलोड करे: सबसे पहले अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में इस सॉफ्टवेयर Download Bittorrent को डाउनलोड करे।
  2. इनस्टॉल करे: डाउनलोड करने के बाद अब इसे इनस्टॉल कर ले।
  3. मूवी सर्च करे: अब इसे ओपन करे और आपको जो भी मूवी डाउनलोड करना है सर्च बॉक्स में उस मूवी का नाम डालें और सर्च करे।
  4. सेव करे: सर्च होने पर मूवी में डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। अब मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। अब आप जहाँ पर भी मूवी सेव करना चाहे वहां मूवी को सेव कर ले। अब उस पर डबल क्लिक करे और वो ओपन हो जाएगी, और आपके डिफ़ॉल्ट मीडिया प्लेयर में चलने लगेगी।

2. Youtube Se Movie Kaise Download Karen

यदि आप अपने यूट्यूब से हिंदी मूवी कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानना चाहते है, तो हम आपको Movie Download Karne Ki Website बता रहे है, जिसकी मदद से आप आसानी से Youtube की कोई भी मूवी डाउनलोड कर सकते है। बस नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे और अपनी मनपसंद HD Movies हिंदी फिल्म डाउनलोड करें वो भी फ्री में।

Download Movies From YouTube
  1. यूट्यूब पर जाएँ – सबसे पहले YouTube पर जाए आप जो भी मूवी डाउनलोड करना चाहते है उसकी लिंक कॉपी कर लें।
  2. साईट ओपन करे – अब आपको अपने ब्राउज़र में YouTube Video Download सर्च करके Top में जो साइट दिख रही है उसे Open करना है।
  3. लिंक पेस्ट करे – savefrom.net वेबसाइट को ओपन करते ही आपको यूट्यूब वीडियोस डाउनलोड करने के लिए एक बॉक्स दिखेगा, उस बॉक्स में मूवी की लिंक को पेस्ट कर दें जो आपने कॉपी की है और Search पर क्लिक कर दें।
  4. डाउनलोड करें – अब आपके सामने मूवी डाउनलोड का बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे और मूवी डाउनलोड करें, आप मूवी जिस साइज़ में डाउनलोड करना चाहते है जैसे- MP3, MP4, 3GP आदि को Select करके डाउनलोड कर लें।

अब आप जान गए होंगे, कि New Movie Kaise Download Kare (How to Download Movies For Free) अब आप सभी तरह की मूवी को इस Downloader Site की मदद से फ्री में New Movie Download कर सकते है।

जरूर पढ़े: Video Player Download Kaise Kare? – VLC से Video Download कैसे करें!

3. Google Se Movie Kaise Download Kare

दोस्तों यदि आप Google से hindi movie kaise download kare, यह जानना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, जिससे आप किसी भी मूवी को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google ओपन करें।
  • अब आप जो भी मूवी डाउनलोड करना चाहते है, Google में उस मूवी का नाम लिखकर मूवी के आगे किसी भी Torrent Site जैसे- 9xFlix, Tamilrockers, MoviesFlix, 1337x का नाम लिखें और सर्च करें, अब आपके सामने वो मूवी शो होने लगेगी।
  • जैसे ही आप मूवी पर क्लिक करते है, आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें सबसे लास्ट में जाये। वहां आपको डाउनलोड मूवी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने अगले पेज में 2 ऑप्शन आएँगे Play Online और Download आपको इसमें से Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है। डाउनलोड पर क्लिक करते ही मूवी आपके फ़ोन में Download होना शुरू हो जाएगी. इसके बाद आप अपने हिसाब से फाइल का नाम भी दे सकते है।

तो दोस्तों इस तरह से आप Google की मदद से कोई सी भी मूवी डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा अगर आप जानना चाहते है कि Online Movie Kaise Download Kare इसके लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है? तो आईये अब आगे इसके बारे में जानते हैं।

