Table of Contents
Mobile Me Driving Licence Download Kaise Kare यह भी आप आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।
Driving Licence सभी वाहन चालक के पास होना ज़रुरी है। यदि आप गाड़ी चला रहे है और गाड़ी चलाते समय आपके पास Driving Licence नहीं है तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आपका Driving Licence गुम जाये या खराब हो जाये तो इस स्थिति में आप Digital Driving Licence को डाउनलोड कर सकते है।
सरकार के नए नियमों के अनुसार यदि आपके पास Physical Driving Licence नहीं है तो आप अपने मोबाइल में डाउनलोड किये हुए Licence को भी दिखा सकते है। आप कहीं बाहर जा रहे है और अपना Driving Licence अपने साथ रखना भूल गए है तो यह आपके बहुत काम आ सकता है।
तो आइये जानते है Driving Licence Download Kaise Kare यदि आप भी अपने Driving Licence को मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए यह पोस्ट Android Phone Me Driving Licence Kaise Download Kare शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े तभी आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
Driving Licence Kaise Download Kare
Driving Licence को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1: Download Digilocker App
इसके लिए आपको अपने फ़ोन में सबसे पहले Digilocker को डाउनलोड करना है।
Step 2: Install App
अब App को डाउनलोड करके Install कर लीजिये।
Step 3: Open App
App Install हो जाने के बाद App को ओपन करे और App में Login करे। यदि आप इस App को पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो इसे Register करना ज़रुरी है।
Step 4: Tap On Sign Up
App में Register होने के लिए Sign Up पर क्लिक करे।
Step 5: Enter Mobile Number
इसके बाद अपने मोबाइल नंबर Enter करके Continue पर क्लिक करे।
Step 6: Enter OTP
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Code आएगा उसे दिए हुए बॉक्स में Enter करे और Continue पर क्लिक करे।
Step 7: Enter Username/ Password
Next Screen में आपको Username, Password Enter करना है और Continue पर क्लिक करना है।
Step 8: Login App
अब आप App में Log In करे। Login करने पर सबसे पहले अपना आधार कार्ड लिंक करे।
- Tap On Aadhar Message – App के Home Screen पर Link Aadhar के मैसेज पर क्लिक करना है।
- Enter Aadhar Number – अब Next Screen में अपना आधार नंबर Enter करे और Approval Consent पर क्लिक करे।
- Enter OTP – आपके Aadhar Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे दिए गए बॉक्स में Enter करके Continue पर क्लिक करे। आपका आधार कार्ड लिंक हो गया है। अब आप Digilocker के सभी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते है।
Step 9: Select Issued Option
Digilocker App के Home Screen पर अब Issued की Tab को Select करना है। Screen पर आपको सबसे नीचे Search Icon दिखेगा इसे Select करे।
Step 10: Ministry Of Road Transport & Highways All States
इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। Driving Licence Download करने के लिए Ministry Of Road Transport & Highways All States के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके Drop Down Menu में से Driving Licence के ऑप्शन को Select करे।
Step 11: Enter Driving Licence Number
अब नए स्क्रीन पर Driving Licence Number, पिता/ पति का नाम सही से Enter करे और Consent Approval के मैसेज के सामने Tick करना है।
Step 12: Click Get Document Button
Get Document Button पर क्लिक करे। आपका Driving Licence डाउनलोड हो जाएगा और डाउनलोड होकर Digilocker App में ही Save हो जाएगा।
इसे आप कभी भी Issued Tab में देख सकते है डाउनलोड किये गए सारे Documents को आप इस स्क्रीन पर देख सकते है।
Conclusion:
आज की पोस्ट में आपने जाना Driving Licence Download Kaise Kare और इसके साथ ही Phone Me Driving Licence Kaise Download Kare भी आपने जाना। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
यदि आपको भी Driving Licence Download Karne Ka Tarika जानना है तो इसके लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Android Phone Me Driving Licence Kaise Download Kare यह आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Driving Licence Kaise Download Kare ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Mobile Me Driving Licence Download Kaise Kare में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा।फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।