Hacking Kya Hai? जानिए Hacking Kitne Prakar Ke Hote Hain पूरी जानकारी हिंदी में!

आज अधिकतर लोग Internet का Use करते हैं, पर इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी किया जा रहा है क्या आप जानते है कोई

Editorial Team

आज अधिकतर लोग Internet का Use करते हैं, पर इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी किया जा रहा है क्या आप जानते है कोई दूर बैठे ही Hacking के जरिए आपकी सारी जरुरी जानकारी को चुरा सकता है मतलब उसे Hack कर सकता है| अगर नहीं जानते तो आज की Post में आप Hacking Kya Hai और Hacking Kitne Prakar Ke Hote Hain इसके बारे में विस्तार से जानेंगे|

Hacking का मतलब होता है, जब कोई व्यक्ति अपने लाभ के लिए आपसे बिना पूंछे गैर-कानूनी तरीके से आपके Computer और Computer Network से आपका जरुरी डाटा अथवा जानकारी चोरी कर ले और फिर आपको हानि पहुचाएँ या ब्लैकमेल करे, तो इस काम को Hacking कहा जाता है| और जो व्यक्ति यह काम करते है उन्हें Hacker कहा जाता है| आजकल Computer और Mobile का Use इतना ज्यादा बढ़ गया है की लोग इसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे है, Mobile और Computer की दुनिया में Crime बढ़ता ही जा रहा है इन्हीं क्राइम में से एक Hacking भी है  हैकिंग का Use हम सही कामों के लिए भी कर सकते है और गलत कामों के लिए भी|

पिछली Post में हमने आपको Freelancer Kya Hai की जानकारी दी थी| इस Post में हम आपको Hacker Kitne Prakar Ke Hote Hain इसके बारे में बताएँगे| हमें उम्मीद है कि आपको हमारी सभी Post पसंद आ रही होगी, और हम उम्मीद करते है आप इसी तरह हमारी सभी Post पसंद करते रहे| अगर आप भी Hacking के बारे में जानना चाहते है तो आज हमारी यह पोस्ट हैकर कितने प्रकार के होते हैं, के द्वारा आपको Hacking के बारे में जानकारी दी जाएगी बस इस Post को आप शुरू से अंत तक जरुर पढ़े|

Hacking Kya Hai

Hacking Ka Matlab होता है जब कोई दूसरा व्यक्ति आपके Computer से आपसे बिना पूंछे दूर से ही आपके Social Account, Website, Computer, Mobile, Bank Account में आपकी Permission के बिना Login कर ले, इसका मतलब उस व्यक्ति ने आपका Computer, Social Media Profile को Hack कर लिया हो|

Login करने के बाद वो उसमें कुछ भी कर सकता है या हो सकता है वो उसका गलत Use कर रहा हो वो आपके System को पूरी तरह से अपने Control में कर लेता है|

जैसे मान लो अगर किसी ने आपका Mobile Hack कर लिया हो तो वह उसकी पूरी Information जान सकता है आपके Mobile मे से आपके Photo निकाल सकता है या और भी बहुत कुछ कर सकता है, इस काम को Hacking कहा जाता है और जो व्यक्ति यह काम करते है उन्हें Hacker कहा जाता है| Hacking सभी Online Device System के ऊपर काम करता है|

How Many Types of Hacking अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आगे हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं|

Hacking Kitne Prakar Ke Hote Hain

वैसे तो Hacking के बहुत से प्रकार होते है, Hacking बहुत से तरीके से की जा सकती है लेकिन कुछ Hacking का Use ज्यादा किया जा रहा है, नीचे हम आपको Hacking Ke Prakar बताने जा रहे हैं:

Password Hacking

कोई सी भी Website या Account हो उसमें Login करना ही पड़ता है, Hacker को आपका जो भी Account चाहिए उसका Password Hack कर के Account को Access कर सकता है|

Computer Hacking

Computer Hack करने से उसकी System और Files पर Hacker का Control हो जाता है, Computer में से किसी Personal Information या File को Hack करने के लिए Computer Hacking की जाती है|

Social Hacking

आज के समय में Social Network का काफी Use हो रहा है Social Sharing के लिए Whatsapp, Facebook, Instagram सब कुछ Available है, बहुत से Hacker Social Accounts को Hack करने का सबसे ज्यादा Target करते है, आजकल Social Hacking बहुत Popular है|

Mobile Hacking

Mobile का Use आज प्रत्येक व्यक्ति कर रहा है, अधिकतर काम आज Mobile से ही हो जाते है और हमारे ज्यादातर Accounts भी Mobile में ही रहते है, अगर किसी के Mobile को ही Hack कर लिया जाए तो उसकी सारी Details मिल जाती है|

उम्मीद है आपको हैकिंग क्या है और हैकिंग कितने प्रकार की होती है यह पूरी जानकारी हमारे इस लेख के द्वारा प्राप्त हो गई होगी आईये अब Hacker Kitne Prakar Ke Hote Hain इसके बारे में जानते हैं|

जरूर पढ़े: ATM Ka Pin Kaise Change Kare – जानिए ATM Machine Se Apna ATM Pin Kaise Change Kare बेहद आसान तरीको से!

हैकर कितने प्रकार के होते हैं

  1. White Hat Hacker
  2. Black Hat Hacker
  3. Grey Hat Hacker
  4. Blue Hat Hacker
  5. Elite Hacker
  6. Script Kiddie
  7. Neophyte
  8. Hacktivist
  9. Nation State
  10. Organized Criminal Gangs

ऊपर हमने आपको 10 Type के Hackers बताए हैं पर जो Main Hackers होते है वो 3 प्रकार के होते है जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से समझाएंगे:

  • White Hat Hacker

White Hat Hacker वो होते है जो किसी भी तरह की Hacking को Permission लेकर करते है, या किसी Company में Job करते है Company की मदद करने के लिए, जो किसी की मदद के लिए कानूनी तौर से काम करते है, जो Permission लेकर किसी की Security को तोड़ते है, वो यह Check करते है की Company का Data Secure है या नहीं क्या उस Security को आसानी से तोड़ा जा सकता है या नहीं|

  • Black Hat Hacker

Black Hat Hacker ऐसे Hackers होते है जो किसी की Permission के बिना आपके System की Security को तोड़ते है और आपके Computer, Website, Personal Data को चुरा लेते है Hack कर लेते है, और अपने फायदे के लिए किसी दुसरे का नुकसान करते है|

इनका इरादा गलत होता है और ये गलत कामों के लिए Hacking करते है और आपकी सारी Information को पता कर लेते है और उन Information के बदले पैसो की Demand भी करते है|

  • Grey Hat Hacker

Grey Hat Hacker ऐसे Hackers में आते है जिनका कोई गलत मकसद नहीं होता है किसी की Personal Information को जानने का, वे या तो Practice के लिए किसी की Information या Data को Hack करते है या सिर्फ मस्ती मजाक में Hacking करते है Grey Hat Hacker किसी को नुकसान नहीं पहुचाते है|

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: WhatsApp Kya Hai? WhatApp Kaise Chalaye – जानिए WhatApp में किसी को Block और Unblock कैसे करे हिंदी मे!

Ethical Hacking Kya Hai

Hacking के प्रकार को तो आपने जान लिया, और आपको पता चल गया होगा की Hacking कितने प्रकार की होती है और किस तरह की होती है, अब हम आपको Ethical Hacking के बारे बताएँगे|

Ethical Hacking वो Hacking होती है, जिसमें Hacker Permission लेकर Hacking करता है, System की Security को बढ़ा देता है, Ethical Hacking के लिए Hacker पहले कुछ Rules को Follow करता है, वह जिस चीज को Hack करता है उसके पहले वह उसके मालिक से Permission लेता है|

Legal Hacking Kya Hoti Hai

Legal Hacking को ही Ethical Hacking कहते है, जो कानूनी तौर पर की जाती है इससे आप अपनी Security को और भी बढ़ा सकते है, Legal Hacking में White Hat Hacker को शामिल किया जाता है क्योकि White Hat Hacking ही Legal Hacking होती है यह सिर्फ इसलिए की जाती है की System में कोई कमी तो नहीं है|

Illegal Hacking Kya Hoti Hai

Illegal Hacking का मतलब यह होता है की जो Hacker, Permission लिए बिना Hacking करते है, उसे Illegal Hacking कहते है, और जिससे Hackers गलत काम करते है, और जो गैर कानूनी Hacking होती है, इससे आपका Data और Personal Information Secure नहीं रहती है, Black Hat Hacker और Grey Hat Hacker इसमें शामिल किये जाते है|

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: NEFT Kya Hai? NEFT Kaise Use Kare – जानिए NEFT Se Paise Kaise Transfer Kare हिंदी मे!

Conclusion

इस Article के माध्यम से आपने यह जाना की Hacking Kya Hai आज की Post में हमने आपको बताया Hacking Kitne Prakar Ke Hote Hain. इस Article की जानकारी आप अपने Friends को भी दे और Social Media पर भी यह Post Hacking Meaning In Hindi जरुर Share करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को Types Of Hackers की जानकारी प्राप्त हो|

What Is Hacking In Hindi की जानकरी आपको कैसी लगी, इस Post के द्वारा आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा मुझे उम्मीद है की मैंने आपको Ethical Hacking Kya Hai के बारे में अच्छे से समझाया|

हमारी Post में आपको कोई परेशानी है या आप इस Post Legal Hacking Kya Hoti Hai के बारे में और कोई जानकारी चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है, हम आपकी परेशानी को दूर करेंगे, हमे आपकी परेशानी दूर करने में ख़ुशी होगी|

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा| फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय हो|

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 131

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment