Jio Caller Tune Kaise Set Kare? – जानिए Jio Caller Tune Kaise Deactivate Kare इन बेहद आसान तरीकों से!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Jio Caller Tune Kaise Lagaye के बारे में बताने जा रहे है अगर आप

Editorial Team

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Jio Caller Tune Kaise Lagaye के बारे में बताने जा रहे है अगर आप Jio Caller Tune Kaise Activate Kare के बारे में भी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Jio Me Caller Tune Kaise Change Kare के बारे में आज आप इस पोस्ट में जानेंगे हम आपको इसके बारे में सरल भाषा में बतायेंगे उम्मीद है की आपको हमारी पिछली सभी पोस्ट की तरह आज की पोस्ट भी जरूर पसंद आयेगी।
आप यह तो जानते ही है की पहले Caller Tune के लिए 30 रुपये Per Month Charge किया जाता था लेकिन Jio ने अपने Users के लिए Unlimited Calling और Data के साथ एक और Free Service दे रखी है वो है Caller Tune की। जिससे आप आसानी से अपने मनचाही Tune Set कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में।
Friends अगर आप Jio User है और आपने अपने Jio Number पर Unlimited Pack Activate करवा रखा है तो उसमें आपको Jio की तरफ से Free में Caller Tune Set करने की सुविधा मिलती है हालाँकि Hello Tune के लिए अलग से पैसे लगते है लेकिन हम आपको बतायेंगे की कैसे आप भी 5-10 Minute में Jio Tune Set कर सकते है।
तो चलिए जानते है की Jio Caller Tune Kaise Set Kiya Jata Hai बस इसके लिए हमारी निचे दी गयी पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े हमे उम्मीद है इसमें आप भी जान जायेंगे की कैसे आप भी Free में Jio Tune Set व Change कर सकते है।

Jio Caller Tune Kaise Set Kare

आप दो तरह से Jio Caller Tune सेट कर सकते है पहला तरीका है Jio Music App से और दूसरा तरीका Message करके है। लेकिन इससे पहले यह जरूरी है की आपका Phone Volte हो अगर आपका Phone सिर्फ 4G है और Volte नही है तो सबसे पहले आपको Reliance Jio के सारे Application को Download करना होगा यदि आपके Phone में Reliance Jio के सारे Apps पहले से ही Downloaded है तो अच्छी बात है। तो चलिए जानते है Jio Caller Tune Set करने के उन दोनों तरीकों के बारे में।
जरूर पढ़े: App Lock Kaise Kare? Applock Ko Hide Kaise Kare – जानिए App Lock Ka Password Kaise Change Kare हिंदी में!

Jio Free Caller Tune Kaise Set Kare

Jio Caller Tune सेट करने का सबसे आसान तरीका Jio Music App का है सबसे पहले आपको इसे Google के Play store से Download करना होगा इसे Directly Download करने के लिए आप निचे दिए Button पर Click करके भी कर सकते है

  • Open Jio Music App

Open Jio Music App

इस App को Download करने के बाद इसे अपने Phone में Open करके इसमें Login करे आप बिना Account बनाये Sim के द्वारा भी Login कर सकते है

  • Search Song

Search Song

Login करने के बाद आप Jio Music के Home Page पर पहुंच जायेंगे वहां पर आपको अलग-अलग Category के Song Show होंगे इसके अलावा आप इसके Search Menu से भी अपनी पसंद का Song Type करके Caller Tune सेट कर सकते है

  • Tap on Song

अपनी पसंद का Song Search करने के बाद आपको उस Song से Related सारे गाने Show हो जायेंगे उनमें से आप जिस Song की Tune सेट करना चाहते है उस पर Tap करे

  • Play Music In Play Bar

Play Music In Play Bar

जैसे ही आप उस Song पर Tap करेंगे निचे Song Play Bar Open हो जायेगा और आपका Song Play हो जायेगा इस Song की Tune को सेट करने के लिए Song Play Bar पर Tap करे जिससे Play Bar Full Screen में Show हो जायेगा

  • Set As Jio Tune

Set As Jio Tune

यहां पर आपको Song Download, Share Option के साथ Set As Jio Tune का Option भी मिलेगा Tune को Set करने के लिए Set As Jio Tune पर Tap करे

Note- एक बात का ध्यान रखे अगर Set As Jio Tune का Option Hide रहे तो इसका मतलब है की उस Song की Caller Tune Available नही है आप कोई और Song Try करे