मूवी डाउनलोड करने की वेबसाइट

इंटरनेट पर हॉलीवुड, तमिल और बॉलीवुड मूवी डाउनलोड करने की कई सारी वेबसाइट है, लेकिन वे सभी Pirated एवं Torrent वेबसाइट है। यदि आप Bollywood, Hollywood, Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada Movies के साथ-साथ Web Series, TV Shows व HD Movie Kaise Download Kare यह जानना चाहते है, तो इसके लिए हम आपको कुछ बेहतरीन लोकप्रिय Torrent Sites बता रहे है, जिससे आप कोई भी मूवीज या वेब सीरीज को फ्री में डाउनलोड करके देख सकते है।

1. Pagalmovies

अगर आप Bollywood Movie देखना पसंद करते है तो Pagalmovies बॉलीवुड मूवी के लिए एक बढ़िया साइट है। इसके अलावा इससे हर तरह की मूवी डाउनलोड की जा सकती वह भी Free में है। इस साइट पर आप Hindi Movies के अलावा Hollywood, Tollywood, Gujarati, Punjabi आदि भाषाओं की मूवी भी डाउनलोड कर सकते है।

2. Khatrimaza

Khatrimaza सबसे Popular Torrent वेबसाइट है जो सभी Latest और Old Movies, TV Shows को मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए प्रदान करती है वह भी Different Format में। साथ इस पर Movies को Categorywise बाँटा गया है जिससे फिल्में डाउनलोड करना आसान हो जाता है।

3. SkymoviesHD

SkymoviesHD इस साइट की मदद से भी आप बॉलीवुड मूवी के साथ-साथ अन्य Languages की मूवीज जैसे- South Indian Movies, Telugu, Tamil, Punjabi, Gujarati Movies डाउनलोड कर सकते है। इस पर आपको Latest Bollywood और Old Bollywood Movies भी मिल जाएगी। नयी मूवी उपलब्ध होने पर यह साईट आपको Notify भी करती है।

4. RdxHD

यह एक बहुत ही अच्छी फ्री मूवी डाउनलोड करने की साइट है। अगर आप फ्री HD मूवी डाउनलोड करना चाहते है तो RdxHD आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। RdxHD साइट पर आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, पंजाबी, बंगाली, तेलगु, मराठी, सभी केटेगरी की मूवी मिल जाएगी।

5. MkvMoviesPoint

MkvMoviesPoint पर अच्छी Quality के HD Movies को आप कम MB में डाउनलोड कर सकते है। MkvMoviesPoint वेबसाइट पर लेटेस्ट मूवीज अपडेट होती रहती है। इस वेबसाइट पर आपको मूवी का प्रिंट भी बहुत ही अच्छी Quality में मिलेगा। इस वेबसाइट पर आप टीवी शो भी डाउनलोड कर सकते है, वो भी अच्छी प्रिंट में।

दोस्तों आप इन साइट की मदद से अपनी पसंद की किसी भी बॉलीवुड मूवी को डाउनलोड (Download Movies For Free) कर सकते हो। तो इसमें से आपको जो भी साइट अच्छी लगे उससे Movie Download Kare और मूवी के मजे ले।

यह भी पढ़े: Voot Kya Hai? – Voot ऐप डाउनलोड एवं Use कैसे करें!

Conclusion

Bollywood Movie Kaise Download Kare व गूगल से मूवी कैसे डाउनलोड करें के जो चार तरीके मैंने आपको बताये है, उनकी मदद से आप किसी भी Latest Bollywood, Hollywood, Tamil Telugu, South Movies को HD Quality में Download कर सकते है वो भी बिना किसी शुल्क के।

अगर आपको भी किसी तरह की Web Shows, TV Shows, OTT Series या Movie Download Karna Hai तो आप हमारे द्वारा बताये गए चारों में से किसी भी विकल्प की मदद ले सकते है।

उम्मीद है इस लेख फ्री में मूवी डाउनलोड कैसे करें (How to Download Movies for Free) की जानकारी आपको पसंद आयी होगी. आप इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट एवं दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वे भी अपनी मनपसंद Movies आसानी से Downloa कर पाएँ।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.6 / 5. Vote count: 140

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

105 thoughts on “Movie Kaise Download Kare – फ्री में बॉलीवुड, हॉलीवुड मूवीज डाउनलोड करें।”

Leave a Comment