दोस्तों क्या आपका भी कंप्यूटर या मोबाइल अचानक ही Slow हो जाता है? क्या आप भी अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर के Slow चलने पर Cache Memory को Delete करने लग जाते है? क्योंकि आजकल के सभी मोबाइल यूज़र्स मोबाइल के Hang या Slow होने पर यही करते है। लेकिन उन्हें पता भी नहीं होता की कैश मेमोरी का मतलब क्या होता है?
अगर आप परिचित नही है और आप Cache Memory के बारे में जानना चाहते है कि कैश मेमोरी क्या है (What is Cache Memory)? तो आपको कहीं भी जाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपको जो भी जानकारी चाहिए About Cache Memory in Hindi वो हम आपको यहाँ उपलब्ध कराएँगे।
विषयों की सूची
Cache Memory Kya Hoti Hai in Hindi जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए और इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।
Cache Memory Kya Hai
कैश मेमोरी क्या है? Cache Memory एक ऐसी मेमोरी है जो आपके डिवाइस की Speed को Fast बनाये रखने में मदद करती है। Cache Memory कंप्यूटर माइक्रोप्रोसेसर को High Speed डेटा Access प्रदान करने वाली सबसे तेज़ मेमोरी होती है। कैश मेमोरी का उपयोग उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए Inputs को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
यहाँ आपने जाना कैश मेमोरी मीनिंग इन हिंदी के बारे में। अब हम आपको बताते है Types Of Cache Memory और Cache Memory Details in Hindi.
Cache Memory Ke Prakar
आप अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर को फ़ास्ट चलाने के लिए जिस Cache Memory को Delete करते है उसके कुछ प्रकार भी है।
- Level 1 Primary Cache:
L1 प्राइमरी कैश मेमोरी होती है, यह बहुत ही Fast Cache Memory है। दूसरे मेमोरी की तुलना में इस मेमोरी की Size कम होती है। - Level 2 Secondary Cache:
L2 सेकंडरी कैश मेमोरी होती है। अगर L2 के Cache Size की तुलना L1 Cache Size से करे तो L2 Cache की Size L1 से ज्यादा बड़ी है। L2 की Size लगभग 256 KB से 512 KB होती है। - Level 3 Main Memory:
L3 मेमोरी की Cache की Size L1 तथा L2 दोनों से ही ज्यादा होती है। लेकिन L3 मेमोरी की Speed L1 और L2 से बहुत ही कम होती है।
तो यह है कैश मेमोरी के प्रकार जो अलग-अलग तरह से कार्य करते है। अब हम आपको कैश मेमोरी की पूरी जानकारी देते है तथा ये बताते है कि कैश स्मृति की कार्यप्रणाली क्या है? तथा Cache Memory Ke Labh Kya Hai?
Cache Memory Ke Bare Me Jankari Hindi Me
कैश मेमोरी के बारे में जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहे।
आईये जानते है कैश मेमोरी के लाभ:-
दोस्तो कंप्यूटर प्रोसेसर को मुख्यतः RAM से Data पढने में लगभग 180 नैनो सेकेण्ड का समय लगता है लेकिन जब यह Data कैश मेमोरी से प्राप्त होता है तब केवल 45 नैनो सेकेण्ड का ही समय लगता है।
तो आप समझ ही रहे होगें कि मोबाइल तथा कंप्यूटर में कैश मेमोरी कितनी फायदेमंद होती है। कैश मेमारी के कारण ही मोबाइल तथा कंप्यूटर की Speed काफी बढ जाती है।
आईये अब Cache Memory Ke Karya को भी जान लेते है:-
कैश मेमोरी का मुख्य कार्य Software द्वारा दी गई प्रोग्राम की जानकारियों को संग्रहित करना है। क्योंकि ये काम जितनी Speed से होगा उतनी ही Speed से आपका कंप्यूटर या मोबाइल काम करने लगेगा।
ये सिस्टम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा Data या Important Information को अस्थायी रूप से संग्रहित करने का कार्य करती है।
Conclusion
आसान शब्दों में कहे तो कैश मेमोरी कंप्यूटर तथा मोबाइल के कार्य करने की गति को बढ़ा देता है।
तो दोस्तों, ये थी Cache Memory Information in Hindi इस पोस्ट को पढ़कर आपको कैश स्मृति से आप क्या समझते हैं तथा Cache Memory Ka Matlab Kya Hota Hai ये समझ आ गया होगा।
अगर आपको हमारा ये लेख कैश मेमोरी क्या होती है (Cache Memory Meaning in Hindi) पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:
Computer Kya Hai? – कंप्यूटर की संपूर्ण जानकारी हिंदी में।
RAM Kya Hai? – जानिए रैम की पूरी जानकारी हिंदी में।
Software Kya Hai? – जानिए सॉफ्टवेयर की सम्पुर्ण जानकारी हिंदी में।
this is very helpful post for the cs students and very good writing skills