Broadband Kya Hai? – जानिए ब्रॉडबैंड के बारे में जानकारी हिंदी में।

दोस्तो आज के आधुनिक युग मे इंटरनेट का इस्तेमाल तो सभी लोग करते है। हमें आजकल हर जगह इंटरनेट की जरुरत होती हैं। अगर इंटरनेट

Editorial Team

दोस्तो आज के आधुनिक युग मे इंटरनेट का इस्तेमाल तो सभी लोग करते है। हमें आजकल हर जगह इंटरनेट की जरुरत होती हैं। अगर इंटरनेट धीरे काम करता है तो हमे बहुत दिक्कते आती है। आज प्रत्येक व्यक्ति चाहता है की वह फ़ास्ट स्पीड से इंटरनेट एक्सेस कर सके।

अगर आप Broadband का प्रयोग करते है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है। जिन्हें अनलिमिटेड इंटरनेट की जरुरत होती है उनके लिए यह सबसे बेहतर होता है। अगर आपको भी इंटरनेट इस्तेमाल करने का काम ज्यादा होता है तो आप इसका प्रयोग कर सकते है।

अगर आप जानना चाहते है कि ब्रॉडबैंड क्या होता है (What is Broadband in Hindi), तो आपको कहीं भी जाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपको जो भी जानकारी चाहिए About Broadband in Hindi वो हम आपको यहाँ उपलब्ध कराएँगे। Broadband Kya Hota Hai in Hindi जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए और इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

Broadband Kya Hai

ब्रॉडबैंड का अर्थ होता है – Widely Used Bandwidth. Broadband एक हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन है जो की एक Wide Frequency का इस्तेमाल करके Multiple Channel पर Data Transmit करता है। Broadband कनेक्शन का इस्तेमाल करने के लिए Coaxial Cable, Optical Fiber, Twisted Pair का उपयोग किया जाता है।Broadband Ka Full Form होता है Broad Bandwidth. यह तकनीक Dial Up Connection से ज्यादा इंटरनेट स्पीड देती है। इसे पढ़कर आपको इतना समझ आ गया होगा कि Broadband Ka Matlab Kya Hota Hai तो चलिए अब हम आपको बताते है कि ब्रॉडबैंड कैसे काम करता है? और Types Of Broadband In Hindi.

Broadband Ke Bare Me Jankari Hindi Me

ब्रॉडबैंड के बारे में अन्य जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहे। दोस्तों आपने यह तो जान लिया की Broadband meaning in Hindi अब जानते है की Broadband Kaise Kaam Karta Hai. ब्रॉडबैंड का ज्यादातर इस्तेमाल घर पर या छोटे बिज़नेस में किया जाता है। इसके इस्तेमाल से यूज़र एक ही समय में इंटरनेट का प्रयोग कर सकते है। Broadband ने इंटरनेट कनेक्शन को और बेहतर बनाया है।

Broadband Ke Prakar

ब्रॉडबैंड के बहुत से प्रकार होते है। यहाँ हम आपको इसके कुछ मुख्य प्रकार के बारे में बता रहे है। तो जानते है इसके प्रकार के बारे में:

  • Digital Subscriber Line (DSL): डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन (DSL) एक वायरलाइन ट्रांसमिशन तकनीक है। जो Traditional Copper Telephone Lines के उपर डाटा ट्रांसमिट करती है। इसका उपयोग घरों और बिज़नेस में ज्यादा होता है।

DSL Transmission Technologies के Types के विषय में जानते हैं –

  1. Asymmetrical Digital Subscriber Line
  2. Symmetrical Digital Subscriber Line
  • Cable Modem: ये लोकल केबल TV Provider के द्वारा Broadband Cable Connection को प्रदान किया जाता है। अगर किसी विशिष्ट एरिया में बहुत सारे उपयोगकर्ता ब्रॉडबैंड केबल सर्विस की कनेक्शन बैंडविड्थ का इस्तेमाल कर रहे है तो इसकी स्पीड में कमी हो जाती है।
  • Fiber-Optic: यह एक नई ब्रॉडबैंड सर्विस है। जो बिल्कुल तेज इंटरनेट सर्विस प्रदान करती है। Telecommunication Provider कभी-कभी कुछ लिमिटेड एरिया मे फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स भी ऑफर करते है।
  • Wireless: घर में या बिज़नेस को इंटरनेट के साथ एक रेडियो लिंक की मदद से Wireless ब्रॉडबैंड कनेक्ट करता है। यह ग्राहकों के Location को Service Provider की सुविधाओं के साथ जोड़ता है।
  • Broadband Over Powerline (BPL): BPL यानि कि (ब्रॉडबैंड ओवर पॉवरलाइन) एक तरह की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस है जो कि पहले से ही चल रहे Low-Voltage और Medium-Voltage Electric Power Distribution Network पर काम करते हैं।

Conclusion

ब्रॉडबैंड घर तथा छोटे बिज़नेस यूजर्स को हाई स्‍पीड Internet Services प्रदान करता है। तो दोस्तों, ये थी Broadband Information in Hindi इस पोस्ट को पढ़कर आपको ब्रॉडबैंड क्या है और Broadband Ka Itihas ये समझ आ गया होगा। अगर आपको हमारा ये लेख ब्रॉडबैंड किसे कहते है (Broadband History in Hindi) पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:

WiFi Kya Hai? – जानिए वाईफाई की पूरी जानकारी हिंदी में।

Li-Fi Kya Hai? Wi-Fi Aur Li-Fi Me Antar Kya Hai – जानिए Working Of Li-Fi In Hindi!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.9 / 5. Vote count: 45

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

1 thought on “Broadband Kya Hai? – जानिए ब्रॉडबैंड के बारे में जानकारी हिंदी में।”

Leave a Comment