क्या आपको भी Challenges पसंद है?.. और अपने आसपास हो रही घटनाओं के बारे में जानने का शौक है… तो दोस्तों News Reporter Jobs आपके लिए सबसे बेहतरीन Options में से एक है, क्योंकि यह Challenges से भरा काम है। अगर आपने भी इस Field में अपना Career बनाने के बारे में सोच लिया है तो News Reporter बनने की पूरी जानकारी आपको होना चाहिए।
तो आइये जानते है …
News Reporter Kya Hai
विषयों की सूची
News Anchor Banne Ke Liye पहले आपको इसके बारे में पूरी तरह से पता होना चाहिए की यह होता क्या है।
News Reporter को सरल भाषा में पत्रकार (Journalist) ही कहा जाता है। इनका काम News बनाना है।
Journalism एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें किसी भी समाचार, घटना या किसी जानकारी को इकट्ठा करके Media के द्वारा जनता तक पहुँचाना होता है।
News Media बहुत Power Full होती है। इसके द्वारा समाज सेवा भी की जाती है। यानि की सामाजिक समस्या को देश के सामने लाकर उसका समाधान किया जाता है।
तो यह होता है News Reporter जो देश की आवाज़ को Media के माध्यम से सबके सामने लाता है। अब आप सोच रहे होंगे की News Reporter Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai
तो इसके लिए अब आपको सोचना नहीं होगा आगे आपको इसकी जानकारी दी गई है।
News Reporter Kaise Bane
Tv पर बहुत सी बड़ी-बड़ी News Channel है। क्या आप भी Zee News जैसी बड़ी Channel के News Reporter बनना चाहते है तो Zee News Reporter Kaise Bane यह आपको आगे बताया जा रहा है।
दोस्तों आपको कुछ Creative करना पसंद है जिसके लिए आपने News Reporter बनने का रास्ता चुना है?.. तो यह बहुत ही शानदार रास्ता है आपके Career को सफल बनाने का।
चलिए जानते है News Reporter Kaise Bante Hai.
रिपोर्टर बनने की योग्यता
Educational Qualification की बात करे तो 12th आपको 50% के साथ पास करनी होगी। इसके बाद आप News Reporter Course कर सकते है आप चाहे तो 12th बाद या Graduation के बाद भी यह Course कर सकते है।
तो जानते है उन पत्रकार कोर्स के बारे में जो आपको News Reporter Banne Ke Liye करने होंगे।
Courses In Journalism After 12th (न्यूज़ रिपोर्टर कोर्स)
अब अगर आपने 12th पास कर ली है या Graduation कर लिया है तो इन टीवी रिपोर्टर कोर्स को कर सकते है। यह आपको न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए मदद करेंगे।
Bachelor Of Arts Journalism : यह Course 12th के बाद किया जाता है। इस Course में आपको Basic And Journalism के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जाती है। Bachelor Of Arts में Admission लेने के लिए आपको 50% के साथ 12th पास होना ज़रुरी है। इस Course का Duration 3 साल का होता है।
Bachelor Of Science – Animation And Multimedia : यह एक Technical Degree Course है, 12th में यदि आपके 50% है तो आप इस Course को कर सकते है। इस Course को करने पर आपको News Channel, Print Media इन बड़े पदों पर न्यूज़ रिपोर्टर जॉब्स मिल सकती है।
इस Course में आपको Animation, Multimedia के साथ-साथ Visual Editing, Graphics, Video Making आदि सिखाया जाता है।
Bachelor Of Journalism And Mass Communication : यह Course खासकर पत्रकारिता एवं उससे जुड़े दूसरे Subject से सम्बन्धित है इस Course में आपको Basic से लेकर Advance Journalism की जानकारी दी जाती है। जिसके बाद आप News Channel, Print Media, Reporter, Editor इन पदों पर नौकरी कर सकते है। इस Course को करने के लिए 50% के साथ आपका 12th पास होना ज़रुरी है।
यदि आप 12th पास है तो आप अपनी Stream के अनुसार इनमें से किसी एक Patrakar Ka Course Select कर सकते है। पत्रकारिता के लिहाज से “Bachelor Of Journalism And Mass Communication” एक सही Course है।
पत्रकारिता के लिए आपके पास यह योग्यता होना चाहिए। आप इन Course में से किसी एक Course को करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में नौकरी कर सकते है।
क्या आप Journalism का सिर्फ Diploma Certificate लेना चाहते है जिससे की आपको कम समय में ही इसकी जानकारी मिल सके।
Information Of Journalism Diploma Courses
यदि आप News Reporter बनने के लिए Diploma करना चाहते है तो आप Executive Diploma In Journalism कर सकते है। जो सिर्फ एक साल का Course होता है। इस Course को आप Graduation के बाद कर सकते है।
इसके अलावा आप इन जर्नलिस्ट कोर्स को भी कर सकते है।
- Ba Journalism And Mass Communication
- Ba Journalism
- Ba Journalism In English
- Master Of Communication And Journalism
- Ma In Journalism And Mass Communication
- Ma In Journalism
- Ph.D. In Journalism And Mass Communication
- M.Phil In Journalism And Mass Communication
Patrkar Diploma Course को करने के बाद आप कम समय में ही पत्रकारिता को अच्छे से समझ पाएँगे और यदि आप Graduation Complete कर चुके है और Master Degree करना चाहते है तो भी इस क्षेत्र में आपके लिए Course उपलब्ध है। जो आपको नीचे बताये गए है।
- Master Of Art (Journalism)
- Master Of Art (Mass Communication)
- Executive Diploma In Journalism
- Pg Diploma In Journalism And Mass Communication
- Pg Diploma In Broadcast Journalism
- Sports Journalism
- Photojournalism
- Fashion Journalism
- Investigative Journalism
- Business And Financial Journalism
यह तो हुई Course की बात लेकिन इतना ही काफी नहीं है आपके पास वो सभी Skills होना चाहिए जो एक Journalism के लिए जरुरी है।
एक नज़र यहाँ भी : UC News Par Views Kaise Badhaye – जानिए UC News Me Video Kaise Upload Kare हिंदी में!
News Reporter Banne Ke Liye Kya Kare
क्या आप में भी एक News Reporter बनने की Skills है ?.. या आपको लगता है की आपको और भी Skills की जरूरत है जो आपको पता नहीं है।
जिसकी वजह से आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ने से रुक रहे है तो आगे जानिए वो Skills.
- अपनी बात दूसरों को बताने का हुनर आप में होना चाहिए।
- शब्दों का सही Knowledge होना चाहिए की कब आपको क्या बोलना है।
- दूसरों को सुनने की आदत भी होना चाहिए अगर आप खुद ही बोलते रहेंगे तो यह एक Journalism के लिए अच्छा गुण नहीं है।
- सवाल करने की कला भी बेहतरीन होना चाहिए। तो आप जिससे सवाल कर रहे है वह उसका एकदम सही जवाब दे।
- किसी उलझन को सुलझाने की क्षमता होना चाहिए।
- इस Field में काम करने के लिए Confidence और Patience होना बेहद ज़रुरी है।
तो आपने जाना की News Anchor Banne Ke Liye Kya Kare अगर आप इन गुणों को अपना लेते है तो यह News Reporter बनने में आपकी बहुत मदद करेंगे।
दोस्तों Reporting सिर्फ एक तरह की ही नहीं होती है यह अलग-अलग Field के लिए होती है।
यह तो आपके लिए बहुत ही अच्छा है आपको जिस Field में Interest हो आप उसमें News Reporting कर सकते है।
Types Of Reporting
रिपोर्टिंग के प्रकार
क्या आप भी यही सोचते है की News Reporting करने के लिए आपको सभी तरह की News के लिए काम करना होगा जो आपको बहुत मुश्किल लगता है तो नहीं दोस्तों…
… Television पर यूँ तो सभी ख़बरें एक जैसी लगती है, लेकिन Reporter के लिए यह अलग होती है। News को Cover करने के लिए Reporter के Department बँटे होते है और वह अपने Department के लिए ही कार्य करता है।
तो यह है Reporting Ke Prakar…
- Political Reporting (राजनितिक रिपोर्टिंग) : इसमें Press Conference, संसद, विधानसभा, मंत्रालय, राजनीतिक पार्टियाँ और उसके नेता तथा दूसरे देशों की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।
- Business Reporting (व्यापारिक पत्रकारिता) : व्यापारिक और आर्थिक खबरों को लोगों तक पहुँचाना Business Reporting कहलाती है। Economy से जुड़ी तकनीकी बातें आम जनता से जुड़ी होती है, जिसका लोगों को सही से Knowledge नहीं होता है। सरकार का कौन सा आर्थिक कदम जनता के लिए लाभदायक होगा और कौन सा कदम नुकसान पहुँचाने वाला इसे सरल भाषा में Business और Economic News से जुड़े Reporter के द्वारा जनता तक पहुँचाया जाता है।
- Sports Reporting (खेल रिपोर्टिंग) : इसमें Reporter को Sports जैसे Cricket, Hockey, Football, Tennis जैसे लोकप्रिय खेलों की समझ होना चाहिए। Reporter को खेलों के तकनीकी शब्दों का भी ध्यान होना चाहिए। इस क्षेत्र के Reporter को Active रहने की ज्यादा जरुरत होती है।
- Crime Reporting (अपराध रिपोर्टिंग) : अपराध की खबर देने वाले Reporter को Ipc, Crpc की जानकारी रखना ज़रुरी होती है। इसके साथ ही यह भी ज़रुरी है की पुलिस प्रशासन में भी उसकी अच्छी पहचान हो। तो Crime Reporter Kaise Bane इसके लिए यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी।
- Film Or Cultural Reporting (फिल्म और सांस्कृतिक रिपोर्टिंग) : फिल्म और सांस्कृतिक ख़बरें ख़ास Reporter Cover करते है। इस पत्रकारिता में काम करने के लिए ज़रुरी है की Reporter को Cinema और Tv से जुड़ी सारी बातों की जानकारी हो। इसके अलावा देश-विदेश के Music, Dance और दूसरी Cultural Activities की जानकारी हो।
तो यह प्रकार होते है Reporting के जिसमें से आप अपने Interest के अनुसार Career बना सकते है।
क्या आपको पता है की अगर आप एक Journalist बन जाते है तो आपको क्या-क्या कार्य करने होंगे।
Journalist Duties
पत्रकार के कार्य
एक पत्रकार के रूप में आपको क्या काम करने होंगे जानते है आगे।
- Journalist का सबसे मुख्य कार्य News तैयार करना होता है। यह अपनी आसपास की घटनाओं पर News बनाते है।
- Reporter News Paper, Television एवं E-news के माध्यम से लोगों तक जानकरी पहुँचाते है।
- यह देश-दुनिया में हो रही घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी के बारे में सूचना प्रदान करते है।
- यह केवल सूचना और शिक्षा प्रदान करने तक ही सीमित नहीं है, इसका क्षेत्र बहुत विशाल हो गया है। यह लोगों का Entertainment करने के माध्यम के रूप में उभरकर सामने आया है।
- पत्रकारिता लोकतंत्र की सुरक्षा और बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है। नेता इसके माध्यम से जनता तक पहुँच पाते है। पत्रकारिता के माध्यम से उनके द्वारा किये गए कार्य को जनता तक पहुँचाया जाता है।
अब आप सोच रहे होंगे की एक अच्छी News कहाँ से और कैसे तलाश की जाए दोस्तों दुनिया में ऐसी बहुत सी समस्याएं है जिनमें वाकई में बदलाव लाने पर बहुत ध्यान देना होगा।
बस जरुरत है तो अपनी आँखों और कानों को चौकन्ना रखने की।
News Kaise Banaye
एक अच्छी News कैसे तलाशे ?
कुछ News ऐसी होती है जो कभी भी पुरानी नहीं होती। यह प्रत्येक दिन की समस्याएं है जो आमतौर पर देखी जाती है, जिन्हें आप News Stories में बदल सकते हो।
आइये डालते है इन पर एक नज़र…
- Internet का बढ़ता उपयोग।
- माता-पिता के झगड़ों का बच्चों पर असर।
- विद्यार्थियों के Homework ना करने पर शिक्षकों का गलत व्यवहार।
- Rap की घटनाएँ।
- राजनीतिक घटनाएँ।
- सड़क दुर्घटनाएँ।
- देश की अर्थव्यवस्था की खबरें।
- बढ़ती महंगाई पर News.
तो इस तरह आप इन Topics पर News बना सकते है जो हर दिन Trend में रहती है।
ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़े रहे, Interviews ले यह आपको News Stories ढूंढने में मदद करेगी।
अब आपके मन में यह बात आ रही होगी की अगर आप News Reporter बन जाते है तो आपकी Salary क्या होगी।
News Reporter Salary In India
न्यूज़ रिपोर्टर सैलरी
बहुत से लोगों को News Reporter का काम आसान लगता है लेकिन News Reporter बनना एक बड़ी Deal है जिसके लिए Reporters को बढ़िया Salary भी दी जाती है।
अगर News Reporter की एक Average Salary की बात करे तो News Reporter India में लगभग 15,700 रुपए तक होती है। इसमें भी Salary Job Category पर निर्भर करती है बहुत सी Popular Channel है जिसमें भी News Anchor Salary Package अलग-अलग होता है।
India के अगर Highest Paid News Anchor की बात करे तो उन्हें ₹1 करोड़ से ₹3 करोड़ तक Salary मिलती है जो की एक बहुत ही शानदार News Reporter Salary Structure है।
Conclusion
दोस्तों यहाँ आपने News Reporter के बारे में Full Information प्राप्त की। तो अगर आप भी News Reporter बनना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा।
News Reporter बनने में यह Post आपकी बहुत Help करेगी। इसमें आपने News Reporter से Related वो सभी जानकारी प्राप्त की जो आपके बहुत काम आएगी जैसे-
- News Reporter क्या है News Reporter कैसे बने।
- News Reporter बनने के लिए क्या करना होगा, News Reporter के Course.
- Reporting के प्रकार और कार्य के साथ ही News Reporter की Salary भी आपने जानी।
- Journalism Diploma Courses की जानकारी आपको पता चली।
- एक अच्छी News कैसे बनाए यह भी आपने जाना।
तो Friends कैसी लगी आपको यह Post Comment Box में Comment करके बताए और इसके साथ ही आपके कोई सुझाव है तो वो भी Comment करे।
अपने दोस्तों के साथ भी इस Post को Share करे जिससे की उन्हें News Reporter बनने में बहुत ही Help मिलेगी। Post Share करने के लिए आप Social Media जैसे- Facebook, Instagram, Whatsapp आदि की मदद ले सकते है।
Thank You.
BACHOLAR OF JURNLISM AND MASS COMUNICATIO cource 12th men arts hai to kya hm kr skte?