Facebook Par Video Call Kaise Kare? – जानिए Facebook Pe Live Kaise Hote Hai हिंदी में!

हैलों दोस्तों! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे कि Facebook Par Video Call Kaise Kare, अब आप Facebook की सहायता से

Editorial Team

Table of Contents

हैलों दोस्तों! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएँगे कि Facebook Par Video Call Kaise Kare, अब आप Facebook की सहायता से अपने दोस्तों को Video Call और Live Streaming भी कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि Facebook Pe Live Kaise Hote Hai तो हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।

आज हम सब एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए Social Media का उपयोग करते हैं। कुछ सालों पहले सिर्फ एक-दो Websites और Mobile Application हुआ करती थी, जिनके माध्यम से हम ‘chatting’ करके बात करते थे। लेकिन आज के समय में हमारे पास कई सारे Mobile Applications और Websites हैं, जिनमे Chatting के अलावा भी कई Features हमे मिलते हैं।

आप Social Media Website ‘Facebook’ के बारे में तो जानते ही होंगे और आपने इसका उपयोग भी किया होगा, जिसमे आप Chat करके अपने दोस्तों के साथ बात करते हैं। अब Facebook में आपको Chatting के साथ-साथ और भी कई नए Features मिलते हैं, जैसे कि Video Call और Live Streaming.

आज हम आपको ‘Facebook’ के इन Features के बारे में बताएँगे कि Facebook Se Video Calling Kaise Kare और अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Facebook Par Live कैसे आते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े आगे हम बताएँगे कि आप Facebook Par Live Kaise Ho सकते हैं।

Facebook Par Video Call Kaise Kare

आप नीचे लिखी हुई Steps की सहायता से जान सकते हैं कि Facebook Se Call Kaise Kare, आप अपने Mobile में Facebook के Messenger App से Voice Call और Video Call कर सकते हैं।

यहाँ पर एक ध्यान देने वाली बात यह हैं कि Computer पर Video Calling का Feature सिर्फ Mozilla Firefox, Google Chrome और Opera Browser के साथ ही काम करता हैं।

जरूर पढ़े: FACEBOOK KA PASSWORD KAISE CHANGE KARE? जानिए इन 7 आसान STEPS की मदद से!

अपना Account बनाए

आप अपने Computer के Browser में Facebook की Website को Open करें। अगर आपका Facebook पर Account नहीं हैं, तो आप पहले Facebook पर अपना Account बनाए फिर अपने Email ID और Password से Facebook पर Log In करें।

Online Status Check करें

Log In करने के बाद Chat को Open करें और देखें कि आप जिस Friend को Video Call करना चाहते हैं वो Online (Green Dot) हैं या नहीं। अगर आपका Friends Online नहीं होगा तो आप उनको Video Call नहीं कर पाएंगे। Online होने पर उनके नाम पर क्लिक करें।

Allow पर क्लिक करें

उनके नाम पर क्लिक करने के बाद नीचे एक Chat Box Open होगा। उस Chat Box में ऊपर की तरफ एक Camera का Sign (चिन्ह) बना होगा, आप उस पर क्लिक करें।


क्लिक करने के बाद, अगर आप अपने Computer पर पहली बार Video Call कर रहे हैं, तब आपसे Computer का Camera और Microphone उपयोग करने के लिए पूछा जाएगा तब आप Allow पर क्लिक करें।

Video Call करें

Allow पर क्लिक करने के बाद आप अपने Friend के साथ Video Call पर बात कर सकते हैं। Video Call करते समय आपका Internet Connection Fast होना चाहिए नहीं तो Video Call की Quality अच्छी नहीं होगी।

Facebook Se Call Kese Kare

आप Facebook Messenger App से Video Call के अलावा Audio या Voice Call भी कर सकते हैं। Voice Call करने के लिए आपको ऊपर लिखी हुई Steps Follow करना हैं और Phone के Sign (चिन्ह) पर पर क्लिक करना हैं

अभी हमने आपको बताया कि आप Facebook Se Call Kese Kare, अब हम आपको बताएँगे कि कैसे आप Facebook से अपना Live Video Friends के साथ Share कर सकते हैं।

Facebook Pe Live Kaise Hote Hai

आप Facebook पर Video Calling के अलावा Live Streaming (Live Video) के Feature का भी उपयोग कर सकते हैं। इसमें आप अपने Live Video को अपने सभी Friends के साथ Share कर सकते हैं।

Facebook Account पर Log In करें

आप अपने Computer के Browser में Facebook की Website को Open करें। फिर अपने Email Id और Password की सहायता से अपने Facebook Account पर Log In करें।

Live Video पर क्लिक करें

Log In करने के बाद आपको अपने Account के Home Page जाए। आपको Home Page में ऊपर की तरफ ‘live Video’ का Option दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें।

Allow पर क्लिक करें

अगर आप अपने Computer पर पहली बार Live Video कर रहे हैं, तो आपसे Computer का Camera और Microphone उपयोग करने के लिए Permission मांगी जाएगी तब आप Allow पर क्लिक करें।

Go Live पर क्लिक करें

जैसे ही आप ‘Live Video’ पर क्लिक करेंगे आपकी Computer Screen पर आपका Video दिखाई देगा, लेकिन ये Live नहीं होगा। अपने Video को Live करने के लिए आपकी Computer Screen पर Right Hand Side में नीचे की तरफ ‘Go Live’ का Button होगा आप उस पर क्लिक करें।

Finish पर क्लिक करें

जब आप अपना Video पूरा Record कर ले उसके बाद आप Video को End करने के लिए Finish के Button पर क्लिक करें।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: FACEBOOK ACCOUNT BLOCK HONE PAR RECOVER KAISE KARE? FACEBOOK DISABLE ID KAISE OPEN KARE? FACEBOOK ACCOUNT RECOVER करने का बहुत आसान तरीका हिंदी में!

Save या Delete करें

Finish पर क्लिक करने के बाद आपका Live Video End हो जाएगा। उसके बाद आपसे Video को Save और Delete करने का Option दिखाई देगा। अगर आप Video को Save करना चाहते हैं, तो Done पर क्लिक करें।

Done पर क्लिक करने के बाद आपका Video आपकी Timeline पर Post हो जाएगा। और अगर आप Video को Delete करना चाहते हैं, तो Delete Video पर क्लिक करें।

अभी हमने आपको बताया कि Facebook Pe Live Kaise Hote Hai और साथ ही हमने जाना कि Facebook Par Video Call Kaise Karte Hai, आप अपने Computer Browser और Mobile Application दोनों से Facebook पर Video Call और Live Streaming कर सकते हैं। लेकिन दोनों में Internet Connection Fast और Stable होना चाहिये।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: FACEBOOK PAGE KAISE BANAYE? फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक कैसे प्राप्त करे!

Conclusion:

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया How To Video Call On Facebook In Hindi और Facebook Pe Live Kaise Hote Hai ये भी हमने आज की पोस्ट में जाना।

उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको नयी और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण हैं। हम आशा करते है कि आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे।

अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते हैं, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके।

आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते हैं, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों। आपका दिन शुभ हो! धन्यवाद।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.5 / 5. Vote count: 2

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment