आज की इस भागती-दौड़ती ज़िंदगी में, सभी को हर काम जल्दी-जल्दी करना होता है। लंबी कतारों में घंटों तक खड़े होने का समय आज किसी के पास नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हमारी सुविधा के लिए Online Payments का शुभ आरम्भ हुआ। आज हम बिना बैंक के चक्कर लगाए, बिना घंटों बर्बाद किए, झट से पैसे भेज सकते है। न फॉर्म भरने की ज़रूरत और न चालान काटने की। बस घर बैठे, मोबाइल से ही सारे काम हो जाते है।
इसी सुविधा का इस्तेमाल हम NEFT के माध्यम से कर सकते है। कई लोग है जो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते होंगे और वो NEFT से वाकिफ़ भी होंगे। आज का हमारा ये लेख उनके लिए है, जो NEFT Ka Matlab Kya Hota Hai नहीं जानते है।
तो अगर आप जानना चाहते है कि एनईएफटी क्या होता है? NEFT Kya Hota Hai और कैसे काम करता है? तो हमारे इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़िए। हम आपको इस लेख में एनईएफटी प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
NEFT Kya Hai?
NEFT (National Electronic Funds Transfer) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा शुरू किया गया एक Electronic Funds Transfer System है, जो हमें दुनिया भर में कभी-भी और कहीं-भी, दो बैंकों के बीच पैसों के लेन-देन करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। 2005 में शुरू हुई ये प्रणाली, आज लगभग हर बैंक द्वारा अपनाई गई है और ये सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है।
NEFT में एक महत्वपूर्ण बात को ध्यान में रखने की ज़रूरत है कि जो ग्राहक पैसे भेज रहा है, उसका बैंक शाखा NEFT सक्षम होना चाहिए, तभी पैसे Transfer हो सकेंगे।
एनईएफटी का मतलब क्या होता है ये तो आपने जान लिया, अब हम आपको बताते है कि NEFT कैसे काम करता है।
NEFT Ka Full Form in Hindi
NEFT Full Form in Banking है – “National Electronic Funds Transfer”
NEFT Ka Full Form in Hindi है – “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण”
अब हम आपको बताते है कि NEFT Kya Hota Hai?
NEFT Ki Jankari Hindi Main
NEFT से जुड़ी ऐसी कई बातें है जो आप नहीं जानते होंगे। उन सभी बातों की जानकारी हम आपको यहाँ देंगे। सबसे पहले जानिए कि एनईएफटी प्रक्रिया क्या है? और NEFT कैसे काम करता है?
NEFT से पैसे भेजने की प्रक्रिया में, आपके पास उस व्यक्ति के बैंक की पूरी डिटेल्स होनी चाहिए जिसे आप पैसे भेज रहें है, जैसे अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक का नाम और ब्रांच का नाम भी। NEFT से पैसों का लेन-देन करने के लिए यूज़र के पास थर्ड-पार्टी ट्रांजैक्शन ऐक्टिवेट होना अनिवार्य है। इसके बाद आपको बेनिफिशरी (Beneficiary) के तौर पर उस व्यक्ति को ऐड करना होगा जिसको आप पैसे भेज रहे है। इसके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद बेनिफिशरी अकाउंट एक्टिवटे हो जाता है और बेनेफिशरी की पूरी जानकारी देने के बाद आपको एक सिक्यूरिटी पासवर्ड देना होता है। पासवर्ड देने के बाद ही आपका ट्रांसक्शन प्रोसेस होने लगता है।
अब जानिए एनईएफटी लेनदेन के समय क्या है?
पहले ये सुविधा सोमवार से शनिवार (वो भी 2nd और 4th शनिवार को छोड़ कर) 8:00 AM to 6:30 PM तक ही उपलब्ध हुआ करती थी। छुट्टियों के दिन बैंक बंद होने से NEFT भी बंद रहता था। पर अब NEFT अपने ग्राहकों को 24×7 की सुविधा देगा। साथ ही, NEFT अब छुट्टियों के दिन भी खुला रहेगा, चाहे बैंक बंद ही क्यों न हो।
क्योंकि NEFT बैच में होता है, इसलिए इसे प्रोसेस होने में और बेनेफिशरी के अकाउंट तक पहुंचने में, कम से कम 3 घंटे का समय लगता है।
Conclusion
तो दोस्तों आशा करते हे की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, हमने पूरी कोशिश की है, की हम आपको NEFT के बारे में बेहतर से बेहतर इनफार्मेशन मुहैया करवाए। तो आपको, NEFT Ki Jankari Hindi Main मिल गयी होगी। उम्मीद है, NEFT Kya Hai In Hindi या NEFT Details In Hindi के बारे में भी आपके मन में जो सवाल थे, उनके जवाब आपको हमारे इस लेख को पढ़कर मिल गए होंगे।
अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share ज़रूर करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिखकर हमें बताएं।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:
Internet Banking Kya Hai? – जानिए इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में।
Debit Card Kya Hai? – जानिए डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी हिंदी में।
nice sir