Google Photos Kya Hai? – जानिए गूगल फोटो की पूरी जानकारी हिंदी में।

आज हर कोई Internet का इस्तेमाल करता है और सबसे अधिक जो Search Engine Use किया जाता है, वो है Google. Google ने हमारे Internet

Editorial Team

आज हर कोई Internet का इस्तेमाल करता है और सबसे अधिक जो Search Engine Use किया जाता है, वो है Google. Google ने हमारे Internet के Use को बहुत ही सरल बना दिया है। इसके कई Features है, जैसे – Net Surf, Video Conferencing, Calendar, आदि। इसी का एक और बहुत ही बेहतरीन Feature है – Google Photo.

कई लोग है जो Google Photos का इस्तेमाल करते होंगे, पर कुछ ऐसे भी है, जो शायद Google Photo Kya Hota Hai (गूगल फोटो क्या होता है), इस बात से बिलकुल ही अनजान होंगें। तो इसलिए हमने सोचा, क्यों ना आपको इस फ़ीचर की जानकरी दी जाए और आपके Google Use को और भी आसान बनाया जाए।

तो, अगर आप जानना चाहते है कि गूगल फोटो क्या है (What Is Google Photo In Hindi), गूगल फोटो कैसे काम करता है? और गूगल फोटो के खोजकर्ता कौन है? तो आपको कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपको जो भी जानकारी चाहिए, वो सभी Google Photo Information In Hindi हम आपको यहाँ उपलब्ध कराएँगे। तो Google Photo Kya Hai जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

Google Photos Kya Hai

Google Photo, Google कंपनी द्वारा बनाया गया एक ऐसा Online Service है, जिसमें हम अपने सभी Photos और Videos को संग्रहित (Store) कर सकते है और साथ ही उसे Share भी कर सकते है। यह एक तरह से हमारे Photos के Backup की तरह काम करता है। जो भी Photos हम Google Photo में Save करते है, वो हमेशा सुरक्षित रहते है, चाहे वो हमारे Mobile से Delete ही क्यों न हो जाए।Google Photo की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि ये खुद ही Photo को Analyze करता है और उसे सही तरह से Organize कर देता है, ताकि User को उस Photo को खोजने में कोई परेशानी ना हो।

अगर आप जानना चाहते है कि गूगल फोटो का फुल फॉर्म क्या है? तो हम आपको बता दे कि Google Photo Ka Full Form कुछ भी नहीं होता। यह अपने पूर्ण रूप में ही जाना जाता है।

यहाँ आपने जाना कि Google Photo Ka Matlab Kya Hota Hai. अब हम आपको बताते है कि Google Photo कैसे काम करता है? और Google Photo Kisne Banaya Hai In Hindi.

Google Photos Ki Jankari Hindi Me

Google Photo से जुड़ी हर जानकारी हम आप तक पहुचाएंगे। तो सबसे पहले जानते है Google Photo History in Hindi. Google Photo दरअसल, Google+ का विकसित रूप है, जो स्वतंत्र रूप से काम कर सकता है। क्योंकि Google+ इतना लोकप्रिय नहीं हो पाया, इसलिए इसकी सेवा को Photo Sharing Platform से बदलकर Private Library Platform बना दिया गया, जिसे Google Photo का नाम मिला।

Google Photo May 2015 से प्रयोग में आया, और October 2015 तक इसके लगभग 100 Million Users हो चुके थे।

Google Photo कैसे काम करता है? ये भी जान लीजिए। हम जो भी Photos या Videos अपने Mobile Phone पर लेते है, वो अपने-आप Google Cloud पर Upload हो जाता है और Google Photos उसकी एक Digital Copy बनाकर अपने पास सुरक्षित रख देता है, जिससे हमारे Photos के खोने का डर नहीं रहता, और साथ ही, ये Physical Copy को हटा देता है, जिससे काफी Space भी बचता है।

आपके मन में ये सवाल भी ज़रूर होगा कि Google Photos Me Photo Kaise Save Kare Mobile Se? तो हम बता दे कि ये काम बहुत ही आसान है। आपको सिर्फ Google Photos App Download करके, उसे अपने Gmail ID से Login करना होगा और Gallery से Photo को Select करके, उसे Google Photos पर Upload करना होगा। Mobile के अलावा, आप अपने Computer से भी Google Photos में फोटो सेव कर सकते है। तो आप समझ गए कि Google Photos में फोटो सेव कैसे करें?

इसके साथ ही हम आपको ये भी बता देते है कि गूगल फोटो किसने बनाया है? और Google Photo Kis Desh Ki Company Hai. Google Photo को स्वयं Google ने बनाया है और यह America की कंपनी है।

Conclusion

तो ये थी गूगल फोटो की पूरी जानकारी हिंदी में। उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप गूगल फोटो का हिंदी मीनिंग (Google Photo Meaning In Hindi) समझ गए होंगे। अब अगर कोई आपसे Google के इस Feature के बारे में पूछेगा कि Google Photo Kya Hai In Hindi, तो आप उसे आसानी से समझा सकेंगे कि गूगल फोटो का मतलब क्या होता है?

अगर आपको हमारा ये Google Photo Details In Hindi पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share कीजिए, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो, तो उसे Comment में लिख कर हमें ज़रूर बताइए।

गूगल से जुडी और भी जानकारियां जो आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।

Google Kya Hai? – जानिए गूगल के बारे में जानकारी हिंदी में।

Google Adsense Kya Hai? Google Adsense Account Kaise Banaye – Google Adsense से सम्बंधित सारी जानकारी!

Google Assistant Kya Hai? – जानिए गूगल असिस्टेंट के बारे में जानकारी हिंदी में

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.9 / 5. Vote count: 54

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

5 thoughts on “Google Photos Kya Hai? – जानिए गूगल फोटो की पूरी जानकारी हिंदी में।”

  1. I want to know that photos and videos in this app will be completely safe in the future….plzz tell mee…

    Reply
    • जी हाँ इस Application में आपके Photos और Videos पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे!

      Reply
  2. Please mujhe ye batayiye ki mai aapna photoes kaise back karu mere phone mai ne Google photos hi tha aur sara photos usine tha please mujhe ye batao ki mai photo ko dura kaise back up kru aapne Google photos mai. Mere se reset ho gaya tha kuch photos bas aya ha mere phone mai

    Reply
  3. *Sir mere gallery se sare photos automatic Google photos pe upload ho ja. Rhe hai jisse ki hmara bhut jyada data consume ho rha hai . Mera device vivoy19 hai help me*

    Reply

Leave a Comment