Bluestacks Kya Hai? Bluestacks Kaise Download Kare? – जानिए Bluestacks से जुडी सारी जानकारी हिंदी में!

हैलों दोस्तों ! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है|आज हम आपको बताएँगे Bluestacks Kya Hai और Bluestacks Kaise Chalaye हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया

Editorial Team

हैलों दोस्तों ! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है|आज हम आपको बताएँगे Bluestacks Kya Hai और Bluestacks Kaise Chalaye हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Instagram Pe Like Kaise Badhaye आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|

आज के ज़माने में लगभग हर व्यक्ति के पास एंड्राइड मोबाइल है, जिसका इस्तेमाल वह अपने काम और मनोरंजन के लिए करता है, क्योंकि आज कल बहुत सारी ऐसी Android App और Games उपलब्ध है, जिनका इस्तेमाल हम अपने एंड्राइड मोबाइल में करते है|

लेकिन कई बार अपने एंड्राइड मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर कई जरुरी काम नहीं हो पाते है, और कुछ ऐसे लोग भी होते है जो Games के दीवाने होते है, लेकिन आप सभी जानते है छोटी स्क्रीन में वो बात नहीं है|

अगर हम आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताये जिसका नाम है Bluestacks जिससे आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में अपने एंड्राइड मोबाइल की सभी Android App चला सकते है, तो आप सोचेंगे की क्या सच में Android App कंप्यूटर में चल सकती है ?

तो इसका जवाब हाँ है दोस्तों, लेकिन आपको नहीं पता की Android App Computer Me Kaise Chalaye, तो चलिये हम आज बताते है की आप अपने कंप्यूटर और Laptop Me Android App Kaise Chalaye

Android App को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में चलाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Bluestacks Download करना पड़ेगा, लेकिन Bluestacks Download करने से पहले जान ले की ये Bluestacks Kya Hota Hai

Bluestacks Kya Hai

Bluestacks एक ऐसा Pc सॉफ्टवेयर है जो आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में एंड्राइड एप्लीकेशन (Android App) को चलाने (Run) की सुविधा देता है|

आसान भाषा में कहे तो Bluestacks को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Install करके आप Android App का मज़ा अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में ले सकते है| Bluestacks सॉफ्टवेयर आपके फेवरेट Android App और Games को फूल स्‍क्रीन में रन करने के लिए बहुत अच्छा टूल है।

आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर एक समय में कई Android App को रन करने के लिए Bluestacks आसान बनाता है। आज की दुनिया में Pc के लिए सबसे लोकप्रिय एंड्रॉइड एम्युलेटर Bluestacks है। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर किसी भी Android गेम्‍स या एप्लिकेशन को चला सकते हैं।

अब अगर आप भी कंप्यूटर और लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन पर Android App का मज़ा लेना चाहते है तो आज ही Bluestacks को Download कीजिये|

Bluestacks Kaise Download Kare

Bluestacks Download करने के लिए आपको Bluestacks की Website पर जाना होगा, Bluestacks की Website पर जाने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करे www.Bluestacks.com

Bluestacks Kaise Install Kare

जब आप Bluestacks की Website से Bluestacks Download कर लेते है, तो उसके बाद उसे अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Install करना होता है, Install करने के लिए आप Download किये हुए Bluestacks के पैकेज (Setup) को Open करिये|

Open करने के बाद Bluestacks को डबल क्लिक करके Install कीजिये, Bluestacks Setup को Install करने में कुछ समय लगेगा जब पैकेज 100% Loading हो जाये तो ऑटोमेटिक आपके सामने एक नई विंडो Open होगी, जिसमें आपको दो बार Next पर क्लिक करना होगा, अब Bluestacks आपके कंप्यूटर में Install होना शुरू हो जाएगा, इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा|

अब जब आपके कंप्यूटर में Bluestacks Install हो जाए तो आप इस्तेमाल कर सकते है, चलिए हम आपको बताते है Bluestacks Kaise Use Kare

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Google Photos Kya Hai? – Google Photos Me Photos Aur Videos Kaise Save Kare जानिए हिंदी मे!

Bluestacks Kaise Use Kare

Bluestacks को Use करना बहुत ही आसान है दोस्तों, Bluestacks को Use करने के लिए उसे Open कीजिये, Open करने के बाद Sign In का आप्शन होगा, जहां आपको अपनी Gmail Id और पासवर्ड डालना होगा|

जब आप अपनी Gmail Id और Password डालेंगे तो आपके सामने Home Screen Open हो जाएगी जो बिलकुल आपके एंड्राइड मोबाइल की तरह होगी|

बस अब आप जैसे अपना एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते है, ठीक उसी प्रकार आप Bluestacks को भी Use कर सकते है, आप Google Play Store से अपनी मनपसंद Android App को Download करके उसे अपने कंप्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर चला सकते है|

अब आपके मन में सवाल आया होगा की Bluestacks Me App Kaise Install Kare, तो चलिए जानते है Bluestacks Me App Kaise Install Kare

Bluestacks Me App Kaise Install Kare

दोस्तों Bluestacks में Android App Install करना बहुत ही आसान है, जब आपने पहली बार Bluestacks को Open किया था तो आपने अपनी Gmail Id डाली थी, इसलिए अब आपको बार-बार अपनी Gmail Id डालने की जरुरत नहीं है|

  1. Bluestacks में Android App Install करने के लिए सबसे पहले Bluestacks को Open कीजिये|
  2. Bluestacks Open होने के बाद आपके सामने Google Play Store का Icon होगा, उसपर क्लिक करिए|
  3. अब जब Google Play Store Open हो जाये तो आप अपनी मनपसंद Android App या Games Download कर सकते है|
  4. जब आपकी मनपसंद Android App Download हो जाएगी तो वह ऑटोमेटिक Install हो जाएगी और Bluestacks की Homescreen पर आ जाएगी|
  5. अब आप अपनी Download की हुई Android App पर क्लिक करके उसे Open कीजिये, और बड़ी स्क्रीन का मज़ा लीजिए|

जरूर पढ़े: IP Address Kya Hai? IP Address Kaise Pata Kare – जानिए IP Address के बारे में विस्तार से!

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Bluestacks Kya Hai और Bluestacks Kaise Download Kare उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है|

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी|

अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके|

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.6 / 5. Vote count: 14

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

113 thoughts on “Bluestacks Kya Hai? Bluestacks Kaise Download Kare? – जानिए Bluestacks से जुडी सारी जानकारी हिंदी में!”

Leave a Comment