Google Duo Kya Hai? Google Duo Kaise Download Kare – जानिए Google Duo Se Video Call Kaise Kare हिंदी में!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Google Duo Kya Hai अगर आप भी जानना चाहते है

Editorial Team

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Google Duo Kya Hai अगर आप भी जानना चाहते है की Google Duo Kaise Chalaye तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट के जरिये आपको हम Google Duo App की पूरी जानकारी देंगे।

Google Duo Se Video Calling Kaise Kare यह भी आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।

आजकल Internet का जमाना है। और सभी के पास Smartphone भी होते है। जिसकी मदद से आप Internet से जुड़े रहते है तथा Social Media पर जुड़े रहते है। जिसके द्वारा हम किसी से भी Chat कर सकते है, Call कर सकते है। और Video Call भी कर सकते है। आज हर Smartphone User Video Calling का इस्तेमाल ज़रुर करता है।

बहुत सारे ऐसे Apps है। जिसके इस्तेमाल से हम Video Calling कर सकते है। जैसे Facebook, Whatsapp, Imo और अब Google ने भी अपना एक Video Calling App Launch किया है। जिसका नाम है Google Duo App इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसे Download करना होगा। उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

तो चलिए जानते है Google Duo Kaise Chlate Hai और इसके बारे में जानने के लिए यह पोस्ट What Is Google Duo App In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आप इसकी जानकारी अच्छे से प्राप्त कर पाएँगे।

Google Duo Kya Hai

यह एक Video Calling App है। इसे Google ने 2016 में Launch किया था। यह App बहुत Simple है। तथा इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसमें आपको बहुत से Fetaure मिल जाएँगे।

Google Duo
लेकिन इसका एक नया Feature है Knock Knock यह बाकी Feature से बिल्कुल अलग है। Google Duo Low Internet में भी अच्छे से काम करता है।

तथा यह सभी Android Mobile पर इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसमें Video Calling के समय Rear Camera का भी उपयोग कर सकते है। यह बहुत ही कम Mb का App है। तथा यह Google Play Store पर Free में उपलब्ध है।

जरूर पढ़े: Facebook Par Video Call Kaise Kare? – जानिए Facebook Pe Live Kaise Hote Hai हिंदी में!

Google Duo Kaise Download Kare

Google Duo App Download करने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करे। आपको हम Step By Step इसकी जानकारी देंगे।

  • Download Google Duo App

सबसे पहले आपको इस App Google Duo App को Download करना होगा।

  • Install App

अब App को Download करने के बाद इसे Install करके Open कर ले।

  • Terms And Condition

आपको कुछ Terms And Condition को Agree करना है। तो आप इसे अच्छी तरह से पढ़कर Terms And Condition को Follow करके Agree पर Tick कर दे।

  • Verify Mobile Number

अब आपको अपना Mobile Number Verify करना है। आप अपना Mobile Number Enter करे। और Next के Button पर क्लिक कर दे।

  • Verification Code

अब आपके Number पर एक Code आएगा। उसे यहाँ Enter करे और Verify कर ले|इस तरह से आप Google Duo App Download कर सकते है। और इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Google Duo Kaise Use Kare

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसे Download करना होगा। और जब आप Google Duo App से Connect हो जाएँगे तब आप अपने Contact के साथ Free Video Call कर सकते है। इसमें पहली बार Voice Call और Video Call के लिए आपको अपने सभी Contact को Access करना होगा।

तथा इसकी Setting अपने अनुसार करना है। लेकिन अगर आपको जिसे Video Call करनी है उसके पास भी Google Duo पहले से Install होना चाहिए। आप इसमें 2g Internet Connection में भी Calling कर सकते है। Google Duo में अपना मोबाइल नंबर Connect करके अपने सभी Contact को Add कर सकते है।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: FACEBOOK PAGE KAISE BANAYE? फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक कैसे प्राप्त करे!

Google Duo Se Video Call Kaise Kare

Google Duo से Video Calling करने के लिए आपको हम आगे बता रहे है। किस तरह आप इस पर Video Calling कर सकते है।

  • New Call

इसमें आपको एक New Call का Option दिखेगा उस पर क्लिक करे।

  • Give Access

फिर New Page में आपको Give Access का Option होगा उस पर क्लिक करे।

  • Enable Other Options

आप Google Duo में जो भी Access करना चाहते है उन सभी को Enable कर दे। जैसे – Contact, Microphone, Camera, Notification

  • Video Call Button

Video Call करने के लिए आपको Screen पर Video Call का Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

  • Search Contact

अब Contact की Screen Popup होगी जहाँ से आप Contact को उनके नाम और Number से Search कर सकते है।

  • Start Video Calling

जिससे भी Video Calling करनी है उस पर क्लिक करे। अब आप उससे Video Calling कर सकते है।

Google Duo Ke Fayde

Google Duo App इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे भी होते है। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है तो जानते है Google Duo App के फायदे के बारे में:

  • Blocked Numbers

इसमें आप Numbers को Block भी कर सकते है। और जब चाहे Unblock भी कर सकते है।

  • Direct Calling

इसमें आप Direct अपने मोबाइल नंबर से Calling कर सकते है। आपको Gmail Id से Login होने की जरुरत नहीं होगी।

  • Unregistered Phone Number

इसमें आप अपना कोई भी नंबर अलग से Add भी कर सकते हो।

  • Knock Knock

इसमें Phone Ring होते समय भी आप सामने वाले व्यक्ति को देख सकते है। जो आपको Call कर रहा है। मतलब यह की आप किसी को Call कर रहे होंगे तो वह Phone उठाने से पहले ही आपको Real Time में देख सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: FACEBOOK ACCOUNT BLOCK HONE PAR RECOVER KAISE KARE? FACEBOOK DISABLE ID KAISE OPEN KARE? FACEBOOK ACCOUNT RECOVER करने का बहुत आसान तरीका हिंदी में!

Conclusion:

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Google Duo Kya Hai और आपको इस पोस्ट के द्वारा हमने Google Duo Kaise Download Kare यह भी बताया। आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।

Google Duo Par Video Call Kaise Kare आपने इस पोस्ट में जाना। उम्मीद है आप भी अब इस App का इस्तेमाल करके अपने Friends से Video Call कर पाएँगे। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके बताये।

How To Use Google Duo In Hindi यह भी आज आपने जाना। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट What Is Google Duo App In Hindi ज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट Google Duo Kya Hai में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।

यदि आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही New Technology की जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 4

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment