Computer Operator Kaise Bane? जानिए Computer Operator बनने की Skills

हर क्षेत्र में आज Computer की मांग बढती ही जा रही है। जिसके लिए आप Computer Operator Jobs कर सकते है यह एक ऐसी Job

Editorial Team

हर क्षेत्र में आज Computer की मांग बढती ही जा रही है। जिसके लिए आप Computer Operator Jobs कर सकते है यह एक ऐसी Job है जिसे कोई भी Technical और Non Technical व्यक्ति बड़े ही आराम से कर सकता है। आप भी इस क्षेत्र में अपना एक बेहतर Career बना सकते है।

आजकल हर काम में Computer की सबसे ज्यादा जरुरत होती है। चाहे Government Office हो या Private, सभी जगह Computer आवश्यक हो गया है तो इसके लिए आप Computer Operator Ki Job कर सकते है बस आपको Computer Ka Basic Knowledge होना ज़रुरी है। 

तो आइये अब Computer Operator Ke Baare Mein Jankari प्राप्त करते है। 

Computer Operator Kya Hai (What Is Computer Operator In Hindi)

Computer Operator बनने से पहले Computer Operator Ke Bare Me Jankari होना जरुरी है की कंप्यूटर ऑपरेटर क्या होता है।

computer operator 2

तभी आप अच्छे से समझ पाएँगे की Computer Operator Kaise Bante Hai 

Computer में Data Input करने का काम Computer Operator के द्वारा किया जाता है। Computer Operator को Output Device जैसे- Keyboard, Printer, Mouse का प्रयोग करना आना चाहिए क्योंकि इस काम के लिए इन्हीं का इस्तेमाल करना होता है। इसके लिए Typing Speed और Computer का बेसिक ज्ञान सबसे ज्यादा काम आता है।

यह तो आपने जाना की कंप्यूटर ऑपरेटर क्या होता है।

अब आगे जानते है …

जरूर पढ़े: Cat Exam Kya Hai? Cat Exam Ki Taiyari Kaise Kare – जानिए Cat Exam Pattern In Hindi

Computer Operator Skills

Computer ऑपरेटर बनने के लिए आपकी कुछ आवश्यक योग्यता होना चाहिए। 

Computer Operator Ke Liye किसी विषय में वैसे तो ज्यादा ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन Computer Operator Field से सम्बन्धित जानकारी होना ज़रुरी है। 

Computer Operator Skills

Typing Speed : एक Computer Operator का मुख्य काम Typing के द्वारा Data की Entry करना होता है, इसलिए Typing Speed का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता है। Minimum 35 शब्द Per Minute से ज्यादा आपकी Typing Speed होना चाहिए। अगर आपकी इतनी Typing Speed है तो आप Computer Operator के लिए Apply कर सकते है। 

Knowledge Of Language : आप जिस भाषा में Type करेंगे उसका आपको पूरा Knowledge होना चाहिए। कई बार ऐसा होता है की आपको अंग्रेजी और हिंदी दोनों में Type करना होता है। अगर आपको भाषा का ज्ञान नहीं है तो आपको टाइप करने में परेशानी होती है। तो भाषा का ज्ञान होना जरुरी है। 

Knowledge Of Computer : Computer Operator का काम ही Computer पर होता है। इसलिए Operator को Computer का आवश्यक ज्ञान होना ज़रुरी होता है। तो Computer की समझ और Computer Shortcut Keys की समझ होना चाहिए तथा Typing के साथ-साथ Microsoft Word, Microsoft Power Point, Microsoft Excel को Operate करना आना चाहिए।

अगर आपको इन सभी चीजों का Knowledge है तो आप Computer Operator बन सकते है। 

Computer Operator Kaise Bane

किसी भी Job के लिए उसकी आवश्यक योग्यताओं का होना जरुरी है। उसके बाद ही आप Computer Operator बन सकते है। आइये जानते है Computer Operator Job Ke Liye Qualification क्या है।

Educational Qualification : Computer Operator बनने के लिए उम्मीदवार को 12th Pass होना ज़रुरी है और कुछ जगहों पर Graduation भी माँगा जाता है तथा साथ ही Computer का 6 महीने का Diploma भी माँगा जाता है और यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप किस Post के लिए Apply कर रहे है या किस Department में आपको काम करना है। 

CO qualifications

Age : Computer Operator बनने के लिए उम्मीदवार की Minimum Age 18 और Maximum Age 30 वर्ष होना चाहिए। 

CO age

तो अगर आपके पास यह Qualification और Age है तो आप Computer Operator के लिए Apply कर सकते है। 

Computer Operator Ke Karya (Computer Operator Key Responsibilities)

दोस्तों क्या आप जानते है Computer Operator Ka Work क्या होता है। Computer Operator Key Responsibilitiesनहीं जानते?.. तो आइये आगे देखते है Computer Operator Work क्या है।

  • इनका मुख्य काम Data Entry करना होता है। मतलब Computer पर सूचनाओं को Operate करना या Data को Computer में Feed करना। जिसके लिए Key-board, Mouse, Scanner आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
  • Key-board के द्वारा कोई भी Word Type करना Computer की भाषा में Data कहलाता है। चाहे कोई Word हो, Image हो या कोई Video हो जिसे Computer में Feed करना होता है।
  • Microsoft Excel में Data Enter करना होता है।
  • Computer Operate को Ms Word में Document भी बनाना होता है।
  • इन सभी कामों के साथ ही Computer Operate को कभी-कभी Email भी करना होता है।

यह थे कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्य जो एक Computer Operator को करने होते है। 

Computer Operator Course In Hindi

अब आप सोच रहे होंगे की Computer Operator बनने के लिए कौन से Course करने की आवश्यकता होती है।CO courses

Computer Operator बनने के लिए कोई विशेष कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स करने की जरुरत नहीं होती है। ऊपर बताई गई योग्यता को अगर आप पूरा कर लेते है तो आप Computer Operator के लिए आवेदन कर सकते है।

तो आपने यह तो जान लिया की इसके लिए आपको किसी तरह का Computer Operator Course करने की आवश्यकता नहीं है।

तो चलिए अब देखते है की आप कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब के लिए कैसे Apply कर सकते है। 

Computer Operator Ki Job

अब आपको पता चल गया की Computer Operator बनने के लिए क्या-क्या करना होता है। तो इसके लिए आप Computer Operator Ki Vacancy देखते रहे क्योंकि हर थोड़े दिनों में Computer Operator Ki Bharti के लिए Computer Operator Vacancy निकलती रहती है।

आप अपना Computer Operator Resume बनाकर रखे और जब भी कोई Computer Operators Jobs की Vacancy निकले तो आप उसके लिए Apply कर सकते है। 

अब आपके मन में ख्याल आ रहा होगा की अगर आप Computer Operator बन जाते है तो आपकी Salary क्या होगी?.. 

Computer Operator Ki Salary Kitni Hoti Hai

कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी

Computer Operator में बेहतर करियर के साथ अच्छी Salary भी मिलती है। Computer Operator की Job Profile अलग-अलग Sector में अलग-अलग होती है।

CO salary

Sector के अनुसार अलग-अलग Salary भी दी जाती है। मुख्य रूप से 2 Sector होते है Government Sector और Private Sector इन Sector में व्यक्ति की योग्यता, अनुभव के आधार पर Salary निर्धारित की जाती है।

  • Government Sector – 10,000 से 20,000
  • Private Sector – 14,000 से 20,000

तो यह है Computer Operator Salary जो आपने जानी।

अब आपको Computer Operator Ke Baare Mein Jankari पूरी तरह से मिल गई है।

Conclusion

तो दोस्तों यहाँ आपने Computer Operator Ki Jankari प्राप्त की। इस तरह आप Computer Operator बन सकते है।

आज की इस Post में आपने जाना …

  • Computer Operator क्या है। 
  • Computer Operator की Skills क्या है। 
  • Computer Operator कैसे बने। 
  • Computer Operator के कार्य क्या है। 
  • Computer Operator के लिए कौन सा Course करना होता है। 
  • Computer Operator की Salary क्या होती है। 

तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी Comment Section में Comment करके बताए साथ ही आपके कोई सुझाव हो तो उन्हें भी Share करे।

इस Post को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Instagram, Facebook पर ज़रुर Share करे जिससे की उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो।

Thank You Friends.

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4 / 5. Vote count: 73

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

2 thoughts on “Computer Operator Kaise Bane? जानिए Computer Operator बनने की Skills”

Leave a Comment