  • Confirm Tune 

Confirm Tune 

जैसे ही आप Set As Jio Tune पर click करेंगे तब एक Confirmation Pop Up Show होगा वहां पर फिर से Set As Jio Tune पर Click कर दे

  • Caller Tune Successfully Set

अब आपको आपकी Jio Sim पर Caller Tune Set होना का Message आयेगा जिसका मतलब है की आपके Jio नंबर पर Caller Tune Successfully Set हो गयी है आप इसे किसी दूसरे Phone से call करके check कर सकते है
तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने Jio नंबर पर Jio की Caller Tune Set कर सकते है

Message के द्वारा Jio Caller Tune कैसे Set करे

दोस्तों अगर आप Message के द्वारा Caller Tune कैसे Set करते है के बारे में जानना चाहते है तो आप निचे दी गयी हमारी Steps को Follow करके कर सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Wi-Fi Ka Password Kaise Pata Kare Mobile Se – जानिए Wi-Fi Ka Password Kaise Pata Kare Computer Se हिंदी में!

  • Type Message and Send

सबसे पहले अपने फ़ोन के Message Box में “JT” Type करे और उसे “56789” पर Send कर दे

  • Select Category

आपको एक Reply आएगा जिसमें 3 Option होंगे Bollywood, Regional और International इनमें आप जिस भी Category के Song की Caller Tune बनाना चाहते है उसके लिए Reply दे

  • Reply For Bollywood Song

Bollywood के लिए Reply में 1 Type करे और Send कर दे इसके बाद एक और Reply आएगा जिसमें Song Of The Day, Top 10 Songs और Popular Songs का Option Show होगा

  • Show Songs List

किसी भी एक Option (1,2 or 3) को Reply में Type करे और Send कर दे अगर आपने Top 10 Songs या Song Of The Day के लिए Reply किया है तो आपको उस Song की List Show होगी

  • Reply For Your Favorite Song

अब अपने Favorite Song वाला Number Reply में Type करके Send कर दे

  • Confirmation Message

अब आपको एक अलग Message आयेगा उसमें “Y” Type करे और Send कर दे इसके बाद आपको Caller Tune Activation का Confirmation Message आयेगा   

Jio Caller Tune Kaise Change Kare

जैसा की हमने आपको बताया था की Jio की यह Caller Tune Service बिलकुल फ्री है आप जितनी बार चाहे उतनी बार ऊपर Jio Caller Tune Set करने की बताई गयी Process को Follow करके New Tune Set या Change कर ले जिससे आपकी Caller Tune Automatic Change हो जाएगी तो दोस्तों आप समझ गये होंगे की कैसे आप Jio Caller Tune को Change कर सकते है

Jio Caller Tune Kaise Deactivate Kare

दोस्तों अगर आप अपने Jio Number पर Caller Tune नहीं चाहते है या आप उसे Deactivate करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने Message Box में “Stop” Type करके “56789” पर भेज देना है उसके बाद जो Instruction मिले उन्हें Follow करे और अपनी Jio Tune को बंद कर दे और उसके कुछ ही देर में आपके Phone पर एक Confirmation Message भी आ जायेगा मतलब आपकी Jio Tune Successfully Deactivate हो गयी है आप किसी दूसरे फ़ोन से Call करके Check कर सकते है की Caller Tune Deactivate हुई है या नही   

Conclusion

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Jio Caller Tune Kaise Set Kare इसके साथ ही आपको Jio Caller Tune Kaise Band Kare के बारे में भी जानने को मिला उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी इसे Like और Share जरूर करे।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Twitter Ka Password Kaise Change Kare – जानिए Twitter Ka Password Kaise Reset Kare इन बेहद आसान तरीको से!
आपको हमारी आज की पोस्ट Jio Caller Tune Kaise Lagaye In Hindi की जानकारी कैसी लगी comment box में comment करके जरूर बताये आशा करते है की आपको Jio Caller Tune Kaise Badle के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।  
अगर आपको हमारी पोस्ट Jio Caller Tune Kaise Banaye में कोई भी परेशानी हो तो हमे जरूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और Social Media पर जरूर शेयर करे ताकि वे भी Jio Free Caller Tune Kaise Lagaye के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिये आपका दिन मंगलमय रहे।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment