फेसबुक का इस्तेमाल करने के साथ ही उसकी प्रायवेसी का भी ध्यान रखना बहुत ज़रुरी है। अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है या आपका पासवर्ड किसी ने हैक कर लिया हो तब आपको Facebook Password Change करने की जरूरत होती है। अगर आपको पता नहीं कि Facebook Ka Password Kaise Change Kare तो इसकी पूरी प्रोसेस आपको इस लेख में बताई गई है।
Table of Contents
फेसबुक सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली साईट है। लगभग प्रत्येक व्यक्ति आज फेसबुक का Use कर रहा है। इसके द्वारा आप अपने मित्रों, परिचित लोगों से जुड़े रह सकते है। पर यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई आपके FB Account का उपयोग कर रहा है तो हमारी आपसे यही सलाह की जल्द अपने फेसबुक के पासवर्ड को बदल दें, वरना आपका डाटा चोरी या लीक हो सकता है।
ध्यान रहे आपका फेसबुक पासवर्ड चेंज करने के लिए आपका Email ID और Mobile Number होना बहुत जरुरी है। बिना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के आप अपना Facebook Ka Password Change नही कर सकते है। तो अगर आपको अपने फेसबुक का हैकर्स से सुरक्षित रखना है तो आपको अपने FB के पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए।
यहां बताया गया है कि Facebook Password Change Kaise Kare एवं फेसबुक पासवर्ड बदलने के लिए आपको कौन सा तरीका अपनाना होगा।
Facebook Ka Password Kaise Change Kare
आपके वेब ब्राउज़र पर फेसबुक वेबसाइट के साथ-साथ फेसबुक मोबाइल ऐप दोनों पर एक नया पासवर्ड बनाना बहुत आसान है। आप कुछ ही मिनट में फेसबुक पासवर्ड को बदलकर अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है, ताकि आपको हैकिंग का डर न रहे।
स्टेप 1: फेसबुक अकाउंट में Log In करें।
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में facebook.com वेबसाइट पर जाएं। यदि आपके मोबाइल में पहले से ही Facebook App मौजूद है तो उसमें अपने User Name और Password से ‘Log In’ करें।
स्टेप 2: फिर 3 लाइन या Menu ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद सबसे ऊपर दिख रही 3 लाइन या ‘Menu’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब Settings पर क्लिक करें।
Facebook मेनू ओपन होने के बाद आपको इसमें बहुत सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे, जिसमें ‘Settings’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब Account Settings पर टैप करें।
अब आपको ‘Account Settings’ करके एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर जाएँ। और फिर ‘Security And Log In’ का ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: फिर Change Password पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको ‘Change Password’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: नया Password बनाए।
अब फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने के लिए पेज खुल जायेगा। जिसमें आपके सामने पासवर्ड बदलने के तीन ऑप्शन्स आएंगे।
-
- Current Password – इसमें आपका जो अभी का पासवर्ड है उसे टाइप करना है।
- New Password – इसमें नया पासवर्ड टाइप करना है जो आप Change करना चाहते है। ध्यान रहे Facebook पासवर्ड ऐसा हो जो आपको याद रखने में आसान हो।
- Re-Type New Password – इसके बाद रि-टाइप में जाकर जो आपने नया पासवर्ड लिखा है वो फिर से इसमें टाइप करना होगा।
स्टेप 7: अंत में Save Changes पर क्लिक कर दें।
अब आपको नीचे ‘Save Changes’ का ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक कीजिये।
इस पर क्लिक करने के बाद आपका Facebook Ka Password Change हो जाएगा। अगर आपको अपना पुराना पासवर्ड याद नहीं है तो आप निचे दिए गए Forgot Password पर क्लिक करके नया पासवर्ड जनरेट कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपके फेसबुक अकाउंट से आपका Mobile Number या Email ID लिंक होना चाहिए, क्योंकि इन्हीं पर आपको नया पासवर्ड जनरेट करने की लिंक या वेरिफिकेशन कोड भेजा जाता है।
आगे आपको बताया गया है कि मोबाइल में फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट से फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
क्या आपने यह पोस्ट पढ़े: Facebook Account Recover Kaise Kare? – फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने पर रिकवर करने का बहुत आसान तरीका!
ब्राउज़र से फेसबुक पासवर्ड चेंज कैसे करें
मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में ब्राउज़र के माध्यम से FB Ka Password Kaise Change Kare के लिए निचे दी गयी इन स्टेप्स को फॉलो करें –
1. सबसे पहले Facebook.com पर जाये और उसमें अपने यूजर नेम और पासवर्ड से ‘(Login) लॉग इन करें’।
2. अब आपको अपने फेसबुक पेज के सबसे टॉप पर दायी तरफ ‘Down Aero’ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
3. डाउन ऐरो पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ ऑप्शन्स शो होंगे उनमें से ‘Settings & Privacy’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब फिर से आपको ‘Settings’ करके एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
5. पेज के बायीं ओर आपको ‘Security and Login’ करके एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।
6. अब आपको निचे स्क्रॉल डाउनलोड करना है और ‘Change Password’ करके विकल्प को खोजकर वहां दिए गए ‘Edit’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
7. जैसे ही आप एडिट के ऑप्शन क्लिक करेंगे आपको अपना ‘Current Password’ दर्ज करना होगा, फिर ‘New Password’ और ‘Retype New’ में दोबारा से नया पासवर्ड दर्ज करके ‘Save Changes’ पर क्लिक देना है।
इस तरह से आप अपना नया पासवर्ड दर्ज कर सकते है। इसी के साथ अब आपको अपने प्रश्न Facebook Ka Password Kaise Badle का जवाब मिल गया होगा।
इसे भी जरूर पढ़े: Facebook पर किसी को Block और Unblock कैसे करें।
Conclusion
Facebook Ka Password Kaise Change Karen की दी गयी इन सरल सी स्टेप को फॉलो करके आप अपना Facebook Account सुरक्षित रख सकते है। दोस्तों यदि आप समय-समय पर फेसबुक का पासवर्ड चेंज नहीं करते है तो आपका अकाउंट आसानी से Hack भी हो सकता है। जिससे कोई भी आपके Account का गलत इस्तेमाल कर सकता है और आपके डाटा को चुरा सकता है। इसलिए समय-समय पर Facebook Ka Password Change Karna चाहिए।
अपने दोस्तों को भी बताये की फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करते है। अगर आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो Like जरुर करे और ऐसी ही आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हिंदी सहायता पर, धन्यवाद!
sir apki site bhot acchi hai muje bhot achi jankari mili hai apki site